Tuesday, May 4, 2021

गोखरू

गोखरू(corn) हथेली अथवा पैरों के तलवों या तलवे के आस-पास गोलाकार, कठोर और गांठ के रूप में हो जाता है। इसे चर्म कील भी कहते हैं। पैर में होने पर इसके कारण चलने-फिरने मे परेशानी होती है। कुछ लोग इसे उस्तरे से कटवाते भी हैं फिर भी यह ठीक नहीं होता। Corn ज्यादातर अधिक मेहनत करने वाले लोगों की हथेली में होता है। अधिक घर्षण एवं दबाव के कारण उस जगह की त्वचा dead हो जाती है। Dead त्वचा गांठ का रूप धारण कर लेती है जिसे गोखरू(corn) अथवा चर्म कील


कहते हैं। पैरों में छोटे size अथवा plastic के जूता चप्पल पहनने से corn की समस्या उत्पन्न होती है। तलवे के जिस हिस्से में घर्षण एवं दबाव ज्यादा होता है उस हिस्से में गोखरू होने के ज्यादा chance होते हैं। यदि आप भी इस गोखरू से परेशान हैं तो निम्न घरेलू नुस्खा को बेझिझक आजमा  सकते हैं। 

उपचार:*--  गर्म पानी से पैर को धोकर साफ कर लें। गर्मी के मौसम में ठंडे पानी से भी धोकर साफ कर सकते हैं। अब मोटे कपड़े से रगड़ कर प्रभावित हिस्से को अच्छे से पोंछ लें। अपनी हथेली पर दो-तीन बूंद सरसो के तेल (mustard oil) में जरा सा नमक मिला लें। अब इस नमक और तेल के मिश्रन को गोखरू पर लगा दें। प्रतिदिन रात्रि में सोने के पहले लगा लें। कुछ ही दिनों के प्रयोग से लाभ होने लगता है। यदि चर्म कील नया हो तो 15 से 20 दिन में ठीक हो जाता है। पुराने चर्म कील को ठीक होने में समय लगता है परन्तु यह भी ठीक हो जाता है। यह एक आजमाया हुआ लाभप्रद नुस्खा है।
         *ध्यान रहे जिन लोगो के पैर में गोखरू हो गया हो* अथवा होने का भय हो उन्हें सही साइज का मुलायम जूता चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए। मोजा साफ सुथरा एवं सूती ही प्रयोग करना चाहिए।

*मूलेठी*- जब कॉर्न बनना शुरू होता है तब मूलेठी इसके दर्द को कम करने में असरदार रूप में काम करता है। मूलेठी में ग्लीसेरइज़ेन नामक तत्व होता है जो दर्द को कम करने और कड़क त्वचा को मुलायम बनाने में प्रभावकारी रूप से काम करता है।

*विधि*- मूलेठी के तीन-चार स्टिक ले लें और इनको ग्राइन्ड करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में तिल का तेल या सरसों का तेल मिलायें। अब इस पेस्ट को सोने के पहले कॉर्न पर धीरे-धीरे रगड़ें। रात भर इसको काम करने दें, इससे स्किन नरम हो जाएगा और ये आकार में छोटा होने लगेगा।
*नींबू*– नींबू का एन्टीफंगल और एन्टीबैक्टिरीयल गुण कॉर्न के उपचार में काम आता है। इन गुणों के अलावा नींबू का एसिडीक गुण हार्ड स्किन को सॉफ्ट और हिल-अप करने में बहुत मदद करता है।
*विधि*– ताजे नींबू का स्लाइस लेकर कॉर्न के ऊपर रखकर कपड़ा या गॉज से अच्छी तरह से बांधकर रातभर रख दें। रोज़ाना इस्तेमाल करने के बाद दो हफ़्ते के बाद आपको इसका असर दिखने लगेगा।
*कच्चा पपीता-*  कच्चा पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पपीते का रस कॉर्न के कष्ट से आराम दिलाने में बहुत काम करता है।
*विधि*- कच्चे पपीते के स्लाइस काट कर उनका रस निचोड़ लें। अब उस रस को कॉर्न पर लगाकर रात भर यूं ही रख दें।
*जंगली प्याज़*- प्याज़ का बल्ब या कंद कॉर्न के सूजन और त्वचा में जो कड़ापन आ जाता है उसको कम करने में असरदार रूप से काम करती है। प्याज़ का एन्टीफंगल गुण इंफेक्शन से भी बचाता है और कॉर्न को कम करने में मदद करता है।
*विधि*-प्याज़ के कंद को भून लें और कॉर्न पर रखकर अच्छी तरह से बांध लें। रात भर इसको बांधे रहने दें।
*लहसुन*– लहसुन का एन्टीबैक्टिरीयल और एन्टीफंगल गुण कॉर्न के त्वचा को नरम करने में बहुत मदद करता है।
*विधि*- ज़रूरत के अनुसार लहसुन के कुछ फांक ले लें और उनको अच्छी तरह से पिसकर पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट को कॉर्न पर लगाकर अच्छी तरह से रात भर बांधकर रखें।
*बेकिंग सोडा*– बेकिंग सोडा के एसिडिक नेचर के कारण ये कॉर्न के आस-पास के रफ स्किन को सॉफ्ट बनाने में बहुत मदद करता है। बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाने से और भी वह प्रभावकारी बन जाता है।
*विधि*- ज़रूरत के अनुसार बेकिंग सोडा लें और उसमें पेस्ट बन जायें इतना नींबू का रस मिलायें। अब इस पेस्ट को कॉर्न पर अच्छी तरह से लगाकर रात भर कपड़ा या गॉज से बांधकर रखें। लेकिन कॉर्न का मुँह अगर खुल गया है या इंफेक्शन हो गया है तो कभी भी इस उपचार को प्रयोग में न लायें, इससे जलन होगा और कॉर्न की अवस्था और भी बदतर हो जायेगी।
• पपीता कई तरह के बीमारियों से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पपीता का दर्दनिवारक गुण गोखरू के दर्द से राहत दिलाने में भी बहुत मदद करता है। आधा चम्मच पपीते का रस गोखरू के कारण दर्द वाले जगह पर दिन में तीन बार लगायें।
डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय
प्राकृतिक चिकित्सक
मुंबई

Monday, May 3, 2021

वृक्षों को जिंदा रहने दो

 प्राणवायु भी बहने दो

मानव के मानवता को

यूँ न हरपल मरने दो,

वृक्षों को जिंदा रहने दो


प्रकृति के श्रृंगार को यूँ ही न बर्बाद होने दो

मानवता को भी जिंदा रहने दो

मानव ने जब भी प्रकृति पर पर वार किया

प्रकृति ने फिर भी सम्मान किया

धरा को हरा भरा रहने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


मानव ने वृक्षों को बेदर्दी से काट दिया 

इसे विकास का नाम दिया

अब और प्रकृति पर प्रहार न करो 

वृक्षों को जिंदा रहने दो 


निर्माण नया नित करते हैं

कल की परवाह न करते हैं

जो होता है वो होने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


कल क्या होगा कुछ तो सोचो 

प्रकृति हिसाब जब मांगेगी

तब सोई आँखें ये जगेंगी

 मेघ नहीं जब बरसेंगे

सभी जीव बूँद बूँद को तरसेंगे

तब प्राणवायु के लिए तरसेंगे

जब प्रलय की घरी आएगी

सब कुछ ध्वंस हो जाएगा

तब अर्थ काम नहीं आएगा

ये बात मुझे अब कहने दो

वृक्षों को जिंदा रहने दो


अब और न देर होने दो

वृक्षों को जिन्दा रहने दो

हम बीज नया लगाएंगे

धरती को हरा भरा बनाएंगे

प्रकृति का श्रृंगार लौटाएंग।

          - प्रमोद कुमार सहनी (शिक्षक)सह जिला सलाहकार, भारत स्काउट गाइड वैशाली,बिहार

बैद्यनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र समेत आसपास के गांव को सैनिटाइज कराने की मांग

 राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर से संबद्ध  स्वास्थ्य उप केंद्र वैद्यनाथपुर को सेनीटाइज किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में राजापाकर के  सीएचसी के  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित आवेदन में समाजसेवी अविनाश कुमार एवं ग्रामीणों ने ध्यान आकृष्ट करते हुए अनुरोध किया है कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य उप केंद्र  वैद्यनाथपुर में नियमित रूप से  नियमित रूप से कोरोना के  टीकाकरण का कार्य संचालित किए जा रहे हैं। टीकाकरण के दरम्यान टीका लेने पहुंचने वाले व्यक्तियों को लक्षण परिलक्षित होने पर स्थानीय स्तर पर जांच के क्रम में इन दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर भी संक्रमण फैल रहा है।बीते रविवार को जांच के क्रम में प्रखंड की बेरई पंचायत की एक महिला संक्रमित पाई गई थी जिसके कारण टीका कराने को इच्छुक अन्य संभावित व्यक्तियों के बीच भय का वातावरण कायम है। वही टीकाकरण कार्य में कार्यरत कर्मियों में भी भय व्याप्त होना स्वभाविक प्रतीत होता है। इसलिए  टीकाकरण कार्य को तत्काल स्थगित कर स्वास्थ्य उप केंद्र एवं आसपास के स्थानों को पूर्णरूपेण  सेनीटाइज किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

परमानंदपुर के मुखिया के बड़े भाई की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सारण( ब्युरो चीफ) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर में 2 दिन पूर्व हुए हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर कुमार राय के बड़े भाई 50 वर्ष के करीब रमेश राय पिता दशरथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने  यह घटना का अंजाम परमानंदपुर के बन रहे सड़क मार्ग के फोरलेन में सोमवार को सुबह में जब परमानंदपुर फोर लेन में टहलने जा रहा था इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने उन्हें गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया और भागने में सफल रहा ।  इस घटना के बाद परमानंदपुर में मृतक के घर पर कोहराम मच गया । घटना की सूचना पाकर सोनपुर  थानाध्यक्ष अकील अहमद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की  छानबीन प्रारंभ किया वहीं जांच के क्रम में पुलिस ने दो गोली के खोखा बरामद करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया ।  इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि हत्या गोली मारकर की गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस इस हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है । समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाने के कारण मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । फिलहाल पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है । बताते चलें कि सोनपुर में 36 घंटे के अंदर यह दूसरी हत्या है । विगत शुक्रवार की रात सोनपुर थाना क्षेत्र के भिनिक टोला, स्थित नयाटोला बतरौली में बेखौफ अपराधियों ने स्थानीय निवासी साइकिल दुकानदार रणधीर राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी थी।  जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। सोनपुर पुलिस उस हत्याकांड का जब तक उद्भेदन कर पाती तब तक उस हत्या के तीसरे दिन सुबह में ही अपराधियों ने परमानंद मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. तीन दिनों में सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं के कारण स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

कोरोना क्या आया गैस एजेंसियों के द्वारा अबैध लूटखसोट जारी

महुआ(अनुमंडल संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स

महुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के गैस एजेंसी के द्वारा कोरोना लहर का फायदा उठाने में कोई कसर छोड़ना नही चाह रहा है। गैस एजेंसी का इतना मनोबल बढ़ गया है कि होम डिलेभारी के नाम पर 20 रुपये 50 रुपये तक अधिक वशूली रहे है  ग्राहक अगर गैस रिफलिंग के लिए बुकिंग कर तो देता है लेकिन गैस के किल्लत दिखा कर कहता है कि अभी गैस नही है जब ग्राहक वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात करता है तब कर्मी द्वारा यह  बोला जाता है कि गोदम से जाकर गैस ले लीजिये मिल जाएगा । वहाँ से लेने पर भी होम डिलेभरी का चार्ज अलग से लिया जाता है ।जबकी बुकिंग में होम डिलेभारी का चार्ज ऑलरेडी बिल में जुड़ा हुआ रहता है। कभी कभी  तो गैस वितरण कर्ता से तू- तू मय भी ग्राहक से हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के  रुसुलपुर फतह पंचायत (सुमेरगंज) स्थित भारत गैस एजेंसी में फोन करने पर गैस एजेंसी कर्मी ने होम डिलेभारी देने से ही इंकार हो गया उसका कथन है कि गोदाम से जाकर ले आइये जबकि गोदाम 8 किलोमीटर की दूरी पर है पर ऑफिस महज 2 किलोमीटर के लगभग दूरी पर है अगर ऑफिस से गैस सिलेंडर दिया गया तो बिल में छापे रुपये से 20 रुपये अधिक मांग किया जाता है नही देने पर गैस नही दिया जाता है। ऑफिस कर्मी के मोबाईल फोन पर एक ग्राहक और कर्मी का बातचीत के क्रम में ये बात उजागर हुआ है अगर सरकार समय रहते  इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने बाले समय मे गैस के किल्लत से सरकार की किरकिरी भरी ज़िल्लत उठाना पर सकता है। अभी गैस के कीमत भी अधिक है ऊपर से ग्राहकों को अवैध वशूली कर शोषण किया जाता है।

प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों को भी दिया जाएगा कोरोना का टीका

बिहार सरकार ने पत्रकारों को कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का का टीका देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पत्रकारों के हित में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य पत्रकारों जिनमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेवमीडिया भी शामिल हैं, को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने माना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं और वह संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।बिहार सरकार के इस निर्णय का दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार ने   स्वागत किया और राज्य सरकार की बेहतर पहल माना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार को किसी भी पत्रकार के कोरोना से निधन की स्थिति में उसके परिजनों को उसी प्रकार उचित सहायता देनी चाहिए जैसी अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाती है।

कोरोना महामारी सुनामी में फिलहाल विपक्ष मुक्त भारत का स्वतःसंज्ञान सभी राजनैतिक दलों को लेने की अत्यंत तात्कालिक जरूरत

विपक्ष मुक्त भारत लोकतंत्र की सेहत के लिए उचित नहीं परंतु जनता के प्राण बचाने पक्ष-विपक्ष का साथ आना जरूरी - एड किशन भावनानी

गोंदिया - कोरोना महामारी का वैश्विक स्तर पर कहर बरपाना निरंतर जारी है। इस दूसरी लहर में इतनी तबाही है तो बातें अगर तीसरी लहर के आने की उम्मीद और संकेत के आधार पर तैयारियों में युद्ध स्तर पर शासन प्रशासन भिड़ गया है। सोमवार दिनांक 3 मई 2021 को टीवी चैनल से जानकारी आई कि 13 नाइट्रोजन प्लान्ट में मेडिकल ऑक्सीजन बनेगा और सुप्रीम कोर्ट ने कहा  मद्रास हाईकोर्ट की भारतीय चुनाव आयोग पर टिप्पणी एक कड़वी दवा के रूप में जो जनता और उनके हित में थी कोई आदेश नहीं था।रविवार दिनांक 2 मई 2021 को माननीय प्रधानमंत्री ने बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एमबीबी एस अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाएं लेने पर चर्चा हुई। उधर रविवार 2 मई  को ही भारतीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और दिशा निर्देशों का पालन कराना हैं उसके अनुसार जीतका जुलूस, भीड़भाड़ और जश्न मनाने पर रोक है उल्लंघन होने पर उस क्षेत्र के एसएचओ पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए थे। उसके बावजूद उन राज्यों में भीड़ उत्सव व जश्न मनाते हुए दिखी नाराज ईसी ने प्रमुख सचिवों से उन लोगों की पहचान कर उनपर एफआईआर दर्ज करने और एसएचओ को सस्पेंड करने को कहा है ऐसी जानकारी टीवी चैनलों पर चलाई जा रहीहै।..बात अगर हमकोरोना महामारी की विभीषकता की करें तो इस महामारी की आंखों पर पट्टी बंधी है।यह महामारी अमीर गरीब, छोटा बड़ा नहीं देखती, सब पर समानता से जकड़न कर अपने आगोश में ले रही है। नजर हटी दुर्घटना घटी, कोई नियमों, प्रोटोकॉल में जरासी भीलापरवाही बरत रहा है तो भारी पड़ जा रही है और जीवन को समाप्त कर दे रहीं है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हमने पड़े और सुने कि बिहार के मुख्य सचिव, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता, बिहार के उपमुख्यमंत्री के छोटे भाई, यूपी और अन्य राज्यों के अनेक विधायक, नेता, अधिकारी, माफिया शाहबुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना सहित कई पत्रकार, कई राज्यों के वर्तमान और पूर्व विधायक मंत्री सहित अनेक ख्याति प्राप्त माननीयों को इस महामारी ने अपने चुंगल में लिया और कहर बरपना अभी भी जारी है।... बात अगर हम भारतीय राजनीति की करें तो यहां राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तरपर अनेक पार्टियां हैं जो अपने अपने स्तरपर राष्ट्रीय या क्षेत्रीय याने राज्य स्तर, जिला स्तर पर, चुनाव लड़कर अपना प्रत्याशी जिताने की कोशिश करते हैं और जिसका बहुमत होता है उस सरकार के विपक्ष में आकर एकजुट होते हैं। हालांकि मजबूत विपक्ष भारत के लोकतंत्र की सेहत के लिए बहुत अच्छा वह जरूरी भी है। परंतु अनेक बार हम अनेक विषयों पर संसद में देखते हैं कि किसी बिल पर पक्ष-विपक्ष एक साथ आ जाते हैं। जैसे जनता के हित में जारी कई बिल संसद में विधायकों के भत्ते बढ़ाने का बिल, संसद में विधायकों की निधि बढ़ाने का बिल या अनेक बिल जिसमें जनता के हित के साथ मजबूत वोट की नींव भी दिखाई पड़ती है, उन्हें पक्ष-विपक्ष एक होकर बिल संसद में या विधानसभाओं में तीव्रता से पास हो जाता है ऐसी एकता बड़ी अच्छी भी लगती है। आज दिनांक 2 मई 2021 को बंगाल चुनाव में जो पार्टी जीती उसकी सुप्रीमो ने भी कहा अभी शॉर्ट में शपथ समारोह होगा और कोरोना लड़ाई से लड़ना है और शासकीय दिशा निर्देशों का पालन कढ़ाई से करने और वैक्सीनेशन की बात भी कही। वहीं  पीएम ने भी जीत की बधाई दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। गृह मंत्री ने भी बधाई देते हुए जीते हुए तीनों विपक्षी राज्यों को केंद्र से तालमेल रख विकास के काम को आगे बढ़ाने की बात कही। भारत के सत्ताधारी दल सहित विपक्षी सभी पार्टियों के मुखिया ने जीत की बधाई दी यह भी अच्छी बात है।...परंतु अगर भारत की कोरोना महामारी के तीव्र वज्रपात की बात करें तो हमें टीवी चैनलों के माध्यम से अनेक विपरीत विपक्षी स्वर सुनाई देते हैं जो सत्ताधारी पार्टी के कटाक्ष के रूप में होते हैं। मेरा यह निजी मानना है और चाहत भी है कि इस संकट की घड़ी में जहां जनता का जीवन सांसो में अटका हुआ है। पूरा विश्व इस संकट की घड़ी में सहायता करने दौड़ पड़ा है। तो कुछ सीमित अवधि के लिए हमें विपक्ष मुक्त भारत रखने की  अत्यंत तात्कालिक जरूरत आन पड़ी है। हालांकि 26 अप्रैल 2021 को प्रमुख विपक्षी पार्टी की बड़ी नेता का बयान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आया उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच राजनीतिक दलों के नेताओंको अपने मतभेद भुलाकर उसमें ऊपर उठने तथा एक राष्ट्र के रूप में कोरोना से लड़ाई करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है। यह लड़ाई कोरोना के खिलाफ है ना कि एक-दूसरे राजनीतिक दलों के खिलाफ। इस वक्त लोगों की जान बचाना है और एक राष्ट्रीय नीति बनाई जाए। मेरा यह मानना है कि आज देश की जनता की भी यही चाहत है कि सभी राजनैतिक दल एक साथ आकर लक्ष्य केवल जनता की जान बचाने की रखना चाहिए ताकि पूरा विश्व जो भारत की सहायता को दौड़ पड़ा है, वह भी देखें कि किस तरह भारतीय राजनीतिज्ञ संकट की घड़ी में एक हो जाते हैं और लक्ष्य, जनता की सहायता कर उनका जीवन बचाना हो जाता है। विश्व के सामने ऐसी मिसाल भारत देश को पेश करने का संकट की घड़ी में मौका हमारे पास है और विपक्षी दलों को दो-कदम आगे, पक्ष दलों को दो कदम पीछे हटकर योजनाओं को रणनीति में एक साथ बैठकर जनताके प्राणों की रक्षा में सुझाव देकर, योजनाओं, नीतियों, रणनीतियों के क्रियान्वयन में अत्यंत तात्कालिक गति से आगे बढ़ाने में सहयोग करना होगा और साथ में बनाई गई नीतियों, रणनीतियों को प्रोत्साहित करना होगा किसी एक पार्टी का पक्ष का यह निर्णय नहीं बल्कि पूरी पार्टियों का मानवता के साथ लिया गया निर्णय होना चाहिए। क्योंकि जनता को भी आभास हो जाए कि हम भारतवंशी हैं और समय आने पर दुश्मन को भी गले लगाते हैं क्योंकि भारत की मिट्टी में ही संस्कार मान मर्यादा मानवता समाई हुई है। अतः उपरोक्त सभी चर्चाओं का विश्लेषण करें तो वर्तमान संकट की स्थिति में निर्धारित अवधि के लिए पक्ष -विपक्ष दोनों राजनीतिक पार्टियों को विपक्ष मुक्त भारत का स्वतः संज्ञान लेकर जनता के प्राण बचाना जरूरी है। 

Sunday, May 2, 2021

अखिल भारतीय किसान महासभा ने मई दिवस को किसान मजदूर एकता दिवस के रुप में मनाया

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर थाना के अलीपुर गांव में शनिवार को मई दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान मजदूर एकता दिवस मनाया। इस अवसर पर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने ,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने तथा कोविड-19 की व्यापक जांच की व्यवस्था करने ऑक्सीजन वेंटिलेटर , बेड दवा  आदि अधिक मात्रा में उपलब्ध करने की मांग की गई ।इस अवसर पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,महताब राय ,रामचंद्र सहनी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे।

पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने पुर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजली

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिवान के पूर्व सांसद राजद के कद्दावर नेता दिवंगत मो0 सहाबुद्दीन के असामयिक निधन की खबर शोसल मीडिया के माध्यम से आते ही पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओ एवं नेताओ में शोक की लहर दौड़ गई। सहाबुद्दीन के निधन पर पातेपुर में राजद कार्यकताओं एवं नेताओ ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सैंकड़ो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

       दिल्ली के तिहार जेल में बंद राजद के उपाध्यक्ष सह सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो0 सहाबुद्दीन की कोरोना से असामयिक निधन की खबर सुनते ही पातेपुर के राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम पातेपुर बाजार में राजद नेताओ व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च में मुखिया ललित राय, आदील अब्बास , राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज, , व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीताराम राय, सियालाल राय, चंदन कुमार,  अरविंद राय, मोख्तार सिद्दकी, मो0 इरफान, मो0 आलमगिर आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।पूरा राजद परिवार ने भगवान से प्रार्थना करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

सरैया में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

सरैया (मुजफ्फरपुर) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

भीषण गर्मी के बीच सरैया में बिजली कटौती से आम जनजीवन बेहाल रहा. वही दूसरी ओर बिजली नही रहने के कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से लोग बिलबिलाते रहे  रविवार को सरैया प्रखंड में बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती के कारण जहां लोग बेहाल रहे वही बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण क्षेत्र में नल जल का मोटर नही कालने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम लोगो के साथ साथ पशुपालकों के लिए जल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगो के अनुसार रविवार को सुबह से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा है.लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकते रहे. भीषण गर्मी में लोगो को घर के भीतर रहना जहां मुश्किल रहा वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. लोगो ने कहा कि अभी गर्मी शुरुआत ही हुई है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती शुरू हो गई है जिससे लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की उत्पन्न हो गई है.वही इस संबंध में विभाग के जेई  से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा गया।

महुआ ताजपुर मार्ग पर ट्रक बोलेरो की हुई भीषण टक्कर बोलेरो ड्राइवर की हुई मौत

महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाना क्षेत्र  के बाजितपुर  गांव निवासी रामा मिश्रा के पुत्र गुड्डू मिश्रा बताया जा रहा है जोकि एक तिलक समारोह में जा रहा था कि अचानक महुआ ताजपुर मार्ग के महुआ नगर परिषद कार्यालय के निकट एक  ट्रक में धक्का लगने के कारण ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और  आगे से गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही महुआ प्रशासन मौके पर  पहुंच कर घायल गुड्डू कुमार को आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए  ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और यह बोलेरो गाड़ी एक तिलक समारोह में जा रहा था गाड़ी पर जितने भी व्यक्ति बैठे हुए थे वह गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही उसमें से निकलकर सभी व्यक्ति फरार हो गए

सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


महुआ अनुमंडल के थाना परिसर में शनिवार के दिन सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सहायक अवर निरीक्षक मीना चौधरी का दिनांक -30-04-21 को सेवानिवृत्ति हो गई है। संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन थाना परिवार के द्वारा कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया।

थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि आयोजन में अंचल निरीक्षक विश्वनाथ राम भी उपस्थित थे। मौके पर साथ ही पुअनि अशोक त्रिवेदी, अजीत श्री वास्तव, शिवेंद्र नारायण सिंह, पुष्पराज शर्मा, अभय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह, सुनिल कुमार, निरंजन कुमार, हरे राम आदि उपस्थित थे।

बिदुपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी 20 लाख की शराब बरामद की है

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने हाजीपुर जंदाहा एनएच 322 देवा चौक के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब को ट्रको में लाया जा रहा था , बरामद शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है, हालांकि शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका वह भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि देवा चौक के पास एक ट्रक शराब मंगाई गई है और उसे देहाती क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में लगे है धंधेबाज इस सूचना पर थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया वही जब पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची तो वहां एक मोबाइल टावर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया वही बरामद की गई सभी कार्टन 479 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है ।