Saturday, December 26, 2020

पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व में डेरा डालो अलाव जलाओ का किया गया आयोजन।

सुनील कुमार गुप्ता कैसरगंज


कैसरगंज बहराइच। 288 विधानसभा कैसरगंज पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व मे पूरे विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के गांव गांव मे समाजवादी नेता कार्यकर्ता आलाव जलाकर घेरा कार्यक्रम को सफल बना रहे है। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा मंझारा तौकली के मजरा शोभापुरवा व बदरौली के कुट्टी मे किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन सतीश यादव एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव रहे। कार्यक्रम का सचांलन प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने किया। पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज 25 दिसंबर को प्रदेश के गांव गांव मे समाजवादी नेता समाजवादी किसान कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे है और समाजवादी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को बता रहे है। आज अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कैसरगंज विधानसभा मे मेरे नेतृत्व मे किसान घेरा कार्यक्रम हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार ने जो काला कानून तैयार किया है उसे सरकार वापस ले और किसानों के हित मे कानून बनाये। मै भी किसान हूँ इसलिए किसानों का दर्द समझ रहा हूँ और सरकार किसानों के गन्ना मूल्यों का दाम 450रु प्रति कुन्टल करे और पुराना बकाया वापस करे। और पूर्व विधायक ने कहा की घूरदेवी से लेकर मंझारा तौकली के ग्यारह सो रेती, गोडहिया नंबर 1,2,3,4, नासिरगंज, मतरेपुर जरवल तक मेरे अथक प्रयास से बांध बधने की मंजूरी मिल चुकी है और पैसा भी आवांटती हो चुका है, और कहा की छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात दिलाये सरकार।  तत्पश्चात राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कैसरगंज को दिया गया। प्रदीप यादव प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज, सतीश यादव एडवोकेट, फिरोज अख्तर बबलू  अवनीश सिंह, राजेश यादव  आगापुर, रामू यादव फरीद अंसारी अध्यक्ष विधानसभा कैसरगंज, लाल विक्रम महामंत्री कैसरगंज विधानसभा, मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट,डां रमेश निषाद, जगदीश यादव, बाबूराम यादव प्रधान, दिनेश यादव आदि बहुत नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे शिवपल्टन यादव,गुड्डू यादव,इमरान चिश्ती सदानंद लोधी,इरशाद अहमद, लवलेश मुकेश यादव, देवनारायण, बाल गोविंद निषाद, केशवराम, ठाकुर प्रसाद,राजू निषाद प्रधान, रंगीलाल, राम पाल निषाद, कृपा राम आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment