Wednesday, December 30, 2020

ठिठुरन भरी सर्दी से काँपते लोग,नही गिर रहा तापमान का ग्राफ

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अपने यहां देखने को मिल रहा है। आंकड़ों में तापमान का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।बुधवारको न्यूनतम तापमान छः डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। दिन में खिली मामूली धूप भी बेदम साबित हुई।

अब जबकि मौजूदा साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नया साल दस्तक देने को है। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज रोजाना तल्ख होता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि यहां चलने वाली हवाओं में भी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसकी नरमी से गलन भरी हवाओं पर फर्क नहीं पड़ता है। बुधवार को रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.01 जबकि अधिकतम तापमान 20.08 डिग्री सेल्सिअस रहा।

लगातर पड़ रही सर्दी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इन दिनों नजला-जुकाम से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादा तर लोग इसी बीमारी से परेशान दिख रहे हैं। कोल्ड डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर उन्हें दवा के साथ एहतियात बरतने की भी हिदायत दे रहे हैं।


No comments:

Post a Comment