समस्तीपुर (संवाददाता) । कोरोना वायरस के महामारी के बीच देश के अन्य राज्यों से अपने घर लौटे मजदूरों को रोजगार मिल सके और परिवार का भरण पोषण हो सके। उत्तर बिहार का एक मात्र जुट मिल में काम करने वाले बेरोजगार हुये कर्मियों को भी काम मिले इसके लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र और ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि रामेश्वर जुट मिल का बीएसएफसी के द्वारा बकाया भुगतान जल्द करवाया जाय। जिससे बंद पड़ा मात्र एक उद्योग चालू हो और उसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। विदित हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बंद जुट मिल का मुद्दा सदन में उठाया था। उसके बाद केंद्र सरकार ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया था। लेकिन बीएसएफसी बिहार सरकार द्वारा जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण यह जुट मिल बंद है और हजारों श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। वहीँ सांसद प्रिंस राज़ ने कहा कि इस बन्द पड़े जुट मिल के चालू होने से इससे जुड़े लगभग 40 हजार के आसपास परिवार को कोरोना काल मे इसका लाभ मिल सकेगा। इस मांग को उठाने पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रिंस राज के पहल की सराहना किया है।
Tuesday, June 2, 2020
बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल विद्यार्थी
नौतन संवादाता ( अरूण कुमार) । पश्चिम चंपारण बेतिया मुख्यालय के नौतन प्रखंड शिवराजपुर पंचायत के शिवराजपुर छरकी के विद्यार्थी अभिलाष कुमार पिता पुराण प्रसाद माता हीरा मोती देवी 416 अंक को लेकर प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं अभिलाष कुमार के माता पिता अपने पुत्र पर बहुत खुश हुए हैं अभिलाष कुमार अपने माता पिता और गुरु के सर को ऊंचा किए हैं आरडी हाई स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार प्रभाकर 11,000 रुपया का चेक अभिलाष कुमार को इनाम के तौर पर प्रदान किए आरडी हाई स्कूल के व्यवस्थापक महोदय अभिलाष कुमार को 5000 रुपया लॉक डाउन समाप्ति के बाद नगद देने का वादा किए हैं अभिलाष कुमार से मीडिया ने पूछताछ किया आप क्या करना चाहते हैं अभिलाष कुमार ने बताया कि मैं आईपीएस का तैयारी करना चाहता हूं अभिलाष कुमार के माता पिता श्री मीडिया ने पूछा आप अपने बच्चों को कहां तक पढ़ाएंगे पिता ने मीडिया को उत्तर दिया मेरा लड़का जहां तक पढेगा वहां तक हम पढ़ाई लिखाई कराएंगे आज मेरा लड़का मेरे सर को उच्च रखा है मैं अपने बच्चे में जी जान लगा दूंगा जिसे मेरे अच्छा बच्चा अच्छा पढ़ाई लिखाई कर सके इसमें शिक्षकों का भी बहुत ज्यादा सहयोग रहा पूरन प्रसाद अपने मुखारविंदु से शिक्षकों को धनबाद दीए लड़का आज आरडी हाईस्कूल के शान शौकत को बरकरार रखा आज सभी शिक्षक उस बच्चे पर नाज करते हैं उस बच्चे को पढ़ाई लिखाई देकर प्रमोद प्रभाकर वादा किए हैं हम भी लड़की के साथ है जहां तक लड़का पढ़ाई लिखाई करेगा वहां तक मैं इसका साथ दूंगा संतोष कुमार द्विवेदी भी अपने मुख से से बातों को बोले आर्मी की शान शौकत को रखने में छात्रा भी कोई कम नहीं है वह भी अपने पढ़ाई के बल पर आरडी हाईस्कूल के बुनियाद को बरकरार रखा है छात्रा भी पढ़ाई लिखाई को अच्छे अंक से पास की है सोनम कुमारी सुमन कुमारी संध्या कुमारी निशा कुमारी आरती कुमारी मुस्कान कुमारी निधि कुमारी रूपा कुमारी रूमा कुमारी नीतू कुमारी सबरा खातुन सबिया खातून तन्वी कुमारी रामावती कुमारी नेहा कुमारी पूजा कुमारी पूजा कुमारी दो इत्यादि छात्रा और छात्र अभिलाष कुमार दयाशंकर कुमार श्याम बाबू कुमार आदि छात्र आरडी हाईस्कूल की बुनियाद को कायम रखा है शिक्षक अभिलाष कुमार के इस इतिहास को अपने शिष्यों में दोहरा आएगा और अपने शिष्य को बताएगा पढ़ाई करना है तो अभिलाष कुमार और नेहा जैसी छात्रा की तरह पढ़ाई कर अपने इतिहास को कायम रखें ताकि फिर तुम लोगों का इतिहास दोहराया जा सके
हम सब आत्मनिर्भर बने, स्वयं नीम की गोली तैयार कर सेवन करें:- पर्यावरण प्रेमी
समस्तीपुर (संवाददाता ) । मानव का प्राकृति, वृक्ष, पेड़-पौधों के साथ सदियों से अटूट रिश्ता रहा है। पेड़ पौधे से न केवल घर आंगन की सजावट होती है, बल्कि औषधीय गुण भी है नीम, तुलसी, अदरक, लौंग, इलायची ये सभी औषधीय पौधे है यह गुणकारी पेड़ पौधे हैं। नीम की गोली नित्य प्रतिदिन खाली पेट सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसके साथ ही शारीरिक विकारों को दूर करने में मदद करता है। इसे खाने से लिवर ह्रदय को स्वस्थ रखता है और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है, कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से बचाता है। वहीँ पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने नीम की पत्ती, तुलसी की पत्ती लौंग, इलायची, अदरक डालकर स्वयं से तैयार कर लोगों को प्राकृतिक औषधि स्वयं निर्मित कर दवा के तौर पर सेवन की सलाह दे रहे हैं। वहीँ लोगों को प्रधानमंत्री ने कहा है आत्मनिर्भर बने, यह दवा स्वयं से तैयार कर अपने शरीर मे इम्यूनिटी पावर बनाएं। त्रिपुरा झा ने कहा कि तुलसी अचूक औषधि का पौधा है। तुलसी की पत्ती खाने से संक्रमण, तनाव व अन्य रोगों के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। लौंग गुणकारी है खाने से इम्यूनिटी बढाकर इंफेक्शन, सर्दी, जुखाम मे रक्षा करता है, अदरक खाने से एलर्जी व भूख को बढ़ाना, सर्दी, जुकाम, पाचन अन्य रोगों के लिए फायदेमंद है। इलायची में पोटेशियम, कैल्शियम जैसे खनिज पदार्थ पाए जाते हैं इंसान के लिए फायदेमंद है। यह कमजोरी से भी छुटकारा दिलाता है, ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। आइए हम सब आत्मनिर्भर बने, स्वयं नीम की गोली तैयार कर रोज इसका सेवन करें एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। घरेलू वैद्य बने जड़ी बूटी का इस्तेमाल करें जीवन को
खुशहाल बनाएं, घरेलू उपचार को बढ़ावा दें तभी आत्मनिर्भर बन सकते है।
जिलाधिकारी ने किया पर्यवेक्षण गृह ,धनुपरा का निरीक्षण
आरा (संवाददाता) - जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विधि विवादित किशोरों को आवासित करवाने वाले पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। विदित हो कि भोजपुर जिला के उक्त गृह में भोजपुर के अतिरिक्त रोहतास, बक्सर एवं कैमूर के विधि विवादित किशोरों को आवासित करवाया जाता है। जिलाधिकारी ने आवासित विधि विवादित किशोरों से खाना, पढ़ाई ,खेलकूद आदि समस्या संबंधी पूछताछ की। आवासित किशोरों द्वारा गृह में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई एवं कहा कि covid19 के दौरान खाने दवाई आदि की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। जिलाधिकारी ने गृह की साफ-सफाई खानपान एवं पढ़ाई की सुविधा को देखा एवं निर्देश दिया कि बरसात के मौसम को देखते हुए साफ सफाई और बेहतर करने की जरूरत है।बाथरुम में बल्ब, switch board को टूटे देखकर इसके स्थाई निदान हेतु निर्देश दिए।भवन में सुरक्षा के मापदंड देखने हेतु जिलाधिकारी ने परिसर में घूमकर देखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती श्रीमती रश्मि चौधरी, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
मेघावी छात्र जो चार सौ या चार सौ से ज्यादा अंक लाया उनको सम्मानित किया गया
समस्तीपुर (संवाददाता) । जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मेघावी छात्र जो चार सौ (400) या चार सौ (400) से ज्यादा अंक लाया हैं उनको प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को रामचन्द्रपुर अंधैल एवं आर०एल० महतो बी०एड० कॉलेज के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आर० एल० महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज के द्वारा किया गया। वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा बिहार प्रदेश के महामंत्री नीलम देवी उपस्थित थी। इस समारोह में कई छात्रों, शिक्षकों एवं आर०एल० महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन में लगभग 80 छात्र व 15 शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि उम्र के इस नाजुक दौर में जो व्यक्ति कष्टप्रद जीवन को अपना कर्तव्य मानता है, भविष्य में उज्ज्वल जीवन का पुरस्कार उसे ही प्राप्त होता है। उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों को अच्छे अंक के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी होना चाहिए। वहीँ भाजपा के बिहार प्रदेश महामंत्री नीलम देवी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में और कठिन परिश्रम करने की सलाह दिया। इस कार्यक्रम मौके पर विशिष्ट अतिथि दलसिंहसराय के अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार एवं सम्मानित अतिथि समस्तीपुर के पूर्व बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सकल महतो, समस्तीपुर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेश कुशवाहा, शिक्षक सुदर्शन कुमार चौधरी, प्राचार्य डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० विवेक दत्त, डॉ० राम कुमार रमण, प्रो० निर्मल कुमार चंचल, प्रो० निधि नंदा, प्रो० राधे श्याम झा, प्रो० सविता कुमारी, प्रो० स्मिता कुमारी, प्रो० दीपा कुमारी, प्रो० मुकेश कुमार राय, प्रो० योगेश कुमार सहित इत्यादि लोग सरकार का निर्देश का पालन करते हुए उपस्थित थे।
श्रमिकों ने कहा अन्य मजदूरी से मनरेगा की मजदूरी कम है
भोजपुर(संवाददाता) -- जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा पंचायत के बहुत से श्रमिक बाहर काम करने गए थे लेकिन कोरोना महामारी के भयावह स्थिति बनने से श्रमिक अपने घर लौटने को मजबूर हो गए जहाँ भुखमरी की स्थिति बन गई। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने मनरेगा में काम दिया। लेकिन श्रमिकों का कहना है कि जो मजदूरी मनरेगा के तहत मिलेगा वह अन्य मजदूरी से कम है जिससे परिवार चलाना मुश्किल होगा तथा भुखमरी जैसे हालात बन सकता है। वहीं महिला श्रमिकों का कहना है कि
"हमारे गांव में जिन मजदूरों को मनरेगा का सहारा था, लेकिन मजदूरी कम मिलने से घर परिवार तथा बच्चों की पढाई की खर्चा उठाना मुश्किल है। पंचायत मुखिया कामता यादव ने कहा कि जब खुद श्रमिकों के घर जाकर देखा तो बहुत दुःख हुआ, तब जाकर उनको राशन-पानी मुहैय्या कराया गया, मगर स्थिति बहुत ही भयावह है। मनरेगा में काम करनेवाले कुछ श्रमिकों ने कहा कि अभी तक सरकारी दुकान से राशन भी नहीं मिला फिर भी मुखिया ने बिना राशन कार्ड धारी को भी राशन दिया है। कोरोना लॉकडाउन में गांव के हजारों मजदूर जहाँ भुखमरी से बचने के लिए अपने गाँव लौटे हैं, वहीं गांवों में रहकर मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के सामने भी भुखमरी जैसे हालात हैं।
मंदिर के परिसर में उड़ाई गई सोशल डिंटेंसी की धज्जियां
राजापाकर (वैशाली)( संवाददाता) प्रखंड के सीमावर्ती सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा स्थित बाबा बसावन भूइयां स्थान पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है। सोमवार को गंगा दशहरा के अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया गया। अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं के मना करने के बाद भी श्रद्धालु नहीं माने। वही मंदिर का कपाट बंद पाया गया। लेकिन श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में अनेकों जगहों पर दूध चढ़ाया और पूजा अर्चना की । जब श्रद्धालुओं से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि हम ईश्वर में आस्था रखते हैं। मंदिर का कपाट बंद है फिर भी हमने श्रद्धा से मंदिर परिसर में ही दूध चढ़ाकर बाबा की पूजा अर्चना की है।जिससे मन को शांति मिली है। वहीं सदर थानाध्यक्ष व बरांटी ओपीध्यक्ष को फोन कर सूचित किया गया। किंतु प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में मीना बाजार परचून की दुकान मिठाइयां व खिलौने की दुकान सजी हुई देखने को मिली। जहां ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई थी। बहरहाल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।
तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ थाना काकोरी पुलिस का काला कारनामा आया सामने और बिना मास्क के भी दिखे पुलिसकर्मी
आज़म खान के संबधी बेटे सहित गिरफ्तार,लॉक-डाउन में बिना पास के कार चला रहे थे चेकिंग में पुलिस से अभद्र व्यवहार
गौवंश का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी
हिन्दू सम्राट विशाल मिश्रा जी आज फेसबुक पेज से आएंगे लाइव
पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले बने परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के संरक्षक
करहल परशुराम सेवा समिति उ.