Wednesday, December 30, 2020

युवक एवं महिला मंगल दलों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री

 *युवा राष्ट्र  की शक्ति का प्रतीक है-  हमीरपुर विधायक*

हमीरपुर - युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अंतर्गत युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईसी के माध्यम से जिलों के युवक एवं महिला मंगल दलों को माननीय मुख्यमंत्री  ने संबोधित किया।
   इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम का जनपद हमीरपुर में आयोजन एनआईसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 हमीरपुर विधायक श्री युवराज सिंह एवं मा0 विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी रहीं।
   एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद की दो महिला मंगल दलों  गिमुंहा की मनीषा,  बिलौटा की प्रियंका को  तथा तीन पुरुष  मंगल दलों कीरतपुर के आशीष कुमार, नारायणपुर के जितेंद्र यादव ,पंधरी के अतुल को इस प्रकार कुल पांच मंगल दलों/ दल के अध्यक्ष को  मा0 सदर विधायक ,मा0 राठ विधायिका एवं जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा  प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री  वितरित किया गया। प्रत्येक मंगल दल को  04 वॉलीबॉल ,02 वॉलीबॉल नेट, 04 फुटबॉल, 02 इंफ्लेटर , 02 जोड़ा डिप्स स्टैंड, 01 स्कीपिंग रोप आदि खेल सामग्री प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध उपलब्ध करायी गयी। ज्ञात हो कि जनपद में कुल 123  युवक एवं महिला मंगल दल पंजीकृत हैं। जिसमें से 61 युवक मंगल दल तथा 62 महिला मंगल दल हैं । इन मंगल दलों से पांच मंगल दलों को आज खेल सामग्री का वितरण किया गया  ,शेष 118 युवक एवं महिला मंगल दलों को भी शीघ्र खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा।
   कार्यक्रम में मा0 सदर विधायक ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक है युवाओं द्वारा अपनी सृजनात्मक और सकारात्मक सोच बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी युवा एवं महिला मंगल दल द्वारा सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए तथा युवाओं में सहकारिता ,समाज सेवा ,स्वावलंबन सामुदायिक विकास आदि की भावना का विकास किया जाए।  जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में मंगल दल सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाए। युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने हेतु इसके दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
      मा0 राठ विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलो द्वारा टीमवर्क के साथ कार्य किया जाए तथा इसमें युवाओं को नेतृत्व का विकास करने, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु सृजनात्मक कार्य किये जाय। उन्होंने कहा कि इन दलों द्वारा शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाए , सामुदायिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में मंगल दलों द्वारा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जाएं। रक्तदान ,आपदा प्रबंधन, श्रमदान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाए।
   इस मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ,डीडीओ / प्रभारी जिला  प्रादेशिक विकास एवं युवा कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment