Saturday, February 1, 2020

बैंकों में दूसरे दिन लटके ताले करोड़ों का लेनदेन प्रभावित

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- बैंक की हड़ताल से आम आदमी को परेशानी 2 दिन से बैंक हड़ताल पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध मैं बैंकों हड़ताल रही। कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की। ऐसे में दो दिन में करीब 140 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शनिवार की सुबह 10 बजे कर्मचारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर एकत्र हुए। केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर जिला संयोजक एमके चौहान ने कहा कि बैंकों में नई भर्ती की जाए सरकार आउटसोर्सिंग बंद करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कार्पोरेट जगत के ऋण बकाएदारों को संरक्षण दे रही है उनसे ऋण वसूली के प्रति ढिलाई बरती जा रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन 13.5 प्रतिशत से ज्यादा वेतन वृद्धि को तैयार नहीं था इसी कारण बैंक यूनियंस ने समझौते को नकार दिया। सह संयोजक जगमोहन अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्रालय को आगे आकर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की यूनियन से वार्ता करना होगी। अन्यथा बैंक कर्मचारियों को एक से 13 मार्च तक हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सह संयोजक विमल कपूर ने कहा कि सरकार ने बैंक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो बेमियादी हड़ताल पर जाना पड़ेगा। स्टेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री हरिओम सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री को आगे आना होगा।

No comments:

Post a Comment