Monday, June 8, 2020

लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य

अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 8 जून 2020, कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब तक जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य की सुविधा हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जनपद में लाकडाउन के दौरान असहाय व गरीब परिवारों के भरण पोषण हेतु जन सहयोग से सरकारी/कम्युनिटी किचन द्वारा कुल 77134 लंच पैकेट, व्यक्तिगत/जनसहयोग से 146311 लंच पैकेट तथा 26347 खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए हैं इसके साथ ही घुमंतू, खोमचा, पटरी पर निवास करने वाले कुल 7402 चिन्हित श्रमिकों में से 7384 श्रमिकों को प्रति श्रमिक रू0 1000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है, 78413 वृद्धावस्था पेंशन, 26011 निराश्रित महिला पेंशन, 10709 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के खाते में धनराशि का भुगतान किया जा चुका है, श्रम विभाग में पंजीकृत कुल 5352 श्रमिकों में से 4742 श्रमिकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से रूपए 1000 की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है, मनरेगा योजना के अंतर्गत 54696 लाभार्थियों को रू0 1365.95 लाख की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है, जनपद में घुमंतु, खोमचा, पटरी पर निवास करने वाले तथा अभी तक अन्य किसी भी योजना में अनाच्छादित कुल 7279 लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी कर निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए 46909 व्यक्तियों की सुविधा हेतु 470 अस्थाई कैंप/आश्रय स्थल संचालित किए गए हैं तथा इन सभी का डाटा फीड करते हुए स्किल मैपिंग तथा राशन किट वितरण का कार्य जारी है, बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों में से 11276 परिवारों के 15309 व्यक्तियों को 15 दिन की राशन किट का वितरण किया गया है शेष को वितरण कार्य लगातार जारी है। जनपद में लॉकडाउन के दौरान 22 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 24173 व्यक्ति अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां पर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कराते हुए मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन का पैकेट वितरित करते हुए उनके गंतव्य स्थान तक बसों द्वारा भेजने की कार्यवाही की गई है। साथ ही 42 विभिन्न जनपदों के कुल 15851 व्यक्तियों को बसों के माध्यम से सुरक्षाकर्मी सहित उनके गृह जनपद में भेजा गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत कुल खाते 741206 के सापेक्ष महिला खाताधारक  370000 के खातों में गत 3 माह में रुपए 55.5 करोड़ राहत राशि प्रेषित की जा चुकी है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुल  210548 किसानों को माह अप्रैल में धनराशि रुपए 42.11 करोड़ का भुगतान किया गया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 15 से 25 मई 2020 के मध्य कुल 349050 राशन कार्डो में के सापेक्ष 330058 राशन कार्डों को निशुल्क 5 किग्रा चावल प्रति व्यक्ति एवं 1 किग्रा चना प्रति कार्ड वितरित किया गया है जो कुल खाद्यान्न वितरण का 94.55% है साथ ही घुमंतू, खोमचा, पटरी पर निवास करने वाले 7283 व्यक्तियों के भरण पोषण हेतु रा0खा0सु0 अधिनियम के तहत अच्छादित करते हुए उनका राशन कार्ड जारी कर माह मई में 7261 लाभार्थियों को निशुल्क चावल/चना वितरित किया गया है। लाकडाउन के दौरान पोस्ट ऑफिस के द्वारा कुल 257 कार्मिकों के माध्यम से माइक्रो एटीएम के तहत 29603 ट्रांजेक्शन के द्वारा रुपए 05.17 करोड़ तथा बैंक मित्र/कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कुल 641 कार्मिकों के माध्यम से बैंक मित्र/माइक्रो एटीएम के तहत 564683 ट्रांजेक्शन के द्वारा रूपए 102.38 करोड़ वितरित किया गया है। लाकडाउन के दौरान जनपद के सभी विकास खंडों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 7 माह से 6 वर्ष के बच्चों एवं स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को अनुपूरक पोषाहार घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है तथा 18778 गर्भवती महिलाओं की देखरेख स्वास्थ्य परीक्षण व पोषाहार फल इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। खादी का मास्क बनाने एवं मास्क का वितरण आमजन तक पहुंचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया गया है जनपद में 47 स्वयं सहायता समूहों के द्वारा अब तक 12000 खादी का मास्क तैयार किया गया है जिसमें से 11000 मास्क विभिन्न विभाग/व्यक्तियों को वितरित किए गए हैं। जनपद में आपातकालीन व्यवस्था है तो कुल 3320 व्यक्तिगत पास व 2404 वाहन पास निर्गत किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 188 IPC व 3/7 EC Act व अन्य IPC के तहत 252 व्यक्तियों पर FIR, 861 व्यक्तियों को गिरफ्तार व 199 वाहन सीज किए गए हैं, सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को कड़ा संदेश देते हुए EC Act 1955 की धारा 3/7 एवं IPC की धारा 188 के अंतर्गत अब तक 07 कोटेदारों के खिलाफ जांचोपरांत FIR एवं 12 दुकानों का निलंबन किया गया है, होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर 200 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में शिफ्ट किया गया है 257 व्यक्तियों को 188 IPC का नोटिस जारी तथा 239 को नामजद करते हुए 38 FIR दर्ज कराई जा चुकी हैं। लाकडाउन के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त कुल 4410 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों द्वारा जांचोपरांत संतोषजनक निस्तारण किया गया है। इसके साथ ही अब भी जिला प्रशासन द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोविड-19 से बचाव हेतु विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

 

 

"साथ कुछ ना जाएगा"

धन,दौलत,ऐश्वर्य का क्यों

गर्व करे तू इंसान,

कुछ नही टिकता यहां

सब अस्थायी इस जहान।

 

सिकन्दर विश्व विजेता 

बना बहुत महान,

परन्तु सत्य यही ना लेजा सका

इक तिनका भी दूसरे जहान।

 

केवल अपने कर्मों से ही

 हुआ कोई भी महान

याद सभी करते उसके गुण

और करते सदैव गुणगान।

 

अफसोस! यही हम फिर भी

करते निंदा,कपट,ईर्ष्या होकर नादान

"रजत" जिसने तजा इन दुर्गुणों को

अवश्य ही हो जायेगा वो महान।

 

रुपेश कुमार श्रीवास्तव "रजत"

 

 

कोडरा जीत ग्राम सभा में जन चौपाल में आई शिकायतो का लिया जा रहा संज्ञान




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता सुशील सिंह

प्रतापगढ़। बाघराय।। थाना बाघराय अंतर्गत ग्राम सभा कोडरा जीत में तेजतर्रार थाना बाघराय के उपनिरीक्षक अखिलेश प्रसाद की अगुवाई में जन चौपाल का आयोजन। किया गया था जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई थी अखिलेश प्रसाद उप निरीक्षक ने बड़ी गंभीरता से समस्याओं को सुना था और लगातार समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भरोसा दिख रहा है अखिलेश प्रसाद लगातार जन चौपाल में आई हुई समस्याओं का बड़े ही सूज भुज से निस्तारण कर रहे हैं पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति डर और भय समाप्त हो रहा है और पुलिस पे उनका भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है  अखिलेश प्रसाद उप निरीक्षक अपने हलके में लगातार बने हुए हैं कोई भी छोटी सी बात है वह खुद ही जाकर मौका देखते हैं और फर्जी केस किसी के ऊपर उनके रहते दर्ज नहीं हो सकता यह ग्रामीणों को भरोसा है इस कार्य से लगातार छोटे-मोटे विवाद गांव में ही निपट जा रहे हैं


 

 




 


वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा युवाओं की वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली का आयोजन हुआ सम्पन्न 




प्रतापगढ़ l भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा युवाओं की वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में वर्चुअल युवा सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें 200 से अधिक लोग सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मेरठ के विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने जनपद प्रतापगढ़ के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कड़े और बड़े फैसले लिए है,प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में तीन तलाक, धारा 370 को हटाने का कार्य, वर्षों से चले आ रहे राम जन्मभूमि के विवाद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाप्त किया गया । उस पर रामलला जन्मभूमि के मंदिर के निर्माण की घोषणा की गई। ऐसे अनेक बहुप्रतीक्षित काम कर पूरे देश के लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है।पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी में भारत जैसे देश ने पूरे विश्व में अलग ही छवि बनाई है। भारत ने अपने देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरा प्रयास करना प्रारंभ कर दिया है और बहुत जल्द ही भारत दुनिया के में आत्मनिर्भर देश बनकर उभरेगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब किसानों मजदूरों के खाते में किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, श्रमिकों के खाते में सहयोग राशि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से फ्री गैस सिलेंडर, प्रवासी मजदूरों को घर-घर तक पहुंचाने का काम भी किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन लागू करने की दूरदर्शी नीति की वजह से भारत ने कोरोना की चुनौतियों का बेहतरीन ढंग से सामना किया।भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया की विडियो कानफ़्रेंसिंग द्वारा आयोजित वर्चुअल युवा सम्मेलन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष संपन्न होने पर उनकी उपलब्धियों को युवाओं तक बताने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गेश ओझा ने एवं आईटी विभाग जिला संयोजक ने विडियो कानफ़्रेंसिंग को होस्ट किया।इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह सोमवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर, जिला महामंत्री लोकेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अरुण मौर्य, शिवेंद्र सिंह, आनंद सिंह शिल्पी, मंगलम यादव, अंकित मिश्र, मोहित मिश्र, अवनीश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, मनीष मारुत, ललित सोनी, अलोक सिंह, अतुल पुजारी आदी लोग उपस्थित रहे।


 

 



 

पांच बजे भोर में खुला बाबा घुइसरनाथ का कपाट




मास्क लगा कर व गोले में खड़े होकर किया जलाभिषेक

प्रतापगढ़ । सोमवार को लगभग तीन महीने के बाद लाॅकडाउन के नाते कल बाबा घुइसरनाथ का गेट भोर में आरती के बाद जैसे ही खुला बाबा के भक्त गोले में खड़े थे l दर्शन को उमड़े लेकिन पुलिस व मंदिर प्रशासन की गंभीरता के कारण उन्हें गोले से होकर ही जलाभिषेक के लिए गुजरना पड़ा । यहां गेट पर सीढ़ी के पास मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि स्वयं अपने सहयोगी अनिल गिरि, वीरेन्द्र मणि तिवारी, विशाल मिश्रा, राहुल गुप्ता, नीरज, विपिन तिवारी, शिवाकांत पाण्डेय के साथ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवा रहे थे । वहीं मंदिर में प्रवेश द्वार व निकास द्वार अलग-अलग था l कतार व गोले में खड़े श्रृद्धालु को बिना मास्क के अंदर नहीं जाने दिया गया लेकिन फिर भी लोगों के बीच कोरोनावायरस को लेकर भय साफ नजर आ रहा था। लोगों के बीच एक चर्चा थी की आखिर ऐसा कब तक होगा भगवान। साथ ही दुकानदार भी अपने कर्तव्यों का वाहन करते हुए बिना मास्क पहने लोगों को कर रहे थे जागरूक और बाबा धाम में लगे सभी फूल माला एवं प्रसाद के लिए लगी दुकानों पर सोसल डिस्टेंसिग के पालन को सतर्क किया गया था यही कारण था कि वे दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दे रहे थे। जैसा कि आप जानते हैं कि सभी खुले सामानों की बिक्री पर भी लगाया गया था प्रतिबंध इसी को देखते हुए बाबाधाम में लड्डू, पेड़ा, बर्फी आदि की दुकानों पर खुले में सामानो की बिक्री पर रोक था जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा न होने पाए, यही कारण था कि वे एक पाव, आधा किलो, एक किलो की पैकिंग किए हुए सामान रखे थे। सोमवार होने के नाते भोर पांच बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, एक्का दुक्का ही सही लेकिन लोग शाम तक बाबाधाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे और महत्वपूर्ण एवं विशेष जरुरत के सामानों की खरीददारी की ।


 

 



 

श्रमिकों के लिए मनरेगा बना सहारा




प्रतापगढ़ 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में श्रमिकों के लिए मनरेगा इस वक्त सहारा बना हुआ है। जहां मजदूर अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात दिल्ली चंडीगढ़ जैसे दूसरे राज्यों में जाते थे।वही कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश लाॅकडाउन हुआ तो मजदूरों पर संकट आ पड़ा। सरकार लगातार श्रमिकों के लिए ट्रेन बस चलवा कर उनको उनके घर तक पहुंचा रही है तो वही सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दे रही है पत्रकार की टीम ने जब प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर विकासखंड के कटैया गांव पहुंचकर रियलिटी चेक किया कि मनरेगा का कार्य चल रहा है या नहीं। रियलिटी चेक मे ये पता चला कि कटैया नेवादा गांव में काफी मजदूर काम कर रहे हैं।वही मजदूरों से जब बात की गई तो मजदूरों ने दिल खोलकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय विधायक डॉ आर के वर्मा और गांव के प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी तूफान सिंह की तारीफो के पुल बांध दिए। मजदूरों ने कहा मुझे समय से पैसा मिल जाता है जिससे हमारे घर का खर्च चलता है तो वही मजदूरों ने ये भी बताया कि प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी तूफान सिंह हम लोगों को नि शुल्क लगातार राशन भी दिलवा रहे हैं।वही समाजसेवी तूफान सिंह ने बात चीत के दौरान बताया कि कोरोना मे गरीब लोगों को मास्क साबुन सेनेटाइजर समेत खाद्य सामग्री भी दिया और तूफान ने कहा कटैया ग्राम सभा के गरीबो को किसी प्रकार की समस्या नही आयेगी।मै गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। कटैया ग्राम सभा एक ऐसी ग्राम सभा है जो कि इस ग्राम सभा की प्रतापगढ़ के कई जिलाधिकारी कमीशनर प्रयागराज भी तारीफ कर चुके हैं। तूफान सिंह के नेतृत्व में कटैया ग्राम सभा विकास की ऊंचाई पर है।


 

 



 

आत्मनिर्भरता से पहले जागरूकता की जरूरत

आज देश में आत्मनिर्भरता की मुहिम जो चल रही है वह अपने आप में एक उत्कृष्ट पहल है जिसे बहुत पहले ही चलाया जाना चाहिए था। जब स्थितियां सामान्य थीं लोगों का अर्थतंत्र गतिशील था लोग आत्मनिर्भरता को हासिल करने में सक्षम थे तब यह मुहिम शायद काफी ज्यादा प्रभावी होती मगर आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस कोरोना महामारी की चपेट में है और सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था चरमाराई हुई है लोगों के रोजगार छिन गए हैं लोग भूखे-प्यासे दर-दर भटक रहे हैं निम्न व मध्यमवर्गीय लोगों में तो इतनी भी क्षमता नहीं कि वो खुद को ही संभाल सकें ऐसे में आत्मनिर्भरता की बात तो बेमानी होगी।
इस आत्मनिर्भरता की रोटी को थाली में परोसने से पहले उसे इस रोटी को खाने के तरीके से अवगत कराया जाना चाहिए था क्योंकि बिना जागरूकता के कोई भी अभियान का सफल होना नामुमकिन है। जागरूकता किसी भी अभियान के लिए वह संजीवनी बूटी है जो शून्यावस्था के अभियान को एकजुट होकर शिखर पर पहुंचा देती है। आज जब परिस्थितियां विषम हैं बेरोजगारी की स्थिति चरम पर है इस आत्मनिर्भरता अभियान को लाना पूर्णतः जायज है पर इस विषम परिस्थितियों में बेरोजगारी को कम करने के लिए यह आत्मनिर्भरता का कार्ड बेरोजगारों के सम्मुख पेश करना और उसकी सार्थकता को सिद्ध करना एक टेढ़ी खीर नजर आ रही है।
कहा जाता है कि 'भूखे भजन न होय गोपाला' आज जब वह भूखा-प्यासा बेरोजगार हालात का मारा है ऐसे में वह आत्मनिर्भरता से आखिर कैसे हो पाएगा? इसके लिए सबसे पहले उसे इस हालात से निकाल कर बाहर लाया जाएं फिर उसे परिस्थितियों से लड़ने के लिए जागरूक किया जाए। जो जागरूक हो गया उसे सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ती वह खुद ब खुद आत्मनिर्भरता को पा लेगा क्योंकि एक जागरूक व्यक्ति अपने अच्छे-बुरे से पूर्ण अवगत है वह अपने ज्ञानानुसार खुद को भविष्य के उस छोर पर रखकर तैयार करता है उसकी यही तैयारी उसे आत्मनिर्भरता की श्रेणी में ला खड़ा कर देती है।
मानते हैं कि आज हम शिक्षित हो गए हैं हम चाँद व मंगल की सैर कर रहे हैं मगर इस सच से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज भी बहुत से ऐसे वर्ग हैं जो जागरूक नहीं हैं इनमें से कुछ खुद जागरूकता स्वीकार नहीं करना चाहते और कुछ को हम जागरूक कर नहीं पाए। ऐसे में जो जागरूकता के व्याकरण से अनभिज्ञ है वह आत्मनिर्भरता रूपी उत्कृष्ट भाषाशैली को क्या समझेगा?
यों कहा जाए तो अभी आत्मनिर्भरता से पहले जागरूकता की महती जरूरत हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बिना जागरूकता के आत्मनिर्भरता का यह मिशन महज सरकारी कागजात का हिस्सा ही बनकर रह जाएगा। हम जानते हैं कि आज आत्मनिर्भरता इस विषम परिस्थिति की महती मांग है मगर सच यह है कि सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ना एक बेहतर रणनीति है लेकिन सबसे नीचे की सीढ़ी (अनभिज्ञ) पर खड़े हुए को सीधा ऊपर की सीढ़ी (आत्मनिर्भरता) पर कदम रखने को कहेंगे तो क्या वह यह कर पाएगा? बिल्कुल नहीं! अतएव मेरा यह मानना है कि आत्मनिर्भरता से पहले जागरूकता को प्राथमिकता दिया जाना ज्यादा कारगर सिद्ध होगा जहाँ साँप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी अर्थात् जागरूकता से बेरोजगारी भी मिट जाएगी और आत्मनिर्भरता भी आ जाएगी।


रचनाकार :- मिथलेश सिंह 'मिलिंद'


जीवन सफल बना ले राही


मन के हारे हार है,मन के जीते जीत,

राह में हों चाहे कठिनाई बहुत ही,

लेकिन हम सबको साथ चलना होगा।

राह में हों चाहे काँटे बिछे,

लेकिन हम सबको काँटों पर ही चलना होगा।

राह में भले हो अंधकार बहुत ही,

लेकिन हमें मन का दीप जलाना होगा।

राह में हों चाहे भटकाव बहुत से,

लेकिन हमें मंज़िल को केन्द्र बनाना होगा।

यूँ ही हम सबको मिलकर साथ चलना होगा,

यूँ ही हम सबको जीवन सफल बनाना होगा

कठिन डगर पर,कठिन मार्ग पर,

हार कभी ना मानेंगे हम,

चलते चलते यूँ ही एक दिन,

जीवन सफल बना लेंगे हम।


मुसाफ़िर हूँ मुझे अकेले ही,

जीवन पथ पर आगे बढ़ना है।

मुसाफ़िर हूँ मुझे अकेले ही ज़िंदगी की,

तमाम उलझनों को सुलझाना है।

मुसाफ़िर हूँ मुझे अकेले ही अपना पथ,

उज्ज्वलित कर जीवन में आनंद लाना है,

जीवन सफल बना ले राही।

 

अभिव्यक्ति-ज्योति रानी

                प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका

                के.वि.मुजफ्फरपुर

 

 



डीसीपी पश्चिमी द्वारा  धर्मिकस्थलों को खोलने के संबंध में धर्म गुरुओं के साथ की गई मीटिंग




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में कोरोना वाइरस के चलते सभी धार्मिक स्थल बन्द होने के कारण  पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा  धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में  चौक में  धर्म गुरुओं के साथ की गई अतिमहत्वपूर्ण मीटिंग दिए  गए आवश्यक दिशा निर्देश मीटिंग में सहायक पुलिस आयुक्त दुर्गा प्रसाद तिवारी व थाना प्रभारी चौक विश्वजीत सिंह भी मौजूद रहे ।डीसीपी पश्चिमी के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी द्वारा  कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने थाने पर  धार्मिक स्थलों को खोलने  के संबंध सभी धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की गई ।मीटिंग में लॉकडाउन 5 अन्तर्गत  धर्मिकस्थलों को खोलने के सम्बंध में शासन द्वारा जारी की  गयी नई गाइड लाइन / नियमावली के अनुसार धर्मिकस्थलों को  खोलने के सम्बन्ध में वार्ता की गई तथा यह बताया गया कि सभी धर्म स्थल को रोजाना सैनीटाइज किया जाएगा एक बार में 5 से अधिक लोगो का प्रवेश वर्जित होगा प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर व इंफ़्रा रेड थर्मामीटर इस्तेमाल  किया जाएगा  जिससे प्रवेश करने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग होगी ।सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग आवश्यक होगा सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा व लोगो को   सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने हेतु  प्रेरित करेंगे,  तथा परिसर में लोगो को  कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने हेतु पोस्टर चिपकाए जाएंगे  जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके ।


 

 



 

छुट्टी में अगर दुकान खुली तो सख्त कार्यवाही होगी- सीओ सिटी

*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*-सरकार द्वारा 8 जून से लाकडाउन मे छूट मिलने को लेकर नगर कोतवाली में जागरूकता के लिए व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सीओ सिटी सतीश चंद शुक्ला एवं नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान ने लोगों को बताया कि समस्त धार्मिक स्थल रेस्टोरेंट व्यापारिक दुकानें खोलने के लिए जो रोस्टर पहले से जारी था उसी के हिसाब से दुकानें खुलेंगी। धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग मास्क लगाकर प्रार्थना कर सकेंगे।धार्मिक स्थल में एक समय में 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। रोस्टर के हिसाब से सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग तरह की दुकान खुलती रहेंगी। रविवार को अवकाश के दिन अगर किसी दुकानदार ने दुकानें खोली तो उसके ऊपर मुकदमा लिखा जाएगा। महामारी में प्रशासन आपके साथ हैं इस मौके पर अलीमुद्दीन, बचन्नू , गोपाल जी सोनी, सरदार बल्देव सिंह, मनोज अग्रवाल के साथ व्यापारी रहे।

 

आजमगढ़ में लहराया केसरिया हिंदू हानि का परचम




 *ब्यूरो रिपोर्ट:- विजय प्रताप पांडे* 

आज केसरिया हिन्दू वहिनी की मासिक सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विजय पांडे ,जिला महासचिव आशीष जी, मीडिया प्रभारी सिद्धेश्वर ,शर्मा कोषाध्यक्ष सत्यम शर्मा, हरैया ब्लाक अध्यक्ष संदीप, कोलिसा  ब्लॉक अध्यक्ष ऋषभ, पलनी ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश, निजामाबाद ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत तथा जिला कार्यकारिणी के रामनाथ यादव ,परमात्मा, दुर्गेश और पाली ब्लॉक के सदस्य तथा इसके अलावा भी वहां पर उपस्थित सभी सदस्यों का मैं धन्यवाद करता हूं साथ ही आशा करता हूं कि वह लोग अपने अपने एरिया में काफी अच्छा और उत्तम  कार्य करेंगे। बैठक में संगठन को किस प्रकार से मजबूती मिलेगी तथा आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार हुई। आने वाले समय में आजमगढ़ में केसरिया हिंदू वाणी का परचम लहराएगा इसी विश्वास के साथ सभा का समापन हुआ धन्यवाद

जय श्री राम


 

 




 


राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद का अनिल गुरु जी को बनाया गया (महामंत्री उत्तर प्रदेश)

बधाई देने वालों का लगा तांता
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

मैनपुरी :राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेश्वर महाराज ने जरिया नीमखेड़ा के संत शिरोमणि अनिल गुरुजी को राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय संघ सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी श्री विजय प्रकाश भारती जी ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है संत  शिरोमणि *अनिल गुरुजी जी महाराज* राष्ट्र हित में संतों के हित में कार्य करेंगे।
राष्ट्रीय संघ सुरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश के महामंत्री बनने पर बधाई देने वालों में सायमुल हसन,  पंकज चौहान प्रधान,  दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य मैनपुरी, बृजेंद्र कठेरिया मैनपुरी श्री प्रमोद कठेरिया प्रदेश परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी,  राम सिंह इटावा, विजय बाबू फिरोजाबाद, पुनीत चौहान इटावा, अतुल त्रिपाठी इटावा, सुमित गुप्ता, बीना, कुलदीप सिंह इटावा, ध्रुव प्रताप सिंह मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, जितेंद्र फौजी, अवनीश यादव, राजवीर सिंह फिरोजाबाद, महाराज सिंह फिरोजाबाद आदि लोगों ने बधाई दी।

 

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा आज दिनांक 07-जून को पुलिस लाइन सभागार में अपराध व क़ानून व्यवस्था से संबंधित गोष्ठी की गई इस गोष्ठी के मुख्य हाइलाइट्स हैं

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

1. अपराधी व भ्रष्टाचारी के साथ शून्य सहनशीलता की नीति सख़्ती के साथ जारी रहेगी।
2. भ्रष्टाचार की पुष्ट शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस कर्मी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
3. अपराधी की मदद करने या उसके साथ नरमी बरतने वाले थाना प्रभारी को थाने से हटा कर उसके ख़िलाफ़ कठोरतम विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
4. सभी पुलिस कर्मी आम जन मानस के साथ नरमी से पेश आएँ और अपराधी के साथ सख़्ती बरतें।
5. विभागीय गोपनीयता भंग करने वाले, ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने वाले, बार बार अनुशासन हीनता करने वाले तथा जनता के साथ अभद्रता करने के आदी पुलिस कर्मियों को ज़िले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।