Monday, February 1, 2021

बखरी दोआ में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा,सवारी सीसे तोड़ भागा मामला संदिग्ध

चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बखरी दोआ मोकररी कोठी के सामने संध्या लगभग 5 बजे उस समय अफरा तरफी मच गया जैसे मनो फिल्म की शूटिंग हो रहा हो प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक बोलेरो गाड़ी बहुत ही तेज गति से आया और एक पुलिया को तड़पाते हुए 20 फिट लम्बाई की दूरी पर छलाँग मारकर तीन पलटा मारा गलिमत रहा कि उस बोलेरो में सवार लगभग पॉंच की संख्या में सवार था उसको कुछ नही हुआ जैसे ही गाड़ी स्थिर हुआ सभी सवारी ने बोलेरो के आगे के सीसे को तोड़कर  निकल कर भागने लगा  और भाग भी गया । ऐसा लग रहा था की सभी सवारी शराब पिये हुए है,  बोलेरो गाड़ी समाचार लिखे जाने तक गेहूं के खेत मे पलटा हुआ था घटना के कुछ देर के बाद ही स्थानीय चौकीदार ललित कुमार, नितेश कुमार आ गए थे ।गाड़ी नम्वर BR 31PA 2846 है स्थानीय चौकिदार  बोलेरो के इर्दगिर्द घूम घूम कर घटना कैसे हुई उसकी  जानकारी ले रहे थे।

चेहराकला में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने हेतु शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान

चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर सोमवार को जनसम्पर्क की गई. उल्लेखनीय है कि प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में प्रखंड की सभी 12 पंचायतों क्रमशः विशुनपुर अड़रा, चेहराकलां, अबाबकरपुर, मथना मिलिक, खाजेचांद छपरा, छौराही, अखित्यारपुर सेहान, करहटिया बुजूर्ग, रुसुलपुर फतह, शाहपुर खुर्द, मंसुरपुर हलैया, बस्ती सरसीकन का भ्रमण कर सभी कार्यकर्ताओं से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.

*नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत


संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स अमेठी।

पेडरा में नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी मे डूब कर मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पेडरा से है।जहां पेडरा निवासी 25 वर्षीय युवक भूपेंद्र सिंह उर्फ छंगू उम्र 25 वर्ष पुत्र दुर्गविजय सिह अपनी बाइक लेकर दोपहर में धोने के लिए घर से निकला था।जहां पानी मे युवक की डूबने से मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची शिवरतनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी।वही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक नशे का आदी था और नशे की हालत में ही वह नहर में लगभग 3 फुट गहराई में बह रहे पानी मे बाइक धोने गया था। नशे के हालत में बेकाबू होकर वह अपने आप को संभल सके और मुंह के बल उसी पानी मे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।वही इस मामले में  शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक नशे का आदी है वह दोपहर में बाइक  धोने के लिए नहर पर गया था जहां पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई है।वही सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ठ हो पायेगा।

Sunday, January 31, 2021

बहराइच सीडीओ ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ

व्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

==================
बहराइच मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला महिला चिकित्सालय में पूर्वान्ह 10 बजे फीता काटकर व बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलाये। जिससे बच्चा विकलांगता से बच सके एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो से देश मुक्त हो गया है किन्तु यदि हमने लापरवाही बरती तो पुनः पोलियो वायरस का प्रसार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पोलियों की दवा के साथ-साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु अन्य प्रकार के टीके भी अपने बच्चों को समय से अवश्य लगवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा ने बताया कि जनपद में 1805 बूथो के माध्यम से 07 फरवरी तक 1172 टीमों द्वारा पोलियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 09 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, डा. अजीत चन्द्रा डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित डा. हीरालाल, यूनीसेफ के हिमांशु व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

 देवेश पांडेय बहराइच


टिकोरा मोड़ बहराइच- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्म भूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री जी राजेश जी भाईसाहब , राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूरन जी भाई साहब , माननीय जिला प्रचारक जी राहुल जी भाई साहब एवम् जिला कार्यवाह भूपेंद्र जी भाई साहब उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राज देव सिंह जी ने किया  । भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर तहसील ब्लॉक के पदाधिकारियों ने अपना अपना योगदान किया । कार्यक्रम में  विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवम् हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

नील गाय से परेशान किसान तरह तरह के नुक्से अपना कर रहे है खेतो की रखबाली

वैशाली(हाजीपुर)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स

वैशाली जिले के अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों जैसे हाजीपुर सदर, लालगंज, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर गोरौल विदुपुर सहदेई देसरी महनार राघोपुर जंदाहा राजापाकर महुआ पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नीलगाय व घोड़प्रास की दिन प्रति दिन संख्या बढ़ रही है| इन जानवरों ने किसानों के साग सब्जी, गेहूं, दलहन, तम्बाकू, की फसल को काफी बर्वाद करती रहती हैं | नीलगाय व घोड़प्रास द्वारा फसलों की क्षति की भरपाई नहीं होने को लेकर किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है| नीलगाय व घोड़प्रास को मारने का आदेश सरकार से प्राप्त नहीं है | इससे निजात पाने के लिए तरह तरह की तरकीब कर के थाक चुके हैं|इसके बावजूद भी फसल की क्षति पहुंचाने से बाज नही आ रहा है| सबसे बड़ी चिंता का मुख्य विषय है कि नीलगाय एक साल में दो बार बच्चा देती है | वही दूसरी ओर बुध्दिजीवी कृषक आत्मा प्रखंड अध्यक्ष शिवचन्द्र भगत, चतुर्भुज पासवान, यदुनंदन राय, उमेश सिंह पटेल, दीपक कुमार पटेल, जदयू नेता सफदर रेयाज, अनिल सिंह पटेल, रमेश कुमार राय, नथुनी ठाकुर, लालदेव कुशवाहा, विमल कुमार वर्मा, विनोद कुमार ठाकुर, रामनिवास सिंह पटेल, महेश पासवान, नागेश्वर सहनी जीतु राम, विश्वनाथ भारती आदि ने कहा कि कोरौना वायरस से बचाव में नीलगाय व घोड़प्रास के श्वशन प्रक्रिया की अहम भूमिका निभा रही है| लोगों के कथनानुसार बिहार के जिन जिलों में नीलगाय व घोड़प्रास की संख्या अधिक होने के कारण उतना मानव जीवन की रक्षा हुई है| इसके प्रभाव से कोरौना वायरस का असर नहीं बराबर देखने को मिलता है| उन जिलों में कोरौना वायरस का असर पड़ा भी नहीं के बराबर| कोरौना वायरस के प्रभाव हुआ भी तो ठीक होने की संख्या काफी थी| पर बदलती हुई परिस्थितियों में नीलगाय व घोड़प्रास पर सरकार द्वारा नियंत्रण के लिए पहल नहीं किया गया| वैसी स्थिति में किसानों के फसल को बचा पा मुश्किल होगा| यही कारण है कि खासकर बिहार में कोरौना वायरस से मरने वाले व्यक्ति की संख्या काफी कम देखने को मिला है|


गांव के बीते दिन

वो चिलचिलाती धूप और किटकिटाती ठंड,

ओह! सावन की वर्षात में राहें बनती  पंक।


गाँव के बीते ऐसे ही दिन करते रहते तंग ,

चकाचौंध शहर में भी बजते नहीं मृदंग।


खेतों में लतरे हरे मटर की मीठी- मीठी गंध,

मदमाती गेहूँ ,मक्के के भरे भरे हैं अंक।


पीली नीली,सरसों, तीसी से भरे भरे वसंत,

मन को यों लुभाते रहते जैसे कोई पतंग।


मुक्तेश्वर सिंह मुकेश

तम्बू के दिन

ये जिन्दगी हमारी, है मौत से भी भारी,

संकटों को झेला हिम्मत नहीं है हारी। 

चलता रहा सदा , मंजिल मिले हमारी, 

पर धूंध ना छंटा , चहुँ ओर मारा मारी। 

सुबहा से शाम तक यूं खोज मेरी जारी,

ठहरा हुआ समय है,जीने की बेकरारी।

कांटो भरे चमन में,फूलों की वफादारी,

बंदिशों का पहरा, कदम दर पहरेदारी।

धूप ,वर्षात,ठंडक तंम्बू में दिन गुजारी,

चाहा नहीं कभी महलों की तीमारदारी।



मुक्तेश्वर सिंह मुकेश

जननायक के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार

 
अमांपुर/कासगंज। अमांपुर के समसपुर डेंगरी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जंयती जननायक कर्पूरी सेना ने धूमधाम से मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। लोगों ने संकल्प लिया कि वह उनके बताए रास्ते को अपनाएंगे। मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने समाज हित के लिए जीवन भर संघर्ष किया। छात्र जीवन से ही अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलनों में भाग लेने लगे थे कर्पूरी ठाकुर। इनको जननायक के नाम से भी जाना जाता है। विशिष्ट अतिथि दीपक राणा ने कहा कि समाज उनके कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम अतिथि सरिता बौद्ध, विनीत श्रीवास्तव, डॉ अरविंद राजवंशी एवं कार्यक्रम आयोजक कृपाल श्रीवास्तव ने   भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। इस दौरान। मण्डल प्रमुख अरविंद राजवंशी, सह प्रभारी मुकेश सविता, जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह,  जिलाध्यक्ष कृपाल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, जिला महासचिव देवेंद्र शाक्य, जिला महासचिव यशवीर सविता, जिला महासचिव प्रेमपाल दिवाकर, मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर, अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, हाकिम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, भरत भूषण, पवन कुमार, विशाल, बॉवी नागर, अजय पाल, हरिओम, शेर सिंह, सत्यपाल, भोले, संतोष, आदि लोग मौजूद रहे

अमांपुर के छात्र भी कर रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


अमांपुर/कासगंज। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत कस्बे में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अब मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उत्साह पूर्वक आगे आ रहे हैं। कस्बे के दो छात्रों ने बैकुन्टी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन पर पहुंचकर अपनी बचत की गई गुल्लक की धनराशि दान दी है। सराफा बाजार निवासी भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ के बेटे चौथी कक्षा के छात्र शनि गुप्ता 10 वर्ष एवं देव गुप्ता 8 वर्ष ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के पैसों की गुल्लक गौ सर्वधन प्रमुख जागन सिंह सोलंकी एवं संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह को दान दी। संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग देने का सिलसिला लगातार जारी है। इस मौके पर नगर संघ चालक राकेश पाराशर, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, हिदेश सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, रामखिलाडी उपाध्याय, जितेन्द्र भारद्वाज, विनय प्रताप, राहुल चौहान, दीपक सोलंकी, आदि रामभक्त मौजूद रहे।

आप कार्यकर्ता इलेक्शन की बजह से हुए तेज, कर रहे जनसंवाद

कासगंज। जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव हरिया ठेर तैयबपुर कमालपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद कार्यक्रम किया जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की ,जनसंवाद कार्यक्रम कर मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से गांव के जन जन  को अवगत कराया और दिल्ली में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री का लाभ मिलेगा साथ ही जिला अध्यक्ष संजय राजपूत ने जनसंवाद कर लोगों को बताया कि हमारी आम आदमी पार्टी किसानों के साथ पूर्ण रूप से खड़ी है किसानों को हम झुकने नहीं देंगे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 55 लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया वही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी रीना राजपूत सहित कमल कुमार  गोला जिला उपाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा विधानसभा अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ठेकेदार सभासद हुकुम सिंह निर्मल सिंह अनिल कुमार बघेल राजू राजपूत फौजी सहित जन संवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


जनता की समस्याएं हमारी और हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसे हर संभव दूर किया जाएगा : मंत्री बिहार सरकार

मुज़फ़्फ़रपुर (व.सं.) जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा जिले के गरहा स्थित  अपने आवास पर क्षेत्र की जनता के समस्याओं  के लिए आयोजित की गई जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन ने अपनी समस्याएं को मंत्री जी को सुनाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया साथ ही लोगों को यह आश्वस्त कराया के जितना जल्द हो सके सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि हमारी सरकार जनता हित में हमेशा काम की है और करेगी यह हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रों में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना है किसी भी कीमत पर चाहे कोई भी हो अगर जनता हित में काम नहीं करेगा उसे सरकार किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी हमारी सरकार का मालिक जनता है चाहे वह युवा हो चाहे किसान सभी की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं हमारे सरकार की समस्याएं हैं इसको दूर करना हमारी प्राथमिकताएं हैं और हमारे जनता कैसे खुश रहेगी उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो या हमारा दायित्व है साथ ही साथ कहा कि प्रत्येक रविवार को यह जनता दरबार हम अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर में अपने जनता जनार्दन के लिए आयोजित करते रहेंगे और हर संभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

राजापाकर के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा

                      राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों में   सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण  व कदाचार मुक्त वातावरण में  संपन्न हुई।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई मान्यता प्राप्त केसीआई विद्यालय राजापाकर एवं रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज पचई महेश के परिसर में सीटेट की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा ली गई दोनों केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के मजिस्ट्रेट एवं ऑब्जर्वर तैनात दिखे।  सुरक्षा व्यवस्था को ले केसीआई विद्यालय परिसर में एएसआई मनोज कुमार अपने भारी सुरक्षा बलों के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दिखे। वहीं विजय वर्मा अमरनाथ चौहान मुनचुन सिंह आदि ने  निरीक्षण का दायित्व का संभाला ।  विद्यालय के निदेशक  एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर  उत्साह देखा गया। वही रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज में भी सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। हालांकि भीषण ठंड को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम देखी गई। वर्ग में कई सीट खाली देखे गए। कोविड-19 को लेकर भी  परीक्षा केंद्र में एतिहात बरते गए।  कमरों को सैनिटाइज करवाया गया एवं गेट के अंदर जाने से पहले सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी परीक्षार्थियों  को मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई थी।