Sunday, February 2, 2020

सुप्रिया वर्मा ने मारी बाजी, दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल गेम्स 2020 में मिला गोल्ड मेडल

पढ़ाई लिखाई के मामले में बहुचर्चित इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा ने अपनी हुनर व प्रतिभा का दम रविवार को दिल्ली में दिखाया। देश की राजधानी दिल्ली में ओपन नेशनल गेम्स 2020 का आयोजन वन नेशन वन फ्लैग वन साउल स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व योगा में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की छात्रा सुप्रिया वर्मा ने मयूरासन में गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि इससे पहले यह छात्रा सर्वाधिक समय 4 मिनट 5 सेकंड मयूरासन करके अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है। साथ ही यह वही बच्ची है जो 100 तक के पहाड़े फराटेदार आवाज में सुनाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा को प्रतिभाग कराया गया,जिसमें सुप्रिया ने अपने श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मामलो में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मई माह में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप कनाडा में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा मार्च के प्रथम सप्ताह में होनी है।


No comments:

Post a Comment