Tuesday, January 12, 2021

नगर के प्रमुख चाौराहों को सुन्दर बनाने की कवायद शुरू, जल्द शुरू होगा कार्य, डीएम ने सीडीओ के साथ निरीक्षण कर तय की रूपरेखा

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने नगर को सुन्दर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम डीएम श्री शाही ने सीडीओ शशांक त्रिपाठी तथा नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख चाौराहों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अम्बेडकर चैराहा, गुरू नानक चाौक, मिश्रौलिया चैराहा, बड़गांव चाौराहा, महाराजा अग्रसेन चैक, मनकापुर बस स्टाप तथा झंझरी ब्लाक चाौराहे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर के मुख्य चाौराहों का सुन्दरीकरण, मरम्मत तथा चाौड़ीकरण के साथ ही ड्रेनेज की अच्छी व्यवस्था कराने की कार्ययोजना शीघ्र बनाने के  लिए नगर पालिका प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभिन्न चाौराहों का सुन्दरीकरण व अनुरक्षण कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता कर उनका सहयोग मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही नगर के सभी प्रमुख चाौराहों को खूबसूरत बनाने का काम चालू कराया जाएगा तथा स्वच्छता के लिए हर संभव जरूरी व सख्त कदम उठाए जाएगें। चाौराहों के निरीक्षण के दौरान ही डीएम व सीडीओ ने रोडवेज बस स्टाॅप के निकट नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईओ नगर पालिका विकास सेन सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment