Thursday, June 4, 2020

बालागंज चौकी इंचार्ज विजय सिंह का सराहनीय कार्य खोई हुई बच्ची को 1 घण्टे में उसके परिवार से मिलाया




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर और बालागंज चौकी प्रभारी ने खोयी हुई बच्ची को 1 घंटे मे खोज निकाला बालागंज पुलिस ने यासमिन पति समसुद्दीन पता हिंद काम्प्लेक्स स्कूल बालागंज जिनकी पुत्री फरहीन जिसकी आयु 3 साल थी। वो बाला गंज से आज शाम को गुम हो 

गयी थी। जिसके बाद उसके पिता के द्वारा बाला गंज चौकी मे तहरीर दी गयी। तहरीर के 1 घंटे के भीतर बाला गंज चौकी इनचार्ज विजय सिंह और ठाकुर गंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा के और उनके 2 कांस्टेबल जावेद इकबाल और  मनोज कांस्टेबल की मदद से सधन अभियान चलाकर बची को खोज लिया गया जिसके बाद बच्ची के परिवार वालों को बुलाकर बालागंज चौराहे पर प्रमोद कुमार मिश्रा के द्वारा बच्ची के परिवार को सौंप दिया गया पुलिस प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।


 

 



 

समाजसेवी मिर्जा अकील बेग  ने पत्रकारों को किया सम्मानित

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी समाजसेवी मिर्जा अकील बेग  ने कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों को सम्मानित किया। पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी मिर्जा अकील बेग ने कहा जिस तरह कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं, उस तरह विभिन्न चैनलों के पत्रकार भी अपनी परवाह ना करते हुए कवरेज करते हुए इस बीमारी की सही जानकारी लोगों को पहुंचाने मैदान में डटे हुए हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है हमारे पत्रकार भाइयों का हौसला अफजाई किया जाना चाहिए। आज हमने यादव न्यूज़ पेपर एजेंसी के संचालक व N भारत न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रशान्त यादव व उनके सहपाठी व टीम मेम्बर हर्षवर्धन यादव को सम्मानित किया है।और उन तमाम पत्रकारों को बधाई देते हुए कोरोना जैसे संकट की घड़ी में फील्ड में आकर खबरें लेते है। उन सभी पत्रकारों को मेरा तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद व आभार इस अवसर पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग,कवि ताहिर चाँद,मिर्जा चाँद,आशिफ (आशु) व अन्य लोग उपस्थित थे

 

एक और नवविवाहिता दहेज के लालच में मौत के घाट चढ़ने से बची




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी में जहां एक तरफ केंद्र एंव राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है और उसके लिए कड़े कानून भी बना रही है । इसके बावजूद भी लखनऊ में थाना नाका अंतर्गत बसीरत गंज के रहने वाले इरफान, सानू, फैजान, सलमान आदि ससुरालियों ने एक नवविवाहिता लड़की आइसा को सरेआम बेरहमी से पीटा,  एसीपी के हस्तक्षेप के बाद नाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया ।

  लड़की का मायका राधा ग्राम बरफ खाना थाना ठाकुरगंज का है उनके परिवार जनों का कहना है की  आईशा के ससुराल वाले उसको दहेज को लेकर के  लड़ाई किया  और  बहुत ही बेरहमी से मारा और जान से मारने की कोशिश की पीड़िता ने तहरीर नाका थाना में दिया थाने में उसकी को सुनवाई नहीं की गई । मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया ।


 

 



 

विद्युत विभाग की अपील    

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस करोना से आपको और हमें मिलकर लड़ना है। विगत दो माह में लोक डाउन की अवधि में विद्युत विभाग द्वारा आप सभी को बेहतर विद्युत आपूर्ति  देने का पूर्ण प्रयास किया है फिर भी यदि कहीं कमी रह गई हो तो हमे क्षमा करे।परन्तु यह भी कटु सत्य है कि विद्मुत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या मे कमी आई है।वर्तमान में शर्तों के साथ लोक डाउन समाप्ति की तरफ बढ रहा है। अब आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है विद्मुत विभाग को बिजली खरीदने के लिए धन की आवश्यकता है। अतःआपको बेहतर  विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए आपका दायित्व है कि आप विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से, निकट के किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर , विभागीय कैश काउंटर पर निशुल्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तत्काल जमा करे जिससे हम निरन्तर आपकी सेवा कर सके। किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन 1912 पर कंप्लेंट दर्ज कराएं ।                 ‌