पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.
Comments
Post a Comment