Sunday, June 7, 2020

पुलिस वर्दी के नशे में है चूर पीड़िता मजबूर




थाना बना दलालो का अड्डा

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार अमेठी इन दिनों स्थानीय थाने की पुलिस पीड़ित पर ही बनाती है दबाव जहां केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात करता है  वहीं उन्हीं की पुलिस स्थानीय थाने पर जिन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो उन्हीं लोगों से मिलकर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को धन उगाही का जरिया बना रही है इसका जीता जागता सबूत नाबालिग से शादी का झांसा देकर  करता रहा उसके साथ यौन शोषण जब शादी का समय आया तो उसने शादी से मना कर दी लड़की के परिजन स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दे कर दी जानकारी ,वही स्थानीय हल्का दरोगा वा हल्का सिपाही के माध्यम से 2 दिन तक पीड़िता का f.i.r. नहीं दर्ज हो सका जब मीडिया के संज्ञान में आया तब मीडिया ने ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया , सूत्रों की माने तो दरोगा जी को चढ़ा वर्दी का नक्शा पीड़िता को धमका कर कहा जाओ जो कुछ करना है कर लो नहीं दर्ज होगी एफआइआर  ना होगी शादी वर्दी के नशे में चूर पीड़िता मजबूर लगा रही है थाने से लेकर जिले तक का चक्कर नहीं मिल रहा है इंसाफ ।

 

वहीँ मीडिया ने ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी है 

 

स्थानीय

थाने की माने तो आधा दर्जन से अधिक छेड़छाड़ के मामले को स्थानीय थाना प्रभारी के दबाव में व दलालों के जरिए सब को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । बताते चलें कि थाना प्रभारी पर संबंधित स्टाफ कर्मी भी कई बार गंभीर आरोप लगा चुके हैं लेकिन नहीं हुई कार्यवाही प्रभारी महोदय के उच्चाधिकारियों से अच्छी खासी पहुंच होने के नाते उच्चाधिकारियों को भी कार्यवाही करने में संयम बरतना पड़ता है अंडर ट्रांसफर थाना प्रभारी काट रहे हैं माल जनता हो रही हलाल।


 

 



 

प्रसासन की लापरवाही से  सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 

शुकुलबाजार, के जैनबगंज स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा ,के ,BC 

सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, खाताधारक लापरवाही बरत रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।  शाखा प्रबंधकों की लापरवाही बैंकों के बाहर काफी भीड़ लगती दिख रही है जबकि दिखावे के लिए

बैंक प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खाताधारकों को शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर सफेद गोले बनवाए है। गेट पर गार्ड की तैनाती की  गई है जिससे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोई खाताधारक बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करेगा लेकिन अधिकांश बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती देखी जा सकती हैं क्षेत्र की स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक बड़ौदा  कारपोरेशन  बैंक समेत अन्य बैंकों के बाहर खाताधारकों की भीड़ लग रही है खाताधारक तेज धूप में लाइन में एक दो लाइन में खड़े बैंक कार्य दिवस में हर समय देखे जा सकते हैं  बैंक के सामने भारी भीड़ जमा  खाताधारकों में  किसी के पास ना तो मास्क था  ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था  शाखा प्रबंधक के अनुसार खाताधारकों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइन लगाने की अपील की जाती है। कुछ खाताधारक मान जाते है, लेकिन अधिकांश खाताधारक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते।


 

 



 

Saturday, June 6, 2020

प्रेस वालो से पुलिस वाले मेल करके चलेें, नही तो .....

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली के एडीजी समस्त पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को सूचित करें के प्रवेश की गाड़ियों से टककर ना लें क्योंकि प्रेस वाले आप लोगों की कमियां फिर ऐसे छाप एंगे कि आपको पता नहीं चलेगा कि आप कौन सी गाड़ी का चालान कर रहे हैं और कौन सी गाड़ी से पैसे ले रहे हैं क्योंकि प्रेस की गाड़ियों पर यदि दो व्यक्ति नहीं बैठे होंगे तो वीडियो या फोटोग्राफी कैसे की जा सकती है एक तरफ पुलिस की चीता मोबाइल गाड़ी पर दो से तीन व्यक्ति बैठे होते हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं है केवल पत्रकारों के लिए या जनता के लिए जिस के संबंध में बरेली के  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की गई और उनसे कहा गया तो उन्होंने केवल इतना पूछा कि किस गाड़ी का चालान हुआ है गाड़ी नंबर भी बताया गाड़ी का नाम भी मालिक का नाम भी बताया उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है यदि इस तरीके की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रेस मीडिया पर गाज गिरती है तो प्रेस क्लब पुलिस के खिलाफ जहां पर भी कोई सूचना मिलेगी या कोई भी अधिकारी गड़बड़ करता है तो उसका समाचार भी खुलकर लिखा जाएगा क्योंकि सीडीजी अपना चंद्र यहां पर इससे पहले डीआईजी रह चुके हैं और यहां पर दूसरी बार आए हैं और कभी भी एडीजी महोदय ने पत्रकारों से कभी भी अश्लील शब्दों का प्रयोग और ना ही उन्हें परेशान किया तो अब क्योंकि कल आ जा रहा है जो फर्जी पत्रकार हैं उनको आप परेशान कर रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि गलत तो गलत ही है लेकिन जो सही पत्रकार हैं उनके खिलाफ या उनकी गाड़ियों पर प्रेस लिखा है उसके बाद भी परेशान कर रहे हैं ऐसा क्यों


सांठगांठ से नई बोतलों में पुरानी शराब

अयोध्या टाइम्स मंडल प्रभारी एसके जलजला बरेली यूपी


बरेली आबकारी विभाग तथा शराब के ठेकेदारों की सांठगांठ से नई बोतलों में पुरानी शराब भरकर बेची जा रही है जिसकी सूचना जिला अधिकारी को दी जा चुकी है और आपकारी अधिकारी को भी दी जा चुकी है लेकिन शराब के ठेकेदारों की मिलीभगत से आपकारी विभाग पुरानी शराब को नई बोतलों में भरवा कर बेच रहा है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई बीमारी का शिकार होता जा रहा है इसलिए खाद्य निरीक्षक तथा आबकारी विभाग जो शराब की दुकानों पर पुरानी शराब बेच रहे हैं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके इनका लाइसेंस निरस्त किया जाए यदि निरस्त नहीं किया गया तो करो ना जैसी महामारी शराब पीने से और भी बढ़ सकती है इसलिए इस पर जिलाधिकारी महोदय ध्यान दें