Monday, August 3, 2020

रोपन छपरा से रतनपुरा परासी मार्ग पर जलजमाव आवागमन बाधित




मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

जनपद देवरिया क्षेत्र लार के ग्राम सभा रतनपुरा तथा परासी चक लाल को जाने वाली रोपन छपरा मुख्य मार्ग  पर काफी जलजमाव हो गया है  जलजमाव के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि गंडक नदी के पानी का सतह  ऊपर होना तथा गढ़वा में पुलिया को बंद होना , इधर से पानी नदी के तरफ नहीं जा रही है क्योंकि नदी का पानी जो है इससे ऊपर है, लगातार बारिश से जल का स्तर बढ़ते बढ़ते पूरे रोड पर आ गया है।आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है यह जमाने से आ रही है, यहां के लोग शुरू से ही इस समस्याओं को झेलते आरहे हैं जब इस गांव का रोड का निर्माण शुरू हुआ  तो काफी हर्ष था   कि हमारे यहां किसी तरह रोड बन जाए लेकिन रोड बना भी तो पता नहीं  इस गांव के किसी अनुभवी  व्यक्ति से पूछा गया कि नहीं, अगर किसी से पुछा गया होता  तो सायद यह समस्या  देखने को नहीं आती। क्योंकि इस गांव के सभी लोगों को यह पता है कि कितना पानी आता है। फेलहाल लोगों का आना जाना दुश्वार है। अगर किसी की तबीयत खराब हो तो वह उसी ग्राम सभा के गौरा पांडे के रास्ते से किसी तरह निकलते है  ऐसा ही पानी का बढ़ाना रहा तो वह भी रास्ता बहुत जल्द बंद हो जाएगा।  ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव ने कहा कि इसकी शिकायत लेखपाल से कि है तथा लेखपाल द्वारा निरीक्षण भी किया गया है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक  इस मार्ग को और ऊंचा नहीं किया जाएगा तब तक इस प्रकार की परिस्थितियां  आती रहेंगी, इसका निजात तभी मिलेगा जब  इस मार्ग कोऔर ऊपर  किया जाएगा । भगवान ना करे इस समय किसी की तबीयत खराब हो वर्ना उसे दवा कराने ले जाने के लिए काफी समस्या खड़ी हो जाएगी और पानी के जमाव के वजह से  जान भी गवांना पड़ सकता है। वैसे  भी इस गांव  में आला अधिकारियों की नजर कम रहती है कुछ जिम्मेदार लोग कह देते हैं कि रोपन छपरा  के बाद  उधर बिहार पड़ जाता है। जबकि सत्यता यही है यूपी बिहार बॉर्डर पर यह 2 गांव स्थित है रतनपुरा और परासी चकला चकलाल जो युपी के देवरिया जनपद के  लार ब्लॉक में पड़ता है अब तो इन  गांवों का विकास और कम हो जाएगा  लोगों को यह उम्मीद थी कि खरवनिया जाने वाली वाली गंडक नदी पर पुल इसी मार्ग पर  बनेगी परंतु वह  किसी अन्य  रास्ते चला गया जिसको लेकर  ग्रामीण चिंतित हैं एक तो इस वैश्विक महामारी को लेकर  गांव के  मजदूर वर्ग के लोग गांव पर ही हैं जो लार बाजार जाकर अपना रोजी रोटी का कार्य करते हैं पानी को लेकर परेशान नजर आ रहे है।


 

 




अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन आप सभी अपने घरों में जलाएं  दीपक -आनंद पियूष उपाध्याय




मुकतेशवर दूबे ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आनंद पियूष उपाध्याय ने सभी जनता से अपील किया है कि अयोध्या में 5 अगस्त को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर  के निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर आप सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन कर अपने गांव  घर  मोहल्ले और मंदिरों में दीपक जलाकर शंख और घंटी बजाने के लिए प्रेरित करें 5 अगस्त को अयोध्या नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ आर एस एस के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत भी अयोध्या जाएंगे।  पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है।


 

 




 


बरहज क्षेत्र के सरयू नदी में क्रेन सहित बह गए जेई व नौ कर्मचारी






मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

देवरिया सलेमपुर:- सरयू नदी की तेज धारा में बरहज के मोहन सेतु निर्माण में लगे अवर अभियंता (जेई) समेत नौ कर्मचारी क्रेन के साथ बह गए। तीन किलोमीटर दूरी पर क्रेन रेत में फंस गई। काफी प्रयास के बाद कर्मचारियों को बचाया गया। रविवार को दो नाव उन्हें लाने के लिए भेजी गई, लेकिन वह भी रेत में फंस गई। मौके पर ही कर्मचारियों ने डेरा डाल रखा है। सोमवार को बड़ी नाव की व्यवस्था कर क्रेन लाने का इंतजाम किया जाएगा।

वर्तमान समय में मोहन सेतु का निर्माण चल रहा है। शनिवार को अवर अभियंता श्रीराम सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, क्रेन आपरेटर रमन, राजकुमार, मेठ चंद्रशेखर, कर्मचारी मुसाफिर, नारायण उपाध्याय व दो निजी कर्मचारी क्रेन पर काम कर रहे थे, अचानक क्रेन नदी की धारा में बह गई, क्रेन के साथ ही कर्मचारी भी बहने लगे। इसके बाद उन्हें बचाने का प्रयास शुरू हुआ। लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर जाकर क्रेन बिनटोलिया रेता में फंस गई। इसके बाद किसी तरह कर्मचारियों को बचाया गया। रविवार को अवर अभियंता अवधेश सिंह के नेतृत्व में एक मोटर बोट समेत दो नावें क्रेन निकालने के लिए गई, लेकिन वह भी रेत में फंस गईं।


 

 



 



तटबन्ध में रिसाव, युद्ध स्तर बंधे की मरम्मत जारी

मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

मेहरौना घाट (देवरिया)

विकास खण्ड लार का दक्षिणी एवं पूर्व छोर दो नदियों से धीरा हुआ है, जो बरसात के दिनों में बन्धों को बाढ़ का खतरा मड़राने लगता हैखास के घाघरा नदी के तटबन्द को कहा खतरा  होने की संभावना होता है । ये ऐसी नही है जिसकी  भयावहता 1998 में लोग झेल भी चुके है।  घाघरा व छोटी गण्डक के संगम पर के किनारे एक गांव बस है जिसका नाम है चुरिया इसके कई छोटे छोटे टोले भी है। जिसमे चुरिया तोला, मायापुर ,व मानीपुर । आज दोनों नदी उफान पर है ,। इसी क्रम में चुरिया के समाजसेवी मुन्ना सिंह द्वारा बंधे में रिसाव की सुचना बाढ़ खण्ड देवरिया को दी गयी, सूचना पाकर एस डी ओ अशोक कुमार द्विवेदी एवं जे ई नागेन्द्र प्रताप सिंह अपने लव लस्कर के साथ उक्त स्थान पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया ,साथ ही युद्ध स्तर से कम पर लग गए सम्बाददाता के द्वारा जब उक्त स्थल का जायजा लिया गया तो बाढ़ खण्ड देवरिया की टीम पूरे मनोयोग से लगी थी। रिसाव के जगह पर 3 फिट गहरा ,4 चौ०, 9 फिट लम्बा बालू कंक्रीट से जाली बनाया गया था, और बोरी में मईTई भरकर तटबन्ध को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था, पूछे जाने पर बाढ़ खण्ड देवरिया के मेठ ने बताया की 3.5 किमी की पूरी लम्बी बंधे पर रात भर ड्यूटी करनी है जिसमे बंधे का निरीक्षण होगा , कही भी कोई रिसाव की गुंजाइश नही है, तीन को रात भर  बंधे पर जायजा लेने है हम एवं पूरी टीम लगे हुए है कहीं भी रिसाव नही होने दिया जाएगा।

 

 

भाई -बहन के बीच अमीट रिस्ता है रक्षाबंधन का त्यौहार 




मुकतेशवर दूबे ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

   खुखुन्दू, (देवरिया)

     माथे पर टिका, कलाई पर राखी, मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार, रक्षा के वचन संग बहन को उपहार, यही है रक्षाबंधन का त्यौहार ये पंक्तियां सही ही कही गई है। सावन पूर्णिमा को मनाया जाने वाला भाई-बहनों के बीच स्नेह का पर्व रक्षाबन्धन इस साल सावन के आखिरी सोमवार 3 अगस्त को पड़ा। इस साल रक्षाबन्धन पर सावन पूर्णिमा व श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बना था। यह बहुत ही उत्तम संयोग है। रक्षा बंधन पर बन रहे ये संयोग बहुत ही लाभदायक होंगे। इस दिन तीन  विशेष संयोग बनने पर बहन-भाइयों को विशेष लाभ मिला। ज्योतिषों के अनुसार भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार बहुत खास रहा, क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बना था। इस त्योहार में बहनें हफ्ता दिन पहले से ही रक्षा बंधन की तैयारी में जुट गई थी। कोरोना संक्रमण के बीच त्योहार को यादगार बनाने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां कर रही थी। भाई के लिए स्पेशल राखी खरीदा जा रहा था। बाजार में मिलने वाला राखी का महत्व केवल प्रतीकात्मक धा। शास्त्र की बात करें तो रक्षाबंधन के दिन भाईयों की कलाई पर बाजार से खरीदे राखी के बजाय रक्षासूत्र बांधना श्रेयकर है। वैदिक रक्षासूत्र के लिए दूब, अक्षत, चंदन, सरसो और केसर और रेशम या पीले रंग के सूती का साफ कपड़ा की आवश्यक्ता होती है। दूब, अक्षत, केसर, चंदन, सरसो को गंगाजल से शुद्ध कर रेशम या पीले रंग के सूती कपड़े में बांध लें। सुविधा और पंडित के राय के अनुसार पांच चीज के अलावा रक्षासूत्र में हल्दी, कौड़ी, गोमती चक्र भी डाल सकते हैं।

     इस त्योहार में भाई बहन का प्रेम बहन बढ़ाने के लिए विपरित धर्म व जाति के भाई बहनों का रक्षाबन्धन महत्वपुर्ण होता है। इन भाई बहनों का यह त्योहार बेसब्री से इन्तेजार किया जाता है। खुखुन्दू में पिछले 10 बर्षों से चांदनी परवीन अपने हिन्दु भाई सोमनाथ गुप्ता को राखी बाँधती है। निधि व स्वेता अपने मुस्लिम भाई अयान अहमद को राखी बॉघती है। जो हिन्दु मुस्लिम के कट्टरता को ठेगा दिखाती है।


 

 




खुखुन्दू में 3 और कोरोना मरीज भारी दहशत 






मुकतेशवर दूबे ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

  खुखुन्दू (देवरिया)

       पिछले सोमवार को  स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना मरीज के सूची में खुखुन्दू बाजार में पूर्व कोरोना मरीज विद्यानंद 71 वर्ष का नाम सूची में आने से लगभग 4 दर्जन गांव में दहशत का माहौल था ही। पून: आठवे दिन सोमवार को विद्यानन्द के पूत्र ओमप्रकाश तथा बहू सूमन व बगल के गॉव जैतपुरा मे 2 मरीज पहले से आज तिसरा मरीज अब्दुल मुलतवी का नाम कोरोना मरीज की सूची में नाम आने भारी दहशत हो गया है। अब्दुल मुलतवी 20 जूलाई को गुजरात से आये है। ओमप्रकाश व सूमन के मोबाइल नं० 9554171082 पर सम्पर्क किया गया तो रांग नम्बर बताया। फिर भी आम आम जनमानस नीडर व बेफिक़्र सड़कों व बाजारों में बिना फेस मास्क आवाजाही जारी है।

    इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मरीजों के घर से 200 मीटर की दूरी में लॉक कर दिया गया हैl अधिकारियों के दिशा निर्देश में आगे की कार्रवाई की जाएगीl


 

 



 



पट्टीदार ने ही महिला को रात में खेत में बुलाया और गला दबाकर मार डाला, जाने-क्या था मामला 





गोरखपुर। कुशीनगर जनपद के तरयासुजान पुलिस ने क्षेत्र के गांव रामपुर राजा में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की छानबीन में महिला का अपने ही पट्टीदार से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। पुलिस का दावा है कि दोनों के बीच संबंध बिगड़ने पर नाराज पट्टीदार ने महिला की हत्या कर दी।
पुलिलस ने इस तरह पकड़ा कातिल
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि रामपुर राजा गांव स्थित गन्ने के खेत में शुक्रवार को  30 वर्षीय एक महिला का शव मिला। वह गुरुवार की रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान महिला के पट्टीदार संदीप चौहान की भूमिका संदिग्ध पाई गई। घटना वाली रात महिला के मोबाइल पर उसने कई बार फोन किया था। पुलिस संदीप की तलाश में जब उसके घर गई तो वह गायब मिला। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे तमकुहीराज स्थित ओवरब्रिज के समीप उसके होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला बनाने लगी थी दूरी
पूछताछ में उसने बताया कि महिला का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है। पड़ोसी व पट्टीदार होने के कारण उसका महिला के घर आना-जाना था। दोनों के बीच संबंध थे। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को होने पर महिला अब दूरी बनाने लगी थी। इससे परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय योजना के तहत घटना वाली रात उसे फोन कर गांव के बाहर बुलाया पर वह नहीं आई। कई बार फोन करने के बाद वह अाई। बातचीत करते हुए उसे कुछ दूर ले गया। माैका देख गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बगल स्थित गन्ने के खेत में फेंक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपित को अदालत ले जाया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

 

 



 



कुल्टी के विभिन्न हिस्सों में बांग्लार गर्व ममता टीम ने मनाया रक्षा बंधन उत्सव, मास्क का भी किया वितरण

नियामतपुर : बांग्लार गर्व ममता टीम कुल्टी के छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता की ओर से सोमवार को पूरे कुल्टी अंचल में रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव  कुल्टी अंचल श्रीपुर मोड़, नियामतपुर मोड़ एवं डिशेररगढ़ मोड में मनाया गया। इस दौरान रखी के साथ मास्क का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आपसी भाई चारे के साथ बहनों द्वारा अपने भाई की लम्बी आयु की कामना के रूप में इस पर्व  को मनाया जाता है। इस दौरान कुल्टी विधायक सह एडडीडीए उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लोक तृणमूल कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुबोल चक्रवर्ती, महिला नेत्री सोमा दास, एमएमआई सी मीर हासिम, पार्षद सह पर्यवेक्षक प्रेमनाथ साव, अभिजीत आचार्या, युवा नेता सुदीप चौधरी, बबन मुखर्जी, अरबिंदो चट्यराज, छात्र नेता तूफान चक्रवर्ती, बिलटू हाजरा, रोशन लाला, देवजीत चटर्जी, आदि मुख्य रूप से शामिल थे। 


 

 

इस रक्षाबंधन पर भाइयों का रक्षा करेगा बहनों का मास्क : अरमान





सालानपुर : पश्चिम बंगाल युवा कल्याण और खेल विभाग के तत्वधान से सालानपुर पंचायत समिति के सहयोग से रूपनारायणपुर स्थित नांदनीक हॉल में सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी के स्थान पर लोगो को मास्क पहना ओर चॉकलेट दे कर रक्षाबंधन को मनाया गया ।




कार्यक्रम का सुभारम्भ रवीन्द्र नाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया ।

जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने कहा कि रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर आज मास्क दिया जा रहा है, क्यू की आज की बर्तमान में कोरोना महामारी से मास्क ही हमारी रक्षा कर सकता है, बहनों द्वारा इस बार कोरोना से रक्षा फेस मास्क करेगा। साथ ही सामाजिक दूर ही हमे कोरोना वायरस से बचा सकती है । इसलिए इस बार राखी पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहना कर ओर चॉकलेट खिला कर रक्षाबंधन मनाया गया है।

कार्यक्रम में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, ब्लॉक युवा अधिकारी, जॉइंट बीडीओ उपस्तिथ रहे ।


 

 



 



 




थाना ठाकुरगंज पुलिस तीन शातिर लुटेरों को 158 ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ किया गिरफ्तार 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के दिशा निर्देशन में थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उ0नि0 जगदीश पाण्डेय, उ0नि0 पवन मिश्रा, उ0नि0 परमहंस प्रसाद, हे0का0 रामदेव प्रजापति, का0 संजीव सिंह, का0 सियाराम, का0 कपिल कुमार को तीन नफर शातिर लुटेरे क्रमशः 1. मो0 परवेज 2. हिमांशू सिंह, 3. करन कश्यप को सूचना के आधार पर भूअर पुल के नीचे से गिरफ्तार करने में सफलता मिली । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 158 ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर बरामद हुए । अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे अपराधी है तथा पूर्व में भी लूट जैसे अपराधों में जेल जा चुके है । अभियुक्तगण उक्त के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


 

 




Sunday, August 2, 2020

कोरोना निगेटिव होकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये गुड न्यूज़ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की है. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है यानि बिग बी अब ठीक हो गए हैं. बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब वो घर पर ही आराम करेंगे. आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया."


अमिताभ बच्चन ने किया शुक्रिया

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव रहा. मैं डिस्चार्ज हो चुका हूं. मैं घर में ही क्वारनटीन रहूंगा. भगवान का शुक्र है, मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरी करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाएं... साथ ही नानावती अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल से ये दिन देखने को मिला."

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एंबुलेंस से ही बिग बी को जलसा पहुंचाया गया. इस दौरान उनका वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं.

अस्पताल में ही रहेंगे अभिषेक बच्चन:  इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने अपनी सेहत का अप्डेट भी ट्वीट के जरिए शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने बताया, "मैं अभी भी कोरोना पॉजिटिव हूं और अस्पताल में ही रहूंगा. एक बार फिर से मेरे परिवार के लिए लगातार दुआएं और प्रार्थनाएं करने के लिए सभी का शुक्रिया. मैं कोरोना को मात देकर जल्द स्वास्थ हो जाऊंगा. वादा."





अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोरोनावायरस के लिए कराया गया टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार दोपहर को ट्वीट करके खुद इस बाद की जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं।




अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।


 


 




यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन

     


लखनऊ। पूर्व सांसद एवं वर्तमान में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन हो गया है। 1996 एवं 1998 में वे सांसद रहीं थीं। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमला रानी "वरुण" को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था, उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से ही या किसी अन्य कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 
          मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाने वाले थे, अब उनका अयोध्या का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।