Wednesday, December 30, 2020

तहसील महसी के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक

संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच। तहसील महसी ग्राम पंचायत करेहना पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना व प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा में तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी ने किसानों को तरह तरह की योजनाओं और जागरूकता के बारे में समझाया। सर्वप्रथम में थानाध्यक्ष आरपी यादव ने किसानों से जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी किसान को कोई समस्या जैसे चक मार्ग, नाली, खलिहान, श्मशान, रास्ता या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप लोग बेहिचक बता सकते हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग अब गांव गांव में हर महीने में एक बार किसानों के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे। फिर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बारी बारी किसानों की समस्या को सुनते हुए बताया कि अब किसी किसान को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा और तुरंत समस्या का निस्तारण किया जाएगा और तहसीलदार ने किसानों के किसान सम्मान निधि की जानकारी के बारे में किसानों से पूछा तो कुछ ही किसान सम्मान निधि से वंचित मिले। जिनके बैंक खाते  से संबंधित और पंजीकरण निरस्त होने के कारण कुछ ऐसे किसान मिले जो सम्मान निधि से वंचित हैं। इसके लिए तहसीलदार महसी ने वेद प्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी व संजीव कुमार कृषि तकनीकी सहायक को तुरंत आदेशित किया कि कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि प्रधानमंत्री की यह पहल पात्र सभी किसानों के लिए है इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तहसीलदार ने मृतक के वारिशान के विरासत के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को तुरंत निर्देशित किया कि किसानों की वरासत आनलाइन करवा कर रिपोर्ट लगाई जाए तथा कुछ ग्राम वासी जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं जिनके नाम सूची में अंकित हैं और उन्हें आवास नहीं मिला है। इसके लिए वीडियो महसी एस. पी. सिंह से जानकारी ली और उनके लिए बताया की बहुत ही जल्द आवास मुहैया करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुरौवा के कुछ मतदाता जोकि ग्राम पंचायत मुरौवा का अधिकांश भाग आबादी गांव नदी में समाहित हो गया था। जिसके कारण अब वह कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत टिकुरी में निवास करते हैं और बाढ़ व हर प्रकार की सरकारी अनुदान टिकुरी से ही पाते हैं। अब वह मतदाता की सूची में न तो मुरौवा में बचे न ही टिकुरी में इस विषय को तहसीलदार महसी ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही करने को कहा और बताया कि अगर किसी ने मतदाताओं के साथ खिलवाड़ किया। बिना उनकी मर्जी से काट पीट की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना हरदी उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संजय गौतम, व कांस्टेबल पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, ग्राम प्रधान रमाकांत मिश्रा, अम्बरीष कुमार शुक्ला, खादिम रसूल व सैकड़ों की संख्या में किसान लोग मौजूद रहे।

ठिठुरन भरी सर्दी से काँपते लोग,नही गिर रहा तापमान का ग्राफ

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अपने यहां देखने को मिल रहा है। आंकड़ों में तापमान का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।बुधवारको न्यूनतम तापमान छः डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। दिन में खिली मामूली धूप भी बेदम साबित हुई।

अब जबकि मौजूदा साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नया साल दस्तक देने को है। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज रोजाना तल्ख होता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि यहां चलने वाली हवाओं में भी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसकी नरमी से गलन भरी हवाओं पर फर्क नहीं पड़ता है। बुधवार को रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.01 जबकि अधिकतम तापमान 20.08 डिग्री सेल्सिअस रहा।

लगातर पड़ रही सर्दी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इन दिनों नजला-जुकाम से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादा तर लोग इसी बीमारी से परेशान दिख रहे हैं। कोल्ड डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर उन्हें दवा के साथ एहतियात बरतने की भी हिदायत दे रहे हैं।


हुजूर यहां मुर्दे भी लेते हैं मजदूरी

दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोंडा: सीएम योगी के शासन में धरातल पर भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। जांच करने पहुंची टीम को मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता करते हुए मुर्दों के नाम धन अदायगी कर दिया गया है।
जी हां वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरत पुर के गांव के मनरेगा कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं ।
बता दे कि अक्टूबर माह के 14 तारीख को शासन द्वारा नियुक्त ब्लॉक समन्वयक सोशल ऑडिट टीम वजीरगंज के हजरत पुर गांव पहुंची थी जहां जांच उपरांत जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गोंडा को प्रेषित रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम स्तरीय सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत हजरत पुर सोशल ऑडिट करने हेतु भ्रमण किया गया ग्राम पंचायत में एम आईएस डाटा के अनुसार 3 कार्य प्रस्तावित थे जिसकी सूचना सोशल ऑडिट टीम के अगले दिन दी जा चुकी है उक्त दिवस को कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं थे उसके बावजूद मस्टर रोड संख्या 5540 में 7 श्रमिकों को 1407 रुपए अनियमित भुगतान किया गया है। जमीनी स्तर से वह गौशाला बंधा सुरक्षा हेतु चारागाह के चारों तरफ बंदा निर्माण कार्य जिसकी आईडी 3147 021 10 28/एल० डी०/95848 62558 2303 8657 में मस्टर रोल नंबर 5535 में अंकित श्रमिक रामकृपाल पुत्र राम शंकर जॉब कार्ड नंबर 149 ग्यारह कार्य दिवस एवं  5539 में मेही लाल पुत्र बदलू जॉब कार्ड नंबर 249 ग्यारह कार्य दिवस  दिखा कर 4422 रुपए अनियमित भुगतान किया गया  है। जबकी इनकी मृत्यु होने के उपरांत इनका जॉब कार्ड बीस मई दो हजार बीस को डिलीट कर दिया गया है। 

चंबल के ‌बीहड से चल रहा देश भर में साइबर ठगी का कारोबार,साइबर सैल ने पुलिस की मदद से किया भांडा फोड 8 गिरफ्तार, 23 मोबाइल, 14 सिमकार्ड, 1 लैपटॉप बरामद

जैतपुर । खेडा राठौर में चंबल के बीहड के पास के गांव मझटीला से देश भर में साइबर ठगी का कारोबार चल रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों तक नौकरी, स्पा सर्विस, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, इण्टरनेट बिल में छूट, रिवार्ड पाइण्ट को कैश कराने का खेल चलाया जा रहा था। खेडा राठौर, बाह, पिनाहट पुलिस की मदद से साइबर सैल ने ठगी के कारोबार का भांडाफोड करते हुए 8 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 23 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप बरामद किया है। सोशल साइट्स, अखबारों, जस्ट डाइल आदि पर विज्ञापन के जरिए मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन, स्पा सर्विस, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, इण्टरनेट के बिल में छूट देने, रिवार्ड प्वाइंट को कैस कराने का लालच देकर पेटीएम, गूगलपे, फोनपे, भारतपे, क्यूआर कोड स्कैन आदि के जरिए बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना रहे थे। साइबर सैल ने खेडा राठौर, बाह और पिनाहट पुलिस के साथ  को छापा मारकर साइबर ठगी के इस खेल का भांडाफोड कर दिया है। पुलिस ने खेडा राठौर के मझटीला गांव के मुख्य सरगना नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले प्रेम सिंह पुत्र नंदराम, सतीश पुत्र रामरूप, दयानंद पुत्र नेतराम, गेंग के सदस्य सचिन पुत्र नेकराम, सनी पुत्र जयवीर सिंह, श्रीकिशन पुत्र किशोरीलाल, पार्ट टाइम गैंग के सरगना सुनील पुत्र रामरूप, इण्टरनेट बिल में छूट देवकिशन पुत्र किशोरीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि चन्द्रपाल पुत्र श्रीकिशन, दिनेश पुत्र वेदराम, अमिताभ पुत्र ज्ञान सिंह, उमेश पुत्र रामस्वरूप मौके से भागने में कामयाब हो गये। मामले में खेडा राठौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में साइबर सैल प्रभारी सुल्तान सिंह, एसओ खेडा राठौर प्रेम सिंह, एसओ पिनाहट अमित कुमार, एसआई अरुण भाटी,  विजय तोमर, बबलू कुमार, इंतजार सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजेश, हितेश, विकास, विपिन, सुमित, प्रवेश, अमन, कुल्दीप, दुर्गेश आदि शामिल रहे।


ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

पिनाहट ।जैतपुर के सैनिक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

        जानकारी के अनुसार बुधवार को जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के सैनिक इंटर कॉलेज जैतपुर में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।28 दिसंबर से शुरू हुए विज्ञान मेले का 30 दिसंबर को समापन किया गया ।विज्ञान मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौ जवान देश का भविष्य होता है। आज लड़कियां भी लड़कों की बराबरी कर रही है। बाह क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाओं ने जन्म लिया है जो देश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने कार्यक्रम के समापन के बाद दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।इस मौके पर थाना प्रभारी जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने प्रदेश सरकार की महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह ने की। 
         इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजमेर सिंह तोमर, कैप्टन भरत सिंह परिहार, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिववीर सिंह भदौरिया ,कैलाश सिंह गुर्जर ,रामशरण परिहार, नंदू भदौरिया ,मुकेश कुमार ,लल्ला गुर्जर ,कॉलेज के प्रबंधक जगदीश सिंह भदौरिया ,प्रधानाचार्य जगबीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

9 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, साढे चार लाख के बकाये पर 17 कनेक्शन काटे

 बाह। मंगलवार को जरार बिजली घर के फरैरा गांव में उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। 4 को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकडा। 5 बडे बाकीदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ जेई नीरज कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि छापेमारी के दौरान साढे चार लाख के वकाये पर 17 कनेक्शन काटे गये है। छापामार टीम में जेई नीरज कुशवाह, लाइनमैन जितेन्द्र कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को अ‌सुविधा से बचने के लिए बकाये बिल का भुगतान किये जाने का आहवान किया है।


औषधीय पौधों से महकेगा सीएचसी का हर्बल गार्डन, मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी आयुर्वेदिक उपयोगिता

बाह। आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में रोपे गये औषधीय पौधों के आयुर्वेद के लिहाज से विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को समझाई जायेगी। बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन में सुरक्षा घेरा बना कर औषधीय पौधों तुलसी, ब्राह्मी, चिरायता, अडूसा, नीम, आंवला, दूवघास, बहेरा, अर्जुन, सतावर, चिरचिटी आदि रोपे गये है। डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा, डा0 जुबेर, अजीत कुमार सिंह, संजय बघेल, मयंक भदौरिया ने मेहनत कर इसे विकसित कराया है। अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर्बल गार्डन में विकसित पौधों की रोग निदान में औषधीय उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी।  आयुर्वेद का स्टाफ देहात के लोगो को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित ‌करेगा।


प्रसपा की 5 से गांव गांव पांव पांव यात्रा, बाह विधानसभा में गांव गांव लगेगी चौपाल,प्रसपाई

 किसानों से करेंगे संवाद।


बाह-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने प्रदेश भर में किसानों से सीधा संवाद स्थपित कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं से सीधा जुड़ने के लिए सूबे में गांव गांव पांव पांव यात्रा की शुरुआत की है। बाह विधानसभा में यह यात्रा 5 जनवरी से शरू होकर 10 तारीख तक चलेगी।जिसमें
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिले और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हर रोज तहसील बाह में  पांच,पांच गांवों में चौपाल लगाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और वर्तमान सरकार के किसान विरोधी कानूनों से उनको रूबरू कराएंगे।प्रसपा के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य और विधानसभा प्रभारी पंडित मुकेश वरूआ ने बताया हमने यात्रा को लेकर तेयारियां शुरू कर दी हैं।गांव गांव पहुंचकर किसान और ग्रामीण मतदाताओं से सीधे रूबरू होंगे,किसान को चोपाल लगाकर वर्तमान सरकार के किसान विरोधी क्रिया कलापों से रूबरू कराएगे,इस यात्रा के माध्यम से गांव गांव किसान किसान तक पहुंचकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अपने एजेंडे को भी साफ करेगी।

नगरपालिका की बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न

स्योहारा  दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक  /आज नगरपालिका  मीटिंग हॉल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील  व इओ एपी पांडे ने की।साथ ही सभी सभासद भी मौजूद रहें

बैठक में  14 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक की पुष्टि के अलावा  केंद्रीय सरकार के भवनों प्रभार की देयता पर विचार व 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत शासन के  निर्देशो के क्रम में मानकनुसार  कार्ययोजना बनाकर डीएम को भेजे जाने के पर सहमति के अलावा  चिन्हित स्थानों पर  परशुराम व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन के नाम पर स्वागत द्वार बनाने पर सहमति टेंकरो की मरम्मत/रंगाई पुताई पर सहमति  जताई गई।

इस मौके पर नसीम ज़फ़र,यासीन उर्फ भोलू, राधा रानी ,सुभद्रा,इरफान,सनी,रस्तोगी,जयशंकर शर्मा,इकरामुद्दीन सहित सभी सभासदो के अलावा नामित सभासद,व प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, जेई सागर आदि भी रहे।।

हास्य मज़ाहिया शायर हाजी अरमान स्योहारवी का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल

स्योहारा. दैनिक  अयोध्या टाइम्स  संवाददाता साजिद मलिक /नगर व आसपास के क्षेत्र के हास्य मज़ाहिया के नामवर शायर हाजी अरमान स्योहारवी लम्बी बीमारी के चलते 70, साल की उम्र में इस फानी दुनिया को आज सुबह अलविदा कह गए।यू तो उर्दू अदब की इस बस्ती ने अनेको शायरों को जन्म दिया और बुलन्दियों पर पहुचाया ऐसे ही शायरों में नगर के मोहल्ला माहिगिरान में अब्दुल्लाह माहिगिरा के घर मे 1950, में जन्मे हाजी अरमान बाल अवस्था से निकलकर टेलर का काम सींख अपनी टेलरिंग की दुकान खोलकर अपने परिवार को पालने लगे, यही से उनका शायरी का सफ़र सुरु हुआ और लगातार जारी रहा, उनके द्वारा मुशायरों में पढ़े गए कलामों ने लोगों की खूब वाह वाही लूटी, ऐसे ही मज़ाहिया कलामों में "देखा नही मेने तुझे एक जमाने से, छत पे तू आजा गौरी चाँद के बहाने से,,
खट्टी खट्टी दुनिया मे मीठे मीठे तुम हो, तुमसे कहा है मेने तुम कहा गुम हो,,
जैसे और भी अनेको शेर आज भी जिंदा है।

किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : गजेंद्र सिंह

स्योहारा। दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ मलिक /दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन में शहीद किसानों को स्थानीय किसानों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। किसान नेता ने सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने में हठधर्मिता करने का आरोप लगाया।

दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए दो दर्जन से अधिक किसानों की मृत्यु पर क्षेत्र भर के किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार पर कृषि कानून थोपे पर जाने का आरोप लगाया। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने फोन पर बताया कि सरकार किसानों पर अत्याचार भी जुल्म कर रही है वह दिन दूर नहीं जो केंद्र की सरकार मुंह के बल गिरेगी। किसानों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को काला कानून लागू कर शोषित किया जा रहा है। हम तब तक अपनी जगह से नहीं हटेंगे जब तक सरकार अपने इस काले कानून को वापस नही लिया जाएगा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने व किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के गग्राम मिठठेपुर, जटनंगला, किवाड़, मेवानवादा आदि ग्राम में शोक सभा कर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पोखर सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, अमित चौधरी, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।


जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर शिवपाल यादव का हुआ जोरदार स्वागत

स्योहारा  दैनिक  अयोध्या टाइम्स  संवाददाता साजिद मलिक /प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर हुआ जोरदार स्वागत प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव  का नगर निवासी प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ  इस मौके पर शिवपाल यादव के नगर पहुंचने पर प्रगतिशील समाजवादी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आया तो वही शिवपाल यादव की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ एसआई ओंकार सिंह एसआई सलीम अहमद द्वारा भारी पुलिस फोर्स  द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए इस मौके पर ज्यादा जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून जिसका प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है और किसानों के हित के लिए कार्य करने का प्रयास कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया है आने वाले विधानसभा चुनाव में सेकुलर सभी दल एक साथ होकर भाजपा सरकार  को हराने के लिए एक साथ चुनाव लड़ेगी 

बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी निवासी स्वर्गीय बाबू जय सिंह के निवास पर जाना है स्वर्गीय बाबू जयसिंह राजनीति मैं अपना बहुत बड़ा कद रखते थे दिल से बहुत पुराने वे गहरे संबंध थे लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे उनके परिवार के बीच इस दुख की घड़ी में दो पल सुधारने का प्रयास किया गया है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा है आज हमारे बीच हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव जी आए हैं जिनका हम दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं  इस मौके पर ग्राम प्रधान पति जुनैद हवा नगर अध्यक्ष मरगूब अहमद शकील एडवोकेट मास्टर भोलू परवेज अख्तर असद अहमद

समाजवादी व्यापार सभा में हरपाल सिंह वर्मा बने जिला अध्यक्ष व अनुराग मलिक बने महानगर अध्यक्ष।

रिपोर्ट संदीप कुमार।

बैठक का आयोजन नगर विधायक संजय गर्ग के कैंप कार्यालय में किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति व उत्तर प्रदेश नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय दत्त ने व्यापार सभा जिला अध्यक्ष के पद पर हरपाल सिंह वर्मा को एवं महानगर अध्यक्ष पद पर अनुराग मलिक को मनोनीत किया
संजय गर्ग ने कहा कि सपा सरकार ही व्यापार की हितेषी रही है जितनी सहूलियत व्यापारियों को सपा सरकार में मिली है व्यापारिक वर्ग याद करता है और कहां अनियंत्रित लॉकडाउन ने व्यापारी की स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया सरकार से मांग करते हैं कि लोग डॉन के दौरान बिजली के बिलों में जोड़े गए फिक्स चार्ज को हटाया जाए एवं व्यापारियों की लिमिट व बैंक लोन पर लॉकडाउन के दौरान लगे  ब्याज को माफ किया जाए
उपस्थित रहे प्रदेश सचिव बृजेश शर्मा मुस्तकीम राणा कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष शेखर राणा रतन यादव शाहनवाज चांद शहजाद अहमद विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा महासचिव काशीफल वी पासवर्ड पिन कोड आफ महानदी मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर रविकांत लूथरा राम शरण पुरुषोत्तम सैनी देवेंद्र कुमार नरेश पंचायत विनय त्यागी अनिल शर्मा सुरेंद्र सिंह मास्टर अब्दुल हमीद अनुज यादव अफजाल मलिक रणजीत सिंह ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।