Wednesday, December 30, 2020

तहसील महसी के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक

संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच। तहसील महसी ग्राम पंचायत करेहना पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना व प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा में तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी ने किसानों को तरह तरह की योजनाओं और जागरूकता के बारे में समझाया। सर्वप्रथम में थानाध्यक्ष आरपी यादव ने किसानों से जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी किसान को कोई समस्या जैसे चक मार्ग, नाली, खलिहान, श्मशान, रास्ता या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप लोग बेहिचक बता सकते हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग अब गांव गांव में हर महीने में एक बार किसानों के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे। फिर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बारी बारी किसानों की समस्या को सुनते हुए बताया कि अब किसी किसान को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा और तुरंत समस्या का निस्तारण किया जाएगा और तहसीलदार ने किसानों के किसान सम्मान निधि की जानकारी के बारे में किसानों से पूछा तो कुछ ही किसान सम्मान निधि से वंचित मिले। जिनके बैंक खाते  से संबंधित और पंजीकरण निरस्त होने के कारण कुछ ऐसे किसान मिले जो सम्मान निधि से वंचित हैं। इसके लिए तहसीलदार महसी ने वेद प्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी व संजीव कुमार कृषि तकनीकी सहायक को तुरंत आदेशित किया कि कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि प्रधानमंत्री की यह पहल पात्र सभी किसानों के लिए है इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तहसीलदार ने मृतक के वारिशान के विरासत के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को तुरंत निर्देशित किया कि किसानों की वरासत आनलाइन करवा कर रिपोर्ट लगाई जाए तथा कुछ ग्राम वासी जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं जिनके नाम सूची में अंकित हैं और उन्हें आवास नहीं मिला है। इसके लिए वीडियो महसी एस. पी. सिंह से जानकारी ली और उनके लिए बताया की बहुत ही जल्द आवास मुहैया करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुरौवा के कुछ मतदाता जोकि ग्राम पंचायत मुरौवा का अधिकांश भाग आबादी गांव नदी में समाहित हो गया था। जिसके कारण अब वह कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत टिकुरी में निवास करते हैं और बाढ़ व हर प्रकार की सरकारी अनुदान टिकुरी से ही पाते हैं। अब वह मतदाता की सूची में न तो मुरौवा में बचे न ही टिकुरी में इस विषय को तहसीलदार महसी ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही करने को कहा और बताया कि अगर किसी ने मतदाताओं के साथ खिलवाड़ किया। बिना उनकी मर्जी से काट पीट की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना हरदी उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संजय गौतम, व कांस्टेबल पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, ग्राम प्रधान रमाकांत मिश्रा, अम्बरीष कुमार शुक्ला, खादिम रसूल व सैकड़ों की संख्या में किसान लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment