Friday, December 25, 2020

सुपौल में वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर कर दी हत्या

(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है जिसमे अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके ही  घर में गोली मारकर हत्या कर दि  है। ये घटना वार्ड नं 28 की  है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को  गोली  मार दी ।  गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मिरत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम व   आक्रोश की लहर है फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां स्थानीय पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में लग गई है ।


 मधेपुरा (संवाद सूत्र मो० मोनाजीर) दैनिक अयोध्या टाइम्स।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाजसेवी संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड वार्ड नंबर 2मदो डी पटना प्रशासनिक कार्यालय विज्ञान कॉलेज रोड वार्ड नंबर 2 त्रिवेणी गंज सुपौल बिहार संस्था सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से गरीब असहाय कन्याओं को उपहार सरुप विदाई सामग्री जैसे तोसक तकिया ट्रंक रजाई बेड शीट वर वधू वस्त्र सिंगार एवम् अन्य सामग्री का वितरण जिला मधेपुरा संकर पुर प्रखंड में कवियही वार्ड नंबर 12 में संस्था प्रभारी अनिल कुमार आनंद के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया साथ अन्य पदाधिकारी संतोष कुमार आदर्श निशांत कुमार यादव अजित कुमार यादव गुरिया कुमारी चंपा कुमारी पूजा कुमारी नूतन कुमारी काजल कुमारी मीनाक्षी देवी महेश कुमार राजकुमार सरदार मनीष मल्होत्रा प्रदीप कुमार राहुल जी नीरज कुमार शंकर जी बबीता राजकुमार प्रिंस कुमार भगवान ठाकुर श्रीराम शर्मा एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी

संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी यह घटना उस वक्त हुई जब त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अपने इस्सास हथियार को साफ कर रही थी इसी दरमियान लोडेड मैगजीन से एक गोली महिला सिपाही के सीने में जा लगी जिससे वो जख्मी होने के उपरांत सदर अस्पताल लाया गया जंहा डॉक्टरों की निगरानी में उसका ईलाज किया जा रहा महिला सिपाही जिसका नाम जुली कुमारी जो गया जिले की रहने वाली बतायी जा रही वही पुलिस कप्तान भी सदर अस्पताल जख्मी को देखने पहुंच गए पुलिस कप्तान ने घटना को एक्सिडेंटल बताते हुए कहा कि जख्मी महिला सिपाही इलाजरत है सवाल यह उठता है मैगजीन इस्सास की सफाई की क्या जरूरत है 

बाह जिला बनाओ अभियान के समर्थन में तहसील भर में दिखा बाजार बंदी का असर


संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर बाह  तहसील भर में बंदी का असर नजर आया  । एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।  वही तहसील बाह  के बटेश्वर क्षेत्र में लोग सरकार को कोसते  हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो  का कहना है कि जिस जगह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म हुआ ।  जिस क्षेत्र  ने भारत को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को दिया। उस गांव में विकास  न्यूनतम है । टीम घनश्याम भारतीय बाह  जिला बनाओ अभियान  के समर्थन में जगह-जगह  क्षेत्रीय लोगो से मिल रही है ।और रैली अभियान चला रही है । तहसील बाह के विभिन्न गांव कस्बा बाजारों में बाह  को जिला बनाने के समर्थन में  लोग सामने आ रहे है ।  तहसील बाह के लोग बाह  जिला बनाओ के समर्थन में अपना सपोर्ट भी कर रहे हैं ।शुक्रवार को 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जा रही है ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर तहसील बाह के लोगो ने अपनी दुकान बंद कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती मनाई ।   

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी का मकान खंडरो   में  हुआ तब्दील 
पिनाहट। बाह  जिला बनाओ अभियान में टीम घनश्याम भारतीय के समर्थन में तहसील वर्ग के युवा अपना समर्थन दे रहे हैं । 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की  जयंती पर बाह तहसील के बाह, जैतपुर, पिनाहट, भदरौली व स्याही पुरा कस्बे के बाजार बंद रखकर दुकानदार व  क्षेत्र वासियों ने अपना समर्थन दिया  । क्षेत्रीय लोग बताते है की जब अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियां जब विसर्जन के लिए आई थी तब  सरकार ने बटेश्वर में बड़े-बड़े दावे किए थे ।वह सारे वादे फेल  नजर आ रहे हैं ।

किरतपुर में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती


किरतपुर। दैनिक  अयोध्या  टाइम्स  संवाददाता शरीफ / किरतपुर भारतीय जनता पार्टी किरतपुर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र सिंह धनोरिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का कार्यकाल सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उनके शासनकाल में समाज का प्रत्येक वर्ग खुशहाल था। उनके नेतृत्व में देश ने जो विकास किया है जनता उसे कभी भुला नहीं पाएगी।

शुक्रवार को डबाकरा हाल किरतपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  भीष्म सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल जी का जन्मदिन देश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिये कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और पार्टी को मजबूती प्रदान करें।  इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता भीष्म सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि, पशु पालन, मत्स्य, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम पंचायत आदि विभागों के स्टालों के साथ ही निजी क्षेत्र के कृषि यन्त्र, बीज एवं दवा विक्रेताओं के स्टालों निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र धनोरिया, भीषम सिंह, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, मनोज बालियान, कृष्ण सिंह ज़िला विकास अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह बीडीओ, रजनी कालरा, आकाश जैन, मयंक अग्रवाल आदि रहे।

इधर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवनीश निर्वाण ने कहा कि केंद्रीय सरकार और प्रदेश सरकार ने जनहित में जितने विकास कार्य जनता के लिए कर आए हैं उतना किसी ने आज तक नहीं किया है इस अवसर पर कृषि मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत तुषार को आर्थिक रूप में 6 लाख रूपये का चेक वे अन्य दो महिलाओं को दो लाख और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस तरह से प्रधानमंत्री आर्थिक योजना के अंतर्गत कुल 9 लाख रूपये दिए गए। इस अवसर पर विजय गोयल, रमेश चौधरी, अतीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सम्बोधन का भी एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।

क्रिसमस पर मैथन की लौटी रौनक, कुछ पर्यटकों की शिकायत पिकनिक क्षेत्र पर व्यवस्था का भारी अभाव

सालानपुर : 25 दिसंबर शुक्रवार क्रिसमस डे बड़े दिन पर मैथन में लम्बे समय के बाद पर्यटकों के आने से क्षेत्र की वादियों में रौनक लोटी है । कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से क्षेत्र वीरान पड़ा था । मैथन में पिकनिक फिर से कोरोना के बीच शुरू हुई, पर्त्येक साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली।

वही बंगाल एंव झारखंड के क्षेत्रों से पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए पिकनिक स्थल पर व्यवस्था के नाम पर सलानपुर पंचायत समिति द्वारा पिकनिक पार्किंग शुल्क कर वशूला जा रहा । लेकिन पिकनिक स्थल पर कई व्यवस्था का अभाव दिखा जिसकी कई पर्यटकों ने शिकायत की ।  पूरे क्षेत्र में खुले तौर पर राज्य सरकार की नियमों को ताक पर रख कर प्रतिबन्धित तम्बाकू एंव गुटखा बेचा जा रहा है । एंव पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे है । जिससे यह सवाल उठना लाजिमी है कि पिकनिक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नही होगा क्या? वही पर्यटकों की शिकायत है कि पंचायत समिति पार्किंग टिकट पर समिति की कोई मुहर नहीं है, जिसके कारण पर्यटको का मानना है कि ये शुल्क अवैध है । इतने लम्बे लॉकडाउन एंव कोरोना महामारी के बीच पर्यटक घर से बाहर घूमने आकर काफी खुश है । पर्यटकों की शिकायत है कि पिकनिक एंव पार्किंग शुल्क तो लिया जा रहा है परंतु सड़क पर बहुत सारी धूल है, पीने की पानी एंव अन्य सुविधाओं का अभाव है । जिससे पर्यटकों का कहना है अगली बार यहाँ नही आएंगे ।

वही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सुबह  से ही आसनसोल दुर्गापुर डीसी विश्वासजीत महतो, एसीपी एमडी उमर अली मोल्ला, सालानपुर पुलिस थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली एंव कल्याणश्वरी फाड़ी के प्रभारी अमरनाथ दास मौजूद रहे।

इस संदर्भ में डीसी बिस्वजीत महतो ने कहा कि पुलिस तीन मुद्दों पर कड़ी नजर रख रही है, इसके लिए पुलिस बल संख्या को बढ़ाया भी गया है। नावों पर लाइफ जैकेट के उपयोग, शराब का सेवन पूरी तरह से निषिद्ध एंव क्षेत्र की स्वच्छता के अलावा आने वाले पर्यटकों से कोविड19 ले नियमो का पालन करते हुए मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सहायता केंद्र पर करेरा विधायक का आंदोलन और धरना प्रदर्शन

शिवपुरी -  जिले की करैरा तहसील में जिसमें किसानों की समस्याओं के आवेदन मौके पर पहुंचे तहसीलदार को देते हुए आम जन की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही
और साथ ही में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन करैरा तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा जी को सौंपा
करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव ने कहा कि मुझे सीधा समझने की भूल मत करना क्योंकि मैं उस अधिकारी को कभी बक्सूंगा नहीं जो हमारी प्यारी जनता का ईमानदारी से काम नहीं करेगा 
इसके ही साथ करैरा एसडीएम और तहसीलदार को हटाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही और साथ में धरने में उपस्थित महिलाओं ने भी इशारों में उनका समर्थन किया 
ब्लॉक अध्यक्ष लल्ला रावत जी ने सोन चिरैया अभ्यारण के मामले में बोलते हुए कहा कि हम 32 गांव पर जो बीत रही है वह बात किसी से छिपी नहीं है हम 32 गांवों के लोग ना तो कभी भी अपनी जमीन का अपनी मनमर्जी से उपयोग नहीं कर पाते जिससे हम दुखी है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में बादा किया था कि कि कुछ दिनों में अभयारण्य से संबंधित समस्याएं सॉल्व हो जाएगी जो कि अभी तक जस की तस है 
दिनारा ब्लॉक से रूपेंद्र सिंह यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दिनारा तालाब की सैकड़ों बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्ज़ा है जो बिना डायवर्सन और रजिस्ट्री की है
उन्होंने बापू जी के दो मंजिले मकान को तोड़ना विपरीत मानसिकता के तहत कार्य बताया
 किसानों की बिजली , खाद,बीज की महगाई आदि समस्याओं के बारे में भी बात की और उन्होंने उपस्थित लोगों को उपभोक्ता संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी
धरने में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल , ब्लॉक अध्यक्षडीपी श्रीवास्तव, बलराम यादव , वीर सिंह गुर्जर ग्रामीण मंडल, जवाहर सिंह रावत दिहायला, नवाब सिंह बैंसला, दिलीप सिंह यादव, प्रकाश खटीक पूर्व पार्षद, राजेंद्र व्याघ जी, रूपेंद्र सिंह यादव दिनारा, कालूराम कुशवाह नरवर, राजेश पाल, और महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण गण उपस्थित रही।

 

तीन दिवसीय शॉर्ट लांग टूर्नामेंट में अमन 11 रहे विजेता


नियामतपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के ताल पाड़ा विस्वास संघ क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट लौंग क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल आसनसोल अमन 11 ने लौहार पाड़ा एम.टिस. को 30 रन से हराकर जीत दर्ज किया। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। आसनसोल के विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया। भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा, भाजपा जिला सदस्य डॉ अबरार अहमद, जिला नेता बादल पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त रनर टीम को भी कप देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच शिबू को काजल दास ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया, मैन ऑफ सीरीज़ का पुरस्कार देकर गणेश मोदी को सम्मानित किया भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट को सफल बनाने में अनुरुद्ध दास, अभिषेक सिंह, सौरव भूमि के साथ क्लब के सब्जी सदस्यों का अहम भूमिका रहा।

बराकर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 96 वे जन्मदिवस मनाया गया


बराकर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 96 वे जन्मदिवस बराकर व आस पास के इलाकों मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।बराकर रेलवे स्टेशन परिसर मे भाजपा सदस्यों ने सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दिप जलाने के बाद मिठाइयां बाटी ।इसके बाद बराकर अस्पताल के समीप वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल तथा महेश सिंह के नेतृत्व मे जन्म दिन मनाया गया ।इस दौरान भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा का जो इतना बड़ा विशाल बृक्ष हम लोग देख रहे है वह बृक्ष वास्तव मे स्वर्गीय अटल जी के मेहनत ओर पार्टी के प्रति लगन की भावना से सींचा गया है अतः हम सभी का यह दायित्व है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करने मे अपना योगदान दे ।वही जिला नेता बिभाष सिंह ने कहा कि वाजपेयी जी का जन्म दिन बराकर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया गया है इसका सीधा मतलब यह है कि भाजपा लोगो के दिलो मे भी पूरी तरह से बस चुकी है ।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे वरिष्ट नेता महेश सिंह, टीपू सरैया ,खुशी अग्रवाल ,सोनू चौरसिया ,पिंटू हरिजन ,अजय दास समेत अन्य सभी कर्मी मौजूद थे ।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों मे मिठाइयां बाटी गई ।

लच्छीपुर दूर्बार समिति में बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया

कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर दुर्बार समिति भवन में स्थानीय बच्चों के साथ आसनसोल मेटियस पेरिस प्रिएस्ट ऑफ सेंट जॉन्स चर्च के पादरी डोल्पी मतायास ने क्रिसमस डे मनाया। पादरी डोलपी ने इस मौके पर बच्चों को केक एवं भोजन दिया। साथ ही बच्चों ने कविता पढ़कर मनोरंजन किया एवं पादरी डोलपी का धन्यवाद किया। मौके पर पादरी डोलपी ने बताया के इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आने वाला नव वर्ष हर किसी के जिंदगी में खुशियों का सौहार्द लाए साथ ही इस करोना काल का समय इसी वर्ष समाप्त हो जाए ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं एवं सभी बच्चों को उनके मंगलमय भविष्य का मैं कामना करता हूं। मौके पर उपस्थित थे दुरबार समिति के सदस्य रवि घोष, गौतम विश्वास, मरजीना बेगम आदि

बड़े दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर

बराकर : बड़े दिन के शुभ अवसर पर बेगुनिया बराकर व्यवसाय समिति व अनुशीलनी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बेगुनिया व्यवसाय समिति के वरिष्ठ रामबाबू भर, शंकर शर्मा, अनुशीलनी क्लब के सदस्यों ने दीपक प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कुशल चिकित्सक संजीत चटर्जी, की देख रेख मे उनके सहयोगियों ने रक्तदान करने वालो से रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी रक्तदाताओ को पौष्टिक आहार प्रदान करते हुए सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया। व्यवसाय समिति के वरिष्ट सदस्य शंकर शर्मा ने बताया अभी देश बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है एसे मे रक्तदान जैसे शिविर का आयोजन बड़ा ही लाभकारी साबित होगा।रक्तदान करने से मनुष्य अन्य किसी जरूरतमंद के प्राण की रक्षा होती है अतः हम सभी को रक्तदान शिविरों मे जुड़कर रक्तदान करते हुए लोगो को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में सुखदेव गांगुली, तुषार मुखर्जी, देबू अधिकारी, वरुण दत्तो, राम भर, मातादीन जुराका, मुख्य थे। उक्त शिविर के आयोजक सदस्यों मे तपन लाहा, श्री राम सिंह, राजा चौधरी, बाबू कौर, चरण सिंह, उत्तम पोद्दार, रिंकू सिंह, संजीव लाहा, सुमन पाल, सुभाष घोष सहित सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा।

राष्ट्रीय अधिवेशन में वर्चुअल के माध्यम से बहराइच के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता किया - सौरभ

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ तिलकराम मिश्रा

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय अधिवेशन स्मृति भवन रेशम विभाग नागपुर में प्रारंभ हुआ साथ ही साथ वर्चुअल के माध्यम से बहराइच के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की किसान पीजी कॉलेज कमेटी हॉल में वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर प्रांत सह मंत्री अभाविप सौरव मिश्रा विशिष्ट अतिथि मेजर डॉक्टर एस पी सिंह नगर अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विवेकानंद जी वाह मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया वर्चुअल माध्यम से भगड़वा नगर इकाई, पयागपुर नगर इकाई, कैसरगंज नगर इकाई, राजीपुर चौराहा, महसी, शिवपुर नगर इकाई, मटेरा नगर इकाई, नानपारा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। जिसमें बहराइच नगर के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की मुख्य रूप से विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार, नगर उपाध्यक्ष आरके शर्मा, जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला, शैलेश तिवारी, हर्ष श्रीवास्तव, किसान पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रज्वल मिस्र, शिवांश, सौरव, रजत शर्मा अमन, रजत श्रीवास्तव, प्रखर सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता रहे।





कृषि प्रधान देश को कुर्शी प्रधान देश नही बनने देगी सपा-जयसिंह प्रताप यादव

अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा छात्रसभा जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में 25 दिसम्बर 2020 को किसानों के बीच भेटुआ ब्लाक के ग्राम लोकई का पुरवा सरूवावाँ मुंशीगज में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया !
     सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा है कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है। भाजपा सरकार ने किसानों से किया अपना एक भी वादा तो निभाया नहीं उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कारपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है। पूरे देश के किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है। वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है।
     किसान घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने चौपाल में किसानों से बातचीत किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा कर उनके संघर्ष में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया !
सपा नेता ने पूर्ववर्ती समाजवादी अखिलेश सरकार द्वारा जनहित मे चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ! सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विकास

पुरुष बताया !
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की जनविरोधी से आमजन मानस के साथ हर वर्ग त्रस्त हो गया है, जनता पूर्ण रूप से मन बना चुकी है पुनः 2022 में समाजवादी विकास वाली अखिलेश सरकार चाहती है !
इस मौके पर गणेश यादव,ओमकार नाथ,शेष कुमार,सचिन, जनार्दन, प्रभात, कपिल,दुर्गेश, सत्यम, रामहेत, हरदीप, अखिलेश, विनोद, दीपक, सुरेंद्र, अनिल यादव ,सौरभ, पवन,रंजीत, अंकुश,रजनीश ,सोहन,दिनेश, विवेक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे !