Thursday, January 28, 2021

लोजस पार्टी ने विशाल किसानों का रैली लेकर एसडीएम नौतनवा को तीन बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा- सतीश कुमार चतुर्वेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता दिनेश चौधरी की रिपोर्ट

लोजस पार्टी की मांग, बवाल रोकने में नाकाम प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बर्खास्त करें

(भगवानपुर)महाराजगंज। लोक जन समाज पार्टी (भारत) ने 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के लिए देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। लोक जन समाज पार्टी ( भारत) ने किसान रैली व प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई जिसे केंद्र से संरक्षण मिला। लोक जन समाज पार्टी ने कहा कि आंदोलन को छलपूर्वक हटाने की कोशिश की गई। लोक जन समाज पार्टी ने ये भी मांग की है कि, राष्ट्रपति पीएम मोदी और गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों और कार्यकर्त्ता के साथ विशाल रैली लेकर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार को तीन बिल के लिए राष्ट्रपति को बोधित ज्ञापन सौंपा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखा।
  जिसमे लोजस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक सतीश कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। लोजस पार्टी (भारत) की ये मांग है।
लोजस पार्टी(भारत) के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है। यह भाजपा सरकार की साजिश को साबित करता है।
लोजस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों!
उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।
सतीश कुमार चतुर्वेदी ने ज्ञापन सौंपते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर सरकार द्वारा बनाए गए तीन बिल वापस नहीं हुए और किसानों को अधिकार नहीं मिला तो हम मजबूर और बाध्य होकर जिलाधिकारी सहित प्रदेश और केंद्र सरकार को विशाल किसानों की रैली लेकर दिल्ली और लखनऊ सचिवालय को घेरेंगे या फिर सरकार अपने बिल वापस ले और किसान आयोग बनाएं जिससे किसान अपनी पक्ष और प्रतिपक्ष रख सके।

प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना मे धांधली तो होगी कार्रवाई

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष सभा कक्ष मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियो के खाते मे धनराशि पहुंचाए जाने को लेकर लाइव टेलीकॉस्ट सुनने लाभार्थी उमडे दिखे। सीएम के लाइव टेलीकॉस्ट के जरिए आवास योजना को लेकर लाभार्थियों से पारदर्शिता पर जोर दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने इस मौके पर आये लाभार्थियो से कहा कि वह पीएम आवास की धनराशि का स्वविवेक से उपयोग करें। वहीं ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि मे लाभार्थी किसी बिचौलिये को अनुचित लाभ न पहुंचने दें। ईओ सुभाषचंद्र ने स्पष्ट कहा कि यदि आवास योजना मे किसी भी प्रकार लाभार्थियो को परेशान करने की कोशिश की गई तो ऐसे दोषियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होने लाभार्थियो से अपनी समस्या के संदर्भ मे कार्यालय को अवगत कराए जाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर मे एक सौ अड़तालिस रोगियों का परीक्षण, दिये गये परामर्श

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मनो चिकित्सा विशेषज्ञों ने शिविर मे आये रोगियों की मनोदशा का परीक्षण किया। शिविर मे एक सौ अड़तालिस रोगियो का परीक्षण किया गया। चिकित्सको ने मनोरोग से पीड़ित रोगियों को चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया। मनोरोग विशेषज्ञ डा. अजय मिश्र ने मनोरोगों के तहत चिडचिडापन, उदासी व अनिद्रा और उग्रता आदि के लक्षणों से बचाव की चिकित्सीय इलाज पर प्रकाश डाला। इसके पहले शिविर का अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने शुभारंभ किया। शिविर के संयोजक एसपी चौबे ने मनो चिकित्सा की उपलब्धियों पर प्रारंभिक प्रकाश डाला। इस मौके पर डा. अजय मिश्र, डा. आरती द्विवेदी, डा. नदीम जावेद, डा. अशोक, मुकेश मौर्या, मिथिला तिवारी, डा. सुधाकर, बीपीएम बृजेश पाण्डेय आदि रहे।

जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की जिलाधिकारी ने किया बैठक

 अमेठी विजय कुमार सिंह


अमेठी 28 जनवरी 2021,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी की बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली, जिसमें उन्होंने पाया कि 681 लक्ष्य के सापेक्ष 548 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, 126 निर्माणाधीन है, डीपीआरओ ने बताया कि 6 जगह भूमि विवाद होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को भूमि विवाद की समस्या निस्तारित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह के हस्तांतरण की जानकारी ली एवं डीसी मनरेगा को आवश्यक निर्देश दिए। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत भवन, हैंडपंप, सामुदायिक शौचालय की जियो टैगिंग करते हुए शत-प्रतिशत बेसलाइन सर्वे पूर्ण किया गया है। बैठक में आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मियों व वाहन के भुगतान को लेकर जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। ठोस द्रव अपशिष्ट प्रबंधन, बेस्ट स्टेबलाइजेशन पांड हेतु विकासखंड मुसाफिरखाना के ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब का मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में चयन किया गया है जिसकी कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जिला स्वच्छता समिति के माध्यम से कार्य जिला सलाहकार की सेवा के नवीनीकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों के चयन उपरांत बैंक खाते खोले जाने की सूचना कराएं उपलब्ध

 अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 28 जनवरी 2021,* जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल के विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए खोले गए बैंक खातों का विवरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के चयन हेतु अंत्येष्टि स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण कार्य होंगे जिन ग्राम पंचायतों की भौगोलिक क्षेत्र में संबंधित अंत्येष्टि स्थल स्थापित है के द्वारा किया जाएगा साथ ही ऐसी ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां अधिकतम शवों का दाह किया जाता है। उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि के उपरांत अवशेष के निस्तारण की उचित व्यवस्था हो इसके साथ ही ग्राम पंचायत का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ग्राम पंचायत की बगल की अथवा आसपास की ग्राम पंचायत में पूर्व में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण न कराया गया हो ताकि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को दाह संस्कार हेतु उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के पास पर्याप्त एवं निर्विवाद भूमि आबादी क्षेत्र से बाहर उपलब्ध हो, चयनित स्थल के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव, भूमि प्रबंधन समिति द्वारा पारित प्रस्ताव, नजरी/नक्शा एवं खसरा/खतौनी (क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा), ग्राम पंचायत में दाह संस्कार किए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जिसमें मासिक एवं वार्षिक दाह संस्कार किए जाने का संख्यात्मक विवरण उपलब्ध अभिलेख उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए ग्राम पंचायतों का विवरण एवं उपरोक्तानुसार वांछित अभिलेख तथा अंत्येष्टि स्थल निर्माण योजना के नाम से ग्राम पंचायत का खाता खुलवा कर अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद कराती है शोध

 अमेठी विजय कुमार सिंह

*अमेठी 28 जनवरी, 2021,* विकास एक सतत् प्रक्रिया है। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से जब प्रौद्योगिकी का विकास किया जाता है, तब विभिन्न क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो जाती है। उत्तर प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का निरन्तर समावेश आवश्यक है। कृषि, ऊर्जा, उद्यान, साइंस पार्क, एस्ट्रोनामी, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक सोच के साथ शोध कर नये-नये प्रौद्योगिकी इकाइयों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किये जा रहे है। प्रदेश सरकार के प्रशासनिक एवं वित्तीय नियन्त्रण में स्वायत्रशासी संस्था विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश कार्यरत है। परिषद का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास प्रोत्साहन एवं उसके उपयोग को बढ़ावा दिया जाय, जिससे प्रदेश में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित हो रही नवीन प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहन के साथ निरन्तरता स्थापित किया जा सके। प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चयनित क्षेत्रों में परिषद द्वारा शोध कार्य कराया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक व सामाजिक विकास में उपयोगी शोध प्रायोजनाये प्रदेश स्थित विश्वविद्यालयो, चिकित्सा विश्वविद्यालयों, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयो तकनीकी संस्थानों के माध्यम से क्रियान्वित कराये जाने हेतु वित्त पोषित किया जाता है। शोध प्रयोजनाये सामान्यतः परिषद द्वारा 2 या 3 वर्ष हेतु स्वीकृत की जाती है। प्रदेश में 200 स्वीकृत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शोध प्रयोजनाये अनुश्रवण व वित्त पोषित करते हुए युवा शोधार्थियो को अवसर प्रदान किया गया। शोध कार्य से प्राप्त परिणामों को सम्बन्धित विभागो को क्रियान्वयन हेतु प्रेषित किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में विज्ञान के क्षेत्र मंे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रदेश एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थानो/विश्व-विद्यालयो में ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों/प्रोफेसर्स के साथ 2 माह की अवधि के लिए रिसर्च ट्रेनिंग हेतु अवसर उपलब्ध कराया जाता है जिसमें 25 हजार रू0 मासिक फेलोशिप प्रदान किया जाता है। इसके अन्तर्गत 77 छात्रों को 50 हजार रू0 प्रति छात्र देते हुए मानव संसाधन विकास/प्रतिभा प्रोत्साहन किया गया है। प्रदेश में प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण एवं राज्य की आवश्यकतानुसार विकास के लिए प्रौद्योगिकी प्रवर्तन के अन्तर्गत ऐसी परियोजनायें ली जाती है, जिनके कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी विकास उन्नयन व हस्तान्तरण निहित हो। इसके अन्तर्गत इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाॅजी के विभिन्न विषयों, क्षेत्रो में व्यावहारिक एवं उपयोगी 14 शोध परियोजनाओं को परिषद द्वारा वित्तपोषित किया गया है। जिसमें सिविल, इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर, केमिकल, प्लास्टिक टेक्नालाॅजी, आयल व पेन्ट, फूड आदि क्षेत्र के है। परिषद द्वारा अभियांत्रिकी विद्यार्थी परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 40 प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए 400 अभियांत्रिकी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त उच्च तकनीकि के साथ आर्थिक रूप से लाभान्वित करते हुए रू0 20 हजार की धनराशि प्रति प्रोजेक्ट उपलब्ध कराते हुए मानव संसाधन विकास/प्रतिभा प्रोत्साहन का अवसर प्रदान किया गया है। प्रदेश का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विकास के विभिन्न आयामों को चिन्हित करते हुए शोध कराकर क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित विभागों को भिजवाती है जिससे सम्बन्धित क्षेत्र में प्रदेश का विकास हो, और प्रदेश आत्मर्निभर बने।

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने विगत 6 माह में 26 लोगों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही व 78 लोगों को किया जिला बदर

 अमेठी विजय कुमार सिंह

जनपद में पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध. एम
माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही.........जिलाधिकारी
अन्नीबुलियन चिट फंड कंपनी के सभी 6 मुख्य आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
*अमेठी 28 जनवरी  2021,*  जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद में माहौल बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें जिला बदर तथा गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में विगत 6 माह में अपराधिक प्रवृत्ति वाले 78 लोगों को जनपद की सीमा से 6 माह हेतु जिला बदर तथा 26 लोगों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में फर्जी तरीके से अन्नीबुलियन नाम से फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर जनता को 40% वार्षिक ब्याज का लालच देकर धोखाधड़ी करते हुए एजेंटों के माध्यम से जनता से बेशुमार रुपए अपने फर्जी कंपनी में जमा कराकर जनता द्वारा जमा किए गए रुपयों को हड़प कर कंपनी बंद कर फरार होने का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी ने मुख्य आरोपी अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद गुप्ता निवासी कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या, प्रदीप सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी 5/718 विराम खंड गोमती नगर लखनऊ, देवनारायण पुत्र शिवशरण निवासी 5/718 विराम खंड गोमती नगर लखनऊ, लवलेश पुत्र देवनारायण निवासी पुरे बखत मजरे बस्तीदेई जनपद अमेठी तथा रामबरन यादव पुत्र रामनिवास निवासी पुरे बखत मजरे बस्तीदेई जनपद अमेठी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 (1) के तहत गैंगस्टर की कार्यवाही किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Wednesday, January 27, 2021

नहीं सहेगा

सभी पूछ रहे  एक सवाल
आखिर इतना  क्यूं बवाल
       गरिमा    तार-तार   हुई है
       दिल्ली   शर्मसार    हुई  है
अपनों पे हाथ उठाया क्यूं
देश का मान   घटाया क्यूं
       भला,  ये कैसा   विरोध है
       होश कम  ज्यादा जोश है
तलवार भाला  रॉड खंजर
क्या आप हैं दिमागी पंचर
       अकारण अराजक संग्राम
       दूषित हुआ  देश का नाम
यह     कैसी    पिपासा थी ?
क्या रण की अभिलाषा थी ?
       इतने  निष्ठुर  निर्मोही क्यूं ?
       अपने वतन का द्रोही क्यूं ?
शोणित  हो गई  थी  धरा
कोई  घायल   कोई  मरा
       कायदे कानून को  मरोड़ा
       सरकारी संपत्ति को तोड़ा
कोई  लाठी  भांज रहा था
गुप्त मकसद साध रहा था
       पक्का सारे    फसादी थे
       ये उन्माद के     साथी थे
तिरंगे से है   जिनको वैर
हवालात की कराओ सैर
       बच न पाए   कोई  दंगाई
       कीजै सख्ती और कड़ाई
तिरंगे का  ऐसा  अपमान
नहीं सहेगा  भारत महान
       गद्दारों को मत माफ़ करो
       इस गंदगी को साफ करो

@ मनीष सिंह "वंदन"

नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी ने देश के लिए कुर्बान हुए वीर सपूतों पर गर्व कर अर्पित की श्रद्धांजलि

धामपुर  दैनिक अयोध्या टाइम्स  तहसील प्रभारी मोहम्मद अजहर/ स्योहारा नगर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं एकता का संदेश फाउंडेशन मानवाधिकार समिति अल खिदमत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ रईस ने मोहल्ला सादात जुमेरात का बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त नागरिकों को सह प्रेम हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर श्री रईस ने देश के लिए अपने प्राणों को कुर्बान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने हिंद के लिए कुर्बान हुए नौजवानों पर गर्व करते हुए कहा कि यदि अगर  हमारे मुल्क के बहादुर योद्धा वतन पर काबिज ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा नहीं करते तो आज भी हमारे हिंदुस्तान के नागरिक अंग्रेजों के गुलाम होते और हमारा मुल्क कभी तरक्की नहीं कर पाता क्योंकि अंग्रेजों की नीति शुरू से ही हम भारतीयों में फूट डालो और राज करो की रही है जिसे हमारे देश के वीर योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजों का मुकाबला कर उन्हें भारत से ही बेदखल कर दिया जिस कारण आज हमारा आजाद मुल्क विश्व में तरक्की की मिसाल बन कर उभर रहा है कार्यक्रम में नईम अहमद, फैजान खान ,नवेद अबरार अफरीदी, जुबेर अहमद, राशिद अहमद, फरहा परवीन, मोहम्मद सुभान,  रिहान अली आदि मौजूद रहे

धन संग्रह को निकले क्षेत्रीय विधायक, श्रीराम मंदिर निर्माण को समाजसेवी अवधेश गुप्ता ने दिया 21 हजार का चेक

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र कुमार

अमांपुर। कस्बे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त बढ़-चढ़कर निधि समर्पण कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में रामदूतों ने निधि संग्रह किया गया। समाजसेवी अवधेश गुप्ता ने 21 हजार रुपये, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवान सिंह वर्मा व उनकी पत्नी डॉ गीता वर्मा ने 11 हजार रुपये, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा ने 15 हजार रुपये, बीजेपी नेता बृजेश वर्मा ने 11 हजार रुपये की धनराशि विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा को सौपी। इस मौके पर विधायक देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने रामभक्तों से श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की। इस अवसर पर संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह, जिला महामंत्री संजय सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, बीजेपी नेता बृजेश वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, पुण्य प्रताप सिंह, राहुल चौहान, रोचक चौहान, दीपक जोशी, आदि रामभक्त मौजूद रहे हैं।


गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के सरकारी संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न

अमित पाठक/सूर्य प्रकाश मिश्र

बिशेश्वरगंज बहराइच
गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के सरकारी संस्थानों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जय भारत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखापुर एवं रामदेव तिवारी स्मारक इण्टर कॉलेज लखनगोंडा में ध्वजारोहण के साथ साथ सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान की महत्वा व अधिकारों पर प्रकाश डाला। वहीं युवा भाजपा नेता विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी क्षेत्र के सम्राट अशोक महान के पी इण्टर कॉलेज पुरैना बाजार, स्वामी रामानंद इण्टर कॉलेज अमराई, रामफेरे मनीष इण्टर कॉलेज बुढ़नी एवं छोटे लाल मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल मानगढ़ भवानीपुर बनकट में आयोजित कार्यक्रमों में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आनन्द शुक्ल अखिलेश पाण्डेय अंकित शुक्ल नीरज शुक्ल सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्र ने बीडीओ अमित मिश्र एडीओ आईएसबी नन्द कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, थाना परिसर में थाना प्रभारी जय नरायण शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं बैंकों पर भी तिरंगा फहराया गया।

पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने छात्रों को ओबीसी प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 65 के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने द्वारे द्वारे योजना के तहत 50 छात्रों को उनका ओबीसी प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काफी समस्याओं का सामना किया जाता था किंतु पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन के सहयोग से एवं ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से यह कार्य सरल रूप से जल्द किया गया।

पार्षद अख्तर हुसैन ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र खास रूप से छात्रों के लिए रोजगार हेतु एक मुख्य प्रमाण है इसलिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरी के लिए जाति प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है इसलिए हमने अपने वार्ड के कुछ छात्रों का सहयोग करने के लिए 50 छात्रों का जाति प्रमाण पत्र जल्द ही बनवाने का मैंने प्रयास किया और इसमें हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग से मैं सफल भी रहा और इसका लाभ छात्रों को आसानी से मिल पाए इसके लिए मैं अथक प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे अरशद खान आरजू रेनू तृणमूल समर्थक गण!

आंगनवाड़ी केन्द्र में नही फहराया गया झंडा

चेहरकलां संवाददाता (दैनिक अयोध्या टाइम्स) चेहराकलां प्रखंड के रसुलपुर फतह पंचायत के रसूलपुर फतह (हाट)आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 71में सेविका फूलकुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन नहीं किया गया।इस आशय की जानकारी वार्ड 13 की सदस्या के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय चेहराकलां को दिया गया लेकिन कोई ठोस जबाब देने से कतराते रहे।ग्रामीणों में सेविका  के इस रवैये पर सवालिया निशान लगाते हुए बिडियो चेहराकला से जांच कराने की मांग की है।