Wednesday, December 30, 2020

छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए विधायक ज्ञान तिवारी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले


ऋषी मिश्रा सीतापुर।

रेउसा सीतापुर छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए गौ आश्रय स्थलों की स्थापना को लेकर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले विधायक ज्ञान तिवारी ने कैबिनेट मंत्री को सीतापुर जिले में छुट्टा जानवरों की दुर्दशा इनसे होने वाली किसानों को समस्याओं व मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर विस्तार से अवगत कराया विधायक ने मंत्री से कहा पूरे जिले के हालत गोवंश के संरक्षण को लेकर ठीक नहीं है उन्होंने मंत्री से मांग की उनके विधानसभा के ब्लाक रेउसा ,रामपुर मथुरा व सकरन बिसवां इलाकों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाए विधायक ने मंत्री को बताया जिलाधिकारी सीतापुर की ओर से रेउसा के ग्राम महेशपुर में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है उन्होंने मंत्री से मांग की इस प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति देकर बजट निर्गत करें जिससे कि नए साल से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके विधायक ने बताया जानवरों की समस्याओं से किसान ही नहीं सभी लोग परेशान हैं यह जानवर जहां दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं वही किसानों की फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं इसके साथ ही इन जानवरों को घायल भी किया जा रहा है और दुर्घटना में भी मवेशी घायल हो रहे हैं जिसके चलते इनकी दुर्दशा भी हो रही है बेहतर इलाज के अभाव में यह जानवर काल के गाल में समा रहे हैं उन्होंने कहा हमारी सरकार की गौ संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास खंडों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर एक पत्र भी मंत्री को सौंपा इसके साथ ही विधायक ने रेउसा व रामपुर मथुरा क्षेत्र में दुग्ध विकास को लेकर सरकार की योजना के तहत डेयरी उद्योग लगाने की भी मांग की।

No comments:

Post a Comment