Wednesday, April 1, 2020

रामपुर व टांडा में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले ,जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबर से खलबली मच गई है। मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से निकले कई लोगों की कोराना वायरस से मौत हो जाने से देशभर में हड़कंप मचा है। रामपुर में भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में जुटा रहा जो निजामुद्दीन से आए हैं। जिले में तब्लीगी जमात के 46 लोग मिले हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। इनमें दो जमात निजामुद्दीन दिल्ली से आई हैं।रामपुर शहर में केरल से आए 12 लोग मिले हैं। ये सभी तब्लीग के लिए निजामुद्दीन से आए थे। शहर में तब्लीगी जमात का मरकज घेर मर्दान खां में है। इस मरकज के संचालक मुहम्मद तारिक ने बताया कि केरल से 20 दिन पहले जमात आई थी। इन सभी लोगों को एक मकान में रखा गया है। इस संबंध में तीन दिन पहले एलआइयू को भी सूचना दे दी थी और मंगलवार को प्रशासन ने जानकारी की तो उन्हे भी पूरी बात बता दी है। टांडा : निजामुद्दीन दिल्ली से पांच लोग 18 मार्च को टांडा आए थे। उनमें कानपुर, बहराइच, मेवात, सम्भल, बिहार के निवासी हैं। इसी प्रकार अमरोहा जिले के हसनपुर से 12, बुलंदशहर से दस लोग आए हैं। सभी का सीएचसी में चेकअप किया जा रहा है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने निजामुद्दीन से आए लोगों को दो दिन सीएचसी में क्वारंटाइन में रखने का आदेश दिया है। बाकी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। साथ ही लोगों से न मिलने की भी ताकीद की है। दिल्ली निजामुद्दीन से आने वाले पांच लोग जो 18 मार्च को 40 दिन की जमात में आए हैं, जिसमें सम्भल के अब्दुल अलीम, पिनगवां मेवात हरियाणा के मोहम्मद अरशद, करनैल गंज कानपुर निवासी मोहम्मद लईक, अररिया बिहार निवासी मोहम्मद मुनीर आलम, बहराइच निवासी मोहम्मद महमूद शामिल हैं।

केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दी मदद

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कोरोना वायरस से बचाव को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने के लिए जिले के लोग बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयदीप कुमार, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां मंगलवार को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार से मिले और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक सौंपा। एसोसिएशन के जिला महासचिव नूर मोहम्मद खां ने बताया कि आगे भी किसी भी आपदा की स्थिति में एसोसिएशन बढ़चढ़कर सरकार की हर सम्भव मदद करेगी। प्रशासन ने रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यों को सराहा है। आशा की है दवाओं की उपलब्धता बनाते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे व ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर भी ध्यान देंगे ताकि सोशल डिस्टेंस पर कार्य हो सके।

अमेठी का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागज पर:जयसिंह प्रताप यादव




अमेही ।जनपद अमेठी में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये बाहर से आये लोगों की जांच के साथ स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों एंव पत्रकारों को सुरछा किट दिलाये जाने के संबंध में सपा छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव ने पत्र लिखकर व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है।सपा नेता ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।बीते पिछले चार दिनों में देश के अन्य प्रांतों एंव शहरों से भारी संख्या में लोग गांव पहुंच रहे हैं जिनकी जांच होना अति आवश्यक है ।शासनादेश के क्रम में  आईसोलेशन वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों को आइशोलेशन सेंटर बनाया गया है।

जो सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है, इन सेंटरों पर बाहर से आए लोगों की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई परदेसी आइसोलेट हो रहा है।

स्वास्थ विभाग द्वारा गठित टीम में चिकित्साकर्मी,स्वास्थ्यकर्मियों के पास खुद के लिए कोई ब्यवस्था नही है तो वो लोगो की क्या चांज करेंगे।

जांच के नाम पर रजिस्टर में नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कर खानापूर्ति के साथ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।उन्होंने जिले में गठित टीमों को  जल्द थर्मल स्कैनर, पीपीई किट,चश्मा,सेनेटाइजर उपलब्ध कराकर जांच की समुचित ब्यवस्था करायें जाने की मांग की है।जनपद में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को उनके जीवन  रक्षा को देखते हुये मास्क,गलव्स, सैनिटाइजर जल्द उपलब्ध कराएं ।अपनी जान जोखिम में डालकर समाजसेवा कर रहे पत्रकारों को सरकार मास्क, गलव्स, सैनिटाइजर, सुरक्षा किट के साथ जीवन बीमा कराए जाने का कार्य करें ।

जनपद अमेठी की उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिलाधिकारी पुलिस अधीधक को तत्काल निर्देशित करते हुए व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।


 

 




 


क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है






मुसाफिरखाना,अमेठी। किराना व्यवसाई डोर टू डोर नहीं कर रहे है सप्लाई ।मुसाफिरखाना नगर वासियों के साथ ही क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।किराना व्यापारियों का पास निर्गत करा दिया गया। परंतु पास मिलने के बाद भी आज तक किराना व्यापारी डोर टू डोर जनता को सामान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं जिससे स्थानीय कस्बा वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क डाउन के चलते शासन के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी व किराना की दुकानों को चिन्हित किया गया था। लाक डाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने की मशक्कत में जुटा रहा ।जो स्थानीय कुछ व्यवसायियों को नागवार गुजर रहा था ।सोमवार को दोपहर बाद गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह जब स्थानीय कस्बा पहुंचे तो व्यापारियों ने बड़ी संख्या में समर्थकों  के साथ  विधायक से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की।  शाम को नगर के दर्जनों व्यापारी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए तहसील में बैठे सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह से शिकायत करने पहुंचे कि पुलिस व्यापारियों को बैंक जाने पर अपशब्दों का प्रयोग करती है और तहसील प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर किराने की सभी दुकान खोलने की भी बात कही ।लेकिन सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में देश में लगे लॉक डाउन का पालन व्यापारी नहीं कर रहे हैं जिसका जीता जागता प्रमाण सैकड़ों की संख्या सीओ व एसडीएम के समक्ष व तहसील मुसाफिरखाना के प्रांगण के अंदर पास बनवाने के दबाव बनाने को लेकर दिखी ।व्यापारियों की मनमानी मंगलवार सुबह उस समय खुल कर सामने आ गई जब चिन्हित दुकानों के अलावा मिठाई व लाई चना की दुकानें भी खुल गई ।सुबह चेयर मैन बृजेश कुमार ने स्वयं माइक संभाल कर व्यापारियों से चिन्हित दुकानों के अलावा न खोलने का अनुरोध किया ।हालांकि स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारी लगातार लॉक डाउन को लेकर सतर्कता बरत रहे है। पुलिस प्रशासन  लाक डाउन का पालन कराने के लिए रात-दिन एक जुट होकर सराहनीय कार्य कर रही है फिर भी व्यापारी लाक डाउन का पालन ना कर प्रशासन  की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं ।उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ है।केंद्र व प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी लाक डाउन तोड़ने वालों पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ? यह तो समय बताएगा ।


 

 



 



थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने राहगीरों को वितरित किए 200 लंच पैकेट




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

 बाराबंकी कोठी  थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के मदारपुर व भानमऊ चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों में दो  सैकेड़ा लंच पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान पीआरबी पुलिस के द्वारा पूर्व में चिन्हित गरीब परिवारों में भी लंच पैकेट  पहुंचाए गए। जिसमें पीआरबी पुलिस 1709 व 1712 के द्वारा लंच पैकेट पहुंचाने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। थानाध्यक्ष शैलेश सिंह  यादव ने बताया कि विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से आए राहगीरों को रोककर  हाथ धुलवाकर सैनिटाइजर कराने के बाद खाने में पूडी सब्जी के लंच पैकेट दिए गए। जिसमें पैदल वाहन सवार बाहरी व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। वही बच्चों में बिस्किट वितरण किया गया। जबकि पीआरबी में पुलिस के द्वारा पहले से चिन्हित गरीब परिवार जो भुखमरी के कगार पर है। उनमें बीते 2 दिनों से लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों की खोज कर पुलिस बराबर खाद्य सामग्री लाक डाउन के प्रथम दिवस से उपलब्ध करा रही है। कोठी कस्बा थाना में घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला भी शामिल है। जिसे स्थानीय लोग व पुलिस बराबर  खाना उपलब्ध कराती है। इस मौके पर दरोगा लक्ष्मीकांत, विजय सिंह राठौर, दरोगा प्रवेंद्र सिंह, दरोगा  रमेश चंद, एसएसआई प्रदीप यादव, प्रियाशु यादव, प्रिंस, वेद प्रकाश, आशीष, अमित, रश्मि मिश्रा आदि मौजूद रहे।


 

 



 

Tuesday, March 31, 2020

कोरोना का कहर

कोरोना के कहर से कांप उठा संसार।

अब भी संभल जाओ दुनिया के लोगो,

वर्ना चारो और मच जाएगा हाहाकार।।

 

देशभक्ति की बाते करते - करते जो कभी नही थकते।

वही किसी के समझाने पर अपने घर क्यों नही रुकते।।

 

प्रशासन को सख्ती करने पर क्यों करते हो मजबूर।

कुछ दिन की बात है प्यारो,रह लो एक दूसरे से दूर।।

 

विकट विपदाओं के घेरे में भारत माता आज घिरी है।

संकट की घड़ी में एक - दूजे से दूरी ही आज भली है।।

 

आओ मिलकर पूरे विश्व को ऐसा कुछ कर दिखलाये।

पूरे  विश्व  मे  भारत  माता की जय जयकार हो जाये।।

 

बस  कुछ दिन घर रहकर अपने देश के काम आ जाओ।

दुनिया भर को गर्व तुम पर हो,ऐसा कुछ कर दिखलाओ।।

 

 

श्री सीताराम परिवार संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन  ने गरीब बेरोजगारों को कराया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

*मानवता की मिसाल,गरीबों का सहारा बना श्री सीताराम परिवार  संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन लॉक डाउन के दौरान श्री सीता राम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू एवं सहायतार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के साथ शिवम गुप्ता,सुगम पूरी,ईशान अवस्थी, रत्नेश सिंह,आशीष कश्यप, रविन्द्र गुप्ता,राहुल पांडेय, धीरज गुप्ता, हिमांशु गर्ग, नरेंद्र चौरसिया अर्पित, जीतप्रकाश गुप्ता रजनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को पहुंचाया खाना व राशन भूखे बेरोजगारों बेसहारा लोगों को लगातार बांट रहे हैं नौजवान  युवक खाना व राशन, बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और घर घर जाकर पहुँचाया राशन बालागंज, ठाकुरगंज,चौक ऐशबाग, राजाजीपुरम, सहादत गंज,सहित कई क्षेत्रों में पहुंच कर भूखे व ज़रूरतमंदों को बांट रहे हैं नौजवान युवक खाना।।


 

 



 



मसकनवा गोंडा।कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आए






विकासखंड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिनी के मजरा भोपतपुर, बनवारपुर,में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बीच राशन एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण समाजसेवियों द्वारा किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से शामिल माँ दुर्गा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक शिव प्रसाद वर्मा, समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,रामसुख वर्मा,विनोद,आशीष तिवारी, घनश्याम यादव, पत्रकार सतीश वर्मा ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो कार्य ग्राम प्रधान ने नही किया वह कार्य समाजसेवियों ने कर दिखाया है राशन वितरण कर गरीबों के आशीर्वाद लेने का काम समाजसेवियों ने ही किया है जो एक बड़ा कदम है। समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो परिवार मेहनत मजदूरी पर ही निर्भर था वो 21 दिन के लॉकडाउन पर परेशान हो चुका है। सरकार ने ऐसे स्थित में बड़ा कदम उठाकर राहत पैकेज की भी शुरुआत कर दी है। ऐसे में जो गरीब परिवार दाने-दाने के मोहताज हो चुके थे उन्हें खाने पीने के समाग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को भूखे पेट नही सोने दिया जाएगा।


 

 



 



 कोरोना संदिग्ध को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से ही आगरा ले गये परिजन




 पिनाहट  । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर खांसी,  सीने में तेज दर्द, गली में सांस लेने में तकलीफ की दवा लेने पहुंचा । युवक में  कोरोना वायरस जैसे लक्षण प्रतीत हो रहे थे। मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे ।  लेकिन 1 घंटे इंतजार बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन युवक को बाईक से ही आगरा ले गए। 

      जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव नगला भरी निवासी 27 वर्षीय युवक  पंजाब स्थित एक कंपनी में फाइनेंस का काम करता था ।लॉक डाउन के होने के चलते 24 मार्च  को पंजाब से अपने घर आया हुआ था। दो दिन पूर्व उसके सीने में हल्का सा दर्द , खांसी व गले में सांस लेने में तकलीफ हुई।मंगलवार सुबह  अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह तड़के 8 बजे आशीष के परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे।युवक  ने डॉक्टरों को बताया कि वह पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता है। उसके सीने में तेज दर्द,  खांसी व सांस लेने में गले में तकलीफ हो रही है। मामला संदिग्ध लगने पार डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया। युवक के परिजन करीब 1 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। फोन लगाने के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची ।  युवक की स्थिति  बिगड़ने पार परिजन उसे बाइक पर ही आगरा ले गए। 

    वहीं इस मामले में डॉ लक्ष्मीनारायण वर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध है । युवक को सांस लेने में दिक्कत , खासी व सीने में तेज दर्द की शिकायत थी । उसे आगरा रेफर कर दिया है।


 

 



 

कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा:-जिला पूर्ति अधिकारी





हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत माह अप्रैल 2020 में खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा जिसमें समसत अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मूल्य नही लिया जायेगा तथा उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा जो मनरेगा जाबकार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है अथवा नगर विकस विभाग में दिहाड़ी मजदूर है, के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जाब कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या एवं नगर निकाय की पंजीकरण संख्या का प्रमाण देना होगा और निःशुल्क वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जायेगा एवं ई-पास मशीनों में निःशुल्क लाभार्थियों को चिन्हांकित करने हेतु किये गये प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा उद्घोषित समस्त लाभार्थियों को 03 माह का निःशुल्क खाद्यान्न एवं 01 किग्रा0 प्रतिकार्ड की दर से दाल का वितरण आवंटन प्राप्त होने के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम से उठान कर अलग से वितरण किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरता जाना आवश्यक है और इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखनें की व्यवस्था कराई जायेगी तथा प्रत्येक लाभार्थी एवं बिक्रेता के द्वारा हाथ घुलने के उपरान्त ही ई-पास मशीन का प्रयोग किया जायेगा और यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो जाये इसके लिए ई-पास मशीन की क्रियाशीलता के सम में वृद्वि करते हुए प्रातः 06 बजे से सायंकाल 09 बजे तक के लिए क्रियाशील किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद के समसत नगर क्षेत्र की उचित दर दुकानों पर होम डिलीवरी हेु प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक कार्डधारकों/उनके परिजनों के द्वारा खाद्यान्न बुक कराये जाने हेतु अवगत करा दिया गया है और कार्ड धारक अपनी सुविधा के दृष्टिगत बुकिंग के अनुसार उचित दर विके्रताओं को डोर टू डोर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है तथा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेतावार विवरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो यथा सम्भव होम डिलीवरी की व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है


 

 



 



कोरोनावायरस के बचाव के लिए अभिभावकों से अपील सरकार द्वारा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें:जमाल फात्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जमाल फात्मा ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभिभावकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम सरकार द्वारा जारी बचाव संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद कर दिए गए हैं क्योंकि विद्यालयों में बच्चे एकत्रित होंगे और इससे संक्रमण का खतरा बना रहेगा इसके अलावा सरकार ने 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन लगाया है यह सारे कदम हमारे देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए ही उठाए जा रहे हैं। यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी में पहुंचती है इसे हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना होगा। जिला प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की बेहतरीन व्यवस्था कराई गई है इसलिए अभिभावक फोन करके जरूरी सामग्री घर पर मंगा सकते हैं पर अपनी और अपने परिवार की बेहतरी के लिए घर से बाहर न निकले। यह परीक्षा की घड़ी है इसे पास कर लीजिए और सब्र से काम करिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान घर में ही पूजा-अर्चना करें। नमाज भी घर पर ही पढ़ ले। ईश्वर, अल्लाह दिलों का हाल जानने वाले हैं वहीं से आपके मन की बात जान लेंगे। सच्चे दिल से उन्हें याद करें,, स्वस्थ रहें, हाथ मिलाने से बचे और बार बार हाथ धोएं। अपने आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त करने के लिए यही सबसे बेहतरीन माध्यम है।

ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सरकार से की मांग पत्रकारों के हित में उठाए सरकार ठोस कदम





हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस की महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जीवन को संकट में डाल कर अपनी समस्या के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। संस्था व सरकार द्वारा इन अवैतनिक पत्रकारों को कोई परिश्रमिक नहीं दिया जाता है, क्योंकि संस्थाएं इन पत्रकारों को कोई अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं देती हैं। संस्थाएं जमकर इनका शोषण करती हैं। जहां सरकार दैनिक कर्मियों, पटरी दुकानदारों, मनरेगा, जॉब कार्ड धारकों, राजमिस्त्री, हाँकर, बढ़ई, ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों, आदि को पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा कोई न कोई सरकार की योजना से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में अवैतनिक पत्रकारों को संस्था व सरकार द्वारा कोई सहायता व परिश्रमिक नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह पत्रकार जुगाड़ से रोजी-रोटी यापन करते हैं। जो जुगाड़ सिस्टम में अपने को नहीं ढाल पाते हैं, वह परिवार के लिए मुसीबत हैं। पत्रकारिता के दौरान कोई जोखिम हो जाए, तब भी इनको कोई राहत नहीं मिलती है। ऐसे में इनके परिवार के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने आर्थिक सुरक्षा व जीवन बीमा मुहैया कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो लगभग 80% पत्रकार अपनी संस्था के लिए अवैतनिक कार्य करते हैं।


 

 



 



सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने आज दूसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों, रानी कटियारी हास्पिटल, नुमाइश चोराहे पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को 200 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।