Saturday, January 2, 2021

गाँव मे शुरू किया गया मोहल्ला पाठशाला


त्रिवेदीगंज बाराबंकी - विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ख्वाजा पुर मजरे याकूब पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा बताया गया  कि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के दिशा निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र के सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अब कोरोना महामारी को देखते हुए गांव में मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ना लिखना आसान हो गया है।  हम लोग जाकर के गांव के अंदर एक घर के सामने मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं  लगाते  हैं।  जोकि बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा प्रोग्राम माना गया है।   इस प्रोग्राम में सभी अध्यपको के द्वारा कराया जा रहा है । जो कि विनोद कुमार शर्मा शिक्षा मित्र , अर्चना द्विवेदी शिक्षामित्र ,शशि प्रभा शिक्षामित्र , तथा मैं स्वयं ही जाकर के 1 दिन में तीन से चार जगह जगहों पर मोहल्ला पाठशाला की कक्षाएं लगाई जाती है । इस विषय पर जब खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारा एक सोच बना हुआ था । कि कोविड-19 के चलते बच्चों का किसी भी प्रकार से पढ़ाई लिखाई का नुकसान ना हो सके।

ब्रिटिश इंगलिश स्पोकन इंस्टीट्यूट ने मनाया नव वर्ष

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ राम मिलन मिश्रा


बहराइच । नव वर्ष 2021 को सभी लोग अपने अलग - अलग अंदाज में मनाते हुए नजर आए।कुछ इसी अंदाज में ब्रिटिश इंगलिश स्पोकन इंस्टीट्यूट ने भी नव वर्ष का आयोजन किया।इंस्टीट्यूट में शिक्षक व विधार्थियो ने मिलकर केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया।तत्पश्चात शिक्षको ने बच्चों को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शाहरुख सैफ ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया।सेंटर चीफ पैटर्न डॉ मोहिनी गोयल ने कहा कि हम सभी को नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना है।इसके पश्चात सभी छात्रों ने अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।छात्रा दिव्यांशी एवं गरिमा ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया। पार्थ और भुवन समेत कई विद्यार्थियों ने अपनी झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान संस्था कि डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल,कोऑर्डिनेट रचना मातनहेलिया, नैंसी सिंह,निधि सैनी समेत काफी छात्र एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सिधौली पुलिस को नए साल में मिली बड़ी कामयाबी शराब बनाने व बेचने वालों को भेजा जेल

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ संतोष जायसवाल सीतापुर

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 1/1/21 .  को पुलिस अधीक्षक के आदेश से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली सीतापुर के निर्देशन में सघन चेकिंग व छापामारी करते हुए उप निरीक्षक जय नारायण हेड कांस्टेबल इम्तियाज अली कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल सोनू कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण दुलारे पुत्र स्वर्गीय बदलू उम्र लगभग 52 वर्ष पीतांबर पुत्र स्वर्गीय सुक्खा उम्र 53 वर्ष निवासी गण ग्राम अलादादपुर. थाना सिधौली जनपद सीतापुर को समय करीब 8:40 बजे सुबह ग्राम अला दादपुर जाने वाला रास्ता थाना सिधौली सीतापुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के कब्जे से एक-एक पिपिया प्लास्टिक मैं  10/10 . लीटर अवैध कच्ची शराब. बरामद हुआ थाना स्थानीय पर मु अ सं ०2/21 धारा 60EXCT. व मु अ सं 03/21 धारा 60EXCT. पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधी को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, सहारनपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01-01-2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टॉप-10 अपराधी नासिर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम गाना खंडी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को बिजोपुरा नहर के पास चैकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है।


लालगंज क्षेत्र मे प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ करते सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी

विजय बंजारा पर नववर्ष पर पहुंचे प्रमोद तिवारी का स्वागत करते समर्थक


कैम्प कार्यालय पर प्रमोद तिवारी को सारस्वत सम्मान प्रदान करते आयोजन समिति के लोग
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने इक्कीसवीं सदी के भारत को संचार तथा हरित क्रांति व बहुमुखी विकास के जरिए दुनिया का नेतृत्वकर्ता देश बनाए जाने का आहवान किया है। श्री तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल मे भारत को संचार क्रांति तथा हरित क्रांति व युवा भारत के लिए तैयार की गई सुदृढ़ नीति से देश को इक्कीसवीं सदी का नेतृत्व करने के लिए मजबूत पृष्ठभूमि तैयार की थी। उन्होनें युवाओं से सामाजिक चेतना तथा राष्ट्रीयता को प्रमुख एजेण्डे के रूप मे स्वीकार करते हुए विकसित भारत के नवनिर्माण मे आगे आने का भी आहवान किया। वह शुक्रवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू थे। यहां श्री तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने साल के पहले दिन गर्मजोशी से स्वागत भी किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा युवा समाजसेवी शास्त्री सौरभ त्रिपाठी के संयोजन मे प्रमोद तिवारी को इक्कीसवीं सदी के मजबूत नेतृत्व का सारस्वत सम्मान भी प्रदान किया गया। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने नेशनल हाइवे के लखनऊ-वाराणसी पर विजय बंजारा प्रतिष्ठान को समारोहपूर्वक जनता को समर्पित किया। श्री तिवारी ने यहां आयोजित कार्यक्रम मे कहा कि व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र मे मजबूती से ही विकास परिलक्षित हुआ करता है। उन्होनें कहा कि व्यापार जगत को सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचाए जाने के लिए उद्यमियों को विश्वसनीयता तथा सुरक्षा एवं गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता देनी होगी। उन्होनें स्वास्थ्य संवर्धन के लिए लोगों से संतुलित एवं सादे पौष्टिक आहार के भी गुणवत्तापूर्वक उपभोग के प्रति रूचिकर होने का आहवान किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रतिष्ठान के निदेशक युवा समाजसेवी जय कौशल ने किया। अध्यक्षता विजय कौशल व प्रबंधन डा. अंजनी कौशल ने किया। अतिथियों का चंदन कौशल ने स्वागत किया। आभार प्रदर्शन सह संयोजक राजा शुक्ला ने किया। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर लोक कल्याण की मंगलकामना के साथ बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद तिवारी का कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा अगई सीमा पर भी जोरदार स्वागत किया गया दिखा। इस मौके पर रामलखन जायसवाल, विजय मिश्र बॉबी, शुभम श्रीवास्तव,उदयशंकर दुबे, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. राजकुमार पाण्डेय, केडी मिश्र, विकास मिश्र, प्रदीप सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, आशीष उपाध्याय, दयाराम वर्मा, पप्पू जायसवाल, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, हृदय नारायण मिश्र, मुरलीधर तिवारी आदि रहे। वहीं क्षेत्रीय दौरे मे श्री तिवारी ने लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी रहे।

बुजुर्गों का हरित जन्मदिन मनाते हुए पौधरोपण कर नए वर्ष पर दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जिलाधिकारी की सहमति एवं निर्देश पर पर्यावरण सेना ने बुजुर्गों के हरित जन्मदिन मनाने के अभियान को आगे बढ़ाया

प्रतापगढ़ ।नववर्ष पर जिलाधिकारी की सहमति एवं निर्देश पर पर्यावरण सेना द्वारा बुजुर्गों का हरित जन्मदिन अभियान को आगे बढ़ाते हुए मान्धाता के बोझी गांव में देवकली 65,कमला देवी 89,जोखुराम प्रजापति 80,राम नरेश 85 और मुनेशर उम्र 82 वर्ष को पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अंगवस्त्रम, शाल और अमरूद के पौधे भेंटकर वरिष्ठजनों का हरित जन्मदिन मनाया गया। बुजुर्गों से हरित संवाद करके आज से पहले के पर्यावरण की स्थिति पर चर्चा की गई तो तथ्य सामने आया कि वर्तमान पीढ़ी अपने पर्यावरण को लेकर बहुत ही लापरवाह है और उनका प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा पर नहीं बल्कि उनके अनैतिक दोहन पर ज्यादा है।
इस मौके पर बुजुर्गों द्वारा अमरूद के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहना जरूरी है।सामाजिक पर्यावरण की रक्षा और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन के लिए बुजुर्गों का आदर और सम्मान जरूरी है।स्वयं के साथ ही अपनी पीढ़ियों को भी इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण सेना इस अभियान को पूरे देश प्रदेश में बढ़ाकर सम्पूर्ण पर्यावरण की रक्षा हेतु जनमानस को जागरुक करेगी। इस मौके पर सिम्पल देवी, मनीषा यादव, बिटान देवी,संगीता गुप्ता, अर्जुन कुमार,युवक मंगल दल अध्यक्ष नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

31 दिसम्बर को रिटायर हुए 29 पुलिसकर्मियों को दी भावनात्मक बधाई

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ।  लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर जहां अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपने मातहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के समय-समय पर पेंच करते रहते हैं वही वह अपने मातहत पुलिस कर्मियों से भावनात्मक रिश्ता भी रखते हैं । पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा 31 दिसंबर को रिटायर हुए 29 पुलिस कर्मियों को जहां फूल माला पहनाकर उन्हें गले लगा कर भावपूर्ण विदाई दी गई वहीं कैंप कार्यालय के प्रोन्नत हुए चार पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें 3 फीती लगाकर उन्हें मुबारक बाद भी दी। साल 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को लखनऊ कमिश्नर के कैंप कार्यालय में स्थित रविंद्र सभागार में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा रिटायर हुए इंस्पेक्टर चक्रधर ,उप निरीक्षक श्रीपाल, सुरेश कुमार तिवारी ,अमर बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश कुमार त्रिवेदी, बृजेश कुमार पांडे ,राजेंद्र राम ,राजेश कुमार शुक्ला, रामसेवक, रमेश चंद्र व 13 मुख्य आरक्षी लालदास, अवधेश कुमार अवस्थी, जीवन लाल तिवारी, अमीनुद्दीन, भागीरथ सिंह, रामगुलाम, रणवीर सिंह, मोहम्मद शब्बीर खान, प्रेम नारायण, कांता राम, अजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी मिश्रा, रामचंद्र व आरक्षी अमरीश कुमार ,रमेश नारायण दुबे व महिला आरक्षी सरिता देवी व राजेश्वरी देवी को फूल माला देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को कैंप कार्यालय के रविंद्र सभागार में मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए जितेंद्र सिंह, संजय कुमार, रजनीश तिवारी व बृजेश शुक्ला को 3 फीति लगाकर उन्हें प्रोन्नत होने पर न सिर्फ बधाई दी बल्कि सच्ची लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु उन्हें शाबाशी देकर उनका मनोबल भी पढ़ाया । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा मीडिया सेल में तैनात हर दिल अजीज माने जाने वाले मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत हुए जितेंद्र सिंह को ना सिर्फ फूल माला पहना कर 3 फीति लगाया गया बल्कि जितेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर द्वारा उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी भी दी गई। पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रोन्नत पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मुबारकबाद मुबारकबाद देने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई पुलिस अधिकारी व पत्रकार भी उपस्थित थे। तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की श्रेणी में गिने जाने वाले पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा 31 दिसंबर को जहां सेवानिवृत्त हुए 29 पुलिसकर्मियों को फूल माला देकर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई वहीं रात के समय उन्होंने अपने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के साथ नववर्ष की बेला पर केक काटकर अपने हाथों से अपने मातहत अधिकारियों को केक खिलाया और साल के पहले दिन  प्रोन्नत पुलिस कर्मियों को जिस तरह से उन्होंने 3 फीति लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया है उससे यह साफ हो गया है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सिर्फ अपराध और अपराधियों के लिए ही सख्त है बल्कि अपने साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों से भी वह बेपनाह प्रेम की भावना रखते हैं।

नववर्ष 2021के अवसर पर ग्राम पंचायत मुइली में स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

                                     दैनिक अयोध्या टाइम्स,संवाददाता-राम कुमार यादव ,हर्रैया बस्ती ,नववर्ष 2021के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मा0 आर0 डी0 निषाद उपस्थिति रहे । साथ ही राजबहादुर निषाद जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अगुवा शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (वकील साहब)जी रहे। वकील साहब का कहना है की हम सभी ग्रामवासी मिलकर हर वर्ष 1जनवरी को हम सभी ग्रामवासी मिलकर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजन करते हैं। तथा अपने सम्बंधियो को निमंत्रण देकर स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल किया जाता है तथा भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। तथा सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान ‌रामवृक्ष निषाद , राम सागर निषाद, प्रदीप निषाद ,राम केवल निषाद ,हरीराम निषाद ,सुख्रराम निषाद आदि तमाम लोग मौजूद व स्वंय सहायता समूह की सदस्य भी मौजूद रहे। आयोजक शत्रुघ्न प्रसाद निषाद-एडवोकेट व हनुमान शरण निषाद रहे।


कोरोना संकट काल के बीच लोगों ने नव वर्ष की खुशियों को साझा किया

           दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती। कोरोना संकट काल के बीच लोगों ने नव वर्ष की खुशियों को साझा किया और बच्चों को आशीर्वाद के साथ बड़े बुर्जुगों का आशीष लिया। शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में भी लोग एक दूसरे को शुभकामना देते नजर आये। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सफाईकर्मी नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी सचेत रहे और अनावश्यक उत्पीड़न, शोषण का करारा जबाब दें। संघ उनके साथ है।इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शिवशंकर कुमार, सिंचाई संघ जिलाध्यक्ष रामस्वारथ चौधरी, मंत्री गौरीशंकर आदि को पुष्प गुच्छ भेंटकर मिठाई खिलाते हुये नव वर्ष की खुशियों को  साझा किया।आयोजन में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद महेश कुमार, जय प्रकाश यादव, रामानन्द, मुंशीलाल, धीरेन्द्र यादव, मंजू देवी, भरत राम, जंग बहादुर, राघव प्रसाद, लालजी निषाद,  शिव कुमार यादव, राममिलन, अनिल श्रीवास्तव, बजरंगी, मायाराम, तुलसीराम, असलम अंसारी आदि शामिल रहे।


राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद

   ‌        ‌दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव कप्तानगंज बस्ती, राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी कर रिकॉर्ड बनाया गया । तय सीमा से पहले लक्ष्य से अधिक की खरीदारी करना केन्द्र प्रभारी व उनके सहयोगियों की सूझबूझ का परिचायक है ।आपको बताते चलें की कप्तानगंज पण्डूल मार्ग पर वायरलेस चौराहा से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज स्थित है । केंद्र के प्रभारी की सूझबूझ से तय सीमा से पहले ही लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी करके क्रय का रिकॉर्ड बनाया । शासन द्वारा वर्ष 2020 -21 के लिए क्रय केंद्र का लक्ष्य 1500 कुंतल धान की खरीदारी का था परंतु धान क्रय की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 से पहले ही दिसंबर 2020 की समाप्ति पर 2000 कुंतल धान क्रय करके रिकॉर्ड बनाया । सत्र 2020 -21 के लिए निर्धारित अवधि अभी दो माह शेष भी बची है । इस संबंध में संवाददाता ने जब केंद्र प्रभारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से धान क्रय किया जा रहा है और आने वाले समय में भी शांति व्यवस्था एवं सुचिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।


एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव,बस्ती स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मागौड़ ने लुट कांड में शामिल अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।पुलिस ने लूट कांड में शामिल 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।लूट में प्रयुक्त व लूटी गई मोटर साइकिल असलहा किया बरामद।पुलिस ने लूट के 1500 रुपये किया बरामद।पुलिस ने अभियुक्त विनोद कुमार यादव उर्फ भेजु और सर्वदा नन्द यादव को किया गिरफ्तार।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ रुधौली शक्ति सिंह रहे मौजदू।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह स्वाट टीम के हे0का0 महेन्द्र यादव मनिन्द्र प्रताप चन्द्र रमेश गुप्ता देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।अभियुक्तो कक गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल के सर्वेश नायक जितेन्द्र यादव का भी रहा योगदान।


भारतीय हिंदू सेवक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न

अयोध्या टाइम्स बहराइच नीरज मिश्रा

बहराइच जिले में आज 01 जनवरी 2021 को भारतीय हिन्दू सेवक सन्गठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद पाण्डेय के आवास पर जिला गोरखपुर इकाई के मुख्य पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें सन्गठन के विस्तार एवम आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि गरीबों एवम निर्बलों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया जाएगा। जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव ने इस तरह का कार्य करने हेतु सभी इकाइयों से किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष झिनकू पाण्डेय। जिला प्रभारी शिव सहाय तिवारी।  कोषाध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय। संयोजक दिनेश गौड़। मीडिया प्रभारी विनय दुबे दयाशंकर तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

नववर्ष पर ग्राम बारी गौहन्ना में अतिथि देवो भवः कार्यक्रम आयोजित किया गया

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले की महाराजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बारी गौहन्ना में ग्राम वासियो द्वारा अतिथि देवो भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित देव नारायण मिश्रा पूर्व प्रधानाद्यपक गंगापुर कुटी ने की। जिसमे सम्मानित अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित देवनारायण मिश्रा ने कहा कि आज नववर्ष की पावन बेला पर सम्मानित अतिथियों को सम्मान करना बहुत ही पुण्य का काम है और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। कार्यक्रम में अतिथि मान बहादुर सिंह मानस आश्रित जी, अर्जुन सिंह भदौरिया प्रधान संघ अध्यक्ष सिंहपुर ब्लाक , डॉ जी बी सिंह मंडल अध्यक्ष शिवगढ़ व कृपा शंकर शर्मा पूर्व प्रधान सहित अन्य वक्ताओं ने सभा में आये लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सतीश कुमार शुक्ला, ब्रज किशोर अवस्थी, पवन त्रिवेदी, गुरुसेवक बीडीसी, राम प्रताप रावत, राम समुझ, अम्बिका प्रसाद दीक्षित, महबूब अली, अवधेश मिश्रा, अंजनी दीक्षित, राम नारायण रावत आदि लोग सम्मिलित रहे।