Thursday, April 30, 2020

जांच के नाम पर हो रही.धन उगाही प्रशासन अंजान




बाराबंकी सिरौलीगौसपुर जहां सरकार इस कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में गरीब जनता की लगातार मदद कर रही है जनता की सेवा के लिए तत्पर है इतना ही नही बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार जिला अधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चन्द्रा भी लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं।और लगातार जनता को शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रहें।तो वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश को मानने को कुछ निजी डायग्नोस्टिक सेंटर तैयार नही पूरी तरह से सरकार के सपनों पर पानी फेर रहें पूरी तरह प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडा़ते नज़र आ रहे हैं.बताते चलें बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत कस्बा बदोसरांय में बने प्राईवेट अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बदोसरांय में गरीबों के साथ हो रही लूट खोरी अल्ट्रासाउंड के नाम पर किसी से 450 रुपये तो किसी 350 रुपये सहित.अधिक पैसों की होती है वसूली।वहां के पी•आर•ओ करता है अभद्र व्यवहार पी•आर•ओ के रहते हुए महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी अभद्रता पूर्वक गरीब जनता के साथ अभद्र व्यवहार करतें हैं.और तो और लोगों से ज्यादा रुपये भी लीए जातें हैं.इसमें कुछ दूसरे जिलों के लोग सम्मलित हैं।जो शायद प्रतिबंधित जांचों की तरफ संकेत करती है।खैर जांच का विषय है यह सेंटर नया खुलते ही सरकार को  बदनाम करने में जुट गया है यहां के कर्मचारी कहतें इस अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के मालिक सांसद व नेता हैं हम लोग कुछ भी करें कोई कुछ कर नही सकता. खैर यह भी जांच का विषय है इतना ही नहीं इस सेंटर में खुलेआम उड़ाई जा रही.है शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार प्रशासन अपील कर रहा है शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखें भीड़ से बचें लेकिन अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर के कर्मचारी शोषल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नही। जब इन सब चीजों की कवरेज पत्रकार. के द्वारा की.जाने लगी तो सेंटर के कर्मचारियों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया ।


 

 



 

लोडर वाहन की टक्कर से युवक की मौक़े पर मौत 

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

थाना करहल क्षेत्र के अंतर्गत इटावा- मैनपुरी रोड़ पर आगरा एन्ट्री टोल के सामने ग्राम नगला अनूप के पास समय करीब 4:15 AM  पर मैक्स पिकप नम्बर UP 84 T 8259 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए शौच के लिए  जा रहे  सर्वेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र ज्योत सिंह  उम्र करीब 42 वर्ष निवासी नगला अनूप थाना करहल मैनपुरी को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई , शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही हेतु पुलिस बल सहित मॉर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेज दिया गया है मौके  पर क्रेन के माध्यम से दुर्घटना करने वाले वाहन को निकलवाया गया व चालक हिरासत में ले लिया ।
     मौके  क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा  मय पुलिस बल के पहुँचे ।

 

समाजसेवी अर्पित शुक्ला ने जरूरतमंदों को बांटा खाद्य सामग्री




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रियांशु मौर्य

रानीगंज/प्रतापगढ़ 

वर्तमान दौर की भयावह स्थिति के महामारी के दृष्टिगत जहां पूरे राष्ट्र के हर जनमानस के लिए करोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने को लेकर वायरस के योद्धा से जंग की जीत को लेकर देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया अभूतपूर्व ऐतिहासिक कदम लाकडाउन का पालन कराया जाना साथ ही स्वागत करना ही हमारी पूरी तरह से बचाव का कारण बन सकता है; इसी क्रम में पूरे राष्ट्र के लोगों द्वारा असहाय गरीबों व जरूरतमंदों को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है|जिसमें से एक समाजसेवी अर्पित शुक्ला भी हैं जिनके नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन साबुन मार्क्स ही नहीं बल्कि, आपातकालीन स्थिति में दवा का भी मदद किया है| उन्होंने लोगों को अपने घर पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता किया है| और ग्रामीणों को अपने मोबाईल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया क्योंकि यह सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं|और इस बीमारी से बचने के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया तथा उन्होंने अपने तरफ से हर एक व्यक्ति को अपने तरफ से जो हो सके मदद किए साथ में उनके सहयोगी गण

रवि यादव, पंकज यादव, बच्चा यादव, गौरव मौर्य, अर्चित यादव अतुल कुमार, आदि लोग हैं


 

 



 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विधायक ने मरीजों को वितरित किये मास्क



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए सांडी विधानसभा विधायक प्रभाष कुमार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी व सुरसा में मास्क व साबुन वितरित किये व लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी में मरीजो  को कोरोना को लेकर जानकारी दी और घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। इस दौरान विधायक द्वारा लोगों को मास्क व साबुन भी वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, आदि के लिए भी सलाह भी दी। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।अस्पताल में विधायक ने आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी व्यवस्थाये सही पायी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक मनोज सिंह ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व सोशल डिस्टेंसिग को भी ध्यान रखने को कहा व लोगो  को जागरूक किया।अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है व सभी को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है।इसके साथ ही विधायक प्रभाष कुमार ने एम्बुलेंसकर्मियों को सम्मानित भी किया इस दौरान डॉ हेमन्त राव, विधायक प्रतिनिधि शिवम पांडे,केबी सिंह,गौरव ठाकुर,,डॉ एलेक्स चांद,पंकज अग्निहोत्री सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।