Thursday, March 4, 2021

सारा काम हाथ से तो सारा गंदगी हाथ में पर चर्चा

बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय पानापुर कुसियारी में तथा राजकीय मध्य विद्यालय बाॅलाटाड गुरूवार को आगा खान ग्राम समर्थन के सौजन्य से डीएफआईडी प्रोजेक्ट अंतर्गत साबुन बैंक का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा फीता काटकर किया गया साबुन बैंक की महत्वता के बारे में आगा खान के डीएफआईडी प्रोजेक्ट के समन्वय इकबाल शेख ने बताया कि अगर हाथ से हम सारा काम जैसे कपड़ा पहनना जूता पहनना गाड़ी चलाना बाल में कंघी करना नाक साफ करना मुंह साफ करना इत्यादि सब कामों में  में हाथ का प्रयोग करते हैं,, सारा काम हाथ से तो सारा जिंदगी भी हाथ में आएगी अगर यह गंदगी हाथ धोकर नहीं हटाएंगे तो सारा गंदगी पेट में और सारा गंदगी पेट में तो सारा बीमारी शरीर में अगर बीमारी शरीर में तो स्कूल के बच्चे कमजोर हो जाएंगे बीमारी पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च होगा पढ़ाई बाधित होगी परेशानी होगी अगर इन सब चीजों से बचना है तो एक ही दवाई हाथ धुलाई करनी होगी सभी स्कूली बच्चों ने प्रण लिया कि हम लोग जब भी स्कूल आएंगे हाथ धोकर स्कूल प्रवेश करेंगे साथी सभी स्कूल से घर जाएंगे तो घर में हाथ धोकर ही खाना खाएंगे इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिक्षक के अलावे आगा खान के ग्राम समन्वयक राकेश, विनोद अमरनाथ मकरध्वज इत्यादि लोग उपस्थित थे

हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर सोनपुर पुलिस ने भेजा जेल

                                   सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स          सोनपुर --सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा वर्मा चौक से आगे रेलवे अंडर ग्राउंड सड़क मार्ग के दक्षिणी  रेलवे लाइन के पास बीते 18 फरवरी को भरपुरा निवासी 25 वर्षीय अमोद कुमार के निर्मम  हत्या कर हत्यारों ने फेंक दिया  था ।इस निर्मम हत्या के मामले में सोनपुर पुलिस ने छपामारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । इस बात की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भरपूरा गांव के ही इदरीश मियां के पुत्र खालिक हुसैन को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है ।

शहर में सट्टा कारोबार का फिर से साम्राज्य

गांव की गलियों से समुंदर तक सट्टा माफिया की पैठ

बीसलपुर -सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के पुलिस अधिकारियों के दावे फेल हो चुके हैं। पुलिस की नाक के नीचे फिर से सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है। बीसलपुर के सट्टे का काम फिर से जोर पकड़ने लगा है। मलिन बस्तियों में खुलेआम काम चल रहा है। शहर के मोहल्ला दुर्गा  प्रसाद नगर स्थित एक घर की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें साफ दिख रहा है कि कारोबार से जुड़े लोग कितने बेखौफ हैं।बड़ी-बड़ी कार्रवाइयों के बावजूद पुलिस इस कारोबार पर नकेल नहीं कस सकी। पूर्व में शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टे के नुमाइंदों पर कार्रवाई की और सट्टेबाजों को जेल भेजने के बाद भी कारोबार फल-फूल रहा है। इससे साफ है कि पुलिस मुख्य कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाई है।, लेकिन इसका भी इस अवैध धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा। फिर से वही एजेंट अपने आका की सरपरस्ती में काम को अंजाम दे रहे हैं।

बीसलपुर के एक बुजुर्ग सटोरिये ने बताया एक दशक पहले तक सट्टा कारोबार का प्रमुख केंद्र दुबई था। धंधा बढ़ा तो और दुबई में बैठे सुनील दुबई,  मनोज मेट्रो,  बेद प्रकाश बेदी जैसे लोगों ने देश के महानगरों में सब-एजेंट बनाए। यह वह लोग थे जो पहले से या तो सट्टा खेलते थे या डी कंपनी के करीबी रहे थे। 'भाव' यानी सट्टे का रेट आज भी दुबई से तय होता है।  जिनकी मदद से यह लोग सट्टा खिलाने लगे। एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि सट्टे के काम में गली मोहल्ले में पान की दुकान से लेकर पांच सितारा होटल तक में बैठे लोग शामिल हैं।

कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा ने दीदी को तीसरी बार मुख्य मंत्री बनाने की अपील की

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के हाथीनल और बोलडी में गुरुवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं को लेकर आयोजित  बैठक में राज्य की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। 

 मौके पर अनु बाउरी, सुभद्रा धीवर, बरती दास सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। 

   जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव माला माजी तथा कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता के नेतृत्व में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोलडी  तथा हाथीनल में महिलाओं की सभा आयोजित की गई जिसमें तृणमूल जिला सचिव माला माजी  तथा  कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल  की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता ने महिलाओं को राज्य  राज्य सरकार की उपलब्धियों को महिलाओं के सामने रखा गया। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा में छात्र छात्राओं के दिए गए जा रहे सबुज साथी,  कन्याश्री प्रकल्पों का लाभ के साथ ही,  खाद्य साथी स्वास्थ साथी सहित अन्य जनकल्याण मूलक  कार्यों को गिन वाया।   रास्ते घाटों की उन्नति, सुंदर अवस्था, गांवों का विकास के बारे में जानकारी दी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस राज्य में जितनी सुरक्षा और सुख शांति से लोग रह रहे हैं ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता है। इस सुरक्षा सुख शांति और उन्नयन को बनाए रखने के लिए सभी से ममता बनर्जी को वोट देकर तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।