Sunday, August 25, 2019

इतिहास गवाह है.......!

🔰 इंश्योरेंस
जब इंश्योरेंस की इंडिया में शुरुआत हुई थी , तब लोग इंश्योरेंस लेने से डरते थे l सोचते थे कि कहीं इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिला तो?
आज धीरे-धीरे लोग इंश्योरेंस के महत्व को समझ रहे हैं।


इतिहास गवाह है।
🔰 बैंक सिस्टम
जब इंडिया में बैंकिंग सिस्टम की शुरुआत हुई थी, तो लोग बैंक में अपना खाता खुलवाना से डरते थे l सोचते थे कि कहीं बैंक हमारा पैसा लेकर भाग गई तो?
आज वास्तविकता आपके सामने है।


इतिहास गवाह है।
🔰 रसोई गैस
जब रसोई गैस की शुरुआत हुई थी, तब लोग इसे लेने से डरते थे l सोचते थे कि कहीं रसोई गैस का सिलेंडर फट गया तो सब मारे जाएंगे।
आज लोग रसोई गैस के दो दो सिलेंडर अपने घर में रखते हैं।


इतिहास गवाह है।
🔰 प्लास्टिक
दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने बोला की प्लास्टिक में इन्वेस्टमेंट करो।
जिन लोगों ने यकीन करके प्लास्टिक की इंडस्ट्रीज लगाई आज वह सारे के सारे खरबपति है।
काफी सारी कंपनियां है, जो प्लास्टिक के फर्नीचर बनाती है।


इतिहास गवाह है।
🔰 टेलिविज़न
दुनिया के अर्थशास्त्री ने कहा कि TV में इन्वेस्टमेंट करो।
जिन लोगों ने इस बात पर विश्वास करके TV की इंडस्ट्रीज लगाई आज वह सारे के सारे मिलेनियर है।
आज हर घर में अलग-अलग प्रकार की TV पाई जाती है।


इतिहास गवाह है।


🔰 डायरेक्ट सैलिंग/नेटवर्क मार्केटिंग
अब दुनिया के अर्थशास्त्री बता रहे हैं की आने वाला समय Networking Business का है।
आज काफी ऐसी चीजें हैं, काफी इतना डेवलपमेंट हुआ है जो आज से 10 साल पहले नहीं था।
और आने वाले 10 साल के बाद वह होगा जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की हो।
इतिहास गवाह रहेगा।
समय उनका ही बलवान होता है जो सही समय पर सही निर्णय लेते है।
  


जीतने के लिए सीखने की आदत डालें ।।


No comments:

Post a Comment