परिजनों व ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका।
प्रतापगढ़
साल्हीपुर निवासी अशोक सिंह का आज शनिवार को सुबह मफलर से फांसी के फंदे में बबूल के पेड़ में लटक रहा था शव।सुबह शौच को जाते समय ग्रामीणों ने देखा अशोक सिंह का बबूल के पेड़ में मफलर के फंदे से लटकता हुआ शव, देखकर लोग हुए स्तब्ध।जिससे ग्रामीणों में मचा हड़कंप ,मौके पर इकट्ठा हुई भारी भीड़।परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे लेकर व पंचनामा करवाकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल।मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने जो देखा,उससे किसी भी पहलू से उनको नहीं लगा आत्महत्या।मौके के हालात को देखते हुए परिजनों का कहना है कि हत्या कर लटकाया गया है बबूल के पेड़ में शव, उक्त मामला कंधई कोतवाली अंतर्गत साल्हीपुर गांव का है
Comments
Post a Comment