दैनिक अयोध्या टाइम बिहार हरिशंकर ओझा की रिपोर्ट
बिहार प्रतापगढ़
महेशगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मई राम का पुरवा निवासी मिथिलेश कुमार यादव शनिवार की सुबह अपने घर से परिवार सहित प्रयागराज के लिए जा रहा था की बिहार बाजार के पास बकुला ही नदी के पुल से कार्य जाकर टकरा गई और बकुला ही नदी में पलट गई परिवार के सभी लोगों को मामूली चोटें आई हल्ला गुहार सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े और पानी से निकालकर लोगों को आग से से कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर बाघराय पुलिस पहुंचकर सभी लोगों का इलाज सीएससी बाघराय में करा कर गांव के लिए भेज दिया कार चालक अभिषेक 22 वर्ष मिथिलेश कुमार 50 वर्ष विमला देवी 40 वर्ष आदित्य 12 वर्ष मामूली चोटें आई
No comments:
Post a Comment