एक तरफ देश में जहां जनता से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए नए नए नियम कानून बनाए जा रहे हैं और सभी को यह हिदायत दी रही है कि मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के कुछ आला अधिकारी ही नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहें है। एक लूट के मामले में हो रही पीसी में सोशल डिस्टेंसिंग गायब। एसएचओ मड़ियाव दिखे बिना मास्क के पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। लगातार बढ़ रहे है कोविड-19 के मरीज। थाने में होने वाली पीसी की जिम्मेदारी होती है सर्किल के एसीपी की। लगातार लापरवाही बरसते हैं एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोर लापरवाही पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।
Saturday, May 30, 2020
डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा गरीब तबके लोगों को भोजन वितरण
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।
प्रतापगढ़।। जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम से हजारों जरूरतमंद लोग रोजाना सुबह शाम लाभान्वित हो रहे हैं। प्रवासी नागरिकों का आना निरन्तर जारी है। प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली अनेकों राज्यो की ट्रेनों से उतरने वाले प्रवासियों को बसों में लेे जाया जा रहा है। कुछ लोग अभी भी अपने साधनों से और पैदल भी आ रहे हैं। इन लोगो की सेवा के लिए नए आश्रम गोंदे पर सुबह से ही स्टाल लगा कर दिन भर में हजारों लोगों को भोजन कराया जाता है। कुछ गांवो में अभी भी जरूरतमंद है जिनके लिए भोजन गांवो में भी जाता है। प्रतापगढ़ शहर में जाने वाला भोजन अनवरत पहले जैसा ही चल रहा है। जिले की सदर,लालगंज अझारा,कुंडा, आसपुर देवसरा इकाइयां उसी तरह से लोगो को भोजन कराने मै कार्यरत है वर्तमान तापमान की गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा अब भोजन के साथ पानी का भी प्रबन्ध किया गया है। नए आश्रम पर बसों से आने वाले में पानी लेने वाले
प्रवासियों की संख्या अधिकतर रहती है। भोजन के साथ पानी का प्रबंध देखकर अति प्रसन्न है।
लोगो के मन में बाबा जयगुरुदेव के प्रति अपार श्रद्धा की भावना दिख रही है।।
लखनऊ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर लगातार काम कर रही तालकटोरा पुलिस को मिली सफलता
पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
राजधानी लखनऊ एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के द्वारा लगातार क्राइम की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे किंग अभियान में तेज तर्रार थाना प्रभारी तालकटोरा धनन्जय सिंह को मिली कामयाबी इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार जो लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था। तालकटोरा पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर शातिर लुटेरे को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का किया बरामद शातिर लुटेरे कुलदीप पर पहले भी की मुकदमे दर्ज है इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह के नेतृत्व में एस आई विजय कुमार सिंह व तालकटोरा पुलिस टीम को मिली कामयाबी
रामपुर में नंबरों के आधार पर खोले जाएंगे बाज़ार
दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-लॉक डाउन के चौथे चरण में बाहरी इलाको में बाजार खोलने के बाद अब प्रशासन ने शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में बाजार नंबरों के आधार पर खोंलने का फैसला लिया है। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारी कर ली है। लॉक डाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने 64 दिन बाद कल से बाजार खोल दिए हैं। पहले दिन शहर के बाहरी इलाके में बाजार खोले गए थे। अब शनिवार से शॉपिंग मॉल व घने बाजार खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल, बड़े शो रूम व घना बाजार खोला जायगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक शहर के राजद्वारा, मिस्टन गंज, सराफा बाजार, गुरुद्वारा रोड, सीआरपीएफ रोड पर।दुकानों को नम्बरों के आधार पर खोला जायेगा। दुकानों पर नम्बर डाले जा रहे हैं। इसके अलावा दुकानों को खोंलने के लिए नंबर निर्धारित किया गया है। प्रत्येक दुकानों को सप्ताह में दो दिन दुकान खोलने के आदेश दिया गया है।