Thursday, June 4, 2020

मामूली बात पर पड़ोसी को चाकू से गोदा,आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ के थाना बाजार खाला के कटरा निवासी अंशुल सोनी को ये अनुमान भी होगा कि मामूली सी बात पर उनका पड़ोसी हसनैन उन्हें जान से मारने की कोशिश करेगा मगर सच्चाई यही है अंशुल सोनी को उसके पड़ोसी हसनैन ने मामूली से पतंग को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से गोद डाला।पीड़ित अंशुल सोनी ने बताया कि जब हसनैन का उसके साथ पतंग को लेकर विवाद हुआ तो उस वक़्त हसनैन की जेब मे एक धारदार चाकू भी था उसने उसी चाकू से अंशुल सोनी की पीठ पर तीन चार वार किए भीड़ इकट्ठा होने पर हसनैन वहां से निकल तो गया लेकिन जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दे डाली जिससे अंशुल और उसका परिवार सहमा हुआ है।पूरा मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है आरोपी हसनैन पर आईपीसी की धारा 324,504 और 506 के तहत मुकदमा थाना बाजार खाला में पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश की और कुछ ही घंटो में  उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


 

 



 

करहल पुलिस ने बिना मास्क लगाये घूमने बालों पर की कार्यवाही

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल पुलिस ने मास्क न लगाने बाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की है । थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा के निर्देशन पर  एसआई ललित चौधरी ने सरकारी अस्पताल के सामने अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है ।  मास्क न लगाने बालों के चालान काटे गए है ।

लखनऊ के खाला बाजार क्षेत्र में मामूली बात पर पड़ोसी को चाकू से गोदा,मुकदमा दर्ज




 पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

चौक लखनऊ।राजधानी लखनऊ के थाना बाजार खाला के कटरा निवासी अंशुल सोनी को ये अनुमान भी होगा कि मामूली सी बात पर उनका पड़ोसी हसनैन उन्हें जान से मारने की कोशिश करेगा मगर सच्चाई यही है अंशुल सोनी को उसके पड़ोसी हसनैन ने मामूली से पतंग को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से गोद डाला।पीड़ित अंशुल सोनी ने बताया कि जब हसनैन का उसके साथ पतंग को लेकर विवाद हुआ तो उस वक़्त हसनैन की जेब मे एक धारदार चाकू भी था उसने उसी चाकू से अंशुल सोनी की पीठ पर तीन चार वार किए भीड़ इकट्ठा होने पर हसनैन वहां से निकल तो गया लेकिन जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी दे डाली जिससे अंशुल और उसका परिवार सहमा हुआ है।पूरा मामला थाने में दर्ज करा दिया गया है आरोपी हसनैन पर आईपीसी की धारा 324,504 और 506 के तहत मुकदमा थाना बाजार खाला में पंजीकृत कर पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी है।


 

 



 

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बदमाशों ने दिया एक वारदात को अंजाम






संवाददाता उजैर अहमद की रिपोर्ट।

लखनऊ पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने आज सुबह मार्निंग वाक पर निकले 70 वर्षीय बुज़ुर्ग से मारपीट कर उन्हें ज़मीन पर पटकने के बाद उनके गले से चैन लूट ली और फरार हो गए। लूट की ये घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में माली खा सराय के पास कालीचरण डिग्री कॉलेज के पीछे उस स्थान पर हुई जहां पर करीब 3 वर्ष पूर्व प्राइवेट कंपनी के एकाउंटेंट आशीष कुबरेले बदमाशों द्वारा 2 गोलियां मारी गई थी। 

हैरत की बात यह है कि वही कमिश्नर कुमार पांडे द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए चलाई गई नमस्ते लखनऊ मुहिम अभी जारी है। यहां हैरत की बात यह भी है कि घटना सुबह 5 बजे हुई लेकिन डीसीपी पश्चिम सर्वेश त्रिपाठी दोपहर 2 बजे तक इस घटना से अनजान रहे। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जाएगी। लूट ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज के संस्थापक 70 वर्षीय बुजुर्ग गंगा प्रसाद साहू अपने परिवार के साथ चौक थाना क्षेत्र के नाई बाड़ा में रहते हैं। गंगा प्रसाद साहू आज सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे कभी उन्हें कालीचरण डिग्री कॉलेज के पीछे स्थित सरस्वती मंदिर के द्वार के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रोककर उनसे मारपीट की और उन्हें जमीन पर पटक दिया। 

इससे पहले कि गंगा प्रसाद साहू कुछ समझ पाते बदमाश उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सुबह करीब 4:45 बजे हुई लूट की यह पूरी घटना वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुजुर्ग गंगा प्रसाद साहू के भतीजे सुनील साहू ने बताया कि घटना की जानकारी ठाकुरगंज पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद मिश्रा का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। 

घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा तहरीर अभी नहीं आई है तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की जाएगी। यहां हैरत की बात यह है कि घटना सुबह पौने पांच बजे की बताई जा रही है और डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दोपहर करीब 2:00 बजे तक नहीं थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठाकुरगंज पुलिस ने इस घटना को न सिर्फ मीडिया से छुपाने की कोशिश की बल्कि अपने अधिकारियों को भी इस घटना से अनजान ही रखा। डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि वो घटना की जानकारी हासिल करेंगे।


 

 



 



प्रसव पीड़िता ने ऐसे विचित्र बच्चे को जन्मा उक्ति बच्चे की चार घंटे में हो गई मौत




*संवाददाता अरमान*

 हैदरगढ़ बाराबंकी विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा पर बुधवार को जहाँ एक प्रसव  पीड़िता ने एक ऐसे विचित्र बच्चे को जन्म दिया जो जन्म के करीब चार घंटे बाद उक्त  बच्चे की मौत हो गई जबकि मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।सिद्धौर ब्लाक के ग्राम गनेशी का पुरवा निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर जब परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा लेकर पहुंचे जहां उक्ति महिला  ने एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को देखकर लोग आश्चर्य चकित हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असन्द्रा में तैनात ए .एन .एम. सरिता ने बताया कि बच्चे के जन्म के करीब चार घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई जबकि मां पूरी तरह से स्वस्थ है‌।


 

 



 

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र गौतम  जी के द्वारा पत्रकारों बंधुओं को सम्मानित किया




*संवाददाता शिवकेश गुप्ता*

रामसनेहीघाट बाराबंकी: ब्लॉक बनी कोडर के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहगंज के फतेहगंज गांव में  भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी अराजनैतिक जिला इकाई बाराबंकी के जिला अध्यक्ष विरेंद्र गौतम द्वारा पत्रकार बंधुओं को माल्यार्पण और अंग वस्त्र, मास्क देकर सोशल डिस्टेंसिंग  को मध्य नजर रखते हुए सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से दीपक वर्मा, धर्मराज यादव, हरिओम वर्मा, मुकेश यादव, जितेंद्र सिंह, लव कुश कुमार, विजय वर्मा ,शिव प्रकाश, आनंद कुमार वर्मा ,अमित कुमार वर्मा, सदानंद पटेल, अयोध्या प्रसाद वर्मा, अनूप वर्मा सूरज सिंह  नई बातें जन जन की आवाज  के  पत्रकार  मौजूद रहे और तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।


 

 



 

प्यार बांटो नफरत नही

जयंत और दीपाली शादी के पहले से ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते थेI 

थोड़ी नोक झोक रुठना मनाना सब चलता रहता था। लेकिन 

शादी के बाद तो जैसे सब कुछ बदल ही गया हर छोटी बात को लेकर बड़ी नोक-झोक होने लगी थी।

बहुत दिनों तक दोनों एक दूसरे से बात चीत करना पसंद नहीं करते थे।आज दीपाली का जन्म दिन था जयंत को दीपाली ने याद भी नहीं दिलाया....वह देखना चाहती थी कि जयंत को उसका जन्म दिन याद भी है या नहीं? लेकिन जयंत तो हमेशा की तरह घर से तैयार होकर दफ़्तर चला गयाI जयंत के दफ़्तर जाते ही दीपाली की आखों में आसूं भर आए वो सोचने लगी क्या सच में यह अब भी वही जयंत है जो शादी से पहले था!मेरी कितनी देखभाल,मुझसे जुड़ी हर छोटी बड़ी चीजें याद रखता था..I सोचते-सोचते दीपाली की आंख लग गई I तभी दरवाजे की घंटी सुनाई पड़ीI दीपाली ने दरवाजा खोला तो देखा कि जयंत हाथों में गुलाबी गुलदस्ते और ढेर सारे उपहारों को हाथ में लेकर खड़ा थाI दीपाली ने गुलदस्ते और उपहार को थामते हुए जयंत के सीने से लिपट गईI जयंत घर के अंदर चला गया, दीपाली सोफे पर बैठी सोच ही रही थी कि वो कितनी गलत थी जो जयंत को गलत समझ रही थी....कि तभी दीपाली का फोन बज उठा फोन नजदीकी पुलिस थाने से था फोन करने वाले पुलिस वाले ने बताया कि जयंत का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया है अब वो इस दुनिया में नहीं है,,पुलिस को जयंत का पर्स वा मोबाइल बरामद हुआ है I लेकिन तभी दीपाली को याद आया कि जयंत तो उसको गिफ्ट और गुलदस्ते देकर घर के अंदर गया हैI लेकिन दीपाली को वह बात भी याद आ गई जो उसने बहुत पहले सुन रखी थी कि मृत्यु के बाद हर किसी की आत्मा अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए एक बार आती जरूर हैI दीपाली भागते हुए कमरे में गई और देखा तो जयंत कमरे में नहीं थाI दीपाली को आभास हो गया कि जयंत की आत्मा अपनी अंतिम इच्छा पूरी करने उसके पास आई थीI वापस लौट आओ जयंत वापस लौट आओ यह कहकर

दीपाली जोर-जोर से रोने लगीIतभी दरवाजे की घंटी बजी दीपाली भागकर दरवाजा खोली देखी तो जयंत उदास मुंह लटकाए दरवाजे पर खड़ा था दीपाली को देखते ही जयंत बोला घर से दफ्तर के लिए निकलते ही रास्ते में किसी चोर ने मेरा पर्स और मोबाइल दोनों चुराकर भाग गया..इसलिए मैं तुम्हारे लिए गुलदस्ते और उपहार नहीं खरीद पाया शौरी... यह सुनते ही दीपाली पागलों की तरह जयंत से लिपटकर रोने लगी और सिसकते हुए बोली की तुम मेरे पास हो मेरे साथ हो यह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है..अब इस जन्म में मेरा तुमसे कभी कोई भी झगड़ा नहीं होगा..I आज जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार और सबक मुझे मिल चुका हैI कि रिश्ते की अहमियत को समझना है I जब तक जिंदगी है तब तक सिर्फ प्यार बांटना है नफरत नहीI 

 

विजन स्प्रिंग ने वितरित कराया मास्क साबुन व जागरूकता पत्रक  




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार ,अमेठी। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई 

 के लिए लोगों के हाथ बढ़ते चले जा रहे हैं इसी कड़ी में अग्रणी संस्था विजन स्प्रिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद अमेठी के विकासखंड शुकुल बाजार के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संस्था के समन्वयक मनीष कुमार त्रिपाठी द्वारा जरूरतमंद परिवारों को मास्क, मास्क सफाई के लिए डिटर्जेंट ,हाथ धुलने के लिए साबुन व जागरूकता पत्रक से संबंधित किट का वितरण किया उन्होने बताया  कि संस्था का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग  कोरोना के प्रति जागरूक बने तथा मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी हम कोरोना जैसी महामारी से जीत सकते हैं श्री त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा देश के सत्तरह राज्यों के सत्तावन जिलों में  यह जागरूकता कार्यक्रम व किट का वितरण कर रही है जिस से लगभग एक लाख परिवारों को जागरूक किया जायेगा जिस से दैनिक मजदूर, कारपेंटर, बुनकर,वाहन चालको को लच्क्षित किया गया है  विजनस्प्रिंग द्वारा तैयार की गई इस किट को पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने इसकी सराहना की ।


 

 



 

दुकानदार हो या वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहींएसडीएम




संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में उप जिलाधिकारी तिलोई श्री सुनील कुमार त्रिवेदी हुए सख्त , थाना मोहनगंज क्षेत्र , के  तिलोई , रास्तामऊ , मोहनगंज में निर्धारित दिन व समय की अहवेलना करने के मामले में 10 दुकानों को किया 30 जून तक के लिए सीज,15 वाहनों का हुआ चालान , बगैर मास्क के चलने वाले 25 लोगो पर की गई जुर्माने की कार्यवाही , रास्ते मे रुक रुक कर एसडीएम ने  मास्क लगाने को किया प्रेरित , उक्त कार्यवाही से दुकानदारो में मचा हड़कंप! एसडीएम व प्राभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव की संयुक्त टीम पुलिस दल बल के साथ पूरा दिन नियमों का पाठ पढ़ाते रहें न मानने वाले दोषियों को दण्डित करते रहें ।


 

 



 

लॉकडाउन में सीएससी संचालकों ने  डिजिटल वाॅरियर बन की लोगों की मदद






हमीरपुर। कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) ने डिजिटल योद्धा का काम किया। लॉकडाउन के चलते सरकार ने जो भी आर्थिक मदद जनता के खातों में भेजी उसे आमजन तक पहुंचाने में सबसे आगे सीएससी के यही योद्धा रहे। इतना ही नहीं इन योद्धाओं ने लाॅकडाउन केे वक्त और भी तमाम सारी सुविधाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों तक पहुंचा कर उनकी मुश्किलें करने का प्रयास किया है। 

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन किए जाने के बाद सरकार द्वारा खातों में भेजी गई आर्थिक मदद डीजी-पे के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई गई। इतना ही नहीं बैंक जाने में असमर्थ बुजुर्गों व असहाय लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों ने उनके घर पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन अवधि में डीजी-पे के माध्यम से लगभग  5 करोड़ रुपए का भुगतान गरीबों को किया गया। जिला प्रबंधक ने बताया कि कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने में सबसे अहम भूमिका भी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों ने निभाई। सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांटे और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमार व्यक्ति को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराना हो या फिर उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि लोगों तक पहुंचानी हो, सीएससी के ये डिजिटल योद्धा हर मोर्चे पर हर वक्त डटे रहे।


 

 



 



शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया मे भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-शहर के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए बुधवार को 706 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। सुबह से ही काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन धड़ाम साबित हुआ। अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को परेशानी हुई।अमरोहा जिले के लिए 706 शिक्षकों के पद आवंटित हुए हैं। उक्त पदों पर काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार सुबह राजकीय इंटर कालेज अमरोहा में बुलाया गया। काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए। बावजूद इसके काउंटरों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया। काउंटरों पर भीड़ का आलम रहा। अव्यवस्थाएं हावी रहीं। दूर-दूराज से आए अभ्यर्थियों के बैठने तक का इंतजाम नहीं किया गया। अभ्यर्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर आदि दूर स्थानों से पहुंचे अभ्यर्थी गर्मी और अव्यवस्था के बीच परेशान नजर आए।काउंसलिंग में ये रहे शामिल अमरोहा। बीईओ राकेश गौड़, मुकेश कुमार, अमरेश सिंह, डीसी मदनपाल सिंह, मनोज कुमार पटल प्रभारी व बीएसए गौतम प्रसाद पर्यवेक्षक के रूप में काउंसलिंग स्थल पर तैनात रहे।बच्चों को साथ लेकर पहुंची महिला अभ्यर्थी अमरोहा। काउंसलिंग में अभ्यर्थी महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ लेकर पहुंची। गर्मी से बच्चों का भी बुरा हाल रहा। महिलाएं कभी बच्चों को संभालती तो कभी काउंसलिंग के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करतीं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। काउंसलिंग स्थल के बाहर लगा वाहनों का जमावड़ा अमरोहा। शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए राजकीय इंटर कालेज के बाहर वाहनों की भीड़ रही। मिनी स्टेडियम में काफी संख्या में वाहन खड़े रहे। गांधी मूर्ति से लेकर आजाद रोड तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आजाद रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज ने बिजली विभाग का किया पर्दाफाश




दैनिक अयोध्या टाइम्स

एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र प्रयागराज के संज्ञान में भवानीपुर पाल बस्ती के विद्युत कनेक्शन 1 किलो वाट के कनेक्शन धारी उपभोक्ता गण दिनांक 3 जून 2020 को जानकारी दिए की डेढ़ वर्ष पहले नई लाइट बनाई गयी थी जहां पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बैठाया गया था जिसमें लगभग 15 कनेक्शन धारी हैं। 1 सप्ताह तक लाइट मिली थी उसके बाद लाइट गड़बड़ हो गई जिसकी जानकारी कनेक्शन धारकों ने जे0ई0 देवघाट दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद फिटर बड़ोखर ने कनेक्शन धारियों से एक बार 2500 रुपया लिया गया एक बार ₹3000 रुपया लिया गया और एक बार ₹2000 रुपया लिया गया उसके बाद भी लाइट दुरुस्त नहीं की गई जब कनेक्शन धारक फिर से जे0ई0दीपेश गुप्ता तथा संविदा लाइनमैन ताहिर मोहम्मद से मुलाकात किये तब यह कहा जा रहा है कि ₹5000 खर्चा और देना होगा क्योंकि आगे भी खर्चा देना पड़ता है एसडीओ कोरांव, एक्सियन मेजा को भी खर्चा देना होता है जब तक पैसे नहीं मिलेंगे लाइट नहीं दुरुस्त की जाएगी। कनेक्शन धारी बिल्कुल हताश हो चुके हैं आपस में पैसे चंदे लगाकर तीन बार दिए अबकी बार वह लोग पैसे देने में असमर्थ है। एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कनेक्शन धारियों को आश्वासन दिये कि बहुत जल्द लाइट दुरुस्त करवा दी जाएगी तथा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही विभागीय कार्यवाही भी करवाई जाएगी।



 

 



 

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग से हुई लूट




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ के दर्जी बगिया में बुधवार को बाइक सवार बदमाश ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाली जा रही है। दर्जी बगिया निवासी गंगा प्रसाद साहू ने बताया कि वो रोजाना की बुधवार की सुबह भी टहलने के लिए निकल थे। माली खा सराय के पास पीछे से आए एक बदमाश ने उनको पकड़ लिया और दूसरे बदमाश ने आकर चेंन लूट ली। इसके बाद कुछ दूर पर खड़ी अपाचे बाइक को साथी के साथ भाग निकला। घटनास्थल पर तत्काल पहुँचे  डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाश जिस दिशा में भागे है। आस-पास की फुटेज खंगाली जा रही है।