Monday, March 30, 2020

कस्बे में दो आश्रय स्थल और बनाए गए






मौदहा हमीरपुर।देश में बढते हुए कोरोना के संकट और देश के औद्योगिक नगरों से लोगों के पलायन को देखते हुए शासन और प्रशासन ने भी मुश्तैदी दिखाना शुरू कर दिया है।और आज कस्बे से दो और आश्रय स्थल बनाए गए हैं।बताते चलें कि बाहर से पैदल और अन्य साधनों से कस्बे सहित क्षेत्र पहुंचे लोगों को आम लोगों के सम्पर्क से बचाने के लिए आज सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कालेज मंकराव और नेशनल इण्टर कालेज मौदहा मे दो आश्रय स्थल बनाए गए हैं।जिनमें बाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने खाने के साथ ही स्वास्थ परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।आज सुबह जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार ने मंकराव स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और व्यसथा देखी।हालांकि एसडीएम मौदहा अजीत परेश,क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बराबर आश्रय स्थल की व्यवस्था देखते रहे।बताते चलें कि मंकराव मे बाहर से आने वालों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चौदह दिनों तक रखा जायेगा।इसके लिए पूरे महाविद्यालय को अधिग्रहित किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान के नेतृत्व में लगी हुई है।जबकि कस्बे के बीआरसी प्रांगण और रैन बसेरा मे भी लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।समाचार लिखे जाने तक एक सैकडा से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ठहरने का इंतजाम किया गया था।हालांकि अगर इसी रफ्तार से देश के औद्योगिक शहरों से लोग पलायन कर आते रहे तो अगले दो दिन बाद नेशनल इण्टर कालेज में ठहराया जा सकता है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment