Monday, January 25, 2021

पीछे से फुफकार सुन ट्रक से कूदकर चालक ने बचाई जान, जानें क्या था मामला

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्लाक संवाददाता सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा सोनौली के रास्ते नेपाल जा रहे एक ट्रक में आठ फुट लंबा जहरीला सांप मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रक चालक सोनौली कस्टम बैरियर के निकट गाड़ी बंद कर बाहर कूद गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक के केबिन से सांप को पकड़ कर रोहिन नदी में छोड़ दिया। आंध्र प्रदेश से केला लोड कर ट्रक चालक सोनौली पहुंचा। नेपाल जाने के दौरान अभी वह सोनौली कस्टम चेक पोस्ट के पास पहुंचा ही था कि उसे फुफकार की आवाज सुनाई दी।
पीछे देखा तो उसके होश उड़ गए। उसको लंबा सांप दिखा तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही ट्रक को छोड़कर कर नीचे कूद गया। इससे करीब एक घंटे जाम की स्थिति हो गयी। ट्रक में सांप की सूचना के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। चौकी प्रभारी अशोक कुमार व व्यापारी बबलू श्रीवास्तव ने लोगों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। करीब आठ फुट लंबे इस जहरीले सांप को रोहिन नदी में छोड़ दिया गया।

Sunday, January 24, 2021

लाल चन्द्र पाण्डेय चतुर्थ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

लालगंज,प्रतापगढ़:  स्थानीय पशु चिकित्सालय में रविवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव में लाल चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष निर्वाचित हुयें। वहीं चुनाव में राहुल यादव उपाध्यक्ष, पुनीत मिश्रा महामंत्री, बृजलाल सरोज कोषाध्यक्ष, रमाकांत पाल संरक्षक एवं सुखराम मौर्य कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया की देखरेख दीनानाथ ने किया। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद साथी कर्मचारियों ने लाल चन्द्र पाण्डेय समेत सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीबीओ डां0 सूरज नारायण ने कर्मचारियों को शासकीय उत्तर दायित्वों के निर्वहन में निष्ठा से कार्य सम्पादित किये जाने का आवाहन किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष लाल चन्द्र ने साथियों को भरोसा दिलाया कि सदैव कर्मचारियों के हित में संघर्ष को मजबूती प्रदान करते रहेंगे।


समकालीन अभियान के तहत बेलसर पुलिस ने शनिवार की रात दो शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स,समकालीन अभियान के तहत बेलसर पुलिस ने शनिवार की रात दो शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार धंधेबाज पर बेलसर ओपी में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज था.बेलसर ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बीबीपुर चौक से कटारु गांव निवासी रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.उसपर बेलसर ओपी में कांड संख्या167/20दर्ज था.मझौली गांव से कांड संख्या240/19 के नामजद आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को पकड़ा गया है.धर्मेंद्र चौधरी पर बेलसर के अलावे अन्य थानों में शराब से सम्बंधित मामला दर्ज है.दोनो लंबे समय से फरार चल रहे थे.

बगीचे से 300 लीटरविदेशी शराब बरामद

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स, बेलसर पुलिस ने शनिवार की रात्रि ओपी क्षेत्र के बहोरखा भगवानपुर गांव में छापेमारी कर एक बगीचे से 300लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त किया है.बरामद शराब को धंधेबाज लीची बाग में छुपाकर रखा हुआ था.ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गाव के एक लीची बगान में शराब को गाड़ी से उतारकर रखा जा रहा हैं.तत्काल उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.पुलिस बल को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब धंधेबाज फरार हो गया.मौके से मैक डोवल ब्रांड की39 कार्टन व्हिस्की बरामद हुई हैं.

यूथ टीम ने बेटियो को किताबे खिलौने बांटकर मनाया राष्टीय बालिका दिवस

स्योहारा. दैनिक  अयोध्या टाइम्स  संवाददाता साजिद मलिक/ स्योहारा कस्बे की अग्रिम सामाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओ को किताबे एंव खिलौने बांटकर मनाया ! संस्था के संरक्षक अमीन अहमद ने कहा समाज की हर छोटी बडी बालिका हमारी बहन बेटी समान है इनकी हिफाजत करना एंव इनका हौसला बढाकर कामयाबी दिलाना ही हमारा मकसद होना चाहिये ! संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने कहा हमे अपनी ओर पास पडोस की हर बहन बेटी को शिक्षा दिलाने की कोशिश करनी चाहिये क्योकि महिला के शिक्षित होने से परिवार पर अच्छा प्रभाव पडता है राष्टीय बालिका दिवस पर डा सलीम, फिरोज, वासित अली, अयान, डा सौरभ, अरमान, अरशद, संजय शर्मा, इमरान, शब्बू आदि सदस्यो ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान दिय !

संस्था के संरक्षक असज़द चौधरी वे टीम के इस काम एंव सभी बहन बेटियो को उज्जवल भविष्य की दुआओ से नवाजते हुये टीम की हौसला अफजाई की

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने‌ किया लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार दैनिक आयोध्या टाइम्स  ब्यूरो चीफ बबलू  थपलियाल / हरिद्वार कुंभ मेला 2021में इन दिनों हो रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग तो हो ही रहा हैं निविदा में तय मनको का भी पालन नही किया जा रहा है इसी क्रम में दुधाधारी चौक से जटवाडा पुल तक 9 करोड़ की लागत से बनने बनने वाली सड़क जो की तार कोल से बनाई जा रही है जोकि रात बनाई सड़क हरिद्वार कोतवाली के आगे उखड़ने लगी है इससे निकलने वाली बजरी से सैकड़ो दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे हैं साईट पर कोई लोक निर्माण विभाग का अधिकारी न होने के कारण महज लीपा पोती हो रही हैं आज इसी क्रम में प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा नीरज सिंघल ने कहा बीपीएल ने जो हरिद्वार में तबाही मचा रखी हैं उसका कॊई तोड नहीं पुरा हरिद्वार खोद सड़क बनाई जाती हैं बीपीएल द्वारा पुनः उसे बार बार खोद दिया जाता हैं डा नीरज सिंघल ने मांग की इस बीपीएल कम्पनी के ठेकेदार की जांच होनी चाहिए व उसे ब्लैक लिस्ट करने की मांग की जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के एस० डीओ० पाण्डेय  जी से इसकी शिकायत की उन्होंने बताया की हरिद्वार का वी के अग्रवाल नामका ठेकेदार हैं जो यह सड़क बनाने का कार्य कर रहा हैं उसको हमने उखड़ी सड़को को जनता की मांग पर पुनः बनाने का आदेश दे दिया है ।। लेंकिन प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल इसको कथित भ्र्ष्टाचार जन धन की हानि उत्तराखंड सरकार की बदनामी राष्ट के साथ धोखा धडी मानते हुए जन हित में शासन हित में आज इस ठेकेदार के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली के आगे प्रदर्शन किया है ताकि कुंभ मेले में सभी तरह के निर्माण पारदर्शी सरकार द्वारा तय मानको के अनुरूप टिकाऊ हो और जन धन की हानि को रोका जाए इस ढेकेदार के विरुद्ध जाँच कर राष्ट द्रोह जन धन की हानि का मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग के साथ ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई हैं विरोध करने वालो शिवा साहू,दीपक,संदीप,सिंधी, राहुल, लोची राम,आलोक,विशाल,नितिन,जाटव,विनय त्रिवाल,अशोक शर्मा,अजय,राम प्रसाद,पप्पू,इंडियन, आदि उपस्थित थे।

सेल के गौरव दिवस पर रोड रेस सहित अन्य कत्यक्रमो का आयोजन

कुल्टी : सेल का स्थापना दिवस के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा रविवार को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा रोड रेस सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य महाप्रबंधक सीएन भटाचार्य ने सेल के स्थापना दिवस पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए सेल कर्मियो एवम उनके परिवार को बधाई दिया ।

   इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के महाप्रबंधक आरएस महावर द्वारा कुल्टी कारखाने के विकास पर बनाया गया वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया ।

इस अवसर पर रोड रेस का आयोजन किया गया जिसे सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कोरोना के कारण रोड रेस के दौरान सभी सुरक्षा  नियमो का पालन किया गया । रोड रेस में कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के सीआईएसएफ जवानों के साथ सेल ग्रोथ के कर्मी, अधिकारियो एवम सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मी रवि शंकर चौबे ने किया ।

रोड रेस के दौरान  पाँच सफल धावकों को सम्मानित किया गया। जिनमे  प्रथम स्थान प्राप्त सीआईएसएफ के जवान विनोद कुमार को सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य , द्वितीय स्थान प्राप्त बी मल्लिक को सीआईएसएफ के सहायक समदेष्टा आरके चुरिया, तृतीय स्थान पर रहे सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को महाप्रबंधक एन अरविंद ,  चतुर्थ स्थान प्राप्त सेल ग्रोथ कारखाना के कर्मी गणेश कुमार को महाप्रबंधक डी घोष एवम पांचवे स्थान पर सफल जवान आर विनोद कुमार को महाप्रबंधक राधेश्याम महावर एवम डीजीएम एन ईश्वर ने संयुक्त रूप से पुरष्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एस मिश्रा सहित सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मियो एवम सीआईएसएफ यूनिट के जवान विशेष रूप से मौजूद थे ।