Tuesday, March 31, 2020

कपिल शर्मा ने माफी न मांगी तो उनका वहिष्कार करेगा कायस्थ जागृति मंच



शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)कामेडी शो में कपिल शर्मा की ओर से भगवान श्रीचित्रगुप्त का मजाक उड़ानें पर अखिल भारतीय युवा कायस्थ जागृति मंच  ने विरोध जताया है। चेतावनी दी गई कि समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके शो का बहिष्कार किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मंगलवार को कायस्थ जागृति मंच के पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे से फोन पर चर्चा की। कहा कि कपिल शर्मा ने अपने कामेडी शो में शनिवार को कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक किया।कायस्थ जागृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से इसकी भर्त्सना की गई कि कपिल शर्मा ने अशोभनीय एवं शर्मनाक हरकत की है। कपिल शर्मा को अपनें इस कृत्य के लिए अगले एपिसोड में समस्त देशवासियों से माफी मांगे । फोन पर अपनी कमेटी के साथ कान्फ्रेंस करके चर्चा करनें वालों में युवा कायस्थ जागृति मंच के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिव वरदानी सक्सेना, आनन्द वीर श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।


 

 



 

सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने वितरित करवाई राहत सामग्री



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 की भीषण त्रासदी व लॉकडाउन के मध्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा शहर में ज़रूरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी गयी। आज कृष्ण नगरिया, लखनऊ रोड, ऊँचा थोक, राधा नगर व रेलवे गंज में सामग्री का वितरण हुआ और ये राहत सामग्री लॉकडाउन रहने तक इसी तरह शहर के हर वार्ड में ज़रूरतमंदों को वितरित होती रहेगी।हरदोई सदर विधायक पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आग्रह किया कि वह जरूरतमंद लोगों की सेवा में युद्ध स्तर पर जुटे ।यदि कोई भी व्यक्ति भूखा देखें यह भूखा होने की जानकारी मिले तो तत्काल उसको भोजन उपलब्ध कराया जाए, इस मौके पर टिंकू त्रिवेदी, संजू शर्मा, अमित त्रिवेदी सभासद, प्रदीप पाठक, प्रकाश गुप्ता, प्रियम मिश्रा, सुशील गुप्ता, अमित दीक्षित, दीपू त्रिपाठी, भगवान शरण गुप्ता, आकाश पाठक, अंकित अवस्थी, सूरज राठौर,छोटू बनिया हिमांशु गुप्ता, लंकेश कश्यप, कल्लू रस्तोगी उपस्थित रहे।


 

 



 

कथावाचक ने की अपील कहा शासन और प्रशासन के निर्देशों का सभी करें पालन



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन के साथ-साथ अब कथावाचक भी समाज को जागरूक करने की अपील करने लगे हैं जिससे लोग घरों से ना निकले


बताते चलें कि हरदोई के असला पुर धाम के कथावाचक व्यास अनूप ठाकुर ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा की हमारा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और देश बड़े ही संकट में है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत को लाख डाउन कर रखा है जिसमें हम सभी के जीवन का सवाल है और अपने बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए आप सभी लोग घरों से बाहर ना निकले जिससे कुरौना वायरस महामारी से विजय प्राप्त की जा सके


उन्होंने कहा इटली चीन यूरोप काफी सक्षम देश थे लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं तथा आप सभी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की महामायी से प्रार्थना करें।


 

 



 

यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू की आनलाइन कक्षाएं



कछौना / हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन की वजह से छात्रों का अध्ययन जारी रखने के लिए यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत पिछले हफ्ते से की है
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में छात्रों का अहित न हो, इसलिए विद्यालय के अध्यापक संचार माध्यमों का उपयोग कर छात्रों को घर पर पढ़ा रहे हैं जिसकी अभिभावकों ने सराहना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी पी मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है। विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था। छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।इन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र उपस्थित हो रहे हैं।
अध्ययन अध्यापन के साथ ही अध्यापक छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने इन कार्यक्रमों की सराहना की है।


 

 




 


मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का किया गया परीक्षण




मौदहा हमीरपुर।इस समय जब पूरा देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी के विरुद्ध जंग लड रहा है पूरा देश तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दिया गया है।और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।लेकिन इस बीच दो दिन पहले ही अचानक से हुए पलायन को देखते हुए सरकार ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।और सरकार अपनी ओर से लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।विगत तीन दिनों से कस्बे के बडे चौराहे पर देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये 1202 लोगों के नाम पता दर्ज कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में कोतवाली पुलिस द्वारा सहयोग किया गया है।जबकि कस्बे के बाहर स्व. सुंदर लाल शिवहरे महाविद्यालय मंकराव मे एक आश्रय स्थल बनाया गया है जहां पर देश के औद्योगिक शहरों से पलायन कर आये लोगों को दो सप्ताह तक रहने की भी व्यवस्था की गई है।जबकि अभी तक मंकराव मे बने मेडिकल हेल्प डेस्क मे  1734 लोगों का परीक्षण किया गया है।बताते चलें कि मौदहा विकास खण्ड के मौदहा कस्बे के नेशनल इण्टर कालेज में भी एक आश्रय स्थल बनाया गया है।लेकिन अभी तक वहां पर बाहरी लोगों को रोका नहीं गया है।जबकि सरकारी स्तर पर नेशनल कालेज में पहले से ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है।वहीं तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय मंकराव मे अभी तक कुल 64 लोगों को ठहराया गया है और इनके रहने, खाने, और बच्चों के लिए दूध आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।साथ ही समय समय पर इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल डेस्क भी बनाई गई है।हमारा प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये।इसके लिए नगरपालिका, कोतवाली पुलिस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी बराबर लगे हुए हैं।साथ ही मौदहा सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान भी बराबर मेडिकल स्टाफ के साथ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।एसडीएम मौदहा अजीत परेश और क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय लगातार कस्बे सहित क्षेत्र का दौरा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।


 

 



 

कोरोना से बचने के लिए गांव में लगाया बैरियर




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरापुर में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए गांव वाले ने एक नई पहल की आपको बताते चलें की समाजसेवी द्वारा मीरापुर गांव में कोरोना से बचने के लिए रोड पर बैरियर लगाया और एक बोर्ड लगाया जिस बोर्ड में लिखा की बैरियर इसलिए लगाया गया है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बाहर के लोग गांव में ना आए ना तो गांव के लोग बाहर जाएं जिससे कोरोना वायरस कहीं भी फहले ना पाए मीरापुर गांव वालों की अच्छी पहल इस पहल में समाजसेवी संतोष कुमार चौरसिया ने कहा कि बैरियर इसलिए लगाया गया है कि कोई भी व्यक्ति बाहर का गांव में प्रवेश न कर पाए ना गांव का व्यक्ति न गांव के बाहर जाए जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके इसलिए हम अपने तमाम ग्राम वासियों से अपील करते हैं कि घर पर रहें घर से बाहर ना निकले घर पर रहेंगे स्वच्छ रहेंगे सुरक्षित रहेंगे  हम सब मिलकर कोरोना वायरस का खात्मा करेंगे इस मौके पर मोहम्मद अजमल  देशराज यादव जाहिद अली रामचंद्र कनौजिया  मौजूद रहे


 

 



 

अपराध करने पर लाठी चलाने वाली पुलिस भूख से मर रही जनता को खिला रही खाना

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ :- पूरे विश्व में कोरोना का कहर देख जनता में दहशत बैठ गई देश की जनता को बचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 14अप्रैल तक पूरे भारत में लाँकडाउन घोषित कर दिया जिसका अनुपालन पूरे भारत में किया जा रहा है बताता चलू कि राजधानी लखनऊ की पुलिस छवि  पर  जहां एक तरफ लगातार तरह-तरह के आरोपों के घेरे में रही पर आज जब आमजनता भूख और परेशानियों के विभिन्न घेरों में तो उसी लखनऊ पुलिस के हाथ लाठी की जगह खाने की थाली नजर आ रही गाली देने में मशहूर पुलिस घर पर खाने की खाली ही नही दवा सहित हर सम्भव मदद कर जनता के दिलों में अतुल्यनीय जगह बनाई है बेहद अफशोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि जनता के वोट पर राज करने और बड़ी -बड़ी डींगें वाला एक भी नेता किसी भूखे मर रहे परिवार को खाना खिलाने,दवा देने और बुरे वक्त में साथ खड़ा होना तो दूर की बात हालचाल पूछने तक न पहुंचे पुलिस मशीहा है जिसकी ताजी बानगी इस तरह है कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित रिंगरोड और लालाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में जिन घरों में राशन नही है उन घरों को पुलिस  खाने का सामान और  राशन मुहैया करा रही है हमारे संवाददाता से बातचीत में चौकी इंचार्ज रिंगरोड  जगदीश पाण्डेय  ने  बताया कि हम खाकी वाले भी इंसान है और हम इंसान की परेशानियों और दर्द की समझते है इसलिए हम पुलिस वाले जनता की मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि मानव का पहला धर्म है मानवता और हम सब पुलिस कर्मी उसी का पालन कर रहे हैं।वहीं भूहर चौकी इंचार्ज आर.सी.वरुण ने बताया कि भूख से परेशान जनता की जो मदद क्षेत्रीय सक्षम लोगों और पुलिस की मदद से की जा रही है जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि लाठी वाले हाथ में खाने की थाली पर श्री वरुण ने कहा कि अपराधियों से पुलिस का सख्ती से निपटना और पीड़ित  लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है।

 

एसपी द्वारा पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन पुलिस कार्यालय,रामपुर में किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से 04 पुलिस कर्मी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों में उप निरीक्षक ललित सिंह पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक इशरतुल्ला खां एलआईयू, हेड कांस्टेबल तेजपाल सिंह थाना खजुरिया तथा महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती सुखराज कौर थाना मिलक खानम हैं। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा सेवा निवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

 लखनऊ के ई रिक्शा चालक ने पेश की मानवता की मिशाल

पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लॉक डाउन में मरीजों की मदद करता दिखा ई रिक्शा चालक

ई रिक्शे चालक निःशुल्क लोगों की मदद कर रहा है जरूरत मन्द लोगों को अस्पताल तक पहुंचा कर की मदद। लखनऊ के अमीनाबाद निवासी मो.गुफरान लोगों की मदद करते नजर आ रहे है। लॉक डाउन की वजह से साधन चलना पूरी तरह प्रतिबंद जिससे गम्भीर मरीजों को अस्पताल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे देख ई रिक्शा चालक द्वारा गम्भीर मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है। मरीजों को अस्पताल छोड़ने का कोई भी किराया नहीं लेकर सिर्फ मदद कर रहा है। कई दिनों से लोगों की मदद में लगा ई रिक्शा चालक। मददगार बने ई रिक्शा चालक की बेसहारा मरीजों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

 

नगर निगम लखनऊ जोन - 6 के द्वारा वार्ड बालागंज मोहहल्ला पुराना तोप खाने में करवाया गया सेनिटाइजर का छिड़काव




पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :- बालागंज के मोहहल्ला पुराना तोप खाने में नगर निगम के अधिकारी  कटियार व सुपरवाइजर अमित कुमार के द्वारा कराया गया।  कोरोना के चलते नगर निगम जोन 6 के सुपरवाइजर अमित कुमार  काफी मुस्तैदी से काम कर रहे है।  सभी जगह और मोहहल्ले में खुद जा कर के सफाई व सेनिटाइजेसन करवाया।  और अमित कुमार ने कहा कि कोई भी दिक्कत आती है। तो हम जनता के साथ है।  इसके साथ मोहहल्ले में छिड़काव करवाया अमित सुपरवाइजर ने अपनी टीम  के साथ अपनी ड्यूटी बहुत ही ईमानदारी से काम करते हुए  जनता की सेवा कर रहे ।


 

 



 

लखनऊ में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली है घटना सामने आई है




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के पास नाली में मिला नवजात शिशु का शव बाल्टी के अंदर मृत अवस्था में नवजात शिशु का मिला शव, नवजात शिशु का शव मिलने से मोहल्ले में मचा हड़कं सुबह सफाई कर्मचारी सफाई कर रहा था तभी उसकी नजर ली में पड़ी बाल्टी पर गई वही कर्मचारी ने बाल्टी को पलटा तो उसमें से मृत्यु शिशु मिला,  नवजात की शिनाख्त नही हुई पुलिस जांच में जुटी, थाना वजीरगंज क्षेत्र के जुबली इंटर कॉलेज के पास का मामला।।


 

 




 


कोविड-19 के दृष्टिगत कोेटे के राशन का वितरण 01 अप्रैल से







जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने बताया है कि वर्तमान समय में कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्डधारकों में खाद्यान्न का 01 अप्रैल से वितरण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है जिसके तहत अप्रैल से नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति परिवार की दर से 35 कि0ग्रा0 निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जायेगा तथा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, मनरेगा में पंजीकृत जाब कार्ड धारक जिनका अन्त्योदय कार्ड बना है, को 35 कि0ग्रा0 प्रति परिवार की दर से निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन श्रमिकों/मनरेगा में पंजीकृत मजदूरोे का पात्र गृहस्थी में राशन कार्ड बना है, उन्हें प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जायेगा व जिन जाॅब कार्ड होल्डर्स/श्रमिकों/दिहाडी मजदूरों के पास पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड जारी नहीं है, उनके राशन कार्ड जारी करते हुए खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समस्त उचित दर विक्रेता माह की 01 तारीख को समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों तथा माह की 02 तारीख को जाॅब कार्ड होल्डर्स, श्रमिक, मजदूरों आदि को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात् पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण प्रति यूनिट निर्धारित मात्रा/मूल्य पर किया जायेगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हें कि कार्डधारक अपने सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के यहाॅ यदि राशन प्राप्त करने जाते हैं, तो सामूहिक रूप से न जाये, तथा उचित दर विक्रेता के यहाॅ भीड इकट्ठा न करे। दूरी बनाकर बारी-बारी से अपने को सुरक्षित रखते हुए खाद्यान्न प्राप्त करें। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता भी यह ध्यान देंगें कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो। कार्डधारक दूरी बनाकर रहे। यदि कार्डधारकों द्वारा उचित दर विक्रेता की दुकान पर अनावश्यक भीड किया जाता है तो उनके विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त उचित दर विक्रेता अपने उचित दर दुकान पर वितरण से पूर्व 01 मीटर की दूरी का सर्किल बना दें, जिसमंे कार्डधारक खडा होकर अपने बारी की प्रतीक्षा करते हुए खाद्यान्न प्राप्त कर सके। उचित दर विक्रेता वितरण से पूर्व इसका ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सबको सूचित कर दें। प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपने यहाॅ सेनेटाइजर, हाथ धोने का साबुन एवं बाल्टी में पानी अवश्य रखें। यदि विक्रेता इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही करता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।



 

 



 



तेज रफ्तार कार खाई मैं गिरी 1 की मौत 6 गंभीर लोग से घायल




 छपिया( गोण्डा )  = तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक  की मौत, छ: गंभीर*---छपिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। छपिया- मडरिया रोड पर एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट dzire की तरफ आ रही थी। कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। ग्रामीणों के बताने के अनुसार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण ये घटना घटी है। बताया जा रहा है कि कार में सात लोग मौजूद थे, जिसमें एक कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि छ: गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय तोमर अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगो को हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।