Wednesday, March 10, 2021

जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।

वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें जीविका दीदी ने अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता पुरस्कार सहदेई की सुशीला देवी, रंगोली प्रतियोगिता पुरस्कार सुनीता देवी, बिन्दी  प्रतियोगिता में मुरौवतपुर की नीलम देवी जीती। इसके अलावा तीनो क्लस्टर से जो कैडर सबसे अच्छा काम किया उसेभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वरदान सी एल एफ से सी एम ममता कुमारी, सुनीता देवी, आशीर्वाद सी एल एफ से सी एम रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विश्वास सी एल एफ से सुनीता देवी, रिंकु कुमारी हैं।इस मौके पर जीविका के एल एच एस चंदन कुमार, 

एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान, आर आर एम प्रबंधक राहुल कुमार, लेखपाल अजय जी, सी सी मंजू कुमारी, पिंकी गाँधी, ममता कुमारी, एम बी के सुष्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, सी एफ पुतुल देवी, सीता देवी, कुन्दन ठाकुर, बी के मंजीताजी, शिल्पी कुमारी, सी एम रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा, रीता, सोनी कुमारी चंदन, शाहिद, प्रियंका,पूनम देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, संगीता देवी,अरुणिमा कौशिकी, राजू कुमार आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया

सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

वैशाली सहदेई बुजुर्ग - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान 212 महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी के नेतृत्व में चलाया गया।टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्थित एएनएम प्रशिक्षण भवन में विशेष इंतजाम किया गया था।इस अभियान के दौरान कुल 212 महिलाओं को को कोरोना का टीका लगाया गया ल।जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र की 156 महिलाओं के साथ 45 से 60 आयु वर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित 22 एवं महिलाओं को टीका लगाया गया है।इसके साथ ही 28 महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका का दूसरा डोज एवं एक महिला स्वास्थ्य कर्मियों आदि को टीका की पहली रोज दी गई।साथ ही 77 पुरुषों को भी इस विशेष मौके पर टीकाकरण किया गया। बताया गया कि 212 महिलाओं सहित कुल 289 लोगों का टीकाकरण सोमवार को किया गया।टीकाकरण केंद्र में एएनएम आशा कुमारी,रश्मि कुमारी,प्रियंका कुमारी,पूजा कुमारी,उषा कुमारी ने सभी का टीकाकरण किया।वही रजिस्ट्रेशन का कार्य फैसिलेटर मेनका कुमारी,विभा कुमारी,पिंकी सिंह,मंजू वर्मा एवं कामिनी कौशल ने किया।गंभीर मरीजों की लैब जांच लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।ऑब्जरवेशन केंद्र में डॉक्टर जीएन पांडे एवं डॉक्टर सुनील कुमार ने टीका लेने वाले लोगों की निगरानी की।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी अविनाश कुमार,दिलीप कुमार,राकेश कुमार,आदित्य कुमार,फार्मासिस्ट नवीन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे एवं लेखापाल रितेश कुमार के साथ इंद्रजीत कुमार,अमरेश कुमार ने टीकाकरण में विशेष सहयोग दिया।

कटहरा ओपी अध्यक्ष को किया गया निलम्बित, पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति हुई थी मौत

चेहरा कला(वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

चेहरा कला प्रखण्ड क्षेत्र के बहावलपुर ग्राम निवासी शत्रुघ्न रजक के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को अपने ही पिता से मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

                विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजत में ही पुलिस ने अमरजीत चौधरी को बेहरहमी से पिटाई किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।इस मामले में जिला अधीक्षक मनीष कुमार ने कटहरा ओ.पी पहुँच कर मामले को अपने स्तर से जांच पड़ताल किया ।साथ ही साथ मुजफ्फरपु  से आये फॉरेंसिक टीम ने जांच किया देर रात्रि जिला आरक्षी कार्यलय के पत्रांक 578-21 के अनुसार  ओपी अध्यक्ष कृष्णा खटाइट को निलम्बित किया गया है।

Monday, March 8, 2021

युवा राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

राजापाकर(वैशाली) संवाद सूत्र , दैनिक अयोध्या टाइम्स 

राष्ट्रीय युवा जनता दल के  राज्यव्यापी आह्वान पर राजापाकर प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को   राजद युवा संगठन  की ओर से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किए गए। गया। जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मांग पत्र सौंपा।  उनकी मुख्य मांगों में राज्य  में बढ़ते भ्रष्टाचार  महंगाई पर रोक लगाई जाए। बढती बेरोजगारी की समस्या  का  निराकरण करने वहीं  गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई वृध्दि की शीघ्र वापसी की मांग की गई। शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था को दूर करने की मांग की गई। वहीं  गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की बात कही गई । संविदा कर्मी व शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति शीघ्र की जाए। किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस लिया जाए। मौके पर  युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा सहित  तपसी प्रसाद सिंह अनिल यादव  बिंदेश्वर राय अर्जुन राय राजू कुमार नीतीश यादव संजीत कुमार विकास यादव दिवाकर प्रजापति कमरे आलम  राजीव कुमार पंकज कुमार पंकज यादव  सहित धरना प्रदर्शन  में कई  कार्यकर्ता शामिल थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, अयोध्या टाइम्स

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के समग्र विकास परियोजना परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी महाश्वेता , एरिया मैनेजर  शांतनु एवं प्रखंड प्रबंधक सुश्री आकृति ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारीने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का कारण बताया और आज के परिवेश में महिलाओं को सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि आज के जमाने में बच्चीयां आगे आ रही हैं और पढ़ लिख कर डीएम, एसपी और पायलट बन रहे हैं ,। इसके अलावा   महिला दिवस के साथ साथ जो प्रदर्शनी का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था उस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और स्टॉल पर जाकर के संस्था के द्वारा तैयार किए हुए चीजों को बारीकी से देखा। साथ ही मध्य विद्यालय मखदुमपुर पोखरैरा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था में कंसलटेंट संतोष कुमार पांडे ने कहा कि आज का समाज महिलाओं के बिना अधूरा है और वैसी परिस्थिति में भ्रूण हत्या और घरेलू हिंसा जैसे चीजों को त्यागना होगा और आज महिलाओं को खुद अपने विकास के लिए स्वयं आकर के कार्य करना होगा । कार्यक्रम में एचडीएफसी के सभी कार्यकर्ता तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं ।कार्यक्रम को एरिया मैनेजर शांतनु ,प्रखंड प्रबंधन समिति  और प्रखंड समन्वयक नरेंद्र  ने भी संबोधित किया ।

पातेपुर में दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी मेले में हुए शामिल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता अयोध्या टाईम्स

पातेपुर प्रखंड के रामचंद्र हाई स्कूल खेल मैदान में आत्मा वैशाली के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दो दिवसीय जिलास्तरीय जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया।

          मेले का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक रमन कुमार रमन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रमुख पति संत कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आत्मा सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर जैविक खेती में महिलाओं, किसानों, मानवीय जीवन, पशुओं एवं पर्यावरण पर प्रभाव पर धनात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित मेला में किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा उत्पादित जैविक खेती, उत्पाद एवं उत्पादन जैविक खेती हेतु एन.पी.ओ.पी द्वारा अनुसंशित उपादान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई यंत्र एवं कृषि यांत्रिकरण के तहत यंत्रों का प्रदर्शन सह बिक्री स्टॉल लगाया गया.किसान मेला में सभी प्रखंडों के किसान उत्पादक संगठन के सदस्य किसानों का परीभ्रमण के साथ साथ कुल दस प्रखंडों में संचालित जैविक कॉरिडोर के तहत क्लस्टर समूह में जैविक खेती कर रहे किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेले में उपस्थित सैंकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जैविक खेती में अग्रणीय प्रखंड होने के कारण मेले का आयोजन पातेपुर में किया गया है. जैविक खेती से किसानों को दोगुना लाभ मिल रहा है. रासायनिक खाद के प्रयोग से जहां खेत बंजर हो रहे है वही खेत की उर्वरा शक्ति का ह्रास हो रहा है वही जैविक खेती से कम लागत में फसलों के बेहतर उत्पादन से अधिक मुनाफा मिल रहा है. जिससे किसानों की आय दोगुनी होने से किसानों की दशा में भी सुधार हो रहा है.इस मौके पर रामकुमार राय, सोनेलाल सिंह, चंद्र किशोर सिंह, रामजी सिंह, हरिवंश प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, संजय राय आदि दर्जनों लोगों ने किसानों को संबोधित किया.

पातेपुर के बरडीहा तुर्की गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स

पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में लोकहित कल्याण समिति एवं महावीर विकलांग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला शसक्तीकरण पर जोर देते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

                      सोमवार को पातेपुर प्रखंड के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्षेत्र के लगभग दर्जनों संस्थानों ने समारोह आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया वही वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए समाज के सबसे निचले पायदान पर महिलाओं की स्थिति को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना की वही राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किए जाने को लेकर आभार जताया। इस मौके पर शिवनाथ राम, नीलू देवी, रवीना देवी, नगीना मांझी, उर्मिला दास, सुंदर देवी, रंजू देवी, राजकुमार पासवान, मुकेश कुमार, अजित चौधरी शम्भु राय, समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Sunday, March 7, 2021

सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर किया गया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा: संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर, किया गया विरोध प्रदर्शन। बिते दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीपुर वार्ड नं 13 में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुआ था मारपीट जिसमें सिंहेश्वर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था, उसी केस में दिलीप यादव अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं बबीता देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि बृध जगदीश यादव दस वर्ष पूर्व से ही बिमार चल रहा था, बीमारी के कारण ही जगदीश यादव की मृत्यु हुई है। जिस कारण जगदीश यादव के पुत्र ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लक्ष्मण यादव ने बीते रात मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसको लेकर लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लक्ष्मण यादव के पत्नी बबिता देवी समेत अन्य सभी सहयोगियों ने रोड जाम कर सिंहेश्वर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। बतादे की प्रदर्शन के दौरान बबिता देवी ने सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग से घुस मांगा गया है उसके बाद ही मेरे पति लक्ष्मण यादव को छोड़ेगा।

विस चुनाव में मिली शिकस्त के बाद माननीय को अब याद आई अपनी समाज,कही अगली पीढ़ी की अब तैयारियां तो नही

मुज़फ़्फ़रपुर,07 मार्च () जिले के महेश्वर प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के मैदान में आयोजित ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा चिंतन शिविर का मुख्य केंद्र रहा बीजेपी कोटा से बिहार सरकार में  रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा जिनको विधानसभा चुनाव में नगर क्षेत्र से हार मिली थी वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार जिन्होंने कांटी विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य निर्दलीय आजमाया और हार गए इन्हीं दोनों के द्वारा इस चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था इसमें काफी लोग शामिल हुए लेकिन शहर के ही कई जाने-माने ब्रह्मर्षि नेता और बुजुर्गों ने हिस्सा तक नहीं लिया किसी को आने के लिए नहीं कहा गया तो कोई राजनीतिक चिंतन के कारण अपने आप को इस शिविर से अलग रखा है पूरे भव्य आयोजन में लाखों रुपए खर्च हुए ब्रह्मर्षि समाज के नाम पर चिंतन शिविर लगाया गया जाम कर बैनर पोस्टर हार्डिंग के साथ प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार डाला गया वह बस सिर्फ इसलिए कि खुद का तो टिकट तक नहीं बचा वह भी सिर्फ कुछ खास जगह अपने समाज के कारण ही कहावत चरितार्थ है कि जैसी करनी वैसी भरनी लेकिन अब अगला निशाना अपनी-अपनी अगली पीढ़ी के लिए है जो कि ऐसा इसलिए कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कहना था कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनता है शिक्षक का बेटा शिक्षक बनता है तो इसमें हर्ज क्या है इससे यह साफ जाहिर है कि यह चिंतन शिविर अपने समाज के नाम पर अगली पीढ़ी की तैयारियों की शिविर थी । शहर के ब्रह्मर्षि समाज के कई बड़े चेहरे जो बड़े बिजनेस और कारोबार से जुड़े हैं उन्होंने बताया कि या सिर्फ व्यक्ति विशेष अपने अपने मैदान बनाने के लिए समाज के नाम पर चिंतन शिविर का नाम देकर सभी ब्राह्मण से लोगों को बुलाया गया था लेकिन जो लोग वहां शिविर में गए थे उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में मिली शिकायत थी मुख्य बिंदु रहा इससे यह साफ जाहिर है कि समाज के नाम पर राजनीति की गई लेकिन ब्रह्मर्षि समाज सबसे अग्रणी समाज है आने वाले इसके युवा वर्ग और गार्जियन लोग भी कितने हैं सभी देख रहे हैं सुने भी हैं समाज के नाम पर राजनीतिक ऐसे लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ अपनी ही सोचे समाज की नहीं और जब शिकस्त मिल जाए तो समाज याद आ जाती है ।

वार्ड सचिव ने बैठक कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए पटना चलने का किया आवाह्न

      (बिहार सोनपुर संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--सोनपुर के डाक बंगला मैदान में प्रखंड भर के सभी वार्ड सचिव ने एक  बैठक कर वार्ड के विकास एवं जनसमस्याओं के साथ-साथ सरकार के योजनाओं को जनकारी  करने के साथ साथ कार्यो में पर्दिशता के साथ धरातल पर उतारने एवं  प्रत्येक वार्ड में वार्ड सचिवों को नियुक्ति करने को लेकर पटना 8 मार्च को चलने को लेकर एक  बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड वार्ड सचिव संघ के सचिव संजीत कुमार व संचालन संध के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया । इस बैठक को संबोधित करते हुए संध के प्रखण्ड सचिव  संजीत कुमार ने उपस्थित वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि  वार्ड सचिव अपने कर्तव्य को ईमानदारी के साथ पालन करते हुए वार्ड के विकास करेंगे तभी पंचायत की विकास होगी और पंचायत के विकास से ही प्रखंड और जिला का विकास होगा इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं आला अधिकारियों की सहयोग की जरूरत है इसे पूर्ण करने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकारी हासिल करना एवं उस जानकारी के अनुसार धरातल पर कार्य करना ही सबसे बड़ी जिम्ववारी है तभी जनता खुशहाल होगी । वही संध के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि 8 मार्च को गर्दनीबाग थाना स्थित पटना में वार्ड सचिव के पद पर अनुरक्षक के पद पर स्थायी नियुक्ति करने को लेकर अनिश्चियत कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आवाहन किया । इस बैठक में शामिल रहे राजेश कुमार ,अरविंद कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र शाह ,सुमन देवी ,चंद्रावती देवी, रामजी प्रसाद, अखिलेश कुमार, राकेश, संतोष ,मुकेश ,मुरारी, कामेश्वर सिंह ,रंजन, कविता सिंह, अनूप कुमार ,सूरज कुमार बीरबल कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार ,कविता सिंह के साथ सैकड़ो वार्ड सचिव मौजूद रहे ।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव यज्ञ की महा आरती में शामिल होंगे

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र , दैनिक अयोध्या टाइम्स

 राजापाकर के इतिहास में हो रहे सबसे बड़ा यज्ञ श्री श्री 108 शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ के छठे दिन सोमवार की संध्या 5:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा। जिसमें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शामिल होंगे ।इस आशय की जानकारी यज्ञ समिति के सदस्य ने देते हुए बताया है कि सोमवार की संध्या 5:00 बजे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, मंगलवार 9 मार्च की संध्या 5:00 बजे वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह एवं उनकी पत्नी महनार विधानसभा क्षेत्र की विधायिका वीणा सिंह और बुधवार  10 मार्च की संध्या 5:00 बजे तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर भी यज्ञ में पधार रहे हैं। ऐसा यज्ञ राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के आसपास में भी नहीं हुआ था ।यज्ञ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

HPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया

बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गोपाल गांव में नव निर्माण बिदुपुर सिक्स लाइन पुल के निकट चौड़ में लाला राय रौशन राजा उर्फ शम्भू के अध्यक्षता में एच पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया, टूर्नामेंट का उद्घाटन मथुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिव नारायण राय एवं खानपुर पकड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम सुदिन ठाकुर ने फीता काटकर किया, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री शिव नारायण राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है साथ ही गांव की युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, गांव में खेल मैदान नहीं होने से युवाओं को खेलने में असुविधा होता है फिर भी गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है, वही राम सुदीन ठाकुर ने बताया कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की, इस तरह के खेल आयोजन से युवाओं को खेलने का मनोबल बढ़ता है और आगे भी कुछ अच्छा करने की अभिलाषा रखते हैं, वही खेल आयोजक अभिषेक आनंद व नीरज यादव ने बताया कि पहला मैच हाजीपुर जढुआ और सुल्तानपुर पचकठिया के बीच खेला गया, जिसमें टाॅस जीतकर हाजीपुर की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, इस मौके पर रंजीत महंतों, वार्ड सदस्य शिव कुमार, पंचायत समिति प्रत्याशी जितेन्द्र महंतों, समाजसेवी मुरारी पासवान उपस्थित थे।

आनंद मार्ग में महिला को पौरोहित्य गिरी का अधिकार देकर महिला सशक्तिकरण को और किया मजबूत

 महिलाओं को भी आनंद मार्ग में हर तरह के कर्मकांड  विवाह , दाह संस्कार  एवं श्राद्ध कर्म कराने का अधिकार है।


 महिलाओं को भी आनंद मार्ग में हर तरह के कर्मकांड  विवाह , दाह संस्कार  एवं श्राद्ध कर्म कराने का अधिकार ।

  पातेपुर(वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आनंद मार्ग में महिला को  पौरोहित्य गिरी का अधिकार देकर महिला सशक्तिकरण को और मजबूत किया। 

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स।

आनंद मार्ग प्रचारक संघ की महिला पौरोहित्य अवधूतिका   आनंदचित्रप्रभा आचार्या एवं अवधूतिका कल्याणमया आचार्या का कहना है कि पातेपुर एवं उसके

 आसपास महिलाओं को शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से विकसित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं  महिला सशक्तिकरण की बात अब केवल दिखावा ही रह गया है महिलाओं को हर स्तर पर अधिकार देना होगा तभी महिलाओं का सर्वांगीण विकास संभव है महिला तो भौतिक स्तर पर स्वालंबी हो रही है परंतु उन्हें मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर भी विकसित होने का अवसर प्रदान करना होगा हम महिलाओं को केवल महिला पौरोहित्य गिरी का अधिकार ही नहीं बल्कि महिलाओं द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम दाह संस्कार कर्म श्राद्ध कर्म करने का भी अधिकार समाज को देना होगा आज तक समाज में पुरुष महिला पौरोहित्य के द्वारा ही सारे धार्मिक कर्मकांड संस्कार कार्यक्रम संपन्न होता था आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने महिलाओं को महिला पौरोहित्य गिरी का अधिकार देकर महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया समाज में सभी को समान अधिकार है इससे किसी को वंचित करना घोर पाप है महिला एवं पुरुष समाज रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं इनके समान अधिकार के बिना समाज का सर्वांगीण उत्थान संभव नहीं है महिला एवं पुरुष को आनंदमार्ग में समान अधिकार दिया गया है महिलाओं को भी मानसिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक उत्थान का अधिकार मिलना चाहिए अंधविश्वास से भी महिलाओं को ऊपर उठाना होगा शादी विवाह के लिए सभी समय शुभ है जब सभी भगवान के ही बनाए हुए हैं तो सब कुछ समान है हर समय शुभ है इसका भेदभाव समाज में खत्म करना होगा तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव होगा आचार्या ने कहा कि नारी और पुरुष दोनों एक ही परम पिता के संतान है क्योंकि दोनों परम पिता के संतान हैं इसलिए जीवन की अभिव्यक्ति और अधिकार के क्षेत्र में दोनों को समान अधिकार है महिलाओं को भी आनंद मार्ग में विवाह  दाह संस्कार  एवं श्राद्ध कराने का अधिकार दिया गया है आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने महिलाओं को महिला पौरोहित्य गिरी का अधिकार देकर महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है समाज में सभी को समान अधिकार है इससे किसी को भी वंचित करना घोर पाप है महिला एवं पुरुष समाज रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं इनके समान अधिकार के बिना समाज का सामाजिक उत्थान संभव नहीं है आनंद मार्ग प्रचारक  संघ का कहना है कि महिलाओं को हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण की बात अब केवल दिखावा ही रह गया है महिलाओं को हर स्तर पर अधिकार देना होगा तभी महिलाओं का सर्वांगीण विकास संभव है।