Sunday, May 31, 2020

 पिनाहट में आंधी पानी बारिश तूफान से ढह गई थाने के माल खाने की छत, सैकड़ों विद्युत पोल धराशाई 






पिनाहट। शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी, बारिश व तूफान में पिनाहट क्षेत्र के सैकड़ों विद्युत पोल तोड़ टूट गये हैं। जिससे दर्जनों गांव की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। तेज आंधी बारिश के चलते थाना पिनाहट के माल खाने की छत भी ढह गई ।उमरैठा में भी एक मकान की छत पर रखा टीन शेड उड़ गया ।और टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया ।जिससे किसान के घर में रखे फ्रीज व टीवी  क्षतिग्रस्त हो गये ।

       जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को आई आंधी बारिश और तूफान के चलते पिनाहट  थाने के माल खाने की छत ढह गई ।और उसमें पानी भर गया ।पिनाहट के गांव उमरैठा में कुलदीप सिंह पुत्र लोचन सिंह के मकान की छत पर लगा टीन शेड उड़ गया ।और टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया ।जिससे  घर के अंदर रखे फ्रीज व टीवी क्षतिग्रस्त हो गए। अरनोटा, बासौनी व पिनाहट फीडर के करीब एक दर्जन गांव में करीब 120 विद्युत पोल टूट गए। जिससे करीब पांच दर्जन गांवों की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है।

     वह इस मामले में एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन का कहना है कि 120 विद्युत पोल टूटने का सर्वे कराया गया है ।बहुत जल्द ही टूटे हुए विद्युत पोलों को सही कर विद्युत सप्लाई चालू की जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment