Wednesday, February 17, 2021

बंदर के काटने से शिक्षक हुआ घायल

                                सोनपुर (ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत गोविंदचक गाँव में  सैकड़ो बंदर के आतंक से गांव बाले दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है बन्दरो का झुंड उस गाँव के लोगो के सामानों को तोड़ फोड़ के साथ  साथ खेतो में लगे फसलों को बर्वाद भी कर रहा है बुधवार को एक शिक्षक संतोष कुमार सिंह को बंदर ने काट लिया शिक्षक श्रीकुमार घायल अवस्था मे  आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में  जाकर अपना ईलाज कराया । वही शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेरा ही नही वल्कि कितने लोगों को बंदर ने काट लिया है, जिसकी जानकारी वन विभाग  के पदाधिकारी को दिया गया था लेकिन  विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिससे लोगो को बंदर के आतंक से परेशान होना पर रहा है। गोविंदचक गाँव के निवासी ने बंदर के आतंक से निजात दिलाने की मांग अंचलाधिकारी से की है।

राजापाकर में राजद ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित  युवा राजद कार्यालय परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई  ।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने किया ।इस अवसर पर राजद प्रदेश सचिव तपसी सिंह, अनुज यादव ,दिवाकर प्रजापति, पंकज कुशवाहा ,सुशील सिंह, अविनाश कुमार ,गुड्डू कुमार ,प्रमोद पासवान सहित सभी  उपस्थित लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि  दिया ।तत्पश्चात राजद के सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ कि वे लोग कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ाएंगे ।राजद के प्रदेश सचिव तापसी सिंह ने कहा कि  जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्र सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं ।उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है ।

राजापाकर में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में  बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मां  की जयकार के साथ संपन्न हुआ। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी सरस्वती पूजा संचालकों को 17 फरवरी तक मूर्ति विसर्जन करने के आवश्यक निर्देश दिए गए थे ।जिसका पालन करते हुए  अधिकतर पूजा समिति द्वारा  देर शाम तक माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन अपने घरों के आसपास नदी तालाबो में कर दी गई ।  अश्लील गाने  डीजे बाजे नहीं बजे। राजापाकर के चित्रगुप्तनगर पूजा समिति ,भुनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लासेज के साथ-साथ राजापाकर बाजार स्थित ज्ञान निकेतन , दुर्गा मंदिर परिसर में  स्थापित  मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बिना गाजे-बाजे के साथ किया। 

चित्रगुप्तनगर पूजा समिति के सदस्यों में आशीष ऑनिश प्रकाश  आकाश विकी गोलू टुल्लू ,करण  ,सत्यम  ,विशाल आदि ने विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया।

राजापाकर प्रखंड के करणपुरा गांव स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराए जाने की वीडियो से मांग

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 प्रखंड की  लगुरांव बिलंदपुर पंचायत के बाकरपुर गांव निवासी समाजसेवी उपेंद्र राय ,शिवजी राय, प्रमोद राय, मिथिलेश कुमार ,पवन कुमार गुप्ता आदि लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को आवेदन देकर क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया के निर्माण की मांग की है। आवेदन में कहा है कि बिरना लखनसेन चौक से राजापाकर जाने वाली पथ में कर्णपुरा गांव के नहर किनारे यहां रानीपोखर चौक से आकर रास्ता मिलती है। जिसपर बने पुलिया  में बड़े गड्ढे बन गए हैं।  जिससे कई दुर्घटनाएं  घट चुकी है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि आम लोगों का इस ओर ध्यान नहीं है। कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं।  प्रखंड विकास पदाधिकारी से जान-माल की सरक्षा लिए पुलिया के शीघ्र निर्माण की मांग की गई है  ताकि आम लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो। मालूम  हो कि यह सड़क अति व्यस्त सड़कों में एक  है। इस रास्ते से   होकर हाजीपुर  महुआ  मुख्य मार्ग में सड़कें  मिलती हैं। जिससे होकर दो पहिये से लेकर चार पहिये वाहन  भी आया जाया करती है। गड्ढा होने से हमेशा  दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।

माँ सरस्वती के प्रतिभा का धूमधाम से किया विसर्जन

सोनपुर(ब्यूरो चीफ)सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार के दिन जिस प्रकार धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के अलावा  तरह-तरह के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मां सरस्वती की प्रतिभा की पूजा की गई थी । उसी प्रकार बुधवार के दिन 10:00 बजे से लगातार संध्या तक मां की प्रतिमा का विसर्जन नारायणी व गंगा नदी में  करने की सिलसिला जारी रहा ।  सोनपुर महेश्वरी चौक, गांधी चौक, रजिस्ट्री बाजार, स्टेशन गेट, गोला बाजार ,गोविंदचक,भरपुरा, बाकरपुर, खरिका, कसमर ,सहित विभिन्न स्थानों पर बैठाए गए मां की प्रतिमा का विधि विधान के साथ उत्सव के रूप में विसर्जन किया गया । इस कार्यक्रम में पूजा  समिति के युवाओं द्वारा गाँजे बाजे के साथ मां का जय जय कार मनाते हुए उनका विसर्जन तो किया लेकिन विसर्जन के बाद लौटते वक्त सब के सब युवक मायूस सा दिख रहे थे । इसका कारण था की मां की ममता जो कल दिख रहा था वह बुधवार के दिन प्रतीत हो रहा था कि वह मां का ममता किसी ने छीन लिया है लेकिन यह सब भृम है । माँ सदैव अपने भक्तों को नजरो से दूर नही करती हैं । भक्त ही माँ के प्रतिभा को प्रतिवर्ष  स्थापित कर मां का पूजा आराधना बसंत पंचमी के दिन करते  है ।  सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर विभिन्न थानेदारों ने अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर रखे थे परिणाम स्वरूप कहीं भी किसी तरह का विवाद उत्पन्न नहीं हुआ और सभी पूजा समिति अपने अपने माँ के प्रतिभा स्थापित कर पूजा अर्चना करने के अगले दिन माँ की प्रतिभा को बड़ी उत्साह के साथ विसर्जन कर दिया ।

कदाचार करने के आरोप में एसपीएस सेमनरी स्कूल के एक छात्रा को परीक्षा से किया गया निष्कासित

सोनपुर(ब्यूरो चीफ)सोनपुर में पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान कदाचार करते हुए एसपीएस सेमनरी स्कूल के एक छात्रा को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यहां के एसपीएस सेमिनरी से परीक्षा की दूसरी पाली में कदाचार करते एक छात्रा को परीक्षा भवन से निष्कासित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा केंद्रों कमाना कर रही थी।

सोनपुर पुलिस ने तीन अपराधियो को किया गिरफ्तार

सोनपुर(ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को कट्टा ,गाजा ,स्मैक के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि पहाड़ी चक के आनंद कुमार के पास से कट्टा, स्मैक वही जैतिया के बच्चा राय के पास से 18 पुड़िया गाजा तथा राहर दियारा के सुधीर कुमार के पास से गाजा बरामद किया गया है। इस गैंग का सरगना नजरमीरा का नागा राय भागने में कामयाब रहा। पुलिस उक्त गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Tuesday, February 16, 2021

नाइन क्लब ने कोरोना के थीम पर आयोजन किया सरस्वती पूजा

बराकर : विद्या की देवी माँ सरस्वती की सम्यक आराधना का पर्व बसंत पंचमी 16 फवारी को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद इसबार सरस्वती पूजा में हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं बराकर बिरिदंगाल स्थित नाइन क्लब ने इसबार उत्साह उत्सव में सम्मिलित होकर कोरोना के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। जहां बीच में सरस्वती माँ की मूर्ति को बैठाया गया। जिसके दाहिने और चमगादड़ और बाएं ओर कोरोना वायरस का गठन बना हुआ वस्तु। देखते जैसे लग रहा हो कि माता सरस्वती आ गयी इन सभी विपदाओं से पल भर में छुटकारा दिलाने को। नाइन क्लब के सदस्य जितेन कोड़ा ने बताया कि इस पूरी थीम को पाड़ा के ही एवं क्लब के सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा ने बनाया। इसे बनाने में 20 दिन का समय लगा। सब मिलाकर पूरा थीम जैसे जीवित लग रहा हो।

बराकर में सुन्दरकाण्ड सामुहिक पाठ का आयोजन

बराकर : बसंत पंचमी के अवसर पर सुंदर काण्ड महिला समिति बराकर द्वारा एक दिवसीय सुन्दरकाण्ड सामुहिक पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया जाता है बराकर शहर के चौक बाजार स्थित मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी मे मारवाड़ी समाज की दर्जनों महिलाए सांस्कृतिक परिधान मे ठाकुरबाड़ी पहुँच कर बिधिवत पूजा पाठ करने के पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड महिला समिति द्वारा वर्ष मे कई बार इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। ताकि पूरा इलाका भक्तिमय रहे ओर किसी तरह की बाधा बिपत्ति इस ओर ना आये ओर यहां रहने वाले सभी लोग सुख शांतिपूर्वक अपने घरों मे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला समिति के सदस्यों के अलावे आस पास की महिलाए भी काफी संख्या मे उपस्थित थी ।

गाड़ी का भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर पिक आप वैन, टाटा एसी गाड़ी मालिकों ने लोडिंग ठप किया

बराकर : बराकर स्थित स्टेशन रोड के समीप मंगलवार को ट्रांसपोर्टिंग सदस्यों पिक आप वैन, टाटा एसी, ऑटो आदि के मालिकों ने बढ़ती तेल की कीमतों पर गाड़ी की भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर लोडिंग ठप किया। मोके पर गाड़ी मालिक सोमराज सिंह जीतू गुप्ता, दिलीप, राजेश, गुड्डू, मानव, जाफर, राजकुमार, नादिम, मनोज, पिंटू एवं अशोक सहित कई ट्रांसपोर्टर सदस्य उपस्थित थे। मौके पर विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि तेल की कीमतें इतनी बढ़ गई है की अगर गाड़ी का भाड़ा नही बढ़ाया गया तो हमारे परिवार के पेट पालने मुश्किल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर हमने बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स को चिट्ठी किया। जहां चैम्बर ने दो दिन का समय लिये है। इसका कोई उपाय निकाला जाएगा। वहीं विरोध करने वालो ने कहा कि अगर हमारे बांतो में कोई चर्चा नहीं हुआ तो आगे हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे

राघोपुर में सरस्वती पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

 बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा प्रखंड में मंगलवार को धूमधाम से की गई।पूजा को लेकर राघोपुर में सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा।राघोपुर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान कई चौक चौराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई।गांव में विद्यार्थियों एवं नव युवकों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा की गई।श्री संस्कारी सरस्वती पूजा समिति जुड़ावनपुर के सुमित कुमार, हर्ष कुमार, प्रशांत कुमार एवं सरस्वती पूजा समिति रामपुर भट्टी पर के मदन कुमार, राजाराम राय, रंजीत कुमार विकास कुमार, पवन कुमार गुड्डू कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की।प्रखंड के लुईस इंग्लिश स्कूल रामपुर, ब्राइट कोचिंग संस्थान मलिकपुर, शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर, शिशु विकास शिक्षण संस्थान, स्वामी विवेकानंद एकेडमी फतेहपुर श्री संस्कारी सरस्वती पूजा समिति जुड़ावनपुर, सरस्वती पूजा समिति रामपुर भट्टी पर समेत प्रखंड के के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।

          कोरोना महामारी पर भारी पड़ी आस्था

      राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर महारानी अस्थान एवं शिव मंदिर पर पूजन को जूटे हजारों श्रद्धालु। फतेहपुर स्थित माता महारानी अस्थान एवं शिव मंदिर फतेहपुर में पूजा अर्चना को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।प्रखंड के कई गांवों एवं पटना समेत कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु में माता महारानी की पूजा अर्चना की।इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार राघोपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, एसआई महेश्वरी सा जटाशंकर मिश्रा पुलिस बल के साथ सक्रिय दिखे।

राजापाकर में 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। 

प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बनघारा टोला  स्थित चोवा चौक पर प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मंगलवार को 24 घंटे के  अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हो गया। यज्ञ को  लेकर महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। हरे कृष्ण हरे राम गौरी शंकर सीता राम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है। यज्ञ के व्यवस्थापकों में रामजी सिंह उमेश सिंह अजीत कुमार मुकेश कुमार होरिल सिंह बिंदेश्वर सिंह बाबाजी किशोरी सिंह जामुन सिंह आदि  ने बताया कि यह अष्टयाम यज्ञ पिछले 43 वर्षों से हर साल नियत समय पर  स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न होता आया है। यज्ञ का समापन कल बुधवार   शाम  होंगे। वहीं  रात्रि वेला  में  विवाह कीर्तन का आयोजन किया  जाएगा । आज सुबह से ही महिला पुरुष यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना व परिक्रमा करती देखी गई। यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । देर शाम  में कीर्तन मंडली द्वारा राम सीता हनुमान सहित विभिन्न देवी-देवताओं का भेष धारण कर आरती हेतु फेरे लगाए जाने का कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है।

मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर उल्लास पूर्ण माहौल में पूजा अर्चना की गई

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सबसे खुशनुमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन जिसमें हर ओर रूमानियत छाई होती है ।इस महीने में कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनमें से एक बसंत पंचमी है जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। आज मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया ।पूजा को लेकर चारों ओर भक्ति का वातावरण बना रहा। प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों स्थान पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कर माता की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गई ।प्रखंड मुख्यालय के  निजी शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन एवं न्यूटन क्लासेस समेत दुर्गा स्थान, काली मंदिर परिसर ,चित्रगुप्त नगर आदि में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई।