कदौरा नगर में चारों तरफ फैली गंदगी ही गंदगी
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
कदौरा नगर में गंदगी का अंबार गीलाबे से बजबज रही नालिया
आपको बता दें कि कदौरा नगर के कई मोहल्ले गंदगी से जूझ रहे हैं।सफाई कर्मी नहीं कर रहे सफाई वही भारी कचरे से भरे हुए नाले बीमारी का संकेत दे रहे हैं*
नाले भरने के कारण नालियों से पानी नहीं निकल पा रहा है वहीं लोगों का कहना है जब तक नाले की सफाई नहीं होगी इन नालियों से पानी नहीं निकलेगा
नगर पंचायत द्वारा नाले की सफाई नहीं हो रही है जिससे नालियां भी जाम है वही लोगों ने बताया कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी बताई गई है।
मगर नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह नगर पंचायत कदौरा से बात की तो बताया जल्द से जल्द सफाई कार्य कराया जाएगा
Comments
Post a Comment