दबंग लोगों ने पीड़ित महिला के साथ की मारपीट पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली में की शिकायत

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

जालौन: जालौन कोतवाली क्षेत्र के सींगपुरा निवासी नेहा पत्नी  कुंवर सिंह ने मंगलवार को जालौन कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि  हमारे खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है जिसमें हमारे गांव के ही     जगदीश व मलखान आए दिन निकलते हैं   जब हमने निकालने से  मना किया तो हमारे साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे इसके बाद जब हम घर पहुंचे तो जगदीश और मलखान घर के बाहर आ कर गाली गलौज करने लगे जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे घर के अंदर घुस कर हमारे साथ तमंचा के बल पर मारपीट कर दी  झगड़ा देख आसपास के बैठे लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाया इस मामले की खबर लगते ही पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली पहुंची जहां पर घटना की लिखित तहरीर जालौन पुलिस को दी महिला का आरोप है कि  हमारे कानों से सोने की झुमकी छीन ली और जान से  मारने कि धमकी देकर मौके से जगदीश और मलखान भाग गए जालौन पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

Comments