Tuesday, March 31, 2020

एसपी द्वारा पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन पुलिस कार्यालय,रामपुर में किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से 04 पुलिस कर्मी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों में उप निरीक्षक ललित सिंह पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक इशरतुल्ला खां एलआईयू, हेड कांस्टेबल तेजपाल सिंह थाना खजुरिया तथा महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती सुखराज कौर थाना मिलक खानम हैं। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा सेवा निवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

No comments:

Post a Comment