Sunday, June 7, 2020

परिवार कल्याण वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में किया गया वृक्षारोपण

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उ0प्र0 पुलिस फैमली वेलफेयर एसोसिएशन वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परिवार कल्याण की अध्यक्षा परिरू गौतम पत्नी शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक, रामपुर तथा आकांशा पत्नी सत्यजीत गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र स्वार एवं सीमा पत्नी अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा वृक्षारोपण के सम्बंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस परिवारजनों एवं बच्चों को प्रकृति के महत्व, धरती की हरियाली बढाने के लिए, अपने आसपास पेड पौधे लगाने, पेड पौधों के बचाव तथा अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड पौधें लगाने के बारे में बताया गया। साथ ही पानी के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी कि आवश्यकता के अनुसार ही पानी का उपयोग किया जाये। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में उपस्थित बच्चों का नाटय, चित्रकला, कविता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा बच्चों द्वारा खराब चीजे जैसे प्लास्टिक के डब्बों इत्यादि का अच्छे से उपयोग कैसे किया जा सकता है। खराब चीजों का उपयोग कौन सा देश सबसे अच्छा मैनेजमेंट करता है एवं कैसे करता है के बारे में भी संवाद किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उत्साहवर्द्धन हेतु परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमती परिरू गौतम जी द्वारा औषधिय पौधे प्रदान किये गये।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों की नर्सरी से आये विषेशज्ञ श्री तेजपाल द्वारा औषधिय पौधों से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी कोNGO प्रभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर 




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

जगदीशपुर/अमेठी जगदीशपुर कस्बे के व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी को NGO प्रभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज , प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, भाजपा विधायक गैसडी , अर्पण गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष NGO का व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी का आभार व्यक्त किया वही आनंद सिंह प्रधान,अभय प्रताप सिंह मटियारी,राघवेंद्र तिवारी उतलेवा,डा प्रदीप तिवारी, रामहेत वैश्य, वीरेन्द्र द्विवेदी, अनीत प्रताप सिंह,शिवराज मिश्रा,आदि लोगो ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।


 

 



 

बहुत ही शानदार रहा शनिवार की शाम होने वाला द्वितीय आनलाइन कवि सम्मेलन 




प्रतापगढ़ । धर्म सम्राट करपात्री स्वामी जी महाराज के वंशज भटनी निवासी युवा श्रृंगार कवि सौरभ ओझा के संयोजन मे आनलाइन कालिंग के माध्यम से 100 से अधिक साहित्य प्रेमी श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओज के सुप्रसिद्ध कवि अंजनी अमोघ ने किया । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बलिया जिले के समाजसेवी ज्ञान प्रताप भारती ने कार्यक्रम की सरहना की और सदैव समाज से जुड़े कार्य करने की तनमयता दिखाते हुए समाज के साथ सदैव खडे रहने का संकल्प लिया और प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ कवि महादेव मिश्र बमबम ने पढा नाम रोशन करें अपने घर गाँव का, देश की शान दस दिशि बढ़ाते रहें । प्रसिद्ध हास्यकवि संदीप सरारती ने पढा किसी की कुंडली में राहु केतु शनि बैठे हमारे कुण्डली मे बैठे है प्रधान जी । संयोजक सौरभ ओझा ने पढ़ा तुम हमे हम तुम्हें याद आते रहेंगे, गीत मे गढ हम तुम्हे गुनगुनाते रहेगें और मै मजबूत नहीं मजदूर हू ।ओजकवि अंजनी अमोघ ने मजदूरों पर पढा मेरा दर्द सुनो मैं बोल रहा भारत का भाग्यनिर्माता हूँ,खुले आसमान के नीचे का पूरा इतिहास बतलाता हूँ । बिहार से जुड़े मनीष मोहक ने पढा न मुझको कभी ग़म अता कीजिएगा, कसम है खुदा की वफा कीजिएगा । ओज कवि हरिबहादुर हर्ष ने पढा राजनीति के लुटेरे लूलते हैं शोषितों को, हिंसकों का राज कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कवि व पत्रकार अनूप त्रिपाठी ने पढा राम समझ रहमान समझ ले धर्म समझ ईमान समझ ले,मंदिर कैसा मस्जिद कैसी ईश्वर का सब स्थान समझ ले । संरक्षक सुरेंद्र तिवारी सागर रहे, कार्यक्रम को राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ के छात्रों द्वारा बहुत समर्थन मिला। विशेष आभार प्रधान अशोक सिंह ने व्यक्त किया कार्यक्रम का प्रेम मिश्रा, बीरू मिश्रा, अनूप सिंह, निश्चितकुमार, विवेक, गौरव, राहुल, सत्यम आदि ने भरपूर आनंद लिया।


 

 




विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने बाटे माक्स




 

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

शुकुल बाजार अमेठी। कोरोना वायरस के बचाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने मवैया चौराहे पर स्थित सपा कार्यालय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को माक्स वितरित किया। माक्स वितरित करने पर उन्होंने कहा कोरोना वायरस विस्तृत महामारी बन चुकी है इस महामारी से दूर रहने के लिए एक ही उपाय है सावधानी  ही इसका इलाज है इसके बचाव के लिए माक्स लगाएं और साबुन तथा सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रहे। उन्होंने कहां सभी कार्यकर्ता कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में लॉक डाउन होने के कारण जरूरी खाने पीने की चीजें खरीदने में असमर्थ है। उनको यथाशक्ति के अनुसार मदद करें और उन्होंने कहा आज संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंस का पालन करें समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धुले आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राज भवन पाल राजकुमार यादव सपा जिला सचिव भवानी पाल परवेज अहमद पत्रकार बंधु कुलदीप शुक्ला अखिलेश शुक्ला सुरजीत यादव दिनेश तिवारी सुशील मिश्रा राजेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।