Sunday, June 7, 2020

अमरत्व का फल

महात्मा बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक और महान समाज सुधारक थे। इनका वास्तविक नाम सिद्धार्थ था। इनको गौतम के नाम से भी पुकारा जाता था। आगे चलकर ये बुद्ध के नाम से अपने अनुयायियों व दुनिया में प्रसिद्ध हुए।इनके जीवन से जुड़ी एक लोकप्रिय लघुकथा है एक दिन एक किसान बुद्ध के पास आया और बोला, ‘महाराज, मैं एक साधारण किसान हूं। बीज बोकर, हल चला कर अनाज उत्पन्न करता हूं और तब उसे ग्रहण करता हूं । किंतु इससे मेरे मन को तसल्ली नहीं मिलती। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे मेरे खेत में अमरत्व के फल उत्पन्न हों। आप मुझे मार्गदर्शन दीजिए जिससे मेरे खेत में अमरत्व के फल उत्पन्न होने लगें।’बात सुनकर बुद्ध मुस्कराकर बोले, ‘भले व्यक्ति, तुम्हें अमरत्व का फल तो अवश्य मिल सकता है किंतु इसके लिए तुम्हें खेत में बीज न बोकर अपने मन में बीज बोने होंगे?’ यह सुनकर किसान हैरानी से बोला, ‘प्रभु, आप यह क्या कह रहे हैं? भला मन के बीज बोकर भी फल प्राप्त हो सकते हैं।’बुद्ध बोले, ‘बिल्कुल हो सकते हैं और इन बीजों से तुम्हें जो फल प्राप्त होंगे वे वाकई साधारण न होकर अद्भुत होंगे जो तुम्हारे जीवन को भी सफल बनाएंगे और तुम्हें नेकी की राह दिखाएंगे।’ किसान ने कहा , ‘प्रभु, तब तो मुझे अवश्य बताइए कि मैं मन में बीज कैसे बोऊं?’ बुद्ध बोले, ‘तुम मन में विश्वास के बीज बोओ, विवेक का हल चलाओ, ज्ञान के जल से उसे सींचो और उसमें नम्रता का उर्वरक डालो। इससे तुम्हें अमरत्व का फल प्राप्त होगा। उसे खाकर तुम्हारे सारे दु:ख दूर हो जाएंगे और तुम्हें असीम शांति का अनुभव होगा।’ बुद्ध से अमरत्व के फल की प्राप्ति की बात सुनकर किसान की आंखें खुल गईं। वह समझ गया कि अमरत्व का फल सद्विचारों के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।

                        वास्तव में यदि हमें अमरत्व का फल चाहिए तो हमें मन में  सद्विचार,विवेक,ज्ञान आदि को जगह देनी होगी तभी हम इस संसार में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

 

 

            रुपेश कुमार श्रीवास्तव 'रजत'

 

 

थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा, 01 अदद गड़ासा (आला कत्ल) व लूट का ट्रैक्टर मय रोटावेटर, 01 अदद मोबाइल व पर्स, रुपये 700 नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी विजय कुमार सिंह

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.06.2020 को राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1. मनीष यादव पुत्र सुरेश यादव, 2. मनोज मिश्रा पुत्र रघुपति मिश्रा को हिम्मतगढ़ नहर के पास से ट्रैक्टर स्वराज 744 FE मय रोटावेटर के साथ समय 05:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । ट्रैक्टर के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 04.06.2020 को मुरारपुर गांव के पास एक खेत में अकिंत सैनी को मारकर ट्रैक्टर लेकर भाग गये थे तथा अमेठी बाईपास पर किनारे खड़ा कर दिये थे जिसे आज हम दोनों लोग प्रतापगढ़ रिश्तेदार के यहां छिपाने जा रहे थे । अभियुक्त मनोज मिश्रा की तलाशी से 01 पर्स बरामद हुआ जिसमें कुल 700 रुपये व अंकित सैनी का आधार कार्ड बरामद हुआ । पूछने पर बताया कि अंकित सैनी को मारने के बाद उसकी जेब से पर्स निकाल लिया था जिसमें कुल 2100 रुपये थे, शेष रूपये खर्च हो गये । अभियुक्त मनीष यादव की तलाशी से 02 अदद मोबाइल बरामद हुआ जिसमें काले रंग का सैमसंग मोबाइल अंकित सैनी का बताया, जिसे मारने के बाद उसकी जेब से निकाल लिया था और सिम को तोड़कर फेंक दिया था । हम दोनों ने मिलकर गड़ासे से अंकित सैनी को मारकर ट्रैक्टर लेकर भाग गये थे । अभियुक्तों की निशानदेही पर हिम्मतगढ़ नहर पुलिया के पास झाड़ी से आला कत्ल गड़ासा बरामद हुआ । अभियुक्तों ने अंकित सैनी की हत्या कर ट्रैक्टर मय रोटावेटर, मोबाइल व पर्स सहित रुपये लूटने की बात स्वीकार की । जिस सम्बन्ध मु0अ0स0 223/20 धारा 302,404 भादवि में धारा 394,411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई । थाना संग्रामपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

 

वादी राकेश कुमार सैनी पुत्र रामसुमेर सैनी नि0 गंगौली पुरना मटेरा थाना अमेठी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा लड़का अंकित कुमार आज दिनांक 04.06.2020 को दोपहर 12 बजे दिन घर से ट्रैक्टर लेकर किसी अंजान के फोन करने पर मुरारपुर ग्रामसभा भुसहरी के लिये निकला था, गंगौली चौराहे पर थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि आपके पुत्र की लाश मुरारपुर के पास मकूनपुर पुरवा में खेत में पड़ी है । मैंने मौके पर जाकर देखा तो अंकित की लाश पड़ी थी, मोबाइल व ट्रैक्टर गायब था । जिस सम्बन्ध में थाना संग्रामपुर पर मु0अ0स0 223/20 धारा 302,404 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

 

 


मनरेगा कन्वर्जेंस विभागों को विकास भवन सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 6 जून 2020, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभुनाथ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मनरेगा कन्वर्जेंस विभागों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समस्त कार्यदायी संस्था, पीडब्ल्यूडी, लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग, शारदा खंड 41,49 उद्यान विभाग मत्स्य विभाग के अधिशासी अभियंता एवं समस्त अवर अभियंता प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा योजना से अन्य कार्य संस्थाओं द्वारा कार्य कराए जाने के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसे सहायक अभियंता डीआरडीए अजय श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री मोइन अहमद द्वारा प्रदान किया गया

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कन्वर्जेंस विभागों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए मनरेगा से प्रवासी श्रमिकों सहित जॉब कार्ड धारक परिवारों को कार्यों पर नियोजित करने के निर्देश दिए गए।उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्री आशुतोष दुबे एवं उपायुक्त श्रम रोजगार मीनाक्षी ने भी कन्वर्जंस विभाग को कार्य कराने व एमआईएस एवं मस्टररोल निर्गत करने तथा भुगतान संबंधी प्रक्रिया के  संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

 


मा. सांसद जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-स्वरोजगार संगम- अमेठी (e-SS) का किया शुभारंभ

जनपद अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी" बनाने हेतु 21000 लाभार्थियों को 150 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य।

06 जून 2020 तक 6500 लाभार्थियों को 35.87 करोड़ का ऋण वितरित।

आज शुभारंभ के अवसर पर एनआईसी में डीएम व सीडीओ ने लाभार्थियों को सौपें प्रतीकात्मक चेक।

अमेठी 06 जून 2020, आज अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित  ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी (e-SS) का मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया। इस योजना अंतर्गत जनपद अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी" बनाने के उद्देश्य से 21000 लाभार्थियों को 150 करोड़ रूपए का ऋण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके क्रम में 6 जून 2020 तक कुल 6500 लाभार्थियों को 35.87 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। आज शुभारंभ के अवसर पर एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने 11 लाभार्थियों को 01 करोड़ 12 लाख 9 हजार रुपये ऋण का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने बैकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने मानवता और समाज के लिए अभूतपूर्व संकट खड़ा किया है, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च 2020 से 4 फेस में लाकडाउन की घोषणा किया। पिछले कुछ महीनों में जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां न्यूनतम रही। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और आम जनमानस को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न कदम उठाए, मा. सांसद जी ने कहा  की जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंक नए उद्यमियों को और किसानों की नकदी की कमी को ऋण के माध्यम से पूरा करें। e-SS अमेठी का मुख्य ध्येय *"वोकल फॉर लोकल"* के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाना है, साथ ही मा. सांसद जी ने  बैंकों को सलाह दिया कि भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के सभी निर्देशों का अनुपालन करें, e-SS अमेठी ऋण की सुविधा देने के साथ ही  व्यक्तियों,  किसानों, रेहड़ी, पटरी वालों और उद्यमियों को ऋण सुविधा का प्रस्ताव भी देगा और उन्हें इस संबंध में जागरूक करेगा। जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी का आत्मानिर्भर भारत बनाने का सपना पूरा किया जा सके। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त अन्मय कुमार मिश्रा क्षेत्रीय प्रमुख रायबरेली, डॉ. रामजस यादव मुख्य महाप्रबंधक/संयोजक एसएलबीसी उत्तर प्रदेश, विमल कुमार गुप्ता एलडीएम अमेठी, विनय शर्मा एलडीएम रायबरेली, रवि प्रकाश मिश्रा क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख एवं बैंकों के जिला समन्वयक सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।