कानपुर नगर, थाना बर्रा क्षेत्र के मेहरबान सिंह के पुरवा इलाके के रायपुरवा में बर्रा पुलिए द्वारा एक मकान में चल रहे
सैक्स रैकेट का भांडा फोड किया गया है। इस मकान में एक पोर्टल की आड में बडे पैमान पर देह व्यापार का काम किया
जा रहा था, जिसकी कोई जानकारी या सुराग क्षेत्रीय लोगों को नही था। खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
पूरे मामले में बर्रा पुलिस द्वारा दो युवियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
देह व्यापार मामले में बताया जाता है कि इसका संचालक पोर्टल की आड मेें काम करता था और वाट्सअप
ग्रुप के सहारे इस धंधे को चला रहा था। गु्रप के माध्यम से युवतियों की फोटो डाली जाती थी फिर सौदा कर उन्हे बुलवाये गये
ठिकानो पर भेजा जाता था। बताया जाता है कि काॅलगर्ल पहले रायपुरवा के इसी मकान मंे आती थी, जिसके बाद इन्हे भेजा
जाता था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समय के हिसाब से डील होती थी जहां ढाई से तीन हजार रूपये तक
लिया जाता था वहीं पूरी रात के लिए 9 हजार रूपये लिये जाते थे साथ ही कुछ कमीशन सौदा कराने वाले को भी दिया जाता
था। पुलिस की जानकारी में आये मामले के बाद इस मकान में छापेमारी कर पोर्टल संचालक दो युवतियो सहित 6 लोगों को गिरफ्तार
किया गया। बताया जाता था कि पकडे गया संचालक अपना नाम मुन्ना सिंह बताया। वहीं बर्रा-8 निवासी विमलेश तिवारी तथा
हंसपुरम निवासी नीरेन्द्र सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गये। मौके पर पेनकार्ड, कुछ एटीम व कई मोबाइल बरामद किये गये।
Sunday, January 12, 2020
सैक्स रैकेट का हुआ भांडाफोड
विद्युत तार की चपेट में आने से मजदूर युवक की मौत
पुरानी रंजिश के चलते दिया इस घटना को अंजाम
कैसे सीखें हिन्दी टाइपिंग
Typing Tips
Hands
Your wrist, elbows and keyboard should be on the same horizontal plane, and at a 90 degree angle to your upper arms.
Sitting
There should be at least two inches between the front of the seat and the back of your knees. Your feet should be flat on the floor.
Screen
The top of your screen should be near eye level.
Base positions of fingers
Place your hands on the keyboard. Hold your thumb on the "Space Bar", first finger of left hand on the "F" and first finger of right hand on the "J".
Fingers
Don't look at the keys when you type. Just slide your fingers around until they find the home row marking.
Relax
Don't hammer on the keys. Try using the minimum force possible.
Upper/Lower
To switch between upper/lower case use always opposite hand.
Rhythm
हिन्दी टाइपिंग
टंकण गति प्राप्त करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रायः यह देखा गया है कि विद्यार्थी की टंकण गति होते हुए भी उसकी गति टेस्ट में नहीं निकलती है जिसका कि मूल कारण टाइपराइटिंग के नियमों की भली प्रकार से जानकारी न होना है। अतः कुछ नियम नीचे दिये जा रहे हैं जिन्हें छात्र याद कर अमल में लावें-
(क) विद्यार्थी को हिन्दी व अंग्रेजी टंकण में पूर्णविराम, प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मयबोधक चिन्ह को शब्द के तुरन्त बाद लगाकर दो स्पेश छोड़ना चाहिए अन्यथा आधी गलती मानी जायेगी।
या हिन्दी टंकण में यदि विद्यार्थी ने पूर्णविराम, प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मय बोधक चिन्ह के प्रयोग में एकरूपता अपनायी है तो गलती नहीं मानी जायेगी। अंग्रेजी टाइपिंग में फुलस्टाप (.) प्रश्नवाचक चिन्ह, विस्मय बोधक चिन्ह को शब्द के तुरन्त बाद लगाकर दो स्पेश छोड़ने का नियम पूर्ववत लागू रहेगा।
(ख) कामा (,) के पहले कोई स्पेश नहीं छोड़ना चाहिए बाद में एक स्पेश छोड़ना चाहिए।
(ग) दो शब्दों के बीच में यदि डैस आता है तो डैस के पहले या बाद में स्पेश नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा आधी गलती मानी जायेगी जैसे देश-विदेश।
(घ) प्रत्येक पैराग्राफ के लिए समान स्थान छोड़ना चाहिए अन्यथा एक गलती मानी जायेगी।
विधि:
टाइप करने के लिए दोनों हाथों की आठों अंगुलियों का प्रयोग किया जाता है तथा स्पेश छोड़ने के लिए दायें हाथ के अंगूठे का प्रयोग करते हैं।
निर्देशक पंक्तिः
की बोर्ड में चार पंक्तियां होती हैं सबसे नीचे से ऊपर वाली पंक्ति को ;
द्ध गाइड लाइन कहते हैं। टाइप मशीन की किसी भी लाइन के अक्षर को छापने के बाद अंगुलियाँ फौरन यथा-स्थान अर्थात ‘‘गाइड लाइन’’ पर वापस आ जानी चाहिए।
गाइड लाइन: े क िह श् य स ा
टाइप कैसे आरम्भ करें -
सर्व प्रथम की बोर्ड पर बायें हाथ की कनिष्ठा को े की मात्रा पर रखेंगे एवं अनामिका को क, पर तथा मध्यमा को ,ि पर तर्जनी को ह, पर रखेंगे और दाहिने हाथ की कनिष्ठा को श् पर रखेंगे एवं अन्य अंगुलियों को क्रमशः य स ा पर रखेंगे। एक - एक ‘‘की’’ को स्पर्श करके टाइप करेंगे जिस प्रकार अभ्यास नीचे दिया गया है, बायें हाथ से अक्षर टाइप करने के बाद दायें हाथ के अंगूठे से एक स्पेश छोड़ना चाहिए।
अभ्यास -1
निम्न अभ्यास को कम से कम 3 दिन टाइप करें।
ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा
ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा ेकहि श्यसा
अभ्यास -2
नीचे दिये गये अभ्यास को इस प्राकर टाइप करना चाहिए। बांयी कनिष्ठा से ;अं वाली बिन्दीद्ध एवं े टाइप करें ;अंग वाली बिन्दी टाइप करने के बाद एक स्पेश छोड़ेंद्ध एवं े बायी तर्जनी से ह एवं ी टाइप करना चाहिए तथा दायीं कनिष्ठा से ;शब्दों के मध्य में लगने वाली बिन्दीद्ध एवं श् तथा दायी तर्जनी से ा एवं र टाइप करना चाहिए।
ं े कहिीह श्यसारा ं े कहिीह श्यसारा
ं े कहिीह श्यसारा ं े कहिीह श्यसारा
ं े कहिीह श्यसारा ं े कहिीह श्यसारा
अभ्यास -3
निम्न शब्द के चार पंक्तियों में अभ्यास कीजिए -
कार काक सार सिंह हार राय रंक
हरि हारे सेक कही सहारा रही सीर
हेर कंकर किया सिरा रिहा सारी राह
सराय के.के.सी. केसर किसी किराया कोरा सरकार
उपर्युक्त अभ्यास को टाइप करने के बाद विद्यार्थी को नीचे दिये हुए वाक्य को 5 पेज अवश्य टाइप करना चाहिए।
हिंसा की राह से सरकार को हरि सही करें।
अभ्यास-4
टाइप मशीन में नीचे से तीसरी पंक्ति का अभ्यास करने के लिए यह जानना आवश्यक है कि आठों अंगुलियों अपने पूर्ववत स्थान ;गाइड कीजद्ध पर रखेंगे तथा ऊपर की पंक्ति के प्रत्येक अक्षर को छापने के बाद पुनः अपने स्थान पर रखेंगे तथा ऊपर की पंक्ति के प्रत्येक अक्षर को छापने के बाद पुनः अपने स्थान पर लौटती रहेंगी।
बायें हाथ की कनिष्ठा से ु तथा ू की मात्रा छापेंगे ु ;उ की मात्रा छापने के बाद एक स्पेश छोड़कर ;ऊद्ध की मात्रा टाइप करेंगे। तथा अन्य अंगुलियों से क्रमशः मतजल टाइप करें इसी प्रकार दायें हाथ की कनिष्ठ से , ;कामाद्ध ख् तथा अन्य अंगुलियों से चवपन टाइप करें।
ु ू मतजल ,ख्चवपन ु ू मतजल ,ख्चवपन
ु ू मतजल ,ख्चवपन ु ू मतजल ,ख्चवपन
अभ्यास -5
उपर्युक्त अभ्यास को टाइप करने के बाद विद्यार्थी को नीचे दिये हुए वाक्य को 5 पेज अवश्य टाइप करना चाहिए।
जल जल तल वन जय मत तज
तन मन पल नल कल लय सच
मून चुन तिलक माया पीली रानी पानी
मूरत सूरत तुमको नीली जीवन चुनना वीरता
पारसी मुलायम लालची नायक कलकल पलपल परिवार
अभ्यास -6
सबसे नीचे की पंक्ति के अक्षरों को टाइप करने के लिए पहले अंगुलियों को ‘‘गाइड की’’ पर रखेंगे तथा बायें हाथ की कनिष्ठ से ्र ;रद्ध तथा अन्य अंगुलियों से क्रमशः गबअइ टाइप करेंगे इसी प्रकार दायें हाथ की कनिष्ठा से ध् तथा अन्य अंगुलियों से क्रमशः ण्एउद टाइप करेंगे, प्रत्येक अक्षर टाइप करने के बाद अंगुलियाँ ‘‘गाइड कीज’’ पर वापस पहुंचती रहेंगी।
्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद
्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद ्रगबअइ ध्ण्एउद
अभ्यास-7
उपर्युक्त अभ्यास को टाइप करने के बाद विद्यार्थी को नीचे दिये हुए वाक्य को 5 पेज अवश्य टाइप करना चाहिए।
गद वेद दग दब उब एग एवं दंग
अद पंक पक उन इन बच बल दन
बिजली अकेली बिक्री मिस्र ऐनक बेसन गूजर गूलर
बीमार जामुन तितली लेजर वीलर हासिया पलिया सून
शलजम मलमल कसरत अजीविका अग्रसर मेहमान रहमान बनारस
अभ्यास -8
सबसे ऊपर वाली पंक्ति का अभ्यास
बायंे हाथ की कनिष्ठा से एवं ृ ;बिन्दी के बाद एक स्पेशद्ध से आरम्भ करते हुए ृ2345 को टाइप करेंगे उसके बाद दाँये हाथ की कनिष्ठा से .0 आरम्भ करते हुए क्रमशः 98765 को टाइप करेंगे। प्रत्येक गिनती टाइप करने के बाद अंगुलियां गाइड कीज पर पहुंचेगी।
ृ 12345 . 09876 ृ 12345 . 09876 ृ 12345 . 09876
ृ 12345 . 09876 ृ 12345 . 09876 ृ 12345 . 09876
अभ्यास -9
निम्न अभ्यासों को पांच - पांच पेज करें।
यह अभ्यास ‘‘कैप्स लाॅक’’ दबाकर टाइप करें
। ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र । ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र । ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र
। ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र । ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र । ै क्थ्ल्भ् ष्रूस्ज्ञश्र अभ्यास -10
सभ्य हिस्सा सिक्का क्या हास्य मस्ती शोर
थाल कैसा विद्या बौना चैराहा मरुभूमि पृथ्वी
अभ्यास -11
फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न् फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न् फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न्
फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न् फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न् फ ॅ म्त्ज्ल् द्वक्ष्व्प्न्
अभ्यास -12
फल मन सम्मान क्षार आवंला
गाॅंव वहांॅ यहांॅ मन्द म्यान
अभ्यास - 13
र् ग्ब्टठ घ्झडछर् ग्ब्टठ घ्झडछर् ग्ब्टठ घ्झडछ
र् ग्ब्टठ घ्झडछर् ग्ब्टठ घ्झडछर् ग्ब्टठ घ्झडछ
अभ्यास-14
घर गंगा बब्बू झाग झरना
खण्ड इन्टर डाकिया टब पर्व
दण्ड मूर्ति धूर्त तीर्थ टाटा
अभ्यास -15
सबसे ऊपर वाली पंक्ति का अभ्यास कैप्स लाक दबाकर
् ! / रु $: ऋ द्ध ; ’ - ् ! / रु $: ऋ द्ध ; ’ -
् ! / रु $: ऋ द्ध ; ’ - ् ! / रु $: ऋ द्ध ; ’ -
अभ्यास -16
)षि बु(ि क्रु( यो(ा
अतः स्वतः ड्रम बृजेश
लिफ्ट कम-कम )तु कः
अभ्यास -17
दिसम्बर अक्टूबर भारतवर्ष पल्लव पग्गड़ दिग्गज यथार्थ ग्राहक भ्रमण टमटम वाक्य शक्तिशाली प्रभावशाली बलशाली श्र(ापूर्वक बलपूर्वक चरणामृत प्रकृति ज्वालामुखी पर्वत इतिहास राजनीतिज्ञा स्वस्थ व्यापारी विश्वविद्यालय केन्द्र केन्द्रीय स्वार्थी नगण्य पर्याप्त उपरान्त उपर्युक्त निर्देशक अनुसचिव महामंत्री प्रधानमंत्री संचार मंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।
आत्मिक सुख ब्रह्मज्ञान में है किन्तु ब्रह्मज्ञान पूरे सद्गुरु के बिना नहीं प्राप्त हो सकता। लाखों ब्रह्माणों से भी परे दूर अति दूर जहाँ तक कि साधारण मनुष्य कल्पना भी नहीं कर सकता, लाखों पातालों से भी नीचे जहाँ तक कि जीव सोच भी नहीं सकता, यह परम पूज्यनीय सर्वव्यापी हाजिर हजूर रमा हुआ राम व्यापक है, कोई भी स्थान इस परम पुरुष से खाली नहीं है। जैसा कि राम चरित मानस में अंकित है।
व्यापकु एकु ब्रह्म अविनासी, सत् चेतन घन आनन्द रासी।
अस प्रभु हृदय अछत अविकारी, सकल जीव जगदीन दुखारी।
सूरज चाँद सितारे अनगिनत ब्रह्माण्ड, जल, वायु, पृथ्वी, अग्नि इसी अविनाशी महाप्रभु के अन्तर्गत एवं भय में है। इसी परम ज्योति को जानने का नाम ब्रह्मज्ञान है। यद्यपि इसे जानना बहुत कठिन प्रतीत होता है परन्तु पूरन सतगुरु के लिए यह बिल्कुल ही सरल है। जैसा कि महापुरुषों नें फरमाया है।
अब प्रश्नों की बौछार बुद्धि को झकझोरने लगती है कि इसे कैसे जाना जाय? लौकिक किसी भी कला की जानकारी उस कला के ज्ञाता द्वारा हो पाती है फिर यह तो ब्रह्मज्ञान है इसकी जानकारी किसी ब्रह्मज्ञानी के जरिये से ही हो सकती है। शोक मोह संदेह भ्रम के कुतर्कों से हटकर कभी विचार करना चाहिए कि जब सिर जन हार ने संसार में प्रत्येक का जोड़ा बनाया है जैसे कि सुख दुख, पाप पुण्य दिन रात आदि इसी प्रकार यदि अधूरे रहवर हैं तो पूरे रहवर भी निश्चित ही है। बस जिन खोजा तिन पाइयाँ वाली कहावत चरितार्थ है।
MS-DOS secret and/or unknown commands
Below is a listing of MS-DOS commands that are not listed in any available help manual or in the commands syntax or are commonly unknown commands. Many of these commands that are known can be very useful when using MS-DOS, while some of the other commands are unknown and/or appear to do nothing.
Please use these commands cautiously, some of the commands can erase data and/or erase data without warning.
ATTRIB , The command is short for ATTRIB -a -h -r - s *.* (removes all attributes of a file).
BACKUP /HP Unknown
DIR , This lists all files including hidden files, does not work in Windows 95 / 98 / NT / 2000.
DIR ... Lists all directories that do not have extensions. In Windows 95 / Windows 98 will list the contents of the directories previous to the directory currently in.
DOSKEY /APPEDIT Utilize doskey functions in MS-DOS command utilities such as edlin and debug.
DOSKEY /COMMAND Unknown
DOSKEY /PERMANENT Unknown
DOSKEY /SCRSIZE Unknown
DOSKEY /XHISTORY Unknown
FDISK /MBR Recreates the Master Boot Record See CH000175 for additional information.
FDISK /PRI See FDISK Page for additional information.
FDISK /EXT See FDISK Page for additional information.
FDISK /LOG See FDISK Page for additional information.
FDISK /Q Prevents fdisk from booting the system automatically after exiting fdisk.
FDISK /STATUS Shows you the current status of your hard drives.
FORMAT /AUTOTEST Formats the hard drive without any prompting.
FORMAT /BACKUP Like /AUTOTEST but it will ask you for a volume label.
FORMAT /Z:n Command used with FDISK supporting FAT32, used to specify the cluster size in bytes where n is multiplied by 512.
MEM /A or /ALL Adds a line into the MEM command tells the available space in HMA.
RESTORE /Y Unknown
RESTORE /Z Unknown
SET DIRCMD=0 Will make all directories hidden however still accessible, to get them back SET DIRCMD=
SHARE /NC Unknown
TRUENAME When placed before a file, will display the whole directory in which it exists.
VER /R Tells you the Revision and if DOS is in HMA.
DOS TOP 10 COMMANDS
Below is a listing of the top 10 MS-DOS commands most commonly used and that you will most likely use during a normal DOS session.
1. cd 2. dir
3. copy 4. del
5. edit 6. move
7. ren (rename) 8. deltree
9. cls 10. format
TOP 10 COMMAND PAGES
Below is a listing of the top 10 MS-DOS command pages by the amount of times they have been accessed on the Computer Hope server.
1. fdisk 2. format
3. copy 4. xcopy
5. dir 6. cd
7. deltree 8. net
9. Ansi 10. ping
How do I create a Windows shortcut key?
Question:
How do I create a Windows shortcut key?
Answer:
Create a shortcut
1. Open the folder or directory that contains the program you wish to create a shortcut for.
2. Right-click on the program and click Create Shortcut.
3. This will create a shortcut named "Shortcut to <your program>" in the directory you are in. If you wish to rename this shortcut, right-click the file and click rename.
4. Once the above steps have been completed, you can copy or cut this shortcut and paste it anywhere to execute this program.
Assign shortcut key to that Windows shortcut
Once the shortcut has been created to assign a shortcut key to that Windows shortcut follow the below steps.
1. Right-click the shortcut and click Properties.
2. Click the Shortcut tab.
3. Click in the Shortcut key box and press a letter. For example, if you press "p" the shortcut key will automatically be made Ctrl + Alt + P. Which means if saved when pressing Ctrl and Alt and "P" all at the same time will run that shortcut.
Additional information:
· See our shortcut key dictionary definition for additional information about this term and related links.
· Additional information about creating a Windows shortcut can be found on document CH000739.
· See tip1 for information about create a shortcut key for a web page.
Command Name Shortcut Keys
All Caps CTRL+SHIFT+A
Annotation ALT+CTRL+M
App Maximize ALT+F10
App Restore ALT+F5
Apply Heading1 ALT+CTRL+1
Apply Heading2 ALT+CTRL+2
Apply Heading3 ALT+CTRL+3
Apply List Bullet CTRL+SHIFT+L
Auto Format ALT+CTRL+K
Auto Text F3 or ALT+CTRL+V
Bold CTRL+B or CTRL+SHIFT+B
Bookmark CTRL+SHIFT+F5
Browse Next CTRL+PAGE DOWN
Browse Previous CTRL+PAGE UP
Browse Sel ALT+CTRL+HOME
Cancel ESC
Center Para CTRL+E
Change Case SHIFT+F3
Char Left LEFT
Char Left Extend SHIFT+LEFT
Char Right RIGHT
Char Right Extend SHIFT+RIGHT
Clear DELETE
Close or Exit ALT+F4
Close Pane ALT+SHIFT+C
Column Break CTRL+SHIFT+ENTER
Column Select CTRL+SHIFT+F8
Copy CTRL+C or CTRL+INSERT
Copy Format CTRL+SHIFT+C
Copy Text SHIFT+F2
Create Auto Text ALT+F3
Customize Add Menu ALT+CTRL+=
Customize Keyboard ALT+CTRL+NUM +
Customize Remove Menu ALT+CTRL+-
Cut CTRL+X or SHIFT+DELETE
Date Field ALT+SHIFT+D
Delete Back Word CTRL+BACKSPACE
Delete Word CTRL+DELETE
Dictionary ALT+SHIFT+F7
Do Field Click ALT+SHIFT+F9
Doc Close CTRL+W or CTRL+F4
Doc Maximize CTRL+F10
Doc Move CTRL+F7
Doc Restore CTRL+F5
Doc Size CTRL+F8
Doc Split ALT+CTRL+S
Double Underline CTRL+SHIFT+D
End of Column ALT+PAGE DOWN
End of Column ALT+SHIFT+PAGE DOWN
End of Doc Extend CTRL+SHIFT+END
End of Document CTRL+END
End of Line END
End of Line Extend SHIFT+END
End of Row ALT+END
End of Row ALT+SHIFT+END
End of Window ALT+CTRL+PAGE DOWN
End of Window Extend ALT+CTRL+SHIFT+PAGE DOWN
Endnote Now ALT+CTRL+D
Extend Selection F8
Field Chars CTRL+F9
Field Codes ALT+F9
Find CTRL+F
Font CTRL+D or CTRL+SHIFT+F
Font Size Select CTRL+SHIFT+P
Footnote Now ALT+CTRL+F
Go Back SHIFT+F5 or ALT+CTRL+Z
Go To CTRL+G or F5
Grow Font CTRL+SHIFT+.
Grow Font One Point CTRL+]
Hanging Indent CTRL+T
Header Footer Link ALT+SHIFT+R
Help F1
Hidden CTRL+SHIFT+H
Hyperlink CTRL+K
Indent CTRL+M
Italic CTRL+I or CTRL+SHIFT+I
Justify Para CTRL+J
Left Para CTRL+L
Line Down DOWN
Line Down Extend SHIFT+DOWN
Line Up UP
Line Up Extend SHIFT+UP
List Num Field ALT+CTRL+L
Lock Fields CTRL+3 or CTRL+F11
Macro ALT+F8
Mail Merge Check ALT+SHIFT+K
Mail Merge Edit Data Source ALT+SHIFT+E
Mail Merge to Doc ALT+SHIFT+N
Mail Merge to Printer ALT+SHIFT+M
Mark Citation ALT+SHIFT+I
Mark Index Entry ALT+SHIFT+X
Mark Table of Contents Entry ALT+SHIFT+O
Menu Mode F10
Merge Field ALT+SHIFT+F
Microsoft Script Editor ALT+SHIFT+F11
Microsoft System Info ALT+CTRL+F1
Move Text F2
New CTRL+N
Next Cell TAB
Next Field F11 or ALT+F1
Next Misspelling ALT+F7
Next Object ALT+DOWN
Next Window CTRL+F6 or ALT+F6
Normal ALT+CTRL+N
Normal Style CTRL+SHIFT+N or ALT+SHIFT+CLEAR (NUM 5)
Open CTRL+O or CTRL+F12 or ALT+CTRL+F2
Open or Close Up Para CTRL+0
Other Pane F6 or SHIFT+F6
Outline ALT+CTRL+O
Outline Collapse ALT+SHIFT+- or ALT+SHIFT+NUM -
Outline Demote ALT+SHIFT+RIGHT
Outline Expand ALT+SHIFT+=
Outline Expand ALT+SHIFT+NUM +
Outline Move Down ALT+SHIFT+DOWN
Outline Move Up ALT+SHIFT+UP
Outline Promote ALT+SHIFT+LEFT
Outline Show First Line ALT+SHIFT+L
Overtype INSERT
Page ALT+CTRL+P
Page Break CTRL+ENTER
Page Down PAGE DOWN
Page Down Extend SHIFT+PAGE DOWN
Page Field ALT+SHIFT+P
Page Up PAGE UP
Page Up Extend SHIFT+PAGE UP
Para Down CTRL+DOWN
Para Down Extend CTRL+SHIFT+DOWN
Para Up CTRL+UP
Para Up Extend CTRL+SHIFT+UP
Paste CTRL+V or SHIFT+INSERT
Paste Format CTRL+SHIFT+V
Prev Cell SHIFT+TAB
Prev Field SHIFT+F11 or ALT+SHIFT+F1
Prev Object ALT+UP
Prev Window CTRL+SHIFT+F6 or ALT+SHIFT+F6
Print CTRL+P or CTRL+SHIFT+F12
Print Preview CTRL+F2 or ALT+CTRL+I
Proofing F7
Redo ALT+SHIFT+BACKSPACE
Redo or Repeat CTRL+Y or F4 or ALT+ENTER
Repeat Find SHIFT+F4 or ALT+CTRL+Y
Replace CTRL+H
Reset Char CTRL+SPACE or CTRL+SHIFT+Z
Reset Para CTRL+Q
Revision Marks Toggle CTRL+SHIFT+E
Right Para CTRL+R
Save CTRL+S or SHIFT+F12 or ALT+SHIFT+F2
Save As F12
Select All CTRL+A or CTRL+CLEAR (NUM 5) or CTRL+NUM 5
Select Table ALT+CLEAR (NUM 5)
Show All CTRL+SHIFT+8
Show All Headings ALT+SHIFT+A
Show Heading1 ALT+SHIFT+1
Show Heading2 ALT+SHIFT+2
Show Heading3 ALT+SHIFT+3
Show Heading4 ALT+SHIFT+4
Show Heading5 ALT+SHIFT+5
Show Heading6 ALT+SHIFT+6
Show Heading7 ALT+SHIFT+7
Show Heading8 ALT+SHIFT+8
Show Heading9 ALT+SHIFT+9
Shrink Font CTRL+SHIFT+,
Shrink Font One Point CTRL+[
Small Caps CTRL+SHIFT+K
Space Para1 CTRL+1
Space Para15 CTRL+5
Space Para2 CTRL+2
Spike CTRL+SHIFT+F3 or CTRL+F3
Start of Column ALT+PAGE UP
Start of Column ALT+SHIFT+PAGE UP
Start of Doc Extend CTRL+SHIFT+HOME
Start of Document CTRL+HOME
Start of Line HOME
Start of Line Extend SHIFT+HOME
Start of Row ALT+HOME
Start of Row ALT+SHIFT+HOME
Start of Window ALT+CTRL+PAGE UP
Start of Window Extend ALT+CTRL+SHIFT+PAGE UP
Style CTRL+SHIFT+S
Subscript CTRL+=
Superscript CTRL+SHIFT+=
Symbol Font CTRL+SHIFT+Q
Thesaurus SHIFT+F7
Time Field ALT+SHIFT+T
Toggle Field Display SHIFT+F9
Toggle Master Subdocs CTRL+\
Tool SHIFT+F1
Un Hang CTRL+SHIFT+T
Un Indent CTRL+SHIFT+M
Underline CTRL+U or CTRL+SHIFT+U
Undo CTRL+Z or ALT+BACKSPACE
Unlink Fields CTRL+6 or CTRL+SHIFT+F9
Unlock Fields CTRL+4 or CTRL+SHIFT+F11
Update Auto Format ALT+CTRL+U
Update Fields F9 or ALT+SHIFT+U
Update Source CTRL+SHIFT+F7
VBCode ALT+F11
Web Go Back ALT+LEFT
Web Go Forward ALT+RIGHT
Word Left CTRL+LEFT
Word Left Extend CTRL+SHIFT+LEFT
Word Right CTRL+RIGHT
Word Right Extend CTRL+SHIFT+RIGHT
Word Underline CTRL+SHIFT+W
Audio Editing
[F1] : Selection tool
[F2] : Envelope tool
[F3] : Editing tool
[F4] : Zoom tool
[F5] : Timeshift tool
[F6] : Multi tool
[D] : Cycle tool forward
[A] : Cycle tool backward
General Commands
[Ctrl] + [Z] : Undo
[Ctrl] + [Y] : Redo
[Ctrl] + [Shift] + [Z] : Redo(Mac/Unix)
[Ctrl] + [X] : Cut
[Ctrl] + [C] : Copy
[Ctrl] + [V] : Paste
[Ctrl] + [K], [Delete] : Delete
[Ctrl] + [L] : Silence
[Ctrl] + [D] : Duplicate
[Ctrl] + [A] : Select all
[Z] : Find Zero crossings
Navigation And Playback [Space] : Play/stop
[Shfit] + [Space], [L] : Loop
[P] : Pause
[R] : Record
[1] : Preview 1 second
[B] : Play from cursor to selection
[Ctrl] + [1] : Zoom in
[Ctrl] + [2] : Zoom normal
[Ctrl] + [3] : Zoom out
[Ctrl] + [F] : Fit in window
[Ctrl] + [Shift] + [F] : Fir vertically
[Ctrl] + [E] : Zoom to selection
[Ctrl] + [I] : Import audio
[Ctrl] + [B] : Create label
[Ctrl] + [R] : Repeat last effect
ठाकुर विशम्भर सिंह इण्टर कालेज गुरूकुल से निकली बेल शिक्षा का उजाला फैला रही है पिछडे़ इलाके गुजैनी जमीदार परिवार ने 1992 में डाली थी गांव में नींव
कानपुर। कुछ ही शख्शियतें ऐसी होती हैं, जो तमाम संसाधन मौजूद होने के बावजूद भी समाज के लिए कुछ ऐसा करने की ललक लिए कदमतार कंरने से जरा भी नहीं चूकते हैं। जिससे वे रहे न रहें उनका नाम समाज में इतिहास बन चुका होता है। ऐसा ही एक नाम गुजैनी के एक समय के जमीदार ठाकुर विशम्भर सिंह आज भले ही हमारे बीच न हों किन्तु उनके नाम का ठाकुर विशम्भर सिंह इण्टर कालेज आज भी गुजैनी व आस पास के इलाकों में शिक्षा का एक बड़ा केन्द्र बना हुआ है। जिससे निकलकर प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए आगे की प्रगति का रास्ता तय करते हैं।
ठाकुर विशम्भर सिंह की प्रेरणा से ही उनके पुत्र ठाकुर देवेन्द्र सिंह जो इस इण्टर कालेज के प्रबन्धक भी हैं तथा पुत्रवधू श्रीमती सत्या सिंह ने 1992 में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े गुजैनी में ही अपनी पैतृक की सम्पत्ति में तुलसी मेमोरियल स्कूल के नाम से एक गुरूकुल खोला। अपने बाद जमीदार ठाकुर विशम्भर सिंह की 1994 में मौत के बाद उनकी प्रेरणा की वजह से इस स्कूल का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया गया। दिवंगत ठाकुर साहब हमेशा अपने बेटे-बहू से कहा करते थे कि पैसों के अभाव में किसी बच्चे की शिक्षा नहीं रूकनी चाहिए।
इसी मूलमंत्र के सहारे यह विद्यालय आज भी गुजैनी रविदासपुरम अम्बेडकरपुरम सरायमीता, पतरसा आदि तमाम इलाके का सबसे सस्ता इण्टरकालेज बना हुआ हैै। उसके बावजूद जिन परिवारों के पास इतनी कम फीस भी मुहैया नहीं हो पाती है। उनके बच्चों की शिाक्षा रोकी नहीं जाती। जिसका परिणाम यह है कि स्कूल में सैकड़ों की तादात में बच्चे हैं। मात्र इण्टर मंे ही विज्ञान वर्ग में 100 व कला वर्ग में 130 बच्चें हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नर्सरी से 12वीं तक चलने वाली कक्षाओं में कितने बच्चे होंगे। अश्चर्य की बात यह है कि माध्यमिक बार्ड हाई स्कूल इण्टर की परीक्षाओं में यहां का परिणाम एक समय से शतप्रतिशत ही रहता है। खास तौर पर वह बच्चे जिन्होंने 6वीं से इण्टर तक का कार्यकाल यहीं पूरा किया है वे बड़े ही मेधावी निकलकर अच्छे-अच्छे संस्थानों में कार्यरत हैं।
यहां की प्रधानाचार्य श्रीमती सत्या सिंह बताती हैं कि उनका उद्देश्य कम फीस पर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है जो मूलमंत्र उनके ससुर दे गये थे। उन्हीं के पद चिन्हों पर यह स्कूल चल रहा है। जिससे कभी बीज के रूप में डाला गया। यह विद्यालय आज पेड़ बन चुका है। इसी की शतप्रतिशत सफलता को देखकर अपने ससुर के नाम पर प्राइमरी तक का इंग्लिश मीडियम टी.वी.एस. एजूकेशन सेन्टर भी खोला गया है। जो सफलता की सीढ़िंयां चढ़ने लगा है। उन्होंने बताया कि बच्चोें की बेहतर शिक्षा के लिए इण्टरमीडिएट वाले स्कूल में ही 22 शिक्षाकों का स्टाफ है। हालाकि उन्हें इस बात का मलाल अवश्य है कि उनके शिक्षकों की इतनी अधिक मेहनत के बाद भी उच्च वर्ग के बच्चे यहां नहीं आ पाते हैं। फिर भी हम गरीब निहत्थे बच्चों को उनके मुकाबले में खड़ा करने की कम कोशिश नहीं कर रहे हैं।