Sunday, June 7, 2020

एसपी द्वारा जनपद रामपुर के देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई तथा मास्क भी वितरित किए गए

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु रामपुर जनपद के देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। थाना बिलासपुर में मुख्य चैराहे पर एवं थाना केमरी में रामपुर तिराहे पर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया व मास्क वितरित किये गये और लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने हेतु कहा गया।

 

परिवार कल्याण वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में किया गया वृक्षारोपण

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उ0प्र0 पुलिस फैमली वेलफेयर एसोसिएशन वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परिवार कल्याण की अध्यक्षा परिरू गौतम पत्नी शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक, रामपुर तथा आकांशा पत्नी सत्यजीत गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र स्वार एवं सीमा पत्नी अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा वृक्षारोपण के सम्बंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस परिवारजनों एवं बच्चों को प्रकृति के महत्व, धरती की हरियाली बढाने के लिए, अपने आसपास पेड पौधे लगाने, पेड पौधों के बचाव तथा अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड पौधें लगाने के बारे में बताया गया। साथ ही पानी के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी कि आवश्यकता के अनुसार ही पानी का उपयोग किया जाये। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में उपस्थित बच्चों का नाटय, चित्रकला, कविता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा बच्चों द्वारा खराब चीजे जैसे प्लास्टिक के डब्बों इत्यादि का अच्छे से उपयोग कैसे किया जा सकता है। खराब चीजों का उपयोग कौन सा देश सबसे अच्छा मैनेजमेंट करता है एवं कैसे करता है के बारे में भी संवाद किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उत्साहवर्द्धन हेतु परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमती परिरू गौतम जी द्वारा औषधिय पौधे प्रदान किये गये।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों की नर्सरी से आये विषेशज्ञ श्री तेजपाल द्वारा औषधिय पौधों से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी कोNGO प्रभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर 




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

जगदीशपुर/अमेठी जगदीशपुर कस्बे के व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी को NGO प्रभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज , प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, भाजपा विधायक गैसडी , अर्पण गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष NGO का व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी का आभार व्यक्त किया वही आनंद सिंह प्रधान,अभय प्रताप सिंह मटियारी,राघवेंद्र तिवारी उतलेवा,डा प्रदीप तिवारी, रामहेत वैश्य, वीरेन्द्र द्विवेदी, अनीत प्रताप सिंह,शिवराज मिश्रा,आदि लोगो ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।


 

 



 

बहुत ही शानदार रहा शनिवार की शाम होने वाला द्वितीय आनलाइन कवि सम्मेलन 




प्रतापगढ़ । धर्म सम्राट करपात्री स्वामी जी महाराज के वंशज भटनी निवासी युवा श्रृंगार कवि सौरभ ओझा के संयोजन मे आनलाइन कालिंग के माध्यम से 100 से अधिक साहित्य प्रेमी श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओज के सुप्रसिद्ध कवि अंजनी अमोघ ने किया । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बलिया जिले के समाजसेवी ज्ञान प्रताप भारती ने कार्यक्रम की सरहना की और सदैव समाज से जुड़े कार्य करने की तनमयता दिखाते हुए समाज के साथ सदैव खडे रहने का संकल्प लिया और प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ कवि महादेव मिश्र बमबम ने पढा नाम रोशन करें अपने घर गाँव का, देश की शान दस दिशि बढ़ाते रहें । प्रसिद्ध हास्यकवि संदीप सरारती ने पढा किसी की कुंडली में राहु केतु शनि बैठे हमारे कुण्डली मे बैठे है प्रधान जी । संयोजक सौरभ ओझा ने पढ़ा तुम हमे हम तुम्हें याद आते रहेंगे, गीत मे गढ हम तुम्हे गुनगुनाते रहेगें और मै मजबूत नहीं मजदूर हू ।ओजकवि अंजनी अमोघ ने मजदूरों पर पढा मेरा दर्द सुनो मैं बोल रहा भारत का भाग्यनिर्माता हूँ,खुले आसमान के नीचे का पूरा इतिहास बतलाता हूँ । बिहार से जुड़े मनीष मोहक ने पढा न मुझको कभी ग़म अता कीजिएगा, कसम है खुदा की वफा कीजिएगा । ओज कवि हरिबहादुर हर्ष ने पढा राजनीति के लुटेरे लूलते हैं शोषितों को, हिंसकों का राज कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कवि व पत्रकार अनूप त्रिपाठी ने पढा राम समझ रहमान समझ ले धर्म समझ ईमान समझ ले,मंदिर कैसा मस्जिद कैसी ईश्वर का सब स्थान समझ ले । संरक्षक सुरेंद्र तिवारी सागर रहे, कार्यक्रम को राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ के छात्रों द्वारा बहुत समर्थन मिला। विशेष आभार प्रधान अशोक सिंह ने व्यक्त किया कार्यक्रम का प्रेम मिश्रा, बीरू मिश्रा, अनूप सिंह, निश्चितकुमार, विवेक, गौरव, राहुल, सत्यम आदि ने भरपूर आनंद लिया।


 

 




विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने बाटे माक्स




 

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

शुकुल बाजार अमेठी। कोरोना वायरस के बचाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने मवैया चौराहे पर स्थित सपा कार्यालय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को माक्स वितरित किया। माक्स वितरित करने पर उन्होंने कहा कोरोना वायरस विस्तृत महामारी बन चुकी है इस महामारी से दूर रहने के लिए एक ही उपाय है सावधानी  ही इसका इलाज है इसके बचाव के लिए माक्स लगाएं और साबुन तथा सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रहे। उन्होंने कहां सभी कार्यकर्ता कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में लॉक डाउन होने के कारण जरूरी खाने पीने की चीजें खरीदने में असमर्थ है। उनको यथाशक्ति के अनुसार मदद करें और उन्होंने कहा आज संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंस का पालन करें समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धुले आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राज भवन पाल राजकुमार यादव सपा जिला सचिव भवानी पाल परवेज अहमद पत्रकार बंधु कुलदीप शुक्ला अखिलेश शुक्ला सुरजीत यादव दिनेश तिवारी सुशील मिश्रा राजेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

पुलिस वर्दी के नशे में है चूर पीड़िता मजबूर




थाना बना दलालो का अड्डा

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार अमेठी इन दिनों स्थानीय थाने की पुलिस पीड़ित पर ही बनाती है दबाव जहां केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात करता है  वहीं उन्हीं की पुलिस स्थानीय थाने पर जिन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो उन्हीं लोगों से मिलकर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को धन उगाही का जरिया बना रही है इसका जीता जागता सबूत नाबालिग से शादी का झांसा देकर  करता रहा उसके साथ यौन शोषण जब शादी का समय आया तो उसने शादी से मना कर दी लड़की के परिजन स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दे कर दी जानकारी ,वही स्थानीय हल्का दरोगा वा हल्का सिपाही के माध्यम से 2 दिन तक पीड़िता का f.i.r. नहीं दर्ज हो सका जब मीडिया के संज्ञान में आया तब मीडिया ने ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया , सूत्रों की माने तो दरोगा जी को चढ़ा वर्दी का नक्शा पीड़िता को धमका कर कहा जाओ जो कुछ करना है कर लो नहीं दर्ज होगी एफआइआर  ना होगी शादी वर्दी के नशे में चूर पीड़िता मजबूर लगा रही है थाने से लेकर जिले तक का चक्कर नहीं मिल रहा है इंसाफ ।

 

वहीँ मीडिया ने ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी है 

 

स्थानीय

थाने की माने तो आधा दर्जन से अधिक छेड़छाड़ के मामले को स्थानीय थाना प्रभारी के दबाव में व दलालों के जरिए सब को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । बताते चलें कि थाना प्रभारी पर संबंधित स्टाफ कर्मी भी कई बार गंभीर आरोप लगा चुके हैं लेकिन नहीं हुई कार्यवाही प्रभारी महोदय के उच्चाधिकारियों से अच्छी खासी पहुंच होने के नाते उच्चाधिकारियों को भी कार्यवाही करने में संयम बरतना पड़ता है अंडर ट्रांसफर थाना प्रभारी काट रहे हैं माल जनता हो रही हलाल।


 

 



 

प्रसासन की लापरवाही से  सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

शुकुलबाजार, के जैनबगंज स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा ,के ,BC 

सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, खाताधारक लापरवाही बरत रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।  शाखा प्रबंधकों की लापरवाही बैंकों के बाहर काफी भीड़ लगती दिख रही है जबकि दिखावे के लिए

बैंक प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खाताधारकों को शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर सफेद गोले बनवाए है। गेट पर गार्ड की तैनाती की  गई है जिससे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई खाताधारक बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करेगा लेकिन अधिकांश बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती देखी जा सकती हैं क्षेत्र की स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक बड़ौदा  कारपोरेशन  बैंक समेत अन्य बैंकों के बाहर खाताधारकों की भीड़ लग रही है खाताधारक तेज धूप में लाइन में एक दो लाइन में खड़े बैंक कार्य दिवस में हर समय देखे जा सकते हैं  बैंक के सामने भारी भीड़ जमा  खाताधारकों में  किसी के पास ना तो मास्क था  ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था  शाखा प्रबंधक के अनुसार खाताधारकों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइन लगाने की अपील की जाती है। कुछ खाताधारक मान जाते है, लेकिन अधिकांश खाताधारक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते।


 

 



 

Saturday, June 6, 2020

प्रेस वालो से पुलिस वाले मेल करके चलेें, नही तो .....

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली के एडीजी समस्त पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को सूचित करें के प्रवेश की गाड़ियों से टककर ना लें क्योंकि प्रेस वाले आप लोगों की कमियां फिर ऐसे छाप एंगे कि आपको पता नहीं चलेगा कि आप कौन सी गाड़ी का चालान कर रहे हैं और कौन सी गाड़ी से पैसे ले रहे हैं क्योंकि प्रेस की गाड़ियों पर यदि दो व्यक्ति नहीं बैठे होंगे तो वीडियो या फोटोग्राफी कैसे की जा सकती है एक तरफ पुलिस की चीता मोबाइल गाड़ी पर दो से तीन व्यक्ति बैठे होते हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं है केवल पत्रकारों के लिए या जनता के लिए जिस के संबंध में बरेली के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की गई और उनसे कहा गया तो उन्होंने केवल इतना पूछा कि किस गाड़ी का चालान हुआ है गाड़ी नंबर भी बताया गाड़ी का नाम भी मालिक का नाम भी बताया उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है यदि इस तरीके की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रेस मीडिया पर गाज गिरती है तो प्रेस क्लब पुलिस के खिलाफ जहां पर भी कोई सूचना मिलेगी या कोई भी अधिकारी गड़बड़ करता है तो उसका समाचार भी खुलकर लिखा जाएगा क्योंकि सीडीजी अपना चंद्र यहां पर इससे पहले डीआईजी रह चुके हैं और यहां पर दूसरी बार आए हैं और कभी भी एडीजी महोदय ने पत्रकारों से कभी भी अश्लील शब्दों का प्रयोग और ना ही उन्हें परेशान किया तो अब क्योंकि कल आ जा रहा है जो फर्जी पत्रकार हैं उनको आप परेशान कर रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि गलत तो गलत ही है लेकिन जो सही पत्रकार हैं उनके खिलाफ या उनकी गाड़ियों पर प्रेस लिखा है उसके बाद भी परेशान कर रहे हैं ऐसा क्यों


सांठगांठ से नई बोतलों में पुरानी शराब

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली आबकारी विभाग तथा शराब के ठेकेदारों की सांठगांठ से नई बोतलों में पुरानी शराब भरकर बेची जा रही है जिसकी सूचना जिला अधिकारी को दी जा चुकी है और आपकारी अधिकारी को भी दी जा चुकी है लेकिन शराब के ठेकेदारों की मिलीभगत से आपकारी विभाग पुरानी शराब को नई बोतलों में भरवा कर बेच रहा है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई बीमारी का शिकार होता जा रहा है इसलिए खाद्य निरीक्षक तथा आबकारी विभाग जो शराब की दुकानों पर पुरानी शराब बेच रहे हैं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके इनका लाइसेंस निरस्त किया जाए यदि निरस्त नहीं किया गया तो करो ना जैसी महामारी शराब पीने से और भी बढ़ सकती है इसलिए इस पर जिलाधिकारी महोदय ध्यान दें


फरीदपुर मैं खबर का असर पड़ा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापा

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली तहसील फरीदपुर मैं खबर का असर पड़ा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापा कई दुकानदारों पर की गई कार्रवाई इलेक्ट्रिक कांटो पर भी गड़बड़ी पाई गई और सरकारी गला भी प्राइवेट दुकानों पर मिला जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और एसडीम फरीदपुर भी अब अपना ठंडा सख्त करते शहर में दुकानदारों के साथ भी अब नरमी की जगह गर्मी दिखाकर हॉटस्पॉट क्षेत्र में  जो बलिया लगी हैं उन्हें हटाकर दुकानदारी कर रहे हैं अब उन दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और एक दुकान भी अगर नियम के अनुसार खुली पाई गई तो उस पर ₹50000 से कम का कोई जुर्माना नहीं पड़ेगा और 2 महीने की सजा भी भूल ही जाएगी इसलिए यह दुकानदार भी डर की वजह से दुकानें नहीं खेलेंगे और यह जो दुकानदार अपनी दुकान के आगे बैठकर ग्राहक आता है तो ताला खोल के गिरा को अंदर ले जाती हैं और उसे सामान बेच देते हैं बाहर एक ताला लगा रहता है जिससे पता चले कि दुकान बंद है


कोरोना के कारण बढ़ रही करूणा

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी
बरेली जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बरेली जिले में थोड़ी सी डिटेल थी उसका नतीजा यह निकल रहा है के बरेली जिले में आज दिन करो ना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और करो ना किसी भी तरीके से नहीं भाग रहा है जिसके कारण करुणा संक्रमित बढ़ता जा रहा है और लोग इस बीमारी से परेशान हो रहे हैं इसलिए जिला अधिकारी को चाहिए के बाजारों को बंद ना करके हिना को 5 घंटे खोलने का आदेश जारी करें और सोशल डिस्टेंस बनाने की कृपा करें और जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंस नहीं बना रहा है उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जाए और उस पर लगभग ₹50000 तक का जुर्माना करा जाए और सड़क पर घूमने वाले व्यक्तियों के ऊपर भी शिकंजा कसा जाए ताकि वह लोग बेवफा तू सड़कों पर घूमे और मुंह पर मार्क्स लगाएं जो व्यक्ति मुंह पर नहीं लगाए उस पर ₹500 का जुर्माना डाल दिया जाए


जनपद स्तर पर गठित कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शिक्षण सत्र में जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मानक के अनुरूप ड्रेस उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा ड्रेस की गुणवत्ता के निर्धारण के लिए जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराएं तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि ड्रेस तैयार कराए जाने के दौरान स्वयं सहायता समूहों की अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए।  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मीकान्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, परियोजना निदेशक मोती लाल व्यास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

05 किग्रा0 डोडा चूर्ण अफीम नाजायज के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना गंज पुलिस द्वारा आसिफ इलाही पुत्र रेहान इलाही निवासी मौ0 घेर मर्दान खाॅ थाना कोतवाली, रामपुर को भुर्जी की मढैया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 किग्रा0 डोडा चूर्ण अफीम नाजायज बरामद हुआ। इस संबंध में थाना गंज पर मुकदमा अपराध संख्या-192/20 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।