Wednesday, April 29, 2020

जनपद की सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद  लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले को दी जा रही कड़ी नसीहत




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 शुकुल बाजार अमेठी। कोरोनावायरस के मद्देनजर जारी लॉक डाउन मे कोई भी अनावश्यक जिले में प्रवेश न कर सके इसके लिए जनपद के थाना क्षेत्रों के सीमा पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। पुलिस जनपद की सीमा पर प्रत्येक आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए उनसे पूछताछ के साथ ही स्वास्थ्य टीम के जांच कराने के पश्चात ही जनपद में प्रवेश दे रही है। संक्रमण से बचाव के लिए सीमाओं पर सघन चेकिंग भी किया जा रहा है। लाक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने वालों को पुलिस दे रही है कड़ी नसीहत शुकुल बाजार थाना अंतर्गत सीमा पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तपती धूप की चिंता के बगैर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद देखी जा रही है। अंतर्जनपदीय लोगों का थाना क्षेत्र की सीमा में आना पूर्ण रूप से वर्जित है चोरी चुपके आने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रख रही है। खाद्यान्न सामग्री एवं आवश्यकता वाली ही वाहनों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है। जो लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए पुलिस लाकडाउन का पालन करने की नसीहत दे रही है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment