Saturday, January 2, 2021

सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीथिन का व्यवहार को लेकर बराकर में चला जागरूकता अभियान

बराकर : ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पूरे बराकर बाजार में सभी दुकानदारों को माइकिंग कर जागरूक किया गया। इस दौरान नगर निगम द्वारा लोगो को जागरूक करने वाली गाड़ी शहर के बस स्टैंड, सब्जी बाजार, बेगुनिया मोड़, स्टेशन रोड तथा कल्यानेश्वरी रोड मे माइकिंग कर सभी को जागरूक किया कि कोई भी दुकानदार सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलीथिन का ही उपयोग करे तथा अपने आस पास गंदगी जमा ना होने दे। इस नियम की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कानूनी कारवाई किया जायेगा। मालूम हो की इसके पूर्व भी नगर निगम द्वारा इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया है तथा कुछ दुकानदारों के यहां छापामारी कर पालीथिन, ग्लास आदि जप्त किया गया था। जिसके बावजूद बाजार के कई दुकानों मे छिपाकर पॉलीथिन बिक्री किया जा रहा है ।स्टेशन रोड मे दुकानदार उक्त गाड़ी के आने की खबर सुनते ही दुकान का सटर गिरा देते है ओर जब अधिकारी यहां लौट जाते है तो पुनः उनका कारोबार फिर आरम्भ हो जाता है ।

No comments:

Post a Comment