Thursday, December 31, 2020

लच्छीपुर दुर्बार समिति में 70 जरूरत मंदो में स्वेटर एवं खाद्य सामग्री वितरण

नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया एन एन सी क्लब द्वारा लच्छीपुर दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं स्वेटर का वितरण किया गया।

मौके पर दिशा एन एन सी क्लब के सदस्य विकास ने बताया कि यह कार्यक्रम मै अपने जीजा के पुण्यतिथि के अवसर में अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर करता हूं। इस दौरान हमने दूरबार समिति में 70 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर चादर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया है इस ठंड में मुझे यह एहसास हुआ के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व चादर दिया जाए जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।

मौके पर उपस्थित थे गौतम विश्वास, रवि घोष, मरजीना बीवी इत्यादि।

दिशा रेड लाइट क्षेत्र में लड़की का हुआ विवाह

नियामतपुर : आसनसोल जिला कुल्टी थाना अंतर्गत दिशा रेड लाइट एरिया में सासाराम से आई हुई लड़की प्रियंका कुमारी 18 वर्षीय का विवाह दिशा में रह रहे रोहित सिंह से हुआ। दिशा स्थित एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम बिस्वास ने बताया कि प्रियंका कुमारी के माता पिता ने सासाराम से अपनी लड़की को दिशा लेकर के आए थे और यहां पर व्यवसाय करवाना चाह रहे थे किंतु दिशा में ही रह रहे रोहित सिंह को लड़की से प्रेम होने के कारण उसने यह कहा कि लड़की से मैं विवाह करना चाहता हूं उसके बाद इसकी जानकारी कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी को दी गई तो नियामतपुर फाड़ी ने लड़की से उसकी रजामंदी के विषय में पूछा तो लड़की ने कहा कि मुझे इस लड़के से विवाह करना है। जिसके बाद दिशा स्थित शीतला मंदिर में आज दोनों का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। दिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा कार्य हुआ है कि कोई लड़की यहां पर देह व्यापार करने के लिए लाई गई किंतु वह लड़की देह व्यापार नहीं करके किसी के साथ अपना घर गृहस्ती बसाई हो। वहीं लड़की ने बताया कि मैं अपनी रजामंदी से यह विवाह कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरे मां-बाप मुझे यहां पर व्यवसाय करने के लिए लाए थे किंतु मैं अपना परिवार बसा रही हूं। इसके लिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।

मौके पर एनएनसी क्लब के सदस्य गौतम विश्वास, संजय सिंह, मोहम्मद चांद, बाबू मिश्रा, राजीव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आसनसोल निगम द्वारा सब्जी विक्रेताओं में तिरपाल वितरण

बराकर : आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों की टीम गली, मुहलल्लो तथा बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं की जानकारी ले रहे है। अबिलम्ब कारवाई करते हुए समस्याओं का समाधान कर रहे है। गुरुवार को निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम की टीम बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट पोहुँची ओर सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का त्रिपाल बाँटा। इस दौरान टीएमसी के पूर्व पार्षद अजित बाउरी ने बताया कि पूर्व मे निरीक्षण करने आने वाली टीम के सदस्यों से सब्जी विक्रेताओ ने सिर पर तिरपाल ना होने की बात कही थी। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए आज 17 सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को तिरपाल दिया गया। निगम के इस कार्य से सब्जी बेचने वालों मे काफी खुशी है ।इस अवसर पर अजित बाउरी के अलावे निगम के एस आई सुपुन मित्रा, अभियंता कुमार एवं बाबू के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।

Wednesday, December 30, 2020

गैस सिलेंडर मे आग लगने के कारण पुरा घर जलकर हो गया राख


महुआ (अनुमंडल संवाददाता राजेन्द्र सिह)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित बराँटी गांव निवासी पारस राय के घर मे संध्या करीव 8 बजे में खाना बनाने के क्रम मे अचानक गैस सिलेंडर मे आग पकड़ लिया जिससे  घर मे भयंकर आग लग गया  किसी ने  अग्निशमन को फोन पर सूचना दिया जबतक अग्निशमन गाड़ी पहुची तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया था उसके बाद अग्निशमन दस्ता ने अन्य घर जलने से बचा लिया है समाचार लिखे जाने तक क्षति हुई समान का आंकलन जारी था आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया था अग्निकांड स्थल पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए कुछ देर के लिये सभी लोग भयभीत हो उडे किसी ने कह दिया कि सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है आपस मे ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे। कुछ देर के बाद बराँटी थाना  अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

कन्नौज के जलालपुर क्रासिंग के पास बेहोसी की हालत में पड़ी मिली छात्रा

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज ।कानपुर में कॉलेज जाते समय अगवा हुई इंटर की छात्रा बुधवार की सुबह कन्नौज में रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा का मंगलवार को कॉलेज से घर जाते समय कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। जलालपुर पनवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार सुबह जलालपुर पनवारा रेलवे क्रासिंग के पास ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। इसपर सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, एसएसआई विक्रम सिंह, महिला एसआई पारुल चौधरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर छात्रा ने अपना पता बताया कि वह कानपुर के नई बस्ती मंधना की है। छात्रा का मेडिकल करने वाली डाक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की है।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मंधना में बीपीएमजी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के करीब वह कालेज से घर जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ने उसे दबोच लिया और वैन में डाल लिया। इसके बाद इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी के माता पिता को बुलाया गया है।


तहसील महसी के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक

संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच। तहसील महसी ग्राम पंचायत करेहना पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना व प्राथमिक विद्यालय कोढ़वा में तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी ने किसानों को तरह तरह की योजनाओं और जागरूकता के बारे में समझाया। सर्वप्रथम में थानाध्यक्ष आरपी यादव ने किसानों से जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी किसान को कोई समस्या जैसे चक मार्ग, नाली, खलिहान, श्मशान, रास्ता या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप लोग बेहिचक बता सकते हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग अब गांव गांव में हर महीने में एक बार किसानों के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे। फिर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बारी बारी किसानों की समस्या को सुनते हुए बताया कि अब किसी किसान को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा और तुरंत समस्या का निस्तारण किया जाएगा और तहसीलदार ने किसानों के किसान सम्मान निधि की जानकारी के बारे में किसानों से पूछा तो कुछ ही किसान सम्मान निधि से वंचित मिले। जिनके बैंक खाते  से संबंधित और पंजीकरण निरस्त होने के कारण कुछ ऐसे किसान मिले जो सम्मान निधि से वंचित हैं। इसके लिए तहसीलदार महसी ने वेद प्रकाश सिंह सहायक विकास अधिकारी व संजीव कुमार कृषि तकनीकी सहायक को तुरंत आदेशित किया कि कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि प्रधानमंत्री की यह पहल पात्र सभी किसानों के लिए है इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और तहसीलदार ने मृतक के वारिशान के विरासत के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को तुरंत निर्देशित किया कि किसानों की वरासत आनलाइन करवा कर रिपोर्ट लगाई जाए तथा कुछ ग्राम वासी जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं जिनके नाम सूची में अंकित हैं और उन्हें आवास नहीं मिला है। इसके लिए वीडियो महसी एस. पी. सिंह से जानकारी ली और उनके लिए बताया की बहुत ही जल्द आवास मुहैया करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मुरौवा के कुछ मतदाता जोकि ग्राम पंचायत मुरौवा का अधिकांश भाग आबादी गांव नदी में समाहित हो गया था। जिसके कारण अब वह कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत टिकुरी में निवास करते हैं और बाढ़ व हर प्रकार की सरकारी अनुदान टिकुरी से ही पाते हैं। अब वह मतदाता की सूची में न तो मुरौवा में बचे न ही टिकुरी में इस विषय को तहसीलदार महसी ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही करने को कहा और बताया कि अगर किसी ने मतदाताओं के साथ खिलवाड़ किया। बिना उनकी मर्जी से काट पीट की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना हरदी उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संजय गौतम, व कांस्टेबल पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुरवा करेहना के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल बाला प्रसाद पांडे, ग्राम प्रधान रमाकांत मिश्रा, अम्बरीष कुमार शुक्ला, खादिम रसूल व सैकड़ों की संख्या में किसान लोग मौजूद रहे।

ठिठुरन भरी सर्दी से काँपते लोग,नही गिर रहा तापमान का ग्राफ

 संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अपने यहां देखने को मिल रहा है। आंकड़ों में तापमान का ग्राफ ऊपर-नीचे हो रहा है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।बुधवारको न्यूनतम तापमान छः डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली। दिन में खिली मामूली धूप भी बेदम साबित हुई।

अब जबकि मौजूदा साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। नया साल दस्तक देने को है। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से मौसम का मिजाज रोजाना तल्ख होता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि यहां चलने वाली हवाओं में भी गलन महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में धूप निकलती जरूर है, लेकिन उसकी नरमी से गलन भरी हवाओं पर फर्क नहीं पड़ता है। बुधवार को रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 6.01 जबकि अधिकतम तापमान 20.08 डिग्री सेल्सिअस रहा।

लगातर पड़ रही सर्दी का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इन दिनों नजला-जुकाम से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादा तर लोग इसी बीमारी से परेशान दिख रहे हैं। कोल्ड डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर उन्हें दवा के साथ एहतियात बरतने की भी हिदायत दे रहे हैं।


हुजूर यहां मुर्दे भी लेते हैं मजदूरी

दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोंडा: सीएम योगी के शासन में धरातल पर भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। जांच करने पहुंची टीम को मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता करते हुए मुर्दों के नाम धन अदायगी कर दिया गया है।
जी हां वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरत पुर के गांव के मनरेगा कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं ।
बता दे कि अक्टूबर माह के 14 तारीख को शासन द्वारा नियुक्त ब्लॉक समन्वयक सोशल ऑडिट टीम वजीरगंज के हजरत पुर गांव पहुंची थी जहां जांच उपरांत जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गोंडा को प्रेषित रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम स्तरीय सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत हजरत पुर सोशल ऑडिट करने हेतु भ्रमण किया गया ग्राम पंचायत में एम आईएस डाटा के अनुसार 3 कार्य प्रस्तावित थे जिसकी सूचना सोशल ऑडिट टीम के अगले दिन दी जा चुकी है उक्त दिवस को कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं थे उसके बावजूद मस्टर रोड संख्या 5540 में 7 श्रमिकों को 1407 रुपए अनियमित भुगतान किया गया है। जमीनी स्तर से वह गौशाला बंधा सुरक्षा हेतु चारागाह के चारों तरफ बंदा निर्माण कार्य जिसकी आईडी 3147 021 10 28/एल० डी०/95848 62558 2303 8657 में मस्टर रोल नंबर 5535 में अंकित श्रमिक रामकृपाल पुत्र राम शंकर जॉब कार्ड नंबर 149 ग्यारह कार्य दिवस एवं  5539 में मेही लाल पुत्र बदलू जॉब कार्ड नंबर 249 ग्यारह कार्य दिवस  दिखा कर 4422 रुपए अनियमित भुगतान किया गया  है। जबकी इनकी मृत्यु होने के उपरांत इनका जॉब कार्ड बीस मई दो हजार बीस को डिलीट कर दिया गया है। 

चंबल के ‌बीहड से चल रहा देश भर में साइबर ठगी का कारोबार,साइबर सैल ने पुलिस की मदद से किया भांडा फोड 8 गिरफ्तार, 23 मोबाइल, 14 सिमकार्ड, 1 लैपटॉप बरामद

जैतपुर । खेडा राठौर में चंबल के बीहड के पास के गांव मझटीला से देश भर में साइबर ठगी का कारोबार चल रहा था। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों तक नौकरी, स्पा सर्विस, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम, इण्टरनेट बिल में छूट, रिवार्ड पाइण्ट को कैश कराने का खेल चलाया जा रहा था। खेडा राठौर, बाह, पिनाहट पुलिस की मदद से साइबर सैल ने ठगी के कारोबार का भांडाफोड करते हुए 8 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 23 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप बरामद किया है। सोशल साइट्स, अखबारों, जस्ट डाइल आदि पर विज्ञापन के जरिए मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन, स्पा सर्विस, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, इण्टरनेट के बिल में छूट देने, रिवार्ड प्वाइंट को कैस कराने का लालच देकर पेटीएम, गूगलपे, फोनपे, भारतपे, क्यूआर कोड स्कैन आदि के जरिए बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना रहे थे। साइबर सैल ने खेडा राठौर, बाह और पिनाहट पुलिस के साथ  को छापा मारकर साइबर ठगी के इस खेल का भांडाफोड कर दिया है। पुलिस ने खेडा राठौर के मझटीला गांव के मुख्य सरगना नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले प्रेम सिंह पुत्र नंदराम, सतीश पुत्र रामरूप, दयानंद पुत्र नेतराम, गेंग के सदस्य सचिन पुत्र नेकराम, सनी पुत्र जयवीर सिंह, श्रीकिशन पुत्र किशोरीलाल, पार्ट टाइम गैंग के सरगना सुनील पुत्र रामरूप, इण्टरनेट बिल में छूट देवकिशन पुत्र किशोरीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि चन्द्रपाल पुत्र श्रीकिशन, दिनेश पुत्र वेदराम, अमिताभ पुत्र ज्ञान सिंह, उमेश पुत्र रामस्वरूप मौके से भागने में कामयाब हो गये। मामले में खेडा राठौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में साइबर सैल प्रभारी सुल्तान सिंह, एसओ खेडा राठौर प्रेम सिंह, एसओ पिनाहट अमित कुमार, एसआई अरुण भाटी,  विजय तोमर, बबलू कुमार, इंतजार सिंह, जितेन्द्र कुमार, संजेश, हितेश, विकास, विपिन, सुमित, प्रवेश, अमन, कुल्दीप, दुर्गेश आदि शामिल रहे।


ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

पिनाहट ।जैतपुर के सैनिक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।स्कूली छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

        जानकारी के अनुसार बुधवार को जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के सैनिक इंटर कॉलेज जैतपुर में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।28 दिसंबर से शुरू हुए विज्ञान मेले का 30 दिसंबर को समापन किया गया ।विज्ञान मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौ जवान देश का भविष्य होता है। आज लड़कियां भी लड़कों की बराबरी कर रही है। बाह क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाओं ने जन्म लिया है जो देश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने कार्यक्रम के समापन के बाद दो दिवसीय विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।इस मौके पर थाना प्रभारी जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने प्रदेश सरकार की महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की भी जानकारी दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह ने की। 
         इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजमेर सिंह तोमर, कैप्टन भरत सिंह परिहार, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिववीर सिंह भदौरिया ,कैलाश सिंह गुर्जर ,रामशरण परिहार, नंदू भदौरिया ,मुकेश कुमार ,लल्ला गुर्जर ,कॉलेज के प्रबंधक जगदीश सिंह भदौरिया ,प्रधानाचार्य जगबीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

9 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, साढे चार लाख के बकाये पर 17 कनेक्शन काटे

 बाह। मंगलवार को जरार बिजली घर के फरैरा गांव में उपखण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। 4 को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकडा। 5 बडे बाकीदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी करते हुए मिले। सभी के खिलाफ जेई नीरज कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जबकि छापेमारी के दौरान साढे चार लाख के वकाये पर 17 कनेक्शन काटे गये है। छापामार टीम में जेई नीरज कुशवाह, लाइनमैन जितेन्द्र कुमार, गब्बर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ ने उपभोक्ताओं को अ‌सुविधा से बचने के लिए बकाये बिल का भुगतान किये जाने का आहवान किया है।


औषधीय पौधों से महकेगा सीएचसी का हर्बल गार्डन, मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी आयुर्वेदिक उपयोगिता

बाह। आयुर्वेद को बढावा देने के लिए बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में रोपे गये औषधीय पौधों के आयुर्वेद के लिहाज से विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को समझाई जायेगी। बाह सीएचसी में हर्बल गार्डन में सुरक्षा घेरा बना कर औषधीय पौधों तुलसी, ब्राह्मी, चिरायता, अडूसा, नीम, आंवला, दूवघास, बहेरा, अर्जुन, सतावर, चिरचिटी आदि रोपे गये है। डा0 पुष्पेन्द्र शर्मा, डा0 जुबेर, अजीत कुमार सिंह, संजय बघेल, मयंक भदौरिया ने मेहनत कर इसे विकसित कराया है। अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर्बल गार्डन में विकसित पौधों की रोग निदान में औषधीय उपयोगिता यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को बताई जायेगी।  आयुर्वेद का स्टाफ देहात के लोगो को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित ‌करेगा।


प्रसपा की 5 से गांव गांव पांव पांव यात्रा, बाह विधानसभा में गांव गांव लगेगी चौपाल,प्रसपाई

 किसानों से करेंगे संवाद।


बाह-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने प्रदेश भर में किसानों से सीधा संवाद स्थपित कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण मतदाताओं से सीधा जुड़ने के लिए सूबे में गांव गांव पांव पांव यात्रा की शुरुआत की है। बाह विधानसभा में यह यात्रा 5 जनवरी से शरू होकर 10 तारीख तक चलेगी।जिसमें
 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिले और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हर रोज तहसील बाह में  पांच,पांच गांवों में चौपाल लगाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और वर्तमान सरकार के किसान विरोधी कानूनों से उनको रूबरू कराएंगे।प्रसपा के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य और विधानसभा प्रभारी पंडित मुकेश वरूआ ने बताया हमने यात्रा को लेकर तेयारियां शुरू कर दी हैं।गांव गांव पहुंचकर किसान और ग्रामीण मतदाताओं से सीधे रूबरू होंगे,किसान को चोपाल लगाकर वर्तमान सरकार के किसान विरोधी क्रिया कलापों से रूबरू कराएगे,इस यात्रा के माध्यम से गांव गांव किसान किसान तक पहुंचकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अपने एजेंडे को भी साफ करेगी।