Saturday, January 2, 2021

श्रमिकों की बकाया वेतन को लेकर हुई बैठक में समस्याओं का हुआ निदान

कुल्टी : सेल के अधीन कोलियरी डीविजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी के सलानपुर सीमा में कार्यरत ठेका श्रमिकों की बकाया वेतन एवं अन्य मांग को लेकर शनिवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ हुई बैठक में समस्याओं का निदान किया गया। मालूम होकी उक्त समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी। जिसको लेकर कई बार आंदोलन तथा श्रमिक नेता व प्रबंधन के बीच बैठक भी हो चुकी है।

       इस संबंध में ठेका श्रमिक नेता दीनेश मंडल ने बताया है कि कोई भी आउटसोर्सिंग कंपनी बीच में ही काम छोड़ कर चली जाती है तो श्रमिकों को तीन माह का एडवांस वेतन देना पड़ता है। जिसको लेकर कंपनी ने दो महीने का वेतन देने को तैयार हो गई है। अक्टूबर माह का वेतन कीलियर किया गया है। बाकी लीभ का और दो माह का वेतन 20 जनवरी तक किलयर कर दिया जायेगा। हुए समझौते को लेकर ठेका श्रमिकों ने संतुष्टि जताई है। 

    इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी की तरफ से रमन शुक्ला, नरेश सिंह, अजय सिंह, जय कुमार के अलावा ठेका श्रमिक मलय पाल, मधु घोष, आशिस चटर्जी, इरफान, गौतम मंडल, सुमित, देवाशीष, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment