Saturday, December 26, 2020

कोटेदार ने राशन लेने गए व्यक्ति से की अभद्रता हुई शिकायत

*बाराबंकी* प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार कार्ड धारकों से अभद्रता करते रहते है 3 महीने से राशन नहीं दे रहे जब इस सम्बन्ध में  कोटेदार से पूछने ग्रामीण पूछने गया तो उसके साथ कोटेदार ने अभद्रता की। दबंग कोटेदार कहते है कि जब चाहूंगा तब बाटूंगा जिसको जो करना कर ले हमारी बहुत लंबी पहुंच है 

ओर आज करीब 10 बजे रमेश राशन लेने गए तो  दबंग कोटेदार ने हद क्रास कर दी जब इसका विरोध जताया तो दबंग कोटेदार खिलाफ विधिक कार्यवाही पीड़ित रमेश  ने हुए पीड़ित ने स्थानीय चौकी पर शिकायत की है मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के चौकी दिलावल पुर बेलपुर गांव निवासी रमेश रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे गांव के कोटेदार कमलेश का कोटा चलाने वाले उक्त गांव निवासी जगजीवन प्रसाद दुबे राशन का वितरण कर रहे थे और जब राशन लेने गए तो जगजीवन दुबे द्वारा राशन के डेढ़ सौ रुपए लेकर राशन नहीं दिया गया जब विरोध किया तो राशन ना देने की बात कह कर गाली देने लगे और अमादा पर उतारू हो गए।
 जिससे पीड़ित को राशन न लेकर वापस लौट आया वहीं उक्त गांव निवासी पुष्पा देवी, साधना ,निशा ,गंगा देवी, राम मूर्ति, रामप्रकाश, रामबाबू, सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर कोटेदार के द्वारा 3 महीने से राशन ना देने की बात कही है।
इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और अगर दोषी पाए जाते है तो उचित कार्यवाही होगी।
ओर जब दिलावलपुर चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सबन्ध में शिकायत मिली है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कारागार में आयोजित लोक अदालत में 33 मामलें निस्तारित

सहारनपुर दिनांक 26 दिसम्बर 2020(सू0वि0)

जिला जेल में आयोजित लोक अदालत में 33 फौजदारी के वादों का निस्तारण किया गया। आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादो का निस्तारण कराया जाता हैं। जेल में निरूद्व बन्दी अपना विचाराधीन फौजदारी वाद जिसमें आपसी सुलह समझौता संभव हो, को जेल लोक अदालत में निस्तारित कराये जाने हेतु सम्बन्धित न्यायालय अथवा जेल प्रशासन को प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर निस्तारित करा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पिछले बृहस्पतिवार को जिला कारागार सहारनपुर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि दीवानी कचहरी परिसर सहारनपुर में संचालित विभिन्न फौजदारी न्यायालयो के कुल 33 वादो का निस्तारण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हृषिकेश पाण्डेय एसीजेएम प्रथम ने आपसी सुलह समझौते के आधार पर जेल लोक अदालत में किया। 
श्रीमती सुमिता ने बताया कि प्रत्येक माह में 02 बार जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण किया जाता है।

अवैध गांजे की तस्करी करते एक गिरफ्तार , मिल एरिया पुलिस ने भेजा जेल

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले की मिल एरिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक युवक को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना पुलिस की गश्त के दौरान क्षेत्र के मोहनगंज रोड पर अमावां के शारदा नहर पुल के पास से एक युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास लगभग एक किलो और सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिससे पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ग पांच मुक़दमे होने की जानकारी मिली, जिसमे शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी शामिल है। अभियुक्त का नाम शिवकुमार यादव पुत्र राम कृष्ण निवासी ग्राम चक दादर थाना मिल एरिया रायबरेली पता चला। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज है। गिरफ़्तारी की कार्यवाही को उपनिरीक्षक मान सिंह यादव व आरक्षी विनीत ने अंजाम दिया।


खीरों पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो ।। खीरों थाना की पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक  स्थानीय पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हीरा लाल पुत्र सुखराम निवासी दुबहन खेड़ा मजरे हरदी थाना खीरों बताया गया। पुलिस ने युवक पर शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक जगदीश यादव कर रहे थे तथा उनके साथ आरक्षी शैलेश मौर्या व राजकुमार भी थे।


इंडिया मूवमेंट को धरातल पर लाने आंदोलन का रूप देने को फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज का मुख्य मन्त्र पर दिया जोड़

संवाद सूत्र गोरौल । फिट इंडिया मूवमेंट को धरातल पर आंदोलन का रूप देने के लिए हम सभी को "फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज" मूल मंत्र को अपनाना होगा  । जब हम प्रतिदिन अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए कम से कम आधा घंटा रोज व्यायाम, प्राणायाम, कसरत सहित अन्य शारीरिक  गतिविधियों को अपनाएंगे तो हम हमेशा फिट रहेंगे। और जब हम फिट रहेंगे तो हमारा परिवार ,समाज, प्रांत और राष्ट्र  भी फिट और उन्नत होगा। उक्त बाते संकुल संसाधन केंद्र कन्या मध्य विद्यालय गोरौल  पर आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमराज ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा । इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमराज ,बीआरपी कौशर परवेज खान, धर्मेंद्र कुमार ,संकुल समन्वयक मनोज कुमार एवं स्काउट मास्टर मनोज कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार ने कहा कि हमारा गोरौल सभी प्रकार की गतिविधियों में आप शिक्षकों के कारण आगे आगे रहा है। फिटनेस में भी हम लोग सबसे आगे रहेंगे कार्यक्रम में विषय प्रवेश करवाते हुए प्रखंड साधन सेवी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर  प्रखंड के सभी विद्यालयों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षकों का पंजीकरण इस कार्यक्रम के लिए हो गया है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है एवं वहां की गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है ताकी अधिक से अधिक लोगो तक कार्यक्रम प्रसार हो । कार्यक्रम में आम लोगों को जोड़ने के लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी शारीरिक शिक्षक हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में एव संकुल संन्यवयक मनोज कुमार के दिशा निर्देश मे  "फिट हैं तो हिट है" नारों के साथ स्काउट गाइड केडेटस एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैली निकाली गई ।कार्यक्रम में बीआरपी कौशर परवेज खान, संकुल समन्वयक अशोक, बीरचंद्र राम,लालदेव  पासवान, अशोक कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, शशी कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित प्रधानाध्यापक डॉक्टर सुदर्शन, परवेज आलम ,अश्वनी कुमार, रंजीत कुमार, मंजू कुमारी, ललित किशोर, अखिलेश कुमार, अभय कुमार मिश्रा, अरविंद झा, शिक्षक अखिलेश कुमार, पुनीता कुमारी, वंदना कुमारी ,गाइड कैप्टन रीना सिन्हा ,दीप माला सिन्हा, श्यामा प्रसाद त्यागी, स्काउट मास्टर मनोज कुमार सिंह ,मथुरा प्रसाद सहित दर्जनों स्काउट गाइड कैडेट शामिल थे ।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक मनोज कुमार के द्वारा किया गया ।जबकि धन्यवाद ज्ञापन कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।

महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमा जाहिद चौक पर डिजायर कार व मोटरसाइकिल डिस्कवर में हुई आमने-सामने की टक्कर एक की मौत एक घायल


महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स

महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद  चौक पर

डिजायर कार व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल,इलाज के लिये महुआ के निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,गंभीर रूप से घायल पप्पू राय को पटना किया गया इलाज के दौरान  पप्पू राय की हुई मौत  घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने घायलों को इलाज के लिये भेजा घटना होने के बाद ड्राइवरा गाड़ी छोड़कर भागने में सफल पटना में मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति पप्पू राय की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है घटना से पूरे गांव में उनके घर में मातम छाया हुआ है घटना 25 तारीख के रात्रि तकरीबन  8:30 बजे की बताई जा रही है

डीके ठाकुर राउंड में अपराधी है ग्राउंड में।

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आने के बाद क्राइम लगभग कोने में सिमटता जा रहा है। और क्राइम कंट्रोल बहुत ही  बेहतर होता जा रहा है। चाहे महिला सुरक्षा की बात हो या शातिर अपराधियों की ग्रिफ्तारी का मामला हो। 
लगातार अपराधियों की ग्रिफ्तारी की जा रही है। हमारे संवाददाता के द्वारा जब  फरियादियों और क्षेत्रवाशियों से बात की गई का कहना है। कि फिर चाहे कोई भी थाना हो या कोई भी चौकी सबके दिमाग मे लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के नाम का भय लगातार दिखाई दे रहा है। इससे जनता के दिलो में अपनी क्षवी लगभग बना लिया है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण थाना मड़ियांव में कुछ ही घंटों में डबल मर्डर का खुलासा किया गया। और वही एक मामला अभी मड़ियांव थाने में ही एक  महिला पत्रकार का मामला प्रकाश में आया था। उस मामले में 10 दिन तक महिला पत्रकार भटकती रही थी। कोई कार्यवाही नही की जा रही थी। यह मामला डीके ठाकुर के संज्ञान में आते ही महिला पत्रकार का मुकदमा भी दर्ज किया गया। उससे सभी पत्रकारों ने कमिश्नर  डीके का धन्यवाद भी अदा किया था। और भी कई थानों में भी जानकारी की गई वहां भी यही हाल है। मड़ियांव , काकोरी , बन्थरा पुलिस की कार्यशैली में बदलाव से और अच्छे व्यवहार से खुश है।

पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व में डेरा डालो अलाव जलाओ का किया गया आयोजन।

सुनील कुमार गुप्ता कैसरगंज


कैसरगंज बहराइच। 288 विधानसभा कैसरगंज पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व मे पूरे विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के गांव गांव मे समाजवादी नेता कार्यकर्ता आलाव जलाकर घेरा कार्यक्रम को सफल बना रहे है। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा मंझारा तौकली के मजरा शोभापुरवा व बदरौली के कुट्टी मे किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन सतीश यादव एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव रहे। कार्यक्रम का सचांलन प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने किया। पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज 25 दिसंबर को प्रदेश के गांव गांव मे समाजवादी नेता समाजवादी किसान कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे है और समाजवादी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को बता रहे है। आज अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कैसरगंज विधानसभा मे मेरे नेतृत्व मे किसान घेरा कार्यक्रम हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार ने जो काला कानून तैयार किया है उसे सरकार वापस ले और किसानों के हित मे कानून बनाये। मै भी किसान हूँ इसलिए किसानों का दर्द समझ रहा हूँ और सरकार किसानों के गन्ना मूल्यों का दाम 450रु प्रति कुन्टल करे और पुराना बकाया वापस करे। और पूर्व विधायक ने कहा की घूरदेवी से लेकर मंझारा तौकली के ग्यारह सो रेती, गोडहिया नंबर 1,2,3,4, नासिरगंज, मतरेपुर जरवल तक मेरे अथक प्रयास से बांध बधने की मंजूरी मिल चुकी है और पैसा भी आवांटती हो चुका है, और कहा की छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात दिलाये सरकार।  तत्पश्चात राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कैसरगंज को दिया गया। प्रदीप यादव प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज, सतीश यादव एडवोकेट, फिरोज अख्तर बबलू  अवनीश सिंह, राजेश यादव  आगापुर, रामू यादव फरीद अंसारी अध्यक्ष विधानसभा कैसरगंज, लाल विक्रम महामंत्री कैसरगंज विधानसभा, मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट,डां रमेश निषाद, जगदीश यादव, बाबूराम यादव प्रधान, दिनेश यादव आदि बहुत नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे शिवपल्टन यादव,गुड्डू यादव,इमरान चिश्ती सदानंद लोधी,इरशाद अहमद, लवलेश मुकेश यादव, देवनारायण, बाल गोविंद निषाद, केशवराम, ठाकुर प्रसाद,राजू निषाद प्रधान, रंगीलाल, राम पाल निषाद, कृपा राम आदि लोग उपस्थित रहे।

बहराइच: ग़रीबों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बताती हैं कि इंसानियत अभी ज़िंदा है सी०ओ०सिटी

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच में आज शनिवार को। एस०एम०एच सोसाइटी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा लखनऊ यूनिट और बहराइच यूनिट ने मिलकर स्टैंडर्ड क्रेसेन्ट स्कूल क़ाज़ीपुरा बहराइच यूपी। में इस बढ़ती ठंड में गरीब व असहाय लोगों में कंबल वितरण किया इस मौके पर मौलाना कौसर नदवी साहब ने कहा इंसान तभी इंसान है जब दूसरे इंसान का काम आए, एक इंसान को दूसरे इंसान से फायदा पहुंचे जो इंसानों के लिए फायदेमंद होता है और नफाबख्श होता है पालनहार उसको हमेशा बाकी रखता है इसी तरह कोई इंसान अगर किसी पर जुलम करता है तो उसके जुलम का बदला या तो उसी को मिलता है या उसकी औलाद को जरूर मिलता है अगर कोई किसी की मदद करता है तो करने वाला भी खुश होता है और उसके दुनिया से जाने के बाद भी खुशियां बाकि रहती है दूसरों के काम आने वाला दूसरों की मदद करने वाला मर के भी अमर रहता है,सी०ओ०सिटी बहराइच श्री० त्रयंबक नाथ दुबे ने कहा कि आज गरीब व असहाय लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बता रही है कि इंसानियत अभी जिंदा है ऑल इंडिया इंसानियत फोरम के इस तरह के प्रोग्राम और गरीबों की मदद के कामों में शिरकत कर के अपने आप को सौभाग्य समझता हूं यह बहुत सराहनीय काम है इस तरह के काम आप सब लोग मिलकर करते रहे इस से समाज में मोहब्बत प्रेम और भाईचारे और एकता पैदा होगा मौलाना अरशद अली नदवी साहब ने कहा इंसान और जानवर में यही फर्क है जानवर अपने लिए जीता है और इंसान अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है अगर हमने सिर्फ अपने लिए जिया तो यह इंसान की जिंदगी नहीं हुई बल्कि जानवर की ज़िंदगी है बहराइच शहर के ज़िम्मेदार और सरपरस्त मौलाना क़ारी ज़ुबेर अहमद कासमी साहब जिन की शोहरत पूरे मुलक में हैं उन्हो ने कहा पयामे इंसानियत वक्त की जरूरत है और वक्त की पुकार है हम पूरी तरह से पयामे इंसानियत के दिलो व जान से साथ हैं और हर तरह जहां जरूरत पड़ेगी मैं साथ खड़े होने का वादा करता हूं इस मौके पर मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी ने कहा कि पालनहार हम में से हर एक से पूछेगा कि मैं भूखा था मैं प्यासा था मैं नंगा था तो तुम ने मेरा ख़्याल नहीं रखा तो हर शख़्स कहेगा पालनहार तु हि हर इंसान को खाना खिलाता है तू ही पिलाता है तु ही कपड़ा पहनाता है तो तू कैसे भूखा हो सकता है कैसे पियासे हो सकता है कैसे नंगे हो सकता है ‌ पालनहार कहेगा तुम्हारे पड़ोस में भूखा था अगर तू उसको खाना खिला देते उस प्यासे को पानी पिला देता और नंगे को कपड़ा पहना देते तो मुझे पा लेते फिर आज के प्रोग्राम के ज़िम्मेदार और हमारे फोरम के सर गरम नौजवान साथी एस०एम०एच०सोसाइटी के नायब सदर ताहा महमूद साहब ने सी०ओ०सिटी को कश्मीरी शॉल उड़ाके इस्तकबाल किया और तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस शुभ अवसर पर फाउंडर स्टैंडर्ड क्रेसन्ट स्कूल और एस एम एच सोसाइटी के सदर हाजी नासिर महमूद जी सभासद श्री मोहम्मद अनीस एस०आई० राजेश कुमार दुबे डा० उस्मान ग़नी ,सहाफी सलीम सिद्दीक़ी मुफ़्ती इकरामुद्दीन मुफ़्ती, अबैदुल्लाह कासमी ,मौलाना अहमद ज़ियाउद्दीन, हाजी सिराजुद्दीन ,मोहम्मद मियां मौलाना मसूद अहमद, मौलाना सुफ़ियान अहमद ,मौलाना सुहेल अहमद नदवी, मोहम्मद ज़ीशान, मौलाना अब्दुल अज़ीज़ नदवी, समाजी कारकुन सलीम सिददीकी ,मौलाना वसीउल्लाह क़ासमी,मोहम्मद जायद , ख़्वाजा सऊद अहमद शाह , जुनेद अहमद नूर , हाफिज महफ्जुर रहमान सईद, हाफ़िज़ मेराज, वलीउर रहमान और एलाके के ज़िम्मेदारान मौजूद थे ।

दो शातिर चोर लगे अमीनाबाद पुलिस के हाथ...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी के 11 अदद मोबाइल फोन व 2800 रुपये के साथ दो चोर गिरफ्तार हुए जिनमें एक का नाम जय कृष्णा उर्फ जेके नोनिया है और दूसरे का नाम गौरव रावत है दोनों का हालिया पता लखनऊ का ही हैं। दोनों अभियुक्तों को झंडेवाला पार्क के अंदर बने गोलगुंबद नुमा टीनसेट के नीचे थाना अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी पर जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनके पास सैमसंग नीले रंग का मोबाइल एंड्राइड सब्जी मंडी मार्केट महानगर से 4 दिन पहले गौरव ने चुराया था तथा 1 नोकिया प्लस काले रंग का 2 दिन पहले बुक मार्केट अमीनाबाद से जेके ने चुराया था तथा अन्य मोबाइल लखनऊ के भीड़भाड़ वाले बाजारों से इन दोनों ने मिलकर चुराए थे। कुछ दिन पहले अमीनाबाद मार्केट से 4 मोबाइल चोरी हुए थे जिसकी सूचना पुलिस के पास थी इसी तरह से इनके पास से कुल 11 मोबाइल बरामद हुए हैं पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि बचे हुए मोबाइल भी ये लोग बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 231/2020 धारा 41/441 थाना अमीनाबाद में पंजीकृत करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

लाज न मारने पर महिला पीटी, मारपीट में दो गिरफ्तार


जैतपुर । शनिवार की सुबह जैतपुर के तडेहता गांव में लाज (पर्दा) न मारने पर नीरज देवी पत्नी जय किशन को का परिवार की ही जेठ जिठानी रमेश और रामप्यारी से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद दोनों ने नीरज देवी के साथ मारपीट कर दी। घायल पत्नी को लेकर जय किशन जैतपुर थाने पहुुंचे। पुलिस ने मेडीकल कराया है। जांच और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इधर जैतपुर के फतेहपुरा गांव में मामूली विवाद को लेकर संजीव और विकास में मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान किया है।


चित्तरंजन तृणमूल छात्र परिषद कमेटी का गठन


सालानपुर। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी अर्श से लेकर फर्श तक कोई भी कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है। राजनीतिक पृष्ठभूमि की नींव छात्र परिषद को विधानसभा चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिऐ शनिवार को रूपनारायणपुर स्तिथ सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सलानपुर-चित्तरंजन ब्लॉक के सैंकड़ों छात्रों की अगुवाई में विधानसभा चुनाव फतह के लिऐ हुंकार भरी गई, आयोजन में मुख्यरूप से सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस सभापति तापस बनर्जी की अध्यक्षता में सलानपुर चित्तरंजन तृणमूल छात्र परिषद कमेटी का गठन किया गया। इस संदर्भ में पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सर्वसम्मति से कमेटी के संचालन कर्ता एंव पदाधिकारीयों की घोषणा की गई। जिसमें सरंक्षक बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, समन्वयक सौरभ कुमार चौधरी, अध्यक्ष मिथुन मांडल, उपाध्यक्ष अमिताभ विस्वास , साधारण सचिव बिपलब बनर्जी, सुकुमार बनर्जी, अभिषेक चक्रबर्ती, दीपक गोप, संजुकता सिन्हा, सह सचिव प्रोसेनजीत चट्टाराज, देबब्रत सव मंडल, व्यवस्थापक सचिव बिपद मंडल, सुब्रत घोष, मृतुन्जय माझी एंव सचिव रमेश मंडल, सागर पल, शुभोजीत मनन, श्याम सुन्दर साह, अभिषेक बनर्जी, तापस बनर्जी, विश्वजीत मिश्रा का नाम घोषित किया गया।

बराकर में भाजपा के योगदान मेला, दो दर्जन से अधिक कार्यकता हुए शामिल


बराकर : भाजपा के योगदान मेला के तहत भाजपा कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दल के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा थामा। कार्यक्रम का शुभारंभ बैगुनिया मोड़ स्थित ईश्वरचंद्र बिद्यासागर की मूर्ती पर माल्या अर्पण के साथ किया गया। योगदान मेला में पूर्व आरएसपी के नेता भाजपा के रामेश्वर बनर्जी, पूर्व पार्षद नमिता बनर्जी, समाज सेविका नाज़परविंन, मृण्मय साहा के नेतृत्व में आरएसपी, माकपा एवं समाजसेवी सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिनमे साधन दास, उत्तम साहा रोहित तिवारी, चरण घोष, रीता साव, काजल तिवारी, आज़ाद हाडी, नित्यानंद झा, बबिता देवी, ममता देवी चंदन साव,ल सहित कई लोग शामिल हुए। भाजपा के इस योगदान मेले को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मंडल, गोरचंद चटर्जी, राजेश सिन्हा, महेश सिंह एवं शिल्पी राय ने एक स्वर में कहा कि अब राज्य में तृणमूल की सरकार की विदाई तय है। जिस प्रकार तृणमूल के बड़े बड़े नेता मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं का जनसमूह भाजपा में शामिल हो रहा है। उससे दीदी की नींद हराम हो रही है। वही दीदी के बड़े नेता कहते है कि भाजपा झूट बोल रही है। जिसके प्रमाण आने वाले दिनों में देखा गया है। इस योगदान मेले में भाजपा मंडल एक के महासचिव मिथलेस सिंह, जितेंन बाउरी, जोगा मंडल, बबलू शर्मा, बल्ली भाई साह, दिलीप बासुरी, राजगीर घोष, राजू यादव सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रहा ।