Saturday, January 30, 2021

कहानी

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद


एक पुरानी कहानी है। ऐसा हुआ कि एक चरवाहा अपनी भेड़ों को एक पहाड़ के किनारे पर चरा रहा था। दोपहर हो गई। राह देखते-देखते थक गया, उसकी पत्नी भोजन ले कर न आयी। ऐसा तो कभी न हुआ था। भूख उसे जोर से लगी थी। फिर उसे चिंता भी पकड़ी कि कहीं पत्नी बीमार तो नहीं हो गई। कोई दुर्घटना तो नहीं हो गई। ऐसा कभी हुआ ही न था। लेकिन वह था बिलकुल वज्र बधिर। सुन नहीं सकता था। उसने आसपास देखा कि कोई आदमी हो। देखा कि एक लकड़हारा लकड़ी काट रहा है। वह झाड़ पर चढ़ा था। वह उसके नीचे पहुंचा। उसने कहा, मेरे भाई! जरा मेरी भेड़ों का ध्यान रखना। मैं जरा घर हो आऊं। पत्नी भोजन नहीं लायी है। दौड़ कर अभी ले आऊंगा।
वह आदमी भी बहरा था, जो लकड़ी काट रहा था। उसने कहा, जा-जा! हमारे पास बातचीत का कोई वक्त नहीं है। मैं अपने काम में लगा हूं, तुझे बातचीत की सूझी।
तो जब उसने कहा, जा-जा! तो यह समझा कि वह कह रहा है कि जा, तू अपनी रोटी ले आ। मैं तेरी भेड़-बकरी की फिक्र कर लूंगा।
यह भागा हुआ घर गया। रोटी ले कर आया। लौट कर उसने अपनी भेड़ों की गिनती की, बराबर थी। धन्यवाद देने गया कि आदमी बड़ा प्यारा है, अच्छा है, ईमानदार है, फिक्र रखी, एक भी भेड़ न भटकी। फिर उसको खयाल आया, धन्यवाद कोरा क्या देना? एक लंगड़ी भेड़ थी उसके पास, उसे आज नहीं कल काटना ही था। सोचा, यह इसे भेंट कर दें।
वह लंगड़ी भेड़ ले कर आया। उसने कहा, मेरे भाई, बड़े-बड़े धन्यवाद। तुम्हारी बड़ी कृपा। यह भेड़ स्वीकार कर लो। ऐसे भी इसे काटना ही था।
दूसरे बहरे ने कहा, तेरा क्या मतलब? मैंने तेरी भेड़ लंगड़ी की?
विवाद बढ़ गया। क्योंकि वह एक चिल्ला रहा था, मैंने तेरी भेड़ देखी नहीं। मुझे मतलब क्या? और दूसरा कह रहा था, मेरे भाई, इसको स्वीकार कर लो। पर दोनों बहरे थे और बड़ी कठिनाई थी।
एक राहगीर एक घोड़े पर, एक चोर जो घोड़े को चुरा कर जा रहा था, वह रास्ता भटक गया था। वह इन दो आदमियों से पूछने आया था। इन दोनों ने उसको पकड़ लिया। वह भी बहरा था। वह समझा कि पकड़े गए! ये ही घोड़े के मालिक हैं। ये दोनों उससे कहने लगे कि भाई, जरा उसको समझा दो कि मैं भेड़ दे रहा हूं और यह नाहक नाराज हो रहा है, चिल्ला रहा है।
और वह दूसरा बोला कि मैंने इसकी भेड़ों को छुआ भी नहीं। लंगड़े होने का कोई सवाल नहीं। उस तीसरे ने कहा, भाई, घोड़ा जिसका भी हो ले लो। मुझसे जो भूल हो गई, मुझे माफ करो।
यह विवाद चल ही रहा था और कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता था। क्योंकि कोई किसी की सुन ही नहीं रहा था। तब एक साधू वहां से गुजर रहा है, उसे तीनों ने पकड़ लिया और कहा कि हमारा मामला सुलझा दो। उसने मौन की कसम ले रखी थी। जीवन भर के लिए चुप हो गया था। समझ लिया उसने तीनों का मामला। लेकिन अब करे क्या? तो पहले उसने जो घोड़े पर सवार चोर था उसकी आंखों में गौर से देखा। उसने इतनी गौर से देखा कि थोड़ी ही देर में घोड़े का चोर बेचैन होने लगा कि यह आदमी या तो सम्मोहित कर रहा है, या क्या इरादे हैं? वह इतना घबड़ा गया कि छलांग लगा कर अपने घोड़े पर चढ़ा और भाग गया।
तब उस सूफी फकीर ने दूसरे आदमी की आंखों में देखा, जो भेड़ों का मालिक था। उसको भी लगा कि यह आदमी तो बेहोश कर देगा। देखे ही जाता है अपलक। वह जल्दी से सिर झुका कर अपनी भेड़ों को खदेड़ कर अपने घर की तरफ चल पड़ा।
तब उसने तीसरे की तरफ देखा। वह तीसरा भी डरा। उसकी आंख बड़ी तेजस्वी थी। जो लोग चुप रहते हैं बहुत देर तक उनकी आंखों में एक अलग तेज आ जाता है। क्योंकि सारी ऊर्जा इकट्ठी होती है और आंख ही अभिव्यक्ति का माध्यम रह जाती है। जब उसने गौर से देखा उस तीसरे की तरफ, वह भी डरा। उसने अपनी लकड़ी का बंडल बांधा और भागा। सूफी हंसता हुआ अपने रास्ते पर चला गया। सूफी ने मामला हल कर लिया तीन बहरों का बिना बोले।
यही संतों की तकलीफ है हमारे साथ। तीन बहरे नहीं हैं यहां, तीन अरब बहरे हैं। और जो भी हम कह रहे हैं वह सब संगत-असंगत, उसमें कुछ भी नहीं है। कोई किसी की नहीं समझ रहा है। जिंदगी में संवाद तो हो ही नहीं रहा है, विवाद चल रहे हैं। संत क्या करें? जिन्होंने मौन रहना सीख लिया है, वे क्या करें? बोलने का कोई उपाय नहीं है। वे कितना ही बोलें। वह साधू कितना ही बोलता तो भी वे तीन बहरे कुछ समझ न पाते। तीन की जगह चार उपद्रव वहां हो जाते। उसने सिर्फ आंख से गौर से उन्हें देखा।
संतों ने सिर्फ तुम्हारी तरफ गौर से देखा है और हल करने की कोशिश की है। और जो उनके भीतर समाया है, वह तुम्हारी आंखों में उंडेलना चाहा है। संगति करो, सत्संग करो। सुनने-कहने से बहुत न होगा। कुछ कहा जाएगा, कुछ तुम समझोगे; लोग बहरे हैं। कुछ बताया जाएगा, कुछ तुम देखोगे; लोग अंधे हैं।

सूरत में व्यापारी पुत्र का अपहरण तीन करोड़ की मांगी फिरौती

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 

सूरत गुजरात के सूरत में भटार रोड पर स्थित करीमाबाद सोसाइटी में रहते युवक का अपहरण होने से सनसनी मच गई है युवक सुबह जिम जाने के लिए घर से निकला था इसी दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के सामने से उसका अपहरण कर लिया गया युवक के पिता बड़े बिजनेसमैन है अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती मांगी है उधर घटना की सूचना पाते ही उच्च पुलिस अधिकारियों का काफिला आ पहुंचा है जानकारी के मुताबिक करीमाबाद सोसाइटी में रहते खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का अपहरण करने की सूचना मिली मिलने के बाद भटार पुलिस का काफिला आ पहुंचा युवक घर से जिम जाने के लिए बाइक पर निकला था इस दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के पास आरोपियों ने युवक को घेर कर उसका अपहरण कर लिया पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती की मांग की है पुलिस ने बताया की कृष्ण कुंज सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंखाले जा रहे हैं आरोपी कार लेकर आए थे पुलिस ने बताया की पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है पुलिस का मानना है कि वह आरोपी के निकट पहुंच चुकी है फिलहाल इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती

सड़क के किनारे खड़ी कार में लगी आग

 बोनट खोला तो मिली अंग्रेजी शराब की बोतलें दैनिक 

अयोध्या टाइम्स 
ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद बदलते समय के साथ अपराधी भी अलग-अलग तरीके से अपराध को अंजाम देने लगे हैं चाहे वह किसी भी तरह का अपराध हो अब तस्करी को ही ले लीजिए ताजा मामला शहर की वराछा इलाके का है जहां सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई है जिसके कारण हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया पुलिस के अनुसार  घटना वराछा इलाके की है जहां पर ईश्वर कृपा सोसाइटी के पास सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक से आग लग गई

अहमदाबाद में मणिनगर में घर में जुआ खेलने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद मणिनगर में गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में 8 महिलाओं को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है मणिनगर पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर 72300 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन जप्त किया है मणिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं गणेश गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में जुआ खेल रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल किया तो पता चला कि बंगले की पहली मंजिल पर जुआ चल रहा पुलिस जब पहली मंजिल पर पहुंची तो दरवाजा बंद था पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो एक महिला ने दरवाजा खोला

विधायक इमरान खेड़ावाला बोले पार्टी कहेगी तो फिर से काउंसिलर का चुनाव लड़ेंगे

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी तेज कर दी है अहमदाबाद में भाजपा और कांग्रेस के कई सीनियर काउनसिलर चुनाव लड़ना नहीं चाहते तो कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं इसी बीच अहमदाबाद कांग्रेस के विधायक और काउंसिलर इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है उन्होंने कहा कि  पार्टी कहेगी तो भी फिर से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के विधायक और जमालपुर बोर्ड के निर्दलीय काउशिलर इमरान खेडा वाला ने अगले महीने होने वाले अहमदाबाद महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है उनका कहना है कि कारपोरेशन का चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी मजबूत होगी इमरान खेड़ावाला ने कहा की खाडिया में मतदाताओं का कहना है कि वह फिर चुनाव लड़े और अब कांग्रेस की तरफ चुनाव मैदान में उतरे अगर बे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका सीधा फायदा जमालपुर खाडिया और बहेरामपुरा में कांग्रेस को होगा खाडिया में 45 साल से भाजपा के कार्पोरेटर चुने जाते हैं खाडिया बोर्ड में लड़ने से पूरी पैनल कांग्रेश जीत शक्ति है विधायक के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए इसका प्रभाव पड़ सकता है उनका कहना है कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने की अनुमति देती है तो भी जरूर चुनाव मैदान में उतरेगे  गौरतलब है की पूर्व महापौर गौतम शाह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है खाडिया जमालपुर के पूर्व विधायक  भूषण भट्ट अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा है पूर्व महापौर अमित शाह ने भी अपने पुत्र के लिए टिकट मांग है

चेहराकला का एक परिवार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र का नाम कर रहे हैं रौशन

चेहराकलां( वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहरा कलां महुआ वैशाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर खुर्द में स्थापित अब्दुल कैयूम अंसारी उर्दू लाईब्रेरी शाहपुर खुर्द के द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क उर्दू एवं हिंदी भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को दिया गया अलविदाईया। सुतरों के अनुसार लाइब्रेरी द्वारा 20 वर्ष पूर्व से लाईब्रेरी के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुफी मोहम्मद नौशेरवां आदिल के पुत्र श्री एजाज आदिल एवं इम्तियाज आदिल एवं बहु शबाना फिरदौस इस कार्य को अपना धर्म समझ कर बचों को शिक्षा दिक्षा देतें हैं ताकि समाज के बच्चे उर्दू एवं हिंदी भाषा की जानकारी प्राप्त कर जीवन के साथ समाज को उज्जवल कर सके ।इस मौके पर उपस्थित छात्र एवं छात्राओं से श्री आदिल ने बातचीत में पुछा कि शिक्षा जीवन में क्यूं आवश्यक है जहां छात्र वामिक रजा उर्फ मोहम्मद चांद, मोहम्मद रेयाज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नेहाल , मोहम्मद अबरेज , एवं छात्रा निकहत प्रवीण, हेना कौसर ,नुसरत जहां,रूबीना खातून,मोबशशरा खातून,नाहीद प्रवीण ने अपने उत्तर में कहा कि जिस तरह स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है उसी तरह एक मनुष्य को सही जीवन बिताने के लिए सही शिक्षा की आवश्यकता होती है इसलिए कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकारमय है इन के अलावा फरजाना खातून,हेना प्रवीण, आफ़रीन प्रवीण,ताजमीन खातुन, जासमीन खातुन, शम्मा प्रवीण, रुखसाना खातून, सानिया मिर्जा, गज़ाला प्रवीण, यास्मीन प्रवीण,मंतशा खातून, इत्यादि ने अपने पूज्य गुरुदेव को अच्छी शिक्षा दिक्षा देने पर भगवान से लम्बी आयु प्रार्थना की ।

Friday, January 29, 2021

गुरुवार शाम को डिवीया से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हो गई खाक


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।कटहरा थाना क्षेत्र के किसनपुर तेलौऱ में गुरुवार को संघ्या 5:30 में अचानक घर मे आग लग गया,गृह स्वामी ने बताया कि संघ्या में घर मे डीविया जल रहा था उसी से आग पकड़ लिया होगा जिससे घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जल गया और उसमें रखा घरेलू सामान,अनाज, आभूषण, कुछ रुपये आदि हजारों रुपये के जल जाने का अनुमान है गृह स्वामी अरविंद सिंह ने घर मे लगी आग से नुकसान होने से संबंधित सूचना कटहरा ओपी आगलगी से सम्बंधित एक  आवेदन दिया है और इस आशय की जानकारी राजस्व कर्मचारियों व उसके अधिकारी को भी अवगत कराया है,गृह स्वामी अरविंद सिंह ने छतिपूर्ति मांग अंचलाधिकारी चेहराकला से मांग की है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी अग्निपीड़ितों को कोई सहायता राशि या किसी प्रकार की लाभ नही दिया गया है यहाँ तक कि बस्ती सरसिकन पंचायत के मुखिया जी ने भी कोई आर्थिक सहायता नही पहुचाये।

अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें--- प्रेम गुप्ता

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महराजगंज। श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सांसद पंकज चौधरी व प्रेम गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ बैठक हुई जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अपील की गई। इसके पश्चात सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। प्रेम गुप्ता ने कहा कि आप लोग भगवान राम के भ्रम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग देकर अपना जीवन धन्य बनावे।
इसके पश्चात प्रेम मशीनरी स्टोर्स के प्रोपोराईटर प्रेम गुप्ता ने 55000 हजार दान दिया और अन्य सभी व्यापारियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया।
   इस दौरान बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी, परमात्मा अग्रहरि,अरुण मिश्रा,अजय सिंह विवेक श्रीवास्तव,वेद राय, ऋषि त्रिपाठी,व पंकज , सभासद नन्दू पासवान, गौरीशंकर,ध्रुव वर्मा, राजकुमार, आशीष,व कमलेश सहित नगर के सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया। 

अरमान कोचिंग सेंटर द्वारा सैकड़ों गरीब बच्चो में बांटा गया पुस्तक-

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता गृजेश तिवारी की रिपोर्ट

बरगदवा(महाराजगंज)। "गरीबों की सुनो वो तेरा भी सुनेगा"की कहावत आज जिले के तहसील क्षेत्र नौतनवा के बरगदवा के अरमान आलम ने सच साबित किया।
    आज बरगदवा थाने क्षेत्र बरगदवा के नव युवक अरमान आलम ने अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने क्षेत्र के 200 गरीब बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है। अरमान के माता पिता ने बताया कि अरमान आलम शुरू से काफी होनहार विद्यार्थी था मेरे बच्चे ने पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने अपनी मेहनत और जिम्मेदारी से एक निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला और उसमे 200 बच्चो को निःशुल्क कोचिंग पढ़ा कर उनके भविष्य को संवार रहा है।  इस संस्थान में  कक्षा एक से कक्षा बारह तक निःशुल्क शिक्षा देते हैं ।
   इस दौरान आज अपने कोचिंग सेंटर पर निःशुल्क शिक्षा के दौरान 200 गरीब बच्चो में पुस्तक वितरित किया। इनके इस कार्य से लोगो मे काफी सराहना और प्रशंसा हो रहीं हैं। 

तीन लोहे के सोल्जर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल

महफूज अहमद/दैनिक अयोध्या टाइम्स

 शुकुल बाजार अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीन लोहे के सोल्जर चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल। बताते चलें जसवंत सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी मोहद्दीनपुर जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में लाइजिनिंग के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तीन सोल्जर चोरी कर रहे दो अभियुक्तों को पकड़ा और उन्हें शुकुल बाजार पुलिस के हवाले किया। जिसमें अभियुक्तों की पहचान पवन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा पप्पू सरोज पुत्र रामदीन सरोज निवासी कैमा थाना जगदीशपुर के रूप में हुई। जिसमें चोरी के दौरान प्रयोग किए जाने वाली हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 44 ए जेड 8831 को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है क्षेत्र में इस तरह की वारदातें ना होने पाए इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता न फैलने पाए इसके लिए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। तथा प्रमुख कस्बों सहित चौराहों की गश्त बढ़ा दी गई है उन्होंने कहा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस वचनबद्ध है।। तथा आम जनमानस को कोई दिक्कत ना होने पाए इसके लिए शुकुल बाजार पुलिस सदैव तत्पर है फिलहाल पुलिस ने विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा व रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता  द्वारा आज दिनांक 29.01.2021 को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी के प्रारम्भ में स्थिति की जानकारी ली गयी तथा जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओ का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
           श्रीमान पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
2- पाक्सो एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के सम्बन्धित मामलों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
3- थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित/वारण्टियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
4- अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट( अनावरण) किया जाये।
5- गौ तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
6- अवैध शराब निष्कर्षण/ बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किया जाये ।
7- जातीय /धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाये।
8- हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
9- टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाप 10 अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित किया जाय।
10- आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा,विवेचनाओं के निस्तारण,पुराने मामलों के निस्तारण,जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने,अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही,वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
11- पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।
12- आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
13- धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत थानों द्वरा की गयी कार्यवाही की समीक्षा।
14- गुमशुदा बच्चों, अपहृत/अपहृता की समीक्षा।
15- डग्गा मार वाहनो के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
16- अवैध खनन / परिवहन के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जाये।
17-107/116 जाफौ0 के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाये।
18- भू- माफिया तथा अतिक्रमणकर्ताओ के ऊपर कार्यवाही किया जाये।
    उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा,आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी एएचटीयू, प्रभारी आंकिक शाखा,प्रभारी डीसीआरबी शाखा,प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ,प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी यूपी 112, प्रभारी यातायात, रीडर व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

डी.एम. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को उनकी मूलभूत आवश्कताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘‘जल जीवन मिशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत ग्रामीण समुदाय हेतु नियमित रूप से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। आम जन-मानस को पेयजल की उपलब्ध के दृष्टिगत यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पेयजल योजनाएं अपने जीवनकाल (डिज़ाइन पीरियड) तक समुचित सेवा उपलब्ध करायें तथा पेयजल की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो। पेेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जल जीवन मिशन को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पाइप पेयजल योजना के कार्यो के त्वरित सम्पादन हेतु सूचीबद्ध फर्म मै. पी.एन.सी. इन्फ्राटेक लि. एण्ड एस.पी.एम.एल. जे.वी.पी.एन.सी. टाॅवर के प्रतिनिधि पंकज को निर्देश दिया कि जनपद में यशाशीघ्र कार्यालय स्थापित करते हुए पूर्व निर्मित पाइप पेयजल योजनाओं के (88नग) पुर्नगठन, गुणवत्ता प्रभावित 138 ग्रामों सहित कुल 864 ग्रामों अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करा दें। जिलाधिकारी ने जल निगम व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह योजना के प्रगति की समीक्षा की जाय तथा शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार क्रियाशील गृह जल संयोजनों की स्थापना हेतु टाइम लाइन सेट किया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया परियोजना के लिए भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी समय से कार्यवाही पूर्ण की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मंशाराम मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व सूचीबद्ध फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31 जनवरी

ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

बहराइच अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि उत्तर पदेश पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराने की अन्तिम 31 जनवरी 2021 निर्धारित है। श्री रघुवंशी ने एलएमवी-2 (वाणिज्यिक) एलएमवी-4वी (निजी संस्थान) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि अपने से सम्बन्धित उप केन्द्रों पर 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर समाधान योजना का लाभ उठायें। अधी.अभि. श्री रघुवंशी ने बताया कि ऐसे बकायेदार उपभोक्ता जिनके द्वारा अभी तक पंजीकरण नहीं कराया गया वे 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराकर माह नवम्बर 2020 तक के बकाया मूल धनराशि (सरचार्ज रहित) का 30 प्रतिशत वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा। जिसके बाद ही पंजीकरण पूर्ण होगा तथा उपभोक्ता को अपने समस्त बिल का भुगतान विलम्बतम 28 फरवरी 2021 तक करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता या उपखण्ड अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एस.सी. केन्द्रो पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं इसके अतिरिक्त उपभोक्ता स्वयं भी उ.प्र.पा.का.लि. की वेबसाइट यूपीएनर्जी डाट इन पर भी अपना पंजीकरण कर सकते है तथा आॅनलाइन प्रक्रिया की जानकारी यूट्यूब डाट बीई लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। योजना की समाप्ति उपरान्त बकाये की धनराषि धारा-3 एवं धारा-5 (आर.सी.) के माध्यम से वसूल की जायेगी।