Tuesday, March 31, 2020

अपराध करने पर लाठी चलाने वाली पुलिस भूख से मर रही जनता को खिला रही खाना

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ :- पूरे विश्व में कोरोना का कहर देख जनता में दहशत बैठ गई देश की जनता को बचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 14अप्रैल तक पूरे भारत में लाँकडाउन घोषित कर दिया जिसका अनुपालन पूरे भारत में किया जा रहा है बताता चलू कि राजधानी लखनऊ की पुलिस छवि  पर  जहां एक तरफ लगातार तरह-तरह के आरोपों के घेरे में रही पर आज जब आमजनता भूख और परेशानियों के विभिन्न घेरों में तो उसी लखनऊ पुलिस के हाथ लाठी की जगह खाने की थाली नजर आ रही गाली देने में मशहूर पुलिस घर पर खाने की खाली ही नही दवा सहित हर सम्भव मदद कर जनता के दिलों में अतुल्यनीय जगह बनाई है बेहद अफशोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि जनता के वोट पर राज करने और बड़ी -बड़ी डींगें वाला एक भी नेता किसी भूखे मर रहे परिवार को खाना खिलाने,दवा देने और बुरे वक्त में साथ खड़ा होना तो दूर की बात हालचाल पूछने तक न पहुंचे पुलिस मशीहा है जिसकी ताजी बानगी इस तरह है कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित रिंगरोड और लालाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में जिन घरों में राशन नही है उन घरों को पुलिस  खाने का सामान और  राशन मुहैया करा रही है हमारे संवाददाता से बातचीत में चौकी इंचार्ज रिंगरोड  जगदीश पाण्डेय  ने  बताया कि हम खाकी वाले भी इंसान है और हम इंसान की परेशानियों और दर्द की समझते है इसलिए हम पुलिस वाले जनता की मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मानव का पहला धर्म है मानवता और हम सब पुलिस कर्मी उसी का पालन कर रहे हैं।वहीं भूहर चौकी इंचार्ज आर.सी.वरुण ने बताया कि भूख से परेशान जनता की जो मदद क्षेत्रीय सक्षम लोगों और पुलिस की मदद से की जा रही है जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि लाठी वाले हाथ में खाने की थाली पर श्री वरुण ने कहा कि अपराधियों से पुलिस का सख्ती से निपटना और पीड़ित  लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है।

 

No comments:

Post a Comment