Sunday, December 27, 2020

73 कार्टून शराब बरामद,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी


पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र । बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी गांव स्थित एक घर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। यह सफलता बेलसर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में हाथ लग सकी। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर बेलसर थाना में नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा रायल्सन कम्पनी है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि करनेजी गांव के स्थित पिंटू कुमार के साधारण घर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। जिसके बाद बेलसर थाना एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की।बरामद शराब हरियाणा रायल्सन निकला

छापे के दौरान 180 एमएल का  कार्टन तथा 375 एमएल का  कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान सभी कार्टन से 73 कार्टन शराब बरामद की गई। जिसे दो गाड़ी व एक आल्टो से थाना लाया गया । कोई धंधेबाज या मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

स्पीहा संगठन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


  राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड के बाकरपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में   रविवार को स्फीहा अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 2020 का आयोजन चैप्टर बिहार झारखंड द्वारा  किया गया ।जिसमें कुल 11 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग से एक व सीनियर वर्ग के पांच एवं सुपर सीनियर वर्ग के 5 बच्चे शामिल हुए ।इस आयोजन का सुपरविजन राधा स्वामी दयालबाग ,आगरा के बाकरपुर शाखा के लालबाबू प्रसाद सिंह व शाखा सचिव  कुमारी गुरु प्यारी ने किया। मालूम हो कि  स्पीहा जो भारत में एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है।

 जो पर्यावरण संरक्षण और दुनिया भर में सहयोगियों के साथ इस दिशा में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। निबंध लेखन आत्मालेषण की तरह है जो विचारों की सुव्यवस्थित अभिव्यक्ति में सहायक होता है। भारत में स्थित संस्था स्फीहा है जिसके सदस्य पूरे दुनिया में फैले हुए  हैं और जो पर्यावरण परिस्थिति तथा विरासत है। जो इससे जुड़े विषयों पर काम करती है। संस्था  का उद्देश्य पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का जिनसे दुनिया का प्रत्येक देश त्रस्त है। संभावित हल ढूंढने के लिए युवाओं का आह्वान करना है। चार महादेशों के 2 सदस्य नगरों से लगभग तीन हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को निबंध के लिए हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी  एक भाषा के चयन का विकल्प दिया गया था।

युवा समाजसेवी मोहम्मद अरशद अंसारी ने गरीब लोगों को किया गर्म वस्त्रों का वितरण

चांदपुर।  दैनिक अयोध्या टाइम्स (तहसील प्रभारी राधा रानी )    चांदपुर में बास्टा की पुरानी चुंगी पर युवा समाजसेवी और चेयरपर्सन पति की और से नगर के गरीब रिक्शा चालकों एवं गरीब लोगों को जैकिट और गर्म शॉल का वितरण किया गया।  इस मौके पर प्रोग्राम में पहुँचे एसडीएम चांदपुर वीरेंद्र मौर्य को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार चांदपुर नगर की आन,बान,शान और युवा दिलों की जान चेयर पर्सन पुत्र एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद अरशद अंसारी और चेयर पर्सन पति हाजी मोहम्मद इलियास अंसारी ने आज लगभग पांच सौ जैकिट और लगभग एक हजार गर्म शॉल गरीब रिक्शा चालकों ओर गरीब असहाय लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए वितरण किये गए। मोहम्मद अरशद अंसारी युवा समाजसेवी समय समय पर गरीब असहाय लोगों की मदद करने से कभी पीछे नही हटते। आपको बता दे अरशद अंसारी जब से नगर चांदपुर में आए है तब से लेकर आज तक लोगो की मदद करते चले आ रहे है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के वार्ड मेम्बर और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब में कद्दावर नेता जावेद राइन समाजवादी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

बिजनौर  झालू दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/ संभावित विधायक प्रत्याशी बढ़ापुर विधान सभा 19 ने बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन फिर सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ ग्राम प्रधान नसीम भाई के आवास पर एक जनसभा को संबोधित किया और फिर घेरा बनाकर किसान आंदोलन का आगाज किया तारापुर घड़ी गांवड़ी बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा किया और समाजवादी पार्टी  किसान घेरा आंदोलन का आगाज करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों का बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आने वाले 2022 के चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया  बताते  चले जावेद राइन पहले से ही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहे हैं और बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव में मजबूत पकड़ रखने वाले हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों के दिलों पर राज करने वाले जावेद राइन को सभी लोगों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है और सभी क्षेत्र के ग्राम के लोगों की आवाज उठाने का काम जावेद राइन  पिछले 8 वर्षों से कर रहे हैं और क्षेत्र में सभी लोग उनको भरपूर प्यार दे रहे हैं इसी के चलते जावेद राइन ने ग्राम नूरपुर अरब में  क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जहां पूरी टीम को पुरस्कार भी दिया गया  जावेद राइन की ओर  सम्मानित भी किया गया फिर उसके बाद बड़े काफिले के साथ  सपा नेता जावेद राइन ने कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्या जानी और किसान  घेरा आंदोलन का आगाज किया भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी सरकार  की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया किसानों के विरोध में काला कानून जो किसान विरोधी है उस से लोगों को अवगत कराया और समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए किसान के हित में कार्य करवाएं और जनहित में जितने भी कार्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने  किए लोगों को गिनना कर उन्हें संकल्प दिलाया  आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी दोबारा से मुख्यमंत्री  बनाने का लिया संकल्प माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं भावी मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदेशानुसार श्री जावेद राइन ने आज  विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया और किसानों का घेरा बनाकर किसान  आंदोलन को सफल बनाया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक बुंदू भाई अयूब भाई इब्राहिम भाई और किधर है मुर्तुजा भाई शरीफ साहब इकबाल भाई अजर भाई मुन्ना प्रधान जी प्रभारी  आबिद खान साहब तकी रिजवी साहब जुनैद भाई साहब अखलाक भाई पप्पू गुर्जर पंडित अरुण कुमार जी राम अवतार सैनी जी मुन्ना राइन साहब आदि मौजूद रहे

गांव के सतत विकास के लिए संकल्पित - तूफान सिंह

जनपद के आदर्श गांव की श्रेणी मे आता है कटैया - नेवादा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ । कहते हैं काम करने की लगन और विकास करने की चाहत हो तो वह दिन दूर नही जब कामयाबी आपके न चूमे । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के कटैया गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश उर्फ तूफान सिंह ने, जिन्होने अपने लगन के बदौलत गांव का कायाकल्प कराकर गांव के नक्शे को ही बदल दिया । गांव मे बने प्राथमिक माडल स्कूल, पार्क, शवदाह गृह एंव गौशाला की सुन्दरता व व्यवस्था देख लोग जहां उसकी सराहना करते नही थकते वहीं पर गांव मे बैंक, पंचायत भवन, पीएचसी, आंगनवाडी केन्द्र, होम्योपैथिक अस्पताल, गांव के हर गली मे इन्टरलाकिंग खडंजा, गांव के हर घर तक बिजली की रोशनी की किरण पहुचांना, स्वच्छ पेय जल के तहत हैन्डपम्प आदि गांव के अधिकांश घरों को उपलब्ध कराना, प्रस्तावित खेल मैदान एंव पालीटेक्निक कालेज आदि की गांव मे उपलब्धता कराने को लेकर गांव के ग्रामीणों के अलांवा जनपद के लोगों द्वारा गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि की सराहना करते नही थकते ।प्रधान प्रतिनिधि तूफान सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा गांव को आदर्श गांव की श्रेणी मे लाना एंव गांव तथा समाज के लिए सदैव जनहित मे कार्य करना उनका लक्ष्य था जो वो कर रहे हैं ।उ.प्र.सरकार के दिशा निर्देश पर जनपद के इस गांव मे बने गौ आश्रय केन्द्र मे चार सौ छिआलिस गायों की देखभाल एंव उनके खाने - पीने से लेकर उनके चिकित्सा आदि के लिए भी व्यवस्थाएं तो की ही गई हैं साथ उन्हे ठन्ड से बचने के लिए अलांव की भी व्यवस्था किया गया है ।

तुलसी एक फायदे अनेक - राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पूर्व जिला प्रचारक कुन्डा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ । तुलसी का पौधा घर पर लगाने व उसका पूजन करने से होता है दुख - दारिद्र एंव परेशानी से छुटकारा । तुलसी के पवित्र पत्ती का नियमानुसार इस्तेमाल करने से विभिन्न रोगों से भी मिलता है निदान, उक्त सन्दर्भ मे जानकारी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कुन्डा जिले के पूर्व प्रचारक सारस्वत जी ने भगवान सालिकग्राम एंव मां तुलसी के कृतित्व पर भी प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि वैज्ञानिकों ने भी माना है कि  तुलसी एकमात्र पौधा है जो ओजोन गैस बनाने मे सहायक होती है इसलिए प्रत्येक घर के आंगन मे तुसली का पौधा होना चाहिए। तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में कारगर है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों ने काढ़ा के रूप में तुलसी के महत्व को समझा भी है।

राष्ट्र निर्माण में मिशन पत्रकारिता महत्वपूर्ण कड़ी - मोती सिंह

- प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर के शैलश्याम में रविवार को प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया। साहित्यकार सुनील प्रभाकर ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद समारोह का मुख्य कार्यक्रम शपथ ग्रहण करतल ध्वनि के बीच हुआ। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जान मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, महामंत्री मनीष ओझा, संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष खरे, प्रकाशन मंत्री बबलू राय, को पद एवं कर्तव्य के प्रति निष्ठा का संज्ञान कराया। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोक तंत्र के सजग प्रहरी के रूप में स्वस्थ्य समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण की सबसे मजबूत मिशन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। उन्होने जनपद में प्रेस क्लब के लिए भवन की उपलब्धता हेतु जिले के सांसद तथा सभी विधायकों के साथ मिलकर अगले माह कार्य मंत्रणा का भी ऐलान किया। सांसद संगमलाल गुप्ता ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी ठहराया। रानीगंज विधायक धीरज ओझा तथा सदर विधायक राजकुमार पाल ने पत्रकारिता के जरिए सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना के विकास में योगदान पर अपनी परिचर्चा रखी। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता को जनपक्ष पर आधारित होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। समारोह में मंत्री मोती सिंह, सांसद संगलाल गुप्ता, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी, एमएलए मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केएन त्रिपाठी तथा संचालन साहित्यकार अनूप उपाध्याय ने किया। प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह ने स्वागत भाषण एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने आभार जताया। कार्यक्रम आयोजन समिति के राजीव पांडेय, हरीश सैनी, नीरज श्रीवास्तव, रोहित सिंह तथा चुनाव अधिकारी दिनेश सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर अनुरूद्ध रामानुजाचार्य ओमप्रकाश पांडेय, रोशन लाल वैश्य, सीओ सिटी अभय पांडेय, केके सिंह, प्रशांत देव शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, नवीन सिंह, आलोक मिश्र, जाकिर अली, अनुराग सिंह, इंद्रकुमार मिश्र, दयाराम मौर्य रत्न, आनंद मोहन ओझा, धु्रव जायसवाल, अजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र केसरवानी, दिनेश तिवारी, जूनियर बार के महामंत्री जेपी मिश्रा, विजय मिश्र बाबी, संतोष दुबे, डाॅ. आशीष सिंह, साकेत मिश्र, राजीव तिवारी, अरविंद दुबे, प्रेम मिश्र, राज नारायण शुक्ल राजन, रमेश त्रिपाठी, अब्दुल करीम आदि रहे।

दिसंबर महीना बीत रहा - माइनर सूखी , किसान परेशान


हथिगवां संवाददाता-- दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता कुंडा सौरभ श्रीवास्तव


 प्रतापगढ़
सरकार किसानों को खुशहाल बनाने और आय दोगुनी करने का दावा कर रही है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से दिसंबर महीना बीत रहा है लेकिन मानिकपुर रजबहा सूखी पड़ी हुई है। बतादे कि शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा का टेल थाना हथिगवां का नौवस्ता गांव है । जिससे क्षेत्र के पुरनेम‌ऊ, डीहा, पाण्डेयकापुरवा ,महेवा ,मोहनपुर चिरैया ,मिश्रदयालपुर, हनुमाननगर ,तिवराननकापुरवा, मल्लाकापुरवा, हथिगवां ,बटौवा नौवस्ता समेत दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सूखने की कगार पर है । क्षेत्र के किसान परेशान हैं किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति भारी आक्रोश है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा बेखबर होकर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने में मस्त हैं ‌। 
क्षेत्र के महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, जगन्नाथ विश्वकर्मा, लाल जी मिश्र, विष्णु जी महराज एडवोकेट, विमल गोपाल, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अन्नू यादव, गोविंद यादव, विनय आचार्य, राजाबाबू समेत सैकड़ों किसानों ने सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र हनुमाननगर माइनर में टेलतक एवं हथिगवां क्षेत्र के नौवस्ता गांव में स्थित टेल तक अभिलंब पानी पहुंचाकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।
मामला है-- हथिगवां कुण्डा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का ।

जरूरतमंदों की मदद ही मानवता की सच्ची सेवा - लियाकत अली अन्सारी

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ 
दुर्गागंज।भीषण शीतलहर की चपेट में जरूरतमंदों को इमदाद देने में जहां हुक्मरान फेल नजर आ रहे हैं। वहीं स्वयं संस्थाओं व समाजसेवी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं। शिवगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत जयरामपुर दुर्गागंज में स्थित मदीना मस्जिद में चौधरी जमालुद्दीन मेमोरियल ट्रस्ट दुर्गागंज की तरफ से रविवार सुबह ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी के नेतृत्व में 300 जरूरतमंदों,विकलांगों व असहायों को रजाई का वितरण किया गया।AIMIM जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी व गुलाम मोहम्मद पूर्व उपाध्यक्ष जिलापंचायत सदस्य प्रतापगढ़ की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी ने व्यक्त किया। 
इससे पहले भी वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान लगभग पांच सौ परिवारो को एक माह तक लगातार ट्रस्ट द्वारा फ्री राशन वितरण किया गया था।ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी द्वारा लगातार समाज के लिए आये दिन ऐसे कई पुनीत कार्य किया करते रहते हैं।मौके पर अंसारी जावेद अख्तर(राजाभैया यूथ ब्रिगेड)मो०शादाब एल, एल,बी छात्र संघ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, धर्मेंद्र कुमार सरोज,मुख्तार अहमद अंसारी,इशरार खान,रियाज अहमद, हसमत अली,हाजी बरकत उल्ला, जिया अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

फर्जी स्टाम्प बनवा कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप पुलिस नही कर रही कार्यवाही - पीड़िता

  संवाददाता सुनील कुमार दैनिक 




अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी। विकास खंड सिंहपुर के अचाकापुर के सेमरौता से जहाँ   अचाकापुर निवासी महिला ने शिवरतनगंज पुलिस को फर्जी स्टाम्प बनवा कर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है जिसमे पुलिस को शिकायत करने के बाद कार्यवाही न करने का लगाया आरोप, उच्चाधिकारियों से की शिकायत। शिवरतनगंज पुलिस को शिकायति देते हुए बताया कि मजरे अचाकापुर गांव सतगवां निवासी प्रतिभावान पुत्र धर्मराज ने पेंशन व किसान सम्मान निधि के नाम पर आधार कार्ड और दासखतक करवा कर फर्जी जमीन अपने नाम करने का लगाया आरोप। शिवरतनगंज पुलिस कार्यवाही  करने के बाजय उल्टा पीड़िता को उसका घर खाली करने की दी धमकी। गुहार लगाई महिला ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत। पीड़िता का कहना है कि मेरे आजी,बाबा और मेरी माता-पिता भी रहते है बहुत लंबे समय से लेकिन मुझे धमकी मिल रही है। शिवरतनगंज पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी कोई हल्का दरोगा है जो पीड़िता को धमकी दे कर उसका घर खाली करने को कहा रहे है और तो और फोन से भी धमकी दे रहे है। कौन है ये हल्का दरोगा?

ब्राह्मण महासभा के संगठन विस्तार का सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ

 कानपुर ( दैनिक अयोध्या टाइम्स) ब्राह्मण संगठन सदस्यता अभियान का शुभारंभ कलर्स वेंकट हॉल 80 फीट रोड में संपन्न हुआ  , इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस महासभा का गठन ब्राह्मणों की गिरती हुई छवि को रोकने के लिए किया गया है कार्यक्रम के मुख्य रूप में राजीव शुक्ला कमलेश द्विवेदी आदित्य द्विवेदी सोमनाथ बाजपेई सरन तिवारी प्रशांत अभिनेत्री शारदा उपाध्याय रविशंकर मिश्रा महासभा की प्रदेश कमेटी संरक्षक मंडल विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे


बस्ती पहुंची प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


                                                                   दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव कप्तानगंज बस्ती , प्रदेश की प्रमुख सचिव खाद्य वीना कुमारी मीना ने आज कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।जांच के दौरान उन्होंने कोरोना की वैक्सीन के रखरखाव हेतु बनने वाली लैब का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट होने पर उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को साफ सफाई की सख्त हिदायत दी । वार्ड नंबर 2 में बिजली के खराब बोर्ड को लेकर भी लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा इसे तत्काल सही कराया जाए, मैं दुबारा आने पर चेक करूंगी ।  एंबुलेंस सेवा हेतु फोन ना मिलने की शिकायत पर उन्होंने  कहा मामला गंभीर हैं हम इसको नोट करके ले जा रहे हैं यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, तहसीलदार हरैया बृजभूषण प्रताप,  फकरेयार हुसैन समेत कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।


रक्तदान शिविर संपन्न 60 यूनिट ब्लड दान किया गया


कानपुर कंचन लता स्मारक सेवा संस्थान के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय चिकित्सालय ब्लड बैंक के ऊपर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्तदान हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा जी उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ राम बाबू जी ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉक्टर लुबना खान जी डॉ विजय कुमार जी डॉ आनंद गौतम जी समाजसेवी विनोद मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन भाषण में सीएमओ डॉक्टर अनिल मिश्रा जी ने कहा कि आपके रक्त की एक बूंद किसी की जान बचा सकती है आप सब बधाई के पात्र हैं इस पुनीत कार्य में आप सभी का प्रयास सराहनीय है उन्होंने विस्तार से स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ राम बाबू जी ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है और इस जनहित के कार्य में आप सहयोग कर रहे हैं परमात्मा आप सभी की सभी मनोकामनाएं पूरी करें उन्होंने भी विस्तार से चर्चा की संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार जी एवं सचिव डॉ आनंद गौतम जी ने सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करती रहती है आगे भी करती रहेगी कार्यक्रम में  विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी पूर्व विधायक श्री सतीश निगम जी श्री जीडी वर्मा जी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन  समाजसेवी जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्रा जी ने किया कार्यक्रम के समापन पर संस्था अध्यक्ष डॉ विजय कुमार जी सचिव डॉ आनंद गौतम जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमिताभ  भदोरिया जी सुभाष एडवोकेट श्री सुभाष दोहरे जी नितिन जौहरी जी आदि उपस्थित थे समाज के कार्यों में सभी के सहयोग की सराहना की ,