Saturday, February 1, 2020

सपा विधायक की उदासीनता के कारण चमरोआ क्षेत्र का विकास पिछड़ा : मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरोआ विधानसभा क्षेत्र का विकास क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के चलते पिछड़ गया है। क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र से लापता है, जनता उनको ढूंढ रही है।मुस्तफा हुसैन ने आज चमरोआ विधानसभा के कोयला, बगी, कोयली गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कोयला चौराहे पर नुक्कड़ बैठक में बोलते हुए मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरौआ क्षेत्र की आवाम अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़कें व स्कूलो का निर्माण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और वह ना ही जनता से मिलने गांवों में जा रहे हैं। उन्होंने जो चुनाव में वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हो रहे हैं। लालपुर पुल का निर्माण भी क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के कारण नहीं हो पाया विधानसभा के अंदर क्षेत्र की समस्याओं को भी नहीं उठा पा रहे हैं । मुस्तफा हुसैन ने आज कोयली गांव पहुंचकर चमरोआ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्मल सिंह यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया।इस मौके पर मोहम्मद यासीन, मनोहर सिंह, लाखन सिंह, पप्पू, शकील पाशा, बाबू शराफत, असगर अली, लियाकत हुसैन, मंजूर अहमद, शरीफ हुसैन, शादाब राणा, महताब अहमद, रईस अहमद, गुलफाम पाशा आदि लोग मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment